Loan Plan All Govt Loan Scheme
Loan Scheme, सरकारी लोन योजनाए

Menu

Shrama Shakthi Loan Scheme 2024 - श्रम शक्ति ऋण योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

Category: lona-plans » by: Monika » Update: 2024-04-17

Shrama Shakthi Loan Scheme : धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय के उद्यमियों को कलात्मक और तकनीकी कौशल में प्रशिक्षित देने के साथ साथ 50000 रूपए का लोना भी प्रदान किया करने के लिए "श्रम शक्ति ऋण योजना" को शुरू किया गया है | अल्पसंख्यक समुदाय के स्वरोजगार करने  वाले व उद्यमियों कलात्मक तकनिकी का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है जिससे रोजगार में बढ़ोतरी की जा सके और अल्पसंख्यक समुदाय के गरीब नागरिको की आर्थिक स्थिति में सुधार किया जा सके जिसके लिए वितीय सहायता भी प्रदान की जाती है जो 4% ब्याज दर 50 हजार रूपए का लोन दिया जाता है 

श्रम शक्ति ऋण योजना में सभी क्या लाभ मिलते है व इसकी पात्रता ,दस्तावेज, और ऑनलाइन अप्लाई के लिए आपको यहा सम्पूर्ण गाइड लाइन प्रदान की गई है आप इस लेख को पूरा पढ़कर श्रम शक्ति ऋण योजना के बारे में जान सकते है व योजना के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है |

Shrama Shakthi Loan Scheme 2024 - श्रम शक्ति ऋण योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

श्रम शक्ति ऋण योजना का उद्देश्य |

धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो को कलात्मक तकनीकी कौशल प्रदान करके उद्यमियों को बढ़ावा देना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है जिसमे वितीय सहायता भी प्रदान की जाती है जो 50 हजार रूपए का तक लोन दिया जाता है | यह योजना कर्नाटका राज्य के लोगो के लिए शुरू की गई है | जो व्यक्ति धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय से आते है जैसे ईसाई , जैन , आदि धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय के लिए वो इस योजना के लिए आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकते है |

Read More - 100 सरकारी लोन योजनाए 

Shrama Shakthi Loan Scheme Keypoint

NameDetails
लोन नामश्रम शक्ति ऋण योजना
लाभ3 वर्ष के लिए यानि 3 महीने के लिए  4% ब्याज दर के साथ ₹50,000/- का लोन
पात्रताधार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय के नागरिक को कर्नाटक राज्य के स्थाई निवासी है 
लोन राशी50,000 /- रु तक
ब्याज दर4% ब्याज दर 
लोन अवधि3 वर्ष / 36 किस्तों में लोन राशी चुकता करनी होगी |
ऑफिसियल वेबसाइट kmdc.karnataka.gov.in

श्रम शक्ति ऋण योजना की विशेषता |

  •  धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो को कलात्मक तकनीकी कौशल प्रदान करके उद्यमियों को बढ़ावा देना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है 
  • जिसमे वितीय सहायता भी प्रदान की जाती है जो 50 हजार रूपए का तक लोन दिया जाता है | 
  • यह योजना कर्नाटका राज्य के लोगो के लिए शुरू की गई है | 
  • जो व्यक्ति धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय से आते है जैसे ईसाई , जैन , आदि धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय के लिए वो इस योजना के लिए आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकते है |
  • जिन पात्र उमिद्वारो की आयु 18 से 55 वर्ष है वह इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करके लाभ ले सकते है |
  • योजना में 50 हजार रूपए का लोन बहुत ही कम ब्याज पर प्रदान किया जाता है जो 4% ब्याज दर लोन मिलता है |

चयन प्रकिरिया 

  •  श्रम शक्ति ऋण योजना आवेदन प्रक्रिया के 2 भाग हैं जिसमे पहला ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से आवेदन करना है 
  • इसके बाद ऑफलाइन चैनल के माध्यम से आगे की प्रोसेस पूरी करनी है 
  • चयन पैनल जो लाभार्थी का चयन करता है, उसमें शामिल हैं
  • संबंधित जिले के उपायुक्त - अध्यक्ष, जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी - उपाध्यक्ष, संबंधित जिले के लीड बैंक प्रबंधक - सदस्य, संबंधित जिले के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी - सदस्य, संबंधित जिले के जिला अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग - सदस्य, संबंधित केएमडीसी के जिला प्रबंधक जिला - सदस्य सचिव

श्रम शक्ति ऋण योजना के लाभ / Benefits

Shrama Shakthi Loan Scheme Benefits योजना में मिलने वाले लाभ इस प्रकार है जो यहा निचे दिया गया है |

  • कर्नाटक राज्य के धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो को कई तरह के लाभ प्रदान किया जाता है |
  • योजना में उद्यमियों को कलात्मक और तकनीकी कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है |
  • इस योजना में पात्र आवेदकों को 50 हजार रूपए तक लोन दिया जाता है 
  • धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय के लोग ऑनलाइन आवेदन करके इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकते है |
  • योजना में 4% ब्याज के साथ 50,000 रूपए का लोन प्राप्त कर सकते है |

पात्रता /Eligibility

श्रम शक्ति ऋण योजना पात्रता पूरी करने वाले आवेदक इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है |

