CBOCWWB ब्याज मुक्त ऋण योजना आवेदन फॉर्म || Interest Free Loan Scheme

Category: lona-plans » by: Monika » Update: 2024-04-13

CBOCWWB निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड द्वारा श्रमिको के लिए ब्याज मुक्त लोन योजना चलाई जा रही है इस योजना में बोर्ड में पंजीकर्त श्रमिको को बिना ब्याज लोन दिया जाता है जो श्रमिको की घरलू आवश्यकताओ को पूरा करने के लिए जैसे फ्रिज, टेलीविजन/एलसीडी, मोटर साइकिल/स्कूटर, कूलर, पंखा और साइकिल जैसे संसाधन व वस्तुए खरीदने के लिए यह लोन जिया जाता है जिस पर किसी भी प्रकार ब्याज नहीं लगता है | यह योजना चंडीगढ़ पंजाब के श्रमिक के लिए शुरू की गई योजना है जिसमे अलग अलग वस्तु खरीद के लिए अलग अलग लोन राशी प्रदान की जाती है |

अगर आप चंडीगढ़ पंजाब से है तो आप  ब्याज मुक्त ऋण योजना में आवेदन करके योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है इसके लिए आपको योजना की पात्रता व दस्तावेज की आवश्यकता होगी इसके लिए हमने यहा समझाया है की "ब्याज मुक्त ऋण योजना" में क्या लाभ मिलता है , ब्याज मुक्त ऋण योजना की पात्रता , दस्तावेज व ब्याज मुक्त ऋण योजना ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन कैसे किया जाता है आदि अन्य के बारे तो इस लेख को लास्ट तक पढ़े |

ब्याज मुक्त ऋण योजना आवेदन फॉर्म (CBOCWWB) Interest Free Loan Scheme)

Table of Contents

CBOCWWB ब्याज मुक्त ऋण योजना 2024

श्रम विभाग में रजिस्टर वर्कर को कई तरह की वस्तुए खरीदने के लिए जैसे - फ्रिज, टेलीविजन/एलसीडी, मोटर साइकिल/स्कूटर, कूलर, पंखा और साइकिल जैसी कई तरह की वस्तुएं शामिल हैं। इन्हें खरीदने के लिए श्रमिको को लोन प्रदान किया जाता है इस लोन पर किसी भी तरह का कोई ब्याज नहीं लिया जाता है यह ब्याज मुक्त लोन है | 

बहुत से श्रमिक मजदुर जो आर्थिक कमजोरी के कारण अपने आवश्यकताओ की वस्तुओ को नहीं खरीद पाते है एसे CBOCWWB बोर्ड द्वारा पंजीकर्त श्रमिको को लोन प्रदान किया जायगा ताकि श्रमिक अपनी आवश्यकताओ को पूरा करने के लिए लोन ले सकता है और इस लोन पर श्रमिको को ब्याज नहीं देना होता है इसी लिए श्रमिको को यह लोन राशी चुकता करने में ज्यादा वितीय भार नहीं उठाना पड़ता है |

ब्याज मुक्त ऋण योजना मुख्य बिंदु जानकारी

NameDetails
लोन प्लान नामब्याज मुक्त ऋण योजना
लाभश्रमिको को बिना ब्याज लोन प्रदान किया जाता है |
पात्रताCBOCWWB डिपार्टमेंट में पंजीकर्त श्रमिक जिन्होंने पिछले 6 महीने से बोर्ड से जुड़े है |
लोन ब्याज दर0% ब्याज दर
 Official Websitelabour.chd.gov.in
ContactPhone : 0172-2679000, Email Address : alc.lc30.gmail.com

