Types of Loan // लोन कितने प्रकार के होते है

Category: lona-plans » by: Monika » Update: 2024-04-25

आपके मन भी यह सवाल है क्या की लोन कितने प्रकार होते है Loan यानी वितीय सहायता जो हम किसी बैंक या संस्थान से प्राप्त करते है उसके बदले में हमें ब्याज देना है जो लोन केटेगरी और लोन देने वाली बैंक पर निर्भर करता है आज के समय में कई तरह के लिए प्राप्त कर सकते है तो चलिए जानते है की Loan Type और लोन के बारे में अन्य जानकारि |

लोन यानी वितीय सहयता जो कुछ समय के लिए दिया जाता है और उस पर ब्याज लगाकर चुकता किया जाता है जैसे हमने किसी बैंक या संसथान से लोन के लिए अप्लाई किया तो वह हमें लोन की राशी प्रदान करेगी एक निर्धारित समय के लिए और उस राशी पर कुछ % ब्याज जो भी बैंक या संसथान निर्धारित करेगी वह हमें उस ब्याज राशी के साथ चुकता करना होता है उस समय अवधि में इसमें बात आती है की Loan कितने प्रकार के होते है और कुल कितने लोन है जो हम ले सकते है साथ में फायदे मंद लोन कोन कोनसे हिया जिन्हें हम प्राप्त कर सकते है और किन किन संस्थानों द्वारा लोन प्रदान किया जाता है और Loan Plan List के बारे में भी आपको इस लेख में बतायंगे जिसके लिए आप इस आर्टिकल को लास्ट पढ़े |

How many types of loans are there लोन कितने प्रकार के होते है || कितने तरह से लोन प्राप्त कर सकते है |

Table of Contents

लोन कितने प्रकार के होते है ? (How many types of loans are there)

अगर हम सीधे तोर पर आपको बताए तो लोन के तय प्रकार नहीं होते है लेकिन केटेगरी वाइज लोन के प्रकार होते है जैसे बैंक साधारण Loan में तिन प्रकार के लिए होते है निजी लोन, निगमित लोन, सार्वजनिक वित्त लोन, इसके अलावा भी कई अन्य केटेगरी बनी हुई है जिसमे अलग अलग लोन के प्रकार होते है जैसे Car Loan, Business Loan, Home Loan, Prodect Loan, Gold Loan, आदि सामिल है |

List of loan types || लोन के प्रकार की लिस्ट 

लोन कितने प्रकार के होते है इनकी लिस्ट हमने यहा प्रदान की है जिसमे मुख्य लोन प्रकार दिए गए है |

  • सुरक्षित लोन
  • स्वर्ण ऋण
  • प्रतिभूतियों के बदले ऋण
  • संपत्ति के बदले ऋण
  • गृह ऋण
  • व्यवसाय ऋण
  • असुरक्षित ऋण
  • व्यक्तिगत लोन
  • वाहन ऋण
  • व्यक्तिगत कर्ज़
  • वेडिंग पर्सनल लोन
  • मेडिकल पर्सनल लोन
  • निष्कर्ष
  • शिक्षा व्यक्तिगत ऋण
  • गृह नवीनीकरण व्यक्तिगत ऋण
  • यात्रा पर्सनल लोन

क्रमबद्ध विवरण ऋण कितने प्रकार के होते हैं?

NameDetails
लोन कितने प्रकार के होते है मुख्य रूप से लोन तिन प्रकार के होते है 1 - अल्पकालिक लोन, 2 - मध्यम अवधि लोन, 3 लॉन्ग टर्म लोन, यह अलग अलग तरह के लोन के अंदर भी कई श्रेणियों के अनुसार लोन होते है |
कम ब्याज वाले लोन कम ब्याज पर मिलने वाले में एजुकेशन लोन , हेल्थ सम्बन्धित लोन, और कम अवधि वाले लोन कम ब्याज पर मिलते है 
भारत में मिलने वाले लोन के प्रकार क्या है भारत में मिलने वाले लोन कई प्रकार है जैसे business Loan, Home Loan, Gold Loan, Car Loan, Education Loan, पर्सनल लोन यह प्रमुख लोन है जो भारत में ज्यादातर लोग लेते है 
Loan Rule Official Website भारत में लोन के लिए RBI (भारतीय रिजर्व बैंक ) रूल को संभालती है इसके लिए आप RBI Loan website पर भी चेक कर सकते है |

लोन प्राप्त करने करने के लिए आवश्यक क्या है ?

