Loan Plan All Govt Loan Scheme
Loan Scheme, सरकारी लोन योजनाए

Menu

बैंक ऑफ बड़ौदा लोन अप्लाई ऑनलाइन || Bank of Baroda loan and interest rates

Category: lona-plans » by: Monika » Update: 2024-05-03

बैंक ऑफ़ बड़ौदा जो भारतीय राष्ट्रियकर्त बैंको की श्रेणी में आती है अगर आप Bank of Baroda से लोन लेने के इन्छुक है तो आपको बता दे बैंक ऑफ़ बड़ौदा कई तरह के लोन प्रदान करती है और इन लोन के लिए अलग अलग ब्याज दर व अलग अलग लोन राशी अलग अलग लोन अवधि के लिए प्रदान की Bank of Baroda आपको लोन के लिए ऑनलाइन सेवा भी उपलब्ध कराती है | उन्छुक व्यक्ति Bank of Baroda से पर्सनल लोन , गोल्ड लोन , होम लोन, बिज़नस लोन , एजुकेशन लोन आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकता है जिसके लिए आपको कुछ दस्तावेज व पात्रताओ को पूरा करना होता है साथ में लोन लेने से पहले आपको Bank of Baroda interest rates, व loans Type के बारे में जान लेना चाहिए |

हमने इस लेख में बैंक ऑफ बड़ौदा से मिलने वाले सभी प्रकार के लोन व उनकी ब्याज दरो व पात्रता और अप्लाई ऑनलाइन प्रोसेस के बारे में बताया है |

बैंक ऑफ बड़ौदा लोन अप्लाई ऑनलाइन || Bank of Baroda loan and interest rates

Read More- आधार कार्ड से लोन कैसे ले

Bank of Baroda loan and interest rates

बैंक ऑफ बड़ौदा कई तरह के लोन प्रदान करती है जैसे Home, Loan, Personal Loan, Gold Loan, Education Loan, Mudra Loan, आदि तरह के लोन अलग अलग ब्याज दर पर बैंक ऑफ बड़ौदा की और से यह लोन दिए जाते है जो 10% ब्याज दर से लेकर 19% ब्याज दर तक हो सकती है 

Home Loan8.4% ब्याज दर
Good Loan7% -11% ब्याज दर 
मोर्गेज ऋण10% ब्याज दर 
पर्सनल लोन 11% से 20% ब्याज दर 
वाहन लोन9% - 12% ब्याज दर 
मुद्रा लोन बड़ौदा8% ब्याज दर
एजुकेशन लोन8.15% ब्याज दर 

इनके अलावा भी कई अन्य प्रकार के लिए जो बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा जाए जाते है इनमे कुछ लोन के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है व कुछ लोन के लिए आपको बैंक शाखा में जाकर आवेदन करना होता है |

बैंक ऑफ बड़ौदा लोन के लाभ व विशेषता / Benefits

bank of baroda एक भरोसेमंद बैंक है और इस बैंक की शाखाए पुरे देश में है जिससे इस बैंक की सेवाए प्राप्त करने में आसानी होगी साथ में बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को कई तरह के लाभ सेवाए प्रदान की जाती है जो निम्न प्रकार से है |

  • Bank of Baroda की बैंक शाखाए आपको देश भर में मिल जायगी |
  • यह बैंक ऑनलाइन भी कई तरह के लोन की सेवाए प्रदान करता है |
  • बैंक द्वारा सरकारी योजना मुद्रा लोन के तहत भी लोन दिया जाता है |
  • MSME लोन में मिलने वाले लोन बी Bank of Baroda द्वारा प्रदान किए जाते है |
  • कई प्रकार के लोन बैंक कम ब्याज दर में उपलब्ध कराता है |

Read More - शिक्षा लोन ऑनलाइन अप्लाई

बैंक ऑफ बड़ौदा लोन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स 

बैंक से लोन लेने के लिए जो दस्तावेज चाहिए व लोन के ऊपर आधारित होते है यानी अलग अलग लोन के लिए कुछ दस्तावेज अलग अलग होते है जिनके माध्यम से लोन के लिए अप्लाई करके लोन लिया जा सकता लेकिन कुछ दस्तावेज सेम होते  है जो निम्न प्रकार से है |

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • बैंक खाता पास बुक 
  • पास पोर्ट साइज़ फोटो 
  • मोबाइल / ईमेल 
  • अन्य दस्तावेज लोन के अनुसार लागु होंगे 

Bank of Baroda loan Application Form Download PDF

बैंक ऑफ बड़ौदा से किसी भी प्रकार का लोन प्राप्त करने के लिए हमें एक आवेदन फॉर्म की आवश्यकता है जिसमे हम अपनी जानकारी भार्कार्क बैंक में जमा करवाते है इसके साथ ही फॉर्म के अंदर नियम आदि लिखे होते है तो बैंक ऑफ बड़ौदा के किसी भी लोन के लिए अगर आपको एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना है तो आप PDF ऑनलाइन अपने मोबाइल से डाउनलोड कर सकते है |

  • सबसे पहले आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |
  • अब आपके सामने मेनू बार में Other Services लिखा होगा उस पर क्लिक करे |
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा और उसमे आपको कही पर भी "Form Download" बटन मिलेगा उस पर क्लिक करे 
  • अब आपके सभी बैंक ऑफ बड़ौदा के सभी एप्लीकेशन फॉर्म PDF लिस्ट आयगी आप किसी भी लोन के फॉर्म को यहा से डाउनलोड कर पायंगे 
  • इस तरह से आप बैंक ऑफ बड़ौदा लोन फॉर्म pdf Download कर सकते है |

Bank of Baroda loan Apply Online

बैंक ऑफ बड़ौदा लोन का ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप निम्न स्टेप को फूलो करके किसी भी लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है |

  • सबसे पहले आप www.bankofbaroda.in ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए 
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज ओपन होगा जिसमे आपको Loans पर क्लिक करना है 
  • अब आपके सामने कई प्रकार के लोन की लिस्ट आयगी जिसमे आप जिस लोन के लिए अप्लाई कर रहे है वह सेलेक्ट करे 
  • इसके बाद आपको उस लोन की डिटेल के साथ Apply Now का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे
  • जिसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करके व ऑनलाइन एप्लीकेशन को प्रोसीड करके फॉर्म भरना है और ऑनलाइन सबमिट करना है 
  • इसी तरह से आप ऑनलाइन Bank of Baroda loan के लिए अप्लाई कर सकते है |

लोन सम्बन्धित लिंक 

Animal Loanमुर्गी पालन ऋण ऑनलाइन आवेदन करें
Mudra Loanप्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
Farm Loanमछली पालन लोन कैसे लें
Animal Loanगाय भैंस लोन योजना ऑनलाइन आवेदन
Goat Loanबकरी पालन लोन कैसे ले

Comments Shared by People