ब्याज मुक्त ऋण योजना की विशेषता |

  • श्रमिको को बिना ब्याज लोन प्रदान किया जाता है |
  • मजदूरो को मोटरसाईकिल खरीदने के लिए 25000 रूपए तक लोन मिलता है |
  • श्रमिको को बिना ब्याज लोन में एलसीडी, मोटरसाइकिल/स्कूटर,, फ्रिज, टेलीविजन, कूलर, पंखा और साइकिल आदि अन्य वस्तुओ की खरीद के लिए लोन दिया जाता है |
  • CBOCWWB ब्याज मुक्त ऋण योजना में श्रमिको को आसानी से लोन प्रदान किया जाता है |
  • मजदूरो को वितीय सहायता प्रदान करने के लिए योजना को शुरू किया |
  • इस योजना के तहत लिया गया लोन आसान किस्तों में चुकता कर सकते है |
  • श्रमिक लोन राशी के अनुसार 1000 रूपए की समान किस्तों में और 500 रूपए की समान किस्तों में लोन चुकता कर सकता है |

CBOCWWB ब्याज मुक्त ऋण योजना के लाभ |

shrmik interest free loan Scheme में श्रमिको लोन योजना में निम्न प्रकार के फायदे मिलते है |

  • CBOCWWB डिपार्टमेंट द्वारा ब्याज फ्री लोन दिया जाता है |
  •  मोटरसाइकिल/स्कूटर खरीदने के लिए ₹25000/- तक का लोन मिलता है जिसे 20 बराबर किस्तों में चुकाना होता है।
  • श्रमिक को फ्रिज खरीदने के लिए ₹15000/- तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाता है।
  • टेलीविजन/एलसीडी खरीदने के लिए ₹15000/- तक का लोन दिया जाता है।
  • कूलर खरीदने पर 7500/- रूपये तक का ऋण दिया जाता है।
  • एक पंखा खरीदने के लिए 2500/- रूपये तक का ऋण दिया जाता है।
  • साइकिल खरीदने के लिए ₹4000/- तक का ऋण प्रदान किया जाता है।
  • इस योजना के तहत मिलने वाले सभी ऋण ब्याज मुक्त यानी बिना ब्याज के हैं।

ब्याज मुक्त ऋण योजना में क़िस्त जमा किस तरह से की जाती है

CBOCWWB Interest Free Loan Scheme में श्रमिको को अलग अलग लोन राशी के अनुसार आसान किस्तों में लोन चुकता करना होता है जो इस तरह श्रमिको को खरीद पर लोन राशी की किस्ते जमा करनी होती है जो आप इस टेबल में देख सकते है |

Name of itemsTotle Loan AmountRepayment in installments
मोटरसाइकिल/स्कूटर पर लोनRs. 25000 /-20 किस्तों में लोन चुकाना होता है |
फ्रिज खरीद पर लोन Rs . 15000/-15 किस्तों में लोन चुकता करना है |
टेलीविजन या एलसीडी खरीद पर लोनRs. 15000/-15 किस्तों में लोन चुकता करना है |
कूलर खरीद पर लोन राशी Rs. 7500 /- 10 किस्तों में लोन चुकता करना है |
पंखा खरीद पर लोनRs. 2500 /- 10 किस्तों में लोन चुकाना है |
साइकिल खरीद पर लोनRs. 4000/-10 किस्तों में लोन चुकाना है |

पात्रता  ब्याज मुक्त ऋण योजना

CBOCWWB ब्याज मुक्त ऋण योजना के लिए आवेदन करने के लिए निम्न पात्रता की आवश्यकता होती है जो यहा निचे दी गई है अगर आप इन पात्रता को पूरा करते है तो इस लोन योजना के लिए आवेदन कर सकते है |

  • पंजाब के श्रमिक ही इस योजना के लिए पात्र होंगे 
  • BOCW डिपार्टमेंट में पंजीकर्त श्रमिक इस योजना का लाभ प्राप्त कर पायंगे |
  • श्रमिक जो नियमित रूप से बोर्ड में अंशदान जमा करते हो |
  • आवेदक एक समय में एक वस्तु की खरीद के लिए ऋण अनुदान के लिए आवेदन कर सकता है।
  • श्रमिको द्वारा लिया जाने वाला लोन की राशी श्रमिको की सैलरी से कटोती की जायगी |
  • श्रमिको को यह राशी समान किस्तों में प्रदान करनी होगी |
  • अगर कोई पहले ऋण ले चूका है और चुकता नहीं किया है तो उन्हें लोन नहीं दिया गया है |
  • ऋण नियोक्ता की स्थायी गारंटी के अधीन स्वीकृत किया जाएगा। 
  • अगर श्रमिक कम से कम 6 महीने से बोर्ड में पंजीकर्त है वह श्रमिक इसके लिए पात्र होंगे 

