Loan Plan All Govt Loan Scheme
Loan Scheme, सरकारी लोन योजनाए

Menu

Bidya Lakshmi Loan Yojana 2024 - बिद्या लक्ष्मी लोन योजना आवेदन फॉर्म

Category: lona-plans » by: Monika » Update: 2024-04-17

Bidya Lakshmi Loan Yojana 2024 : असम सरकार द्वारा राज्य के सरकारी कर्चारियो के बच्चो के लिए  "Bidya Lakshmi Loan Yojana" शुरू की है इस योजना में उच्च शिक्षा का अध्यन करने वाले छात्रो को लोन उपलब्ध कराया जायगा और उन्हें लोन पर सब्सिडी भी प्रदान की जायगी | जिन Asaam राज्य के जिन कर्चारियो की वर्षिक आय 4.50 लाख रूपए तक है उन कर्चारियो के बच्चो को 10 लाख रूपए तक लोन मुहया कराया जायगा ताकि नई तकनीक और उच्च कोशल की शिक्षा प्राप्त करने में आने वाले वितीय बाधाओं को दूर किया जा सके |

बिद्या लक्ष्मी लोन योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हम इस लेख में ऐड कर रहे है जिसमे बिद्या लक्ष्मी लोन योजना क्या है , बिद्या लक्ष्मी लोन योजना के लिए आवेदन कैसे करे , पात्रता , दस्तावेज , लाभ आदि के बारे में लास्ट तक पढ़े -

Bidya Lakshmi Loan Yojana 2024 - बिद्या लक्ष्मी लोन योजना आवेदन फॉर्म

Bidya Lakshmi Loan Yojana 2024

असम राज्य सरकार द्वारा 2027 में राज्य के सरकारी कर्चारियो के बच्चो को उच्च अध्यन करने के लिए शिक्षा लोन प्रदान करने के लिए बिद्या लक्ष्मी लोन योजना शुरू की इस योजना में 5 लाख रूपए का लोन व  10 लाख रूपए लोन प्रदान किया जाता है जो 4% ब्याज दर पर दिया जाता है साथ में ब्याज दर पर क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना (CLSS) के तहत पात्र माना जायगा जिसमे 100% सब्सिडी प्रदान की जायगी | राज्य सरकार की ब्याज छूट के साथ अधिस्थगन अवधि के बाद, CLSS श्रेणी के तहत कर्मचारियों के लिए ब्याज की प्रभावी दर 4% होगी। कर्मचारी SBI से 10.00 लाख रुपये से अधिक का ऋण लेने के लिए स्वतंत्र हैं |

Read More - 100 सरकारी लोन योजनाए

बिद्या लक्ष्मी लोन योजना के मुख्य बिंदु |

NameDetails
लोन नामबिद्या लक्ष्मी लोन योजना
लाभ4% ब्याज दर पर 10 लाख रूपए तक लोन प्रदान किया जाता है |
पात्रताअसम राज्य के सरकारी कर्मचारी के बच्चे जो उच्च शिक्षा की पढाई करने के लिए वितीय सहायता प्राप्त करना चाहते है |
लोन राशी अधिकतम 10 लाख रूपए तक लोन
ब्याज दर4% ब्याज दर 
ऑफिसियल वेबसाइटwww.vidyalakshmi.co.in/Students/
कांटेक्टEmail - vidyalakshmi@nsdl.co.in Tel. No, - 020-2567 8300

बिद्या लक्ष्मी लोन योजना का उद्देश्य 

उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अधिक वितीय सहायता की आवश्यकता होती है एसे में कई स्टूडेंट उच्च अध्यन से वंचित रह जाते है तो सरकार ने वितीय सहायता प्रदान करने के लिए बिद्या लक्ष्मी लोन शुरू किया है जिससे अब हर सरकारी कर्मचारी का बच्चा उच्च शिक्षा प्राप्त कर पायगा इसमें स्टूडेंट को बहुत कम ब्याज पर 10 लाख रूपए तक लोन दिया जायगा CLSS के तहत सब्सिडी भी प्रदान की जायगी ताकि वितीय सहायता मिल सके और उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले स्टूडेंट में बढ़ोतरी हो |

बिद्या लक्ष्मी लोन योजना के लाभ | Benefits

Bidya Lakshmi Loan Yojana में मिलने वाले लाभ निम्न प्रकार है जो यहा निचे दिए गए है |

  • बिद्या लक्ष्मी लोन योजना में बहुत कम ब्याज यानी 4% दर पर 10 लाख रूपए तक लोन मिलता है |
  • असम के सरकारी कर्मचारी जिनकी वार्षिक वेतन आय 4.5 लाख रुपये से अधिक है, वे क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (सीएलएसएस) के तहत 10.00 लाख तक का ऋण ले सकते हैं।
  • राज्य के सभी श्रेणी के सरकारी कर्मचारियों के बच्चे इस योजना का लाभ ले सकते है |
  • कर्मचारी एसबीआई से 10.00 लाख रुपये से अधिक का ऋण लेने के लिए स्वतंत्र हैं। 
  • शिक्षा ऋण लिया जा सकता है। पाठ्यक्रम शुल्क का भुगतान करने के लिए, और पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए किताबें, कंप्यूटर, शैक्षिक उपकरण और अन्य आवश्यक वस्तुएं खरीदने के लिए। 
  • विदेश में अध्ययन के लिए शैक्षिक ऋण और यात्रा व्यय की लागत। 
  • शिक्षा ऋण माता-पिता को राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा। 
  • कर्मचारियों और छात्रों को संयुक्त रूप से और ऋण सीधे शैक्षणिक संस्थानों को जारी किया जाएगा।

पात्रता / Bidya Lakshmi Loan Yojana 

बिद्या लक्ष्मी लोन योजना के तहत लोन प्राप्त करने के लिए कुछ पात्रता है जो निम्न प्रकार है जिन्हें हमने यहा निचे ऐड किया है |

  • योजना के तहत लोन सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के बच्चो को ही लोन प्रदान किया जायगा |
  • इस योजना में सिर्फ असम राज्य के आवेदक ही पात्र माने जायंगे |
  • व्यावसायिक/तकनीकी जैसे उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रमों के लिए ही लोन प्रदान किया जाता है |
  • केवल असम के कर