Loan Plan All Govt Loan Scheme
Loan Scheme, सरकारी लोन योजनाए

Menu

बकरी पालन लोन क्या है व बकरी पालन लोन कैसे ले

Category: animal-loan » by: Monika » Update: 2024-04-14

Bakari Palan Loan Kaise Le : बकरी पालन लोन पशु पालन व्यवसाय के लिए लिए जाता है जिसमे ग्रामीण क्षेत्र में के लोग बकरी पालन करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है अगर कोई बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करना चाहता है तो वह बकरी खरीदने के लिए बैंक से लोन प्राप्त कर सकता है साथ में ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को लाभ प्रदान करने के लिए सरकार भी बकरी पालन को बढावा देने के लिए इस लोन कर कई तरह के लाभ प्रदान करती है जिससे आवेदक को कम ब्याज पर लोन , व लोन पर सब्सिडी दी जाती है |

आज इस लेख में हम जानेगे की बकरी पालन लोन कैसे लिया जाता है और बकरी पालन लोन किसे मिलता है बकरी पालन लोन के लिए पात्रता, दस्तावेज, व अन्य आवश्यक जानकारी यहा समझायंगे इसी लिए बकरी पालन लोन के लिए आवेदक करने के उन्चुक उमीदवार इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े जिसमे बकरी पालन लोन क्या है और इस लोन की प्रोसेस क्या है किनता लोन मिलता है आदि जानकारी |

बकरी पालन लोन क्या है 

पशुपालको द्वारा बकरी पालन व्यवसाय करने के लिए अधिक बकरीयो की आवश्यकता होती है जिनका पालन करके पशु धन व दुग्ध उत्पदान किया जा सके इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोग बैंक द्वारा लोन प्राप्त करते है और बैंक इन पशुपालको को कम ब्याज  दर पर लोन प्रदान करता है इसमें कई सरकारी योजनाओ का लाभ भी मिलता है जिससे कम ब्याज दर के साथ साथ लोन पर सब्सिडी भी प्रदान की जाती है |

बकरी पालन ऋण मुख्य बिंदु

Loan NameLoan Detail
लोन का नामबकरी पालन लोन |
लाभपशुपालको को कम ब्याज पर बकरी पालन व्यवसाय के लिए आसान लोन |
पात्रताग्रामीण क्षेत्र के पशुपालक जो बकरी पालन व्यवसाय करना चाहते है और जिनके परिवार की आय 2 लाख रूपए तक व इससे कम हो |
लोन अमाउंट10 लाख रूपए तक बकरी पालन व्यवसाय लोन |
ब्याज दर7% ब्याज दर (बैंक व संसथान जहा से लोन प्राप्त करते है उसके आधार पर ब्याज दर अलग अलग हो सकती है )
official Websitewww.nabard.org

बकरी पालन लोन की विशेषता |

  • कम ब्याज पर बकरी पालन लोन प्राप्त करके अपना बकरी पालन व्यवसाय शुरू कर सकते है |
  • दो तरह के बकरी पालन लोन प्राप्त कर सकते है |
  • बकरी पालन व्यवसाय लोन प्राप्त कर सकते है जो बहुत कम ब्याज पर मिलता है |
  • पहले से बकरी पालन कर रहे पशुपालक वर्किंग कैपिटल लोन ले सकते है | 
  • बकरी पालन लोन पशुपालन व्यवसाय के अंतर गत आता है जिसमे कम ब्याज पर लोन मिलता है व कई तरह की सब्सिडी भी मिलती है |
  • ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार को बढ़ाने के लिए बकरी पालन लोन शुरू किया गया है |
  •  SBI बकरी पालन लोन लिया जा सकता है जो 2 लाख रूपए तक मिलता है |
  • नाबार्ड बकरी पालन लोन लिया जा सकता है |

किन किन बैंक द्वारा बकरी पालन लोन ले सकते है |

राष्ट्रियकर्त बैंक के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र की बैंक बकरी पालन लोन प्रदान करती है जैसे - SBI Bank, Baroda Bank, IDBI Bank, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, आदि अन्य कई बैंक बकरी पालन लोन प्रदान करती है साथ नाबार्ड द्वारा लिए जाने वाले लोन पर 25% तक सब्सिडी भी प्रदान की जाती है |

  •  कॉमर्शियल बैंक 
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक 
  • राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक 
  • राज्य सहकारी बैंक 
  • शहरी बैंक 