Read More

CBOCWWB ब्याज मुक्त ऋण योजना आवश्यक दस्तावेज़

ब्याज मुक्त ऋण योजना में आवेदन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेज की आवश्यकता होती है | आवश्यक दस्तावेज लिस्ट यहा निचे दिए गए है |

  • आवेदक का आधार कार्ड |
  • श्रमिक कार्ड (बीओसीडब्ल्यू कार्ड) | 
  • बैंक खाता पास |
  • भुगतान फ़ाइल की रसीद |
  • शपथ पत्र के रूप में नियोक्ता की स्थायी गारंटी |
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो |
  • मोबाइल नंबर |

ब्याज मुक्त ऋण योजना का आवेदन कैसे करे |

ब्याज मुक्त ऋण योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने की प्रोसेस यहा निचे जाने Step by Step |

  • Step 1 : श्रमिक को सबसे पहले श्रम विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
  • Step 2 : इसके बाद आपको होम पेज पर "SCHEME NO. 7: INTEREST FREE LOAN" पर क्लिक करना है |
CBOCWWB ब्याज मुक्त ऋण योजना आवेदन फॉर्म (CBOCWWB) Interest Free Loan Scheme)
  •  Step 3 : यहा "INTEREST FREE LOAN" पर क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा |
  • Step 4 : अब आपको "Click here to Apply/Register" पर क्लिक करना है |
  • Step 5 : अब आपके सामने अप्लाई और रजिस्टर पेज ओपन हो जायगा |
  • Step 6 : इस तरह से आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है |

Application process online/offline

  • चरण 01: आवेदकों को श्रम विभाग चंडीगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा: http://labour.chd.gov.in/
  • चरण 02: मुख पृष्ठ पर, चंडीगढ़ श्रम कल्याण बोर्ड के श्रमिकों को कल्याण योजनाओं के अनुदान के तहत 'ब्याज मुक्त ऋण' योजना का चयन करें।
  • चरण 03: योजना का विवरण पढ़ें और पृष्ठ के नीचे, 'आवेदन/पंजीकरण करने के लिए यहां क्लिक करें' पर क्लिक करें। (आवेदक 'उपयोगकर्ता मैनुअल के लिए यहां क्लिक करें' पर क्लिक करके उपयोगकर्ता मैनुअल भी पढ़ सकता है।)
  • चरण 04: यदि आवेदक पंजीकृत नहीं है, तो 'खुद को पंजीकृत करें' पर क्लिक करें। एक 'सर्विसप्लस' विंडो/पेज खुलेगा और पंजीकरण करने के लिए सभी विवरण भरें।
  • चरण 05: अब, योजना के लिए आवेदन करने के लिए, 'सेवा के लिए आवेदन करें' पर क्लिक करें और लॉगिन करने के लिए 'सर्विसप्लस' क्रेडेंशियल यानी 'यूजर आईडी' और 'पासवर्ड' का उपयोग करें।
  • चरण 06: सफल लॉगिन के बाद, आवेदक को 'सेवा के लिए आवेदन करें' टैब पर क्लिक करके स्वचालित रूप से ऑनलाइन आवेदन पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
  • चरण 07: आवेदन पत्र में आवेदक का व्यक्तिगत विवरण भरें, योजना (ब्याज मुक्त ऋण) और कार्यस्थल का विवरण चुनें। सभी अनिवार्य विवरण जमा करने के बाद 'स्व-घोषणा' पर क्लिक करें और अतिरिक्त विवरण भरें।
  • चरण 08: सत्यापन कोड/कैप्चा दर्ज करें और 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
  • चरण 09: सभी भरे गए विवरणों का पूर्वावलोकन करें और 'अटैच एनेक्सचर' पर क्लिक करें।
  • चरण 10: सभी अनिवार्य दस्तावेज अपलोड करें और 'सेव अटैचमेंट' पर क्लिक करें।
  • चरण 11: सभी विवरण सत्यापित करने के बाद, 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
  • चरण 12: भविष्य के संदर्भ के लिए जेनरेट की गई 'पावती रसीद' का प्रिंटआउट लें।
  • चरण 13: आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए, आवेदक श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकता है और अपनी 'यूजर आईडी' और 'पासवर्ड' के माध्यम से लॉगिन कर सकता है।
  • चरण 14: 'ट्रैक एप्लिकेशन स्टेटस' पर क्लिक करें और सभी विवरण भरें। अब अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए 'गेट डेटा' पर क्लिक करें।