लोन प्राप्त करने के लिए सबसे आवश्यक जिस बैंक या संसथान से आप लोन लेना चाहते है उस संसथान से मिलने वाले लोन पर ब्याज व लोन के नियम को जानना आपके लिए आवश्यक ताकि आपको लोन लेने में व लोन को चुकता करने में आसानी हो यहा हमने कुछ लोन के बारे में बताया है की आप इनमे से कोई लोन लेते है तो आपको क्या क्या आवश्यक |

आज के समय में लोन देने वाली संस्थाए व बैंक लोन देने से पहले व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर ( सिविल स्कोर ) के आधार पर लोन प्रदान करती है |

Business Loan

अधिकतर लोग बिसनेस लोन लेते है तो इसमें किसी भी बैंक या संसथान लोन लेते समय आपको आपके बिज़नस के सभी आवश्यक दस्तावेज और बिज़नस से सम्बन्धित जानकारी होना आवश्यक है साथ में लोन के बारे में आपको पूरी जानकारी होना चाहिए |

Home loan

home लोन घर बनाने के लिए और घर खरीदने के लिए दिए जाते है जिसमे आप जो घर खरीद रहे है या जहा घर बना रहे है उससे जुड़े दस्तावेजो की आवश्कता होती है |

Gold Loan

गोल्ड लोन आज के समय में आसानी से मिल जाता है आपके पास जितना गोल्ड होता है वह आपको बैंक में जमा करवाना होता है और उस पर बैंक आपको लोन प्रदान करता है आप जब लोन चुकता करता है तो बैंक आपको आपका गोल्ड वापस प्रदान कर देता है इसके अलावा भी गोल्ड लोन में कई तरह की स्कीम के माध्यम से भी गोल्ड लोन प्रदान किया जाता है |

सुरक्षित लोन क्या होता है ?

Secured loan इस लोन में लोन लेने वाले व्यक्ति जी लोन के बदले कुछ गिरवी रखना होता है जैसे गोल्ड, सिल्वर, प्रोपर्टी, जैसे वाहन जो भी इस लोन की श्रेणी में आते है उन्हें कोई भी गिरवी रखकर लोन ले सकते है इसमें कम ब्याज पर लोन दिया जाता है |

Medical Personal Loan क्या होता है ?

मेडिकल खर्च के लिए कई बैंक व संस्थाए sort Term के लिए लोन प्रदान करती है यह एक तरह का प्रसनल लोन है जिसमे आपको मेडिकल कार्य के लिए तुरंत पैसे की आवश्यकता होने पर लोन मिलता है |

ट्रेवल पर्सनल लोन क्या होता है ? || What is travel personal loan?

अगर आप कोई टूर प्लान कर रहे है और आपको लगता है की आपके पास पैसे की कमी है तो आप travel personal loan ले सकते है और किस्तों में इस लोन को चुकता कर सकते है इस लोन पर ब्याज बैंक व संस्थाओ के अनुसार अलग अलग होता है |

होम लोन क्या होता है ?

घर हर किसी की आवश्यकता होती है एसे में किसी को अपने सपनो का घर बनाना है या खरीदना होता है और पैसे की आवश्यकता होती है तो घर बनाने के लिए और घर खरीदने के लिए आप लोन ले सकते है इसमें आपको कुछ % ब्याज के साथ किस्तों में लोन चुकाना होता है आप Home Loan Long Term के लिए भी ले सकते है जो 10 से 20वर्षो के लिए यह लोन मिल जाता है |

Home Renovation Personal Loan

अपने घर में किसी ही तरह का रेनोवेशन करने के लिए आप लोन ले सकते है जैसे आपको अपने घर में कुछ बदलाव करना है या घर में कोई बचा हुआ कार्य पूरा करना है या घर की रिपेरिंग करनी है तो आप रेनोवेशन लोन ले सकते है |

एजुकेशन पर्सनल लोन क्या होता है |

यह शिक्षा के लिए दिया जाने वाला लोन जिसमे विदेश में पढाई के लिए या कोई बड़ा कोर्स डिग्री आदि के लिए आप एजुकेशन लोन प्राप्त कर सकते है कई एजुकेशन लोन में सरकार भी सब्सिडी जैसे मदद प्रदान करती है |

वाहन लोन क्या होता है ?