बकरी पालन व्यवसाय क्या होता है व कैसे शुरू करे |

ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगो के लिए बकरी पालन व्यवसाय फायदे मंद होते है इसी लिए अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से हा तो आसानी से बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको कुछ बकरी खरीदनी होगी और उसके बाद आपको उन बकरियों का पालन करना है बकरी एक साल में 1 या एक से अधिक बार बच्चे देती है तो अगर आप 10 बकरी के साथ व्यवसाय शुरू करते है तो एक वर्ष में बकरी धन डब्बल हो जाता है | जिन्हें बेचकर आप कमाई कर सकते है साथ में बकरी दुग्ध को बेचकर कमाई कर सकते है |

बकरी पालन शुरू करना बहुत आसान है अगर आपके पास कोई चारागाह है तो आपको सिर्फ अपने चारागाह में चराकर बकरी पालन कर सकते है |

Read More - SBI Pashu Loan Kaise Le

SBI बकरी लोन कैसे ले |

SBI Bank पशु लोन प्रदान करता है जिसमे बकरी पालन लोन भी सामिल है जिसे आप sbi bank द्वारा प्राप्त कर सकते है SBI द्वारा मिलने वाले बकरी पालन लोन पर ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाती है और SBI bank Bakri Palan Loan में 2 लाख रूपए तक का लोन मिलता है जिस पर 7% ब्याज लगता है अगर लोन लेने वाला व्यक्ति समय पर लोन चुकता कर देता है तो 3% ब्याज सब्सिडी मिल जाती है |

  • SBI bakri Palan Loan आसानी से मिलने वाला लोन है |
  • sbi बकरी पालन लोन में 3% ब्याज छुट प्रदान की जाती है |
  • ग्रामीण क्षेत्र के लोन Sbi बैंक के माध्यम से आसानी लोन प्राप्त कर सकते है |
  • बकरी लोन आवश्यकता आनुसार अधिकतम 2 लाख रूपए तक लोन प्राप्त कर सकते है |

नाबार्ड लोन बकरी पालन लोन

(NABARD) नाबार्ड (नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट ) यह एक सरकारी संसथान है जो ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करती है जिसमे खेती किसानो पशु पालको आदि के लिए कई तरह की स्कीम के माध्यम से लाभ प्रदान करती है नाबार्ड पशुपालन लोन में बकरी पालन के लिए लोन प्रदान करती है जो आवश्यकता अनुसार लोन प्रदान किया जाता है और लोन पर 33% subsidy  प्रदान किया जाता है जैसे अगर आपने एक लाख रूपए का बकरी लोन लिया है तो आपको 33% loan पर सब्सिडी मिलती है और बहुत कम ब्याज पर लोन प्रदान किया जाता है |

  • नाबार्ड लोन में SC,ST श्रेणी के आवेदकों को 33% तक सब्सिडी प्रदान की जाती है |
  • नाबार्ड बकरी पालन लोन में ओबीसी और सामान्य श्रेणी के अंतर्गत आते हैं, उन्हें 25% सब्सिडी अनुदान दिया जाता है |
  • बकरी लोन पर अधिकतम 2 लाख 50 हजार रूपए तक अनुदान प्राप्त किया जा सकता है |

बकरी पालन के फायदे |

बकरी पालन लोन में क्या लाभ होते है इसके लिए यहा निचे पढ़े जिसमे बकरी पालन लोन में मिलने वाले फायदे सामिल है |

  • बकरी पालन लोन किसानो व पशुपालको को आसानी से मिल जाता है |
  • किसान व पशुपालक बकरी पालन शुरू करके व अधिक बकरी पालन करके व्यवसाय को बढ़ा सकते है |
  • बकरी पालन लोन पर सब्सिडी अनुदान का लाभ मिलता है | 
  • यह लोन कम ब्याज दर पर मिल जाता है |
  • लोन राशी आवेदक अपनी आवश्यकताओ के अनुसार ले सकते है |

बकरी पालन लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज |

अगर आप बकरी पालन के लिए आवेदन करते समय आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजो की आवश्यकता होती है जो यहा निचे दिए गए है |

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • बैंक खाता (जिस बैंक से बकरी पालन लोन के लिए आपली कर रहे है |)
  • वार्षिक आय प्रमाण पत्र |
  • जाती प्रमाण पत्र 
  • BPL Ration कार्ड (अगर है तो)
  • पास पोर्ट साइज़ फोटो |
  • बकरी पालन व्यवसाय का प्लान 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • मोबाइल नंबर 

बकरी पालन लोन के लिए पात्रता

जो आवेदक बकरी पालन लोन के लिए आवेदन करना चाहते है उन्हें बकरी लोन के लिए आवश्यक पात्रता के बारे में जरुर जन लेना चाहिए बकरी लोन के लिए निम्न पात्रता की आवश्यकता होती है जो यहा निचे दी गई है |