Read More

Labour Department ChandigarhLink
Official Websitelabour.chd.gov.in
Apply Process LinkApplication Form
Registration LinkRegister CBOCWWB
Guide LinePDF

Note : हमने इस लेख में आपको CBOCWWB ब्याज मुक्त ऋण योजना के बारे में एक एक टोपिक के साथ समझाया और सभी तरह की जानकारी प्रदान की है साथ में योजना से जुड़े लिंक भी प्रदान किए है तो आपको इस योजना के लिए अप्लाई आदि करना है तो यहा बताई गई प्रोसेस व यूजर मेनुअल लिंक के माध्यम से चेक करके आप योजना के लिए Apply कर सकते है और अधिकारिक वेबसाइट पर योजना के बारे में चेक कर सकते है |

Read More - Loan EMI Calculator

FAQ

CBOCWWB ब्याज मुक्त ऋण योजना क्या है ?

lona-plans

ब्याज मुक्त ऋण योजना चंडीगढ़ श्रमिक विभाग द्वारा शुरू की गई योजना है जिसमे श्रमिको को बिना (0%) ब्याज लोन प्रदान किया जाता है |

ब्याज मुक्त ऋण योजना में कितना लोन मिलता है ?

lona-plans

CBOCWWB ब्याज मुक्त ऋण योजना में श्रमिको को कई तरह के संसाधन वस्तुए खरीदने के लिए ब्याज फ्री लोन दिया जाता है जो अधिकतम 25000 रूपए तक का लोन दिया जाता है |

ब्याज मुक्त ऋण का उपयोग करके कौन सी वस्तुएँ खरीदी जा सकती हैं?

lona-plans

फ्री ऋण योजना में मिलने वाला लाभ का उपयोग फ्रिज, टेलीविजन/एलसीडी, मोटर साइकिल/स्कूटर, कूलर, पंखा और साइकिल जैसी आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए किया जा सकता है।

क्या इस योजना में ऋण पूर्णत ब्याज मुक्त है?

lona-plans

हां CBOCWWB ब्याज मुक्त ऋण योजना में मिलने वाला लोन पर 0% ब्याज लगता है श्रमिक जितना लोन राशी प्राप्त करते है उतना ही लोन चुकता करना होता है | 

योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे करें?

lona-plans

इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए, आवेदकों को श्रम विभाग चंडीगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और होम पेज पर, चंडीगढ़ श्रम कल्याण बोर्ड के श्रमिकों को कल्याण योजनाओं के अनुदान के तहत 'ब्याज मुक्त ऋण' योजना का चयन करना होगा: https:/ /labour.chd.gov.in

श्रमिकों से ऋण की किस्त कैसे चुकता कि जाती है ?

lona-plans

श्रमिको के लोन की किस्ते श्रमिको के वेतन से प्राप्त की जाती है कटौती की गई राशि प्रधान नियोक्ता द्वारा चंडीगढ़ श्रम कल्याण बोर्ड के पक्ष में आदाता खाता चेक के माध्यम से जमा की जानी चाहिए।

Comments Shared by People