  • आवेदक कर्नाटक राज्य का स्थाई नागरिक होना चाहिए | 
  • इस योजना का लाभ 18 से 55 वर्ष के आवेदकों को ही दिया जायगा |
  • राज्य के धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो को इस योजना का लाभ दिया जायगा |
  • आवेदक की परिवार की वार्षिक आय 3.50 लाख रूपए तक होनी चाहिए |
  • आवेदक या उसके परिवार के सदस्यों को पिछले 5 वर्षों में केएमडीसीएल की किसी अन्य योजना (अरिवु योजना को छोड़कर) के तहत लाभ नहीं लेना चाहिए।

श्रम शक्ति ऋण योजना आवश्यक दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड |
  • मूल निवास प्रमाण पत्र |
  • बैंक पास बुक |
  • जाती प्रमाण पत्र |
  • आय प्रमाण पत्र |
  • व्यवसाय की परियोजना रिपोर्ट |
  • स्व-घोषणा प्रपत्र, ज़मानत से स्व-घोषणा प्रपत्र।
  • मोबाइल नंबर , ईमेल id

श्रम शक्ति ऋण योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

Shrama Shakthi Loan Yojana Online Application : अगर आप श्रम शक्ति ऋण योजना की पात्रता को पूरा करते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है इसके लिए निचे यहा गाइडलाइन दी गई है की आप कैसे इसके अप्लाई कर सकते है |

  • सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है kmdc.karnataka.gov.in/22/shrama-shakthi/en
  • इसके बाद आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन पर क्लिक करना है 
  • मेनू बार में  आप "E-Service" पर जाए |
Shrama Shakthi Loan Scheme 2024 - श्रम शक्ति ऋण योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
  • E-Service पर जाने के बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपके सामने kmdconline.karnataka.gov.in/Portal Open होगा जिसे रजिस्ट्रेशन करे 
  • जिसके बाद आपको लॉग इन करके Shrama "Shakthi Loan Scheme" के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना है |
  • फॉर्म भरने के बाद आपको उस फॉर्म का प्रिंट भी निकलना है जिसे आपको कार्यलय में जमा करवाना होगा 
  • इस तरह से आप Shrama Shakthi Loan Yojana के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

लोन से सम्बन्धित लिंक 

सिंपल आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, और आवेदन पत्र भरें।
  • आवेदन पत्र प्रिंट करें।
  • इस आवेदन पत्र को अन्य प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ अपने संबंधित जिले के चयन पैनल में जमा करें।
  • चयन पैनल की मंजूरी के बाद, सब्सिडी आपके बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी।

यहा तक हमने जाना "श्रम शक्ति ऋण योजना" के बारे में की श्रम शक्ति ऋण योजना क्या है , योजना के लिए पात्रता , दस्तावेज, व योजना के लाभ और श्रम शक्ति ऋण योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे किया जाता है |

श्रम शक्ति ऋण योजना से सम्बन्धित लिंक

NameLinks
Official Websitekmdc.karnataka.gov.in
Karnataka Minority Development Official WebsiteKMDC Official
Shrama Shakthi Scheme Report PDFYojana Report PDF

Note : Shrama Shakthi Loan Scheme के बारे में हमने यहा हर तरह से समझाया है की इस योजना के लिए आपको कैसे रजिस्टर करना है क्या पात्रता है आवेदन प्रोसेस आदि के बारे में साथ में हमने यहा अधिकारिक वेबसाइट के लिंक भी प्रदान किए है तो आप एक बार अधिकारिक वेबसाइट कर जाकर योजना के बारे में जरुर पढ़ ले उसके बाद योजना के लिए आवेदन आदि करे |

श्रम शक्ति ऋण योजना क्या है ?

lona-plans

श्रम शक्ति ऋण योजना कर्नाटका राज्य के धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय के उद्यमियों को कलात्मक और तकनीकी कौशल प्रशिक्षण के साथ वितीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई योजना है |

कर्नाटका श्रम शक्ति ऋण योजना में क्या लाभ मिलता है ?

lona-plans

श्रम शक्ति ऋण योजना में उद्यमियों को कलात्मक और तकनीकी कौशल में प्रशिक्षित किया जाता है साथ में 4% ब्याज दर पर 50 हजार रूपए का लोन दिया जाता है |

श्रम शक्ति ऋण योजना में कितने समय के लिए मिलता है ?

lona-plans

श्रम शक्ति ऋण योजना में लिया जाने वाला लोन 3 वर्ष यानी 36 महीने में चुकता करना होता है जो 36 किस्तों में दिया जाना चाहिए |

श्रम शक्ति ऋण योजना की पात्रता ?

lona-plans

इस योजना के आवेदक सिर्फ कर्नाटका राज्य के स्थाई निवासी हो पात्र होंगे जो धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय के तहत आते है |

श्रम शक्ति योजना के तहत किसे मिलेगा लाभ?

lona-plans

इस योजना से कर्नाटक के राज्य धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो को लाभ मिलेगा जिनके परिवार की वर्षिक आय 3.50 लाख रूपए के अंदर अंदर है |

श्रम शक्ति ऋण योजना में आवेदन करने के लिए आयु सीमा क्या है ?

lona-plans

आवेदक की आयु 18 से 55 वर्ष तय की गई है श्रम शक्ति ऋण योजना के आवेदन के लिए |

क्या इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण का कोई प्रावधान है?

lona-plans

 हां, धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय के उद्यमियों को प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे उद्यमि अपने कार्य को अधिक अच्छे तरीके से करने के बारे में कार्य में नई तकनिकी के साथ बहुत कुछ सिख सकते है |

Comments Shared by People