आज हर कोई कार्ड बाइक आदि खरीदते है तो बहुत कम पैसे खरीद सकते है क्यों की वाहन लोन आसानी से मिल जाते है कोई भी वाहन आप खरीदते है तो आपको उसका डाउन पेमेंट करना होता है बाकि का आपको लोन मिल जाता है जिसे आप किस्ते में चूका सकते है इस पर आपको कुछ ब्याज के साथ किस्ते जमा करनी होती है |

लोन ब्याज कैलकुलेट किस तरह से होते है |

जब आप लोन लेते है तो आपको उस लिए गए लोन पर ब्याज के साथ लोन की राशी चुकता करनी है होती है ब्याज कितना होता है इसके लिए जब लोन लिया जाता है तब उस लोन पर निर्धारित किया जाता है जिसके बाद लोन की राशी के साथ व जितने समय के लिए लोन लिया जाता है उनके आधार पर ब्याज को कैलकुलेट किया जाता है इसके लिए Loan राशी, ब्याज दर (%) और कितने समय के लिए लोन लिया गया है के आधार पर लोन कैलकुलेट किया जाता है |

अगर आप लोन पर ब्याज कैलकुलेट करना चाहते है तो आप ऑनलाइन "Loan Interest Calculator" के माध्यम से ब्याज कैलकुलेट कर सकते है 

Note : यहाँ हमने आपको बताया की लोन कितने प्रकार के होते है इसके साथ में लोन के बारे में अन्य कई जानकारी आपको प्रदान की है जिससे आपको लोन के बारे में लोन ब्याज के बारे में और लोन कितने प्रकार के होते है इसके बारे में समझ में आ गया है | आपको हम यह भी बता दे की कोई भी लोन प्राप्त करने से पहले आपको उस लोन के बारे में लोन पर लगने वाले ब्याज के बारे में जरुर जान लेना चाहिए और उसके बाद जब पूरी तरह से समझ जाए तभी लोन ले क्यों की अगर आप लोन लेते है और कोई लोन अगर आप समय पर चुकता नहीं करते है तो आपका सिविल स्कोर ख़राब होता है जिससे आगे बैंक व संस्थाए आपको लोन नहीं देती है साथ में बिना जानकारी के लोन लेना सही नहीं होता है इसी लिए कोई भी लोन लेने से पहले उस संस्था व बैंक से उस लोन के बारे में जानकारी जरुर ले |

 (FQA) लोन से जुड़े सवाल जबाब 

लोन कितने प्रकार के होते है?

lona-plans

मुख्य रूप से लोन तिन प्रकार के होते है 1- sort term loan (कम समय अवधि के लिए) मीडियम टर्म लोन, long term loan (अधिक समय अवधि के लिए) इसके अलावा कई केटेगरी के लिए होते है जैसे पर्सनल लोन , होम लोन, गोल्ड लोन, कार्ड लोन, education loan, आदि 

क्या लोन के प्रकार फिक्स होते है ?

lona-plans

नहीं लोन कई श्रेणी में विभाजित होते है जैसे लोन को कार्य व आवश्यकताओ के अनुसार बनाया जिससे आवश्यकता वाली व्यक्ति व लोन देने वाली संस्था व बैंक दोनों को फायदा हो |

क्या हम लोन के बारे में ऑनलाइन नियम प्राप्त कर सकते है ?

lona-plans

हां आप RBI की वेबसाइट के माध्यम से लोन टाइप और लोन के नियमो के बारे में जान सकते है RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) जो भारत के बैंकिंग सिस्टम को संभालती है यानी रूल लागु करती है |

कितने तरह से लोन प्राप्त कर सकते है?

lona-plans

आप कई तरह से लोन प्राप्त कर सकते है जिसमे बैंक के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते है और संस्थाओ के माध्यम से भी लोन प्राप्त कर सकते है और कई कंपनिया भी लोन प्रदान करती है तो उनके माध्यम से आप लोन प्राप्त कर सकते है |

Comments Shared by People