Loan Plan All Govt Loan Scheme
Loan Scheme, सरकारी लोन योजनाए

Menu

Aponar Apon Ghar Subsidy Yojana || अपोनार अपोन घर सब्सिडी योजना ₹ 2,50,000 सब्सिडी पाए

Category: lona-plans » by: Monika » Update: 2024-04-18

Finance Department, Govt. of Assam द्वारा आपका अपना घर लोन योजना शुरू की गई इस योजना में 5,00,000 रूपए से 10 लाख रूपए तक लोन दिया जाता है और इस लोन पर ₹ 2,50,000 रूपए तक सब्सिडी प्रदान की जाती है इस लेख में हम आपको Aponar Apon Ghar Loan Scheme की सभी जानकारी प्रदान करेंगे की आप Aponar Apon Ghar Loan Yojana के लिए अप्लाई कैसे कर सकते है और Aponar Apon Ghar Loan Yojana में क्या लाभ मिलता हिया पात्रता , दस्तावेज , एप्लीकेशन फॉर्म आदि 

 असम सरकार द्वारा शुरू "अपोनार अपोन घर सब्सिडी योजना " का उद्देश्य सभी के लिए घर उपलब्ध कराना ताकि प्रत्येक गरीब परिवार के पास रहने के लिए पक्के घर हो  आज भी राज्य में कई एसे परिवार है जिनके पास रहने के लिए अपना कोई घर नहीं है उन लोगो को घर खरीदने व घर के लिए होम लोन पर ₹2,50,000 की सब्सिडी प्रदान की जाती है ताकि गरीब परिवार जो वितीय सुविधा की कमी के कारण घर नहीं ले पा रहे है वह इस योजना के तहत आवेदन करके वितीय सहयता प्राप्त करके अपना स्वय घर ले सके 

इस योजना से राज्य में गरीब परिवार अपना स्वय का घर ले पायंगे जिसके लिए सरकार आर्थिक वितीय सहायता करेगी ताकि गरीब परिवारों पर अधिक बोझ ना पड़े और लोग अपने स्वय के आसियाने की आस को पूरा कर पाए 

Aponar Apon Ghar Subsidy Yojana || अपोनार अपोन घर सब्सिडी योजना ₹ 2,50,000 सब्सिडी पाए

Aponar Apon Ghar Loan Yojana Assam

अपोनार अपोन घर सब्सिडी योजना  में लाभार्थी अधिकता 40 लाख रूपए का लोन ले सकता है और लाभार्थी को अधिकतम 2,50,000 रूपए तक की सब्सिडी दी जायगी अगर लाभार्थी 5 से 10 लाख रूपए तक लोन लेता है तो लाभार्थी को 100000 रूपए की सब्सिडी दी जायगी और अगर 10 लाख रूपए से लेकर 20  लाख रूपए तक लोन लेता है तो 2 लाख 50 हजार रूपए तक की सब्सिडी प्रदान की जायगी |

Read More - आधार कार्ड से लोन कैसे ले

अपोनार अपोन घर सब्सिडी योजना के मुख्य बिंदु

NameDetails
लोन नामAponar Apon Ghar Loan Yojana
लाभयोजना में लाभार्थियों को ₹ 2,50,000 तक सब्सिडी का लाभ दिया जाता है |
पात्रताअसम राज्य के गरीब परिवारों को योजना का लाभ दिया जायगा |
लोन राशी10 लाख से 20 लाख रूपए तक का लोन
guidelineAponar Apon Ghar Loan Scheme

अपोनार अपोन घर सब्सिडी योजना के लाभ |

  • असम राज्य के सभी गरीब परिवारों को होम लोन पर सब्सिडी प्रदान की जायगी |
  • पात्र परिवारों को 5 से 10 लाख रूपए के लोन पर 100000 रूपए तक सब्सिडी दी जायगी |
  • 10 लाख रूपए से 20 लाख रूपए तक के लोन पर 2 लाख 50 हजार रूपए सब्सिडी प्रदान की जायगी |
Loan AmountSubsidy
₹  5,00,000 - 10,00,000₹: 1,00,000
₹ 10,00,000 - 20,00,000₹ 1,50,000
₹ 20,00,000 - 30,00,000₹ 2,00,000
₹ 30,00,000 - 40,00,000₹ 2,50,000