  • भारतीय ग्रामीण क्षेत्र का निवासी बकरी लोन के लिए पात्र होता है |
  • आवेदक की वर्षिक आय 2 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • बकरी पालन लोन के लिए बकरी पालन व्यवसाय का पूरा प्लान होना चाहिए |
  • आवेदक पहले किसी लोन में डीफोल्टर नहीं होना चाहिए |

बकरी पालन लोन के लिए आवेदन कैसे करे |

बकरी लोन के इन्छुक उमीदवार बकरी पालन लोन के लिए निम्न चरण के माध्यम से आवेदन कर सकते है जो यहा निचे प्रदान किए गए है |

  • सबसे पहले आवेदक बकरी पालन व्यवसाय प्लान तैयार करे |
  • अब लोन का आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी बैंक में जाए |
  • पशुपालन व बकरी पालन लोन के लिए आवेदन प्राप्त करे |
  • आवेदन फॉर्म को भरे व उसके साथ सभी दस्तावेक सामिल करे और फॉर्म व दस्तावेज बैंक में जमा करवाए |
  • इसके बाद बैंक अपनी प्रोसेस करके बकरी पालन के लिए लोन प्रदान करेगी |

नाबार्ड बकरी पालन लोन के लिए आवेदन कैसे करे |

नाबार्ड द्वारा मिलने वाले बकरी पालन लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको नाबार्ड की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन फॉर्म आदि के साथ ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन करना होगा इसके लिए आप सबसे पहले नाबार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट nabard.org पर जाए इसके बाद सर्च करे "पशु लोन " और प्राप्त लिंक पर क्लिक करके लोन वाले पेज में जाए |

Note : यहा तक हमने जाना की बकरी पालन क्या है , बकरी पालन लोन किसे व कैसे मिलता है , बकरी लोन आवेदन , पात्रता , दस्तावेज आदि अन्य जानकारी के बारे में उमीद आपको बकरी लोन के बारे में सभी जानकारी समझ में आई है आप बकरी पालन लोन के लिए आवेदन प्रोसेस करने के लिए दी गए अधिकारिक वेबसाइट नाबार्ड आदि पर भी चेक कर सकते है साथ में बकरी लोन लेते समय ब्याज लोन राशी व लोन की किस्तों का कैलकुलेट करने के लिए आप Loan Calculator के माध्यम से ऑनलाइन लोन के बारे में जान सकते है |

Read More - ब्याज मुक्त ऋण योजना 

Read More - NBCFDC शिक्षा ऋण योजना क्या है

FAQ

बकरी पालन लोन क्या है ?

animal-loan

पशु धन व्यवसाय करने के लिए जिनमे बकरी पालन के लिए भी लोन प्रदान किया जाता है जो बहुत कम ब्याज पर और सब्सिडी के साथ लोन प्रदान किया जाता है जिससे ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार की बढ़ोतरी होती है |

बकरी पालन लोन के लिए आवेदन कैसे करे ?

animal-loan

बकरी पालन लोन के लिए आप कई तरह से आवेदन कर सकते जैसे अगर आप किसी बकरी पालन लोन योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको बैंक या सरकार द्वारा शुरू योजना की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना है और अगर आप सीधा बैंक से लोन लेते है तो आपको बैंक में सम्पर्क करके बकरी लोन के लिए आवेदन करना होगा |

एक बकरी पर कितना लोन मिलता है ?

animal-loan

बकरी पालन लोन बकरी व्यवसाय के लिए लोन दिया जाता है जिसमे एक बकरी पर लोन नहीं दिया जाता है यह लोन कम से कम 10 बकरी खरीद पर लोन मिलता है |

बकरी पालन लोन में कितना लोन मिलता है ?

animal-loan

बैंक व योजनाओ के अनुसार लोन राशी अलग अलग हो सकती है लेकिन अगर आप SBI बकरी पालन लोन लेते है तो आपको अधिकतम 2 लाख रूपए तक लोन मिलता है |

बकरी पालन लोन पर कितना ब्याज लगता है ?

animal-loan

इस लोन योजना में साधारण तय 7% की दर से ब्याज लगता है लेकिन कई योजना व बैंक व्यवहार के कारण ब्याज कम ज्यादा भी होता है |

बकरी पालन लोन में अगर हमारे पास पहले से बकरी है तो क्या लोन मिलता है ?

animal-loan

हां अगर आपके पास पहले बकरी है या फिर आप बकरी खरीद के लिए भी लोन ले सकते है |

बकरी पालन लोन के लाभ ?

animal-loan

बकरी लोन कम ब्याज दर पर मिलता है साथ में बकरी पालन लोन पर सब्सिडी अनुदान भी दिया जाता है जो 33% तक का लाभ होता है साथ में बकरी पालन व्यवसाय में इनकम बढोतरी होती है |

Comments Shared by People

RECENT