लोन सब्सिडी योजना की पात्रता 

  • असम राज्य के स्थाई निवासी ही सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते है |
  • 5 लाख रूपए से अधिक होम लोन पर सब्सिडी के लिए पात्र होंगे |
  • आवेदक के परिवार की वर्षिक आय 20 लाख रूपए से अधिक ना हो |
  • आवेदक द्वारा पहले से किसी होम लोन आदि पर सब्सिडी प्राप्त ना की है |

आवश्यक दस्तावेज |

अपोनार अपोन घर सब्सिडी योजना का लाभ का आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होती है जो आप यहा निचे देख सकते है |

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • मूलनिवास प्रमाण पत्र 
  • बैंक खाते का विवरण 
  • बैंक के प्रारूप में परिसंपत्तियाँ और देनदारियाँ, भूमि के स्वामित्व का प्रमाण देने वाले दस्तावेज़
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • मोबाइल नंबर , ईमेल आदि 

Aponar Apon Ghar Loan Yojana Online Apply

अपोनार अपोन घर सब्सिडी योजना का आवेदन करने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करना है जो यहा निचे दिए गए है इन स्टेप के माध्यम से आप अपोनार अपोन घर सब्सिडी योजना के लिए अप्लाई कर सकते है |

  • सबसे पहले आप ऋण सब्सिडी योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए |
  • इसके बाद आपको "अपोनार अपोन घर (होम लोन सब्सिडी योजना)" लिंक पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने योजना का आवेदन फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको मांगी गई जैसे नाम, लिंग, जन्म तिथि, पैन नंबर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, की जानकारी भरनी है |
  • फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरने के बाद आपको आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने है  |
  • इसके बाद फर्म को एक बार जाँच करे और सही होने पर सबमिट करे |
  • इस तरह से आप योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर फॉर्म भर सकते है |

Aponar Apon Ghar Loan Yojana Application Status

आवेदन करने के बाद अपने आवेदन का स्टेटस कैसे चेक कर सकते है इसके लिए हमने यहा सम्पूर्ण गाइड प्रदान की है 

  • सर्वप्रथम आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है assamfinanceloans.in
  • इसके बाद आपको मेनू बार में "Application Status" पर क्लिक करना है |
  • जिसके बाद आपके सामने स्टेटस चेक करने के लिए फॉर्म खुलेगा |
  • फॉर्म में आपको अपने एप्लीकेशन नंबर , मोबाइल नंबर के माध्यम से एप्लीकेशन स्टेटस चेक करना है टाइप करे |
  • इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करके आप अपना स्टेटस चेक कर सकते है |

यहा तक हमने जाना की "Aponar Apon Ghar Subsidy Yojana" के लिए पात्रता ,दस्तावेज, लाभ , और ऑनलाइन अप्लाई कैसे किया जाता है साथ में हमने आपको यहा गाइड लाइन व अप्लाई लिंक आदि प्रदान किए है जिनके माध्यम से आप अन्य एप्लीकेशन आदि प्राप्त कर सकते है व अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जानकारी भी प्राप्त कर सकते है |

लोन सम्बन्धित लिंक

FAQ

अपोनार अपोन घर गृह ऋण सब्सिडी योजना क्या है ?

lona-plans

असम सरकार द्वारा शुरू की सब्सिडी योजना जिसमे होम लोन पर असम के परिवारों को सब्सिडी प्रदान की जाती है |

अपोनार अपोन घर सब्सिडी योजना में अधिकतम कितनी सब्सिडी मिलती है ?

lona-plans

अगर आप अपोनार अपोन घर सब्सिडी योजना में अप्लाई करते है तो अधिकतम 2 लाख 50 हजार रूपए तक सब्सिडी मिलती है |

अपोनार अपों घर" के उद्देश्य क्या हैं?

lona-plans

इसका उद्देश्य  सभी के लिए आवास  के दृष्टिकोण को साकार करना है ताकि प्रत्येक गरीब व्यक्ति के पास अपना घर हो। सभी आवेदकों को रियायती ब्याज दरों पर होम लोन मिलेगा।

क्या आवेदक को ऋण सब्सिडी के लिए पात्र होने के लिए केवल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से ही ऋण लेना चाहिए?

lona-plans

नहीं, आवेदक राज्य के भीतर किसी भी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक या असम सहकारी एपेक्स बैंक से आवास ऋण का लाभ उठा सकता है।

Comments Shared by People

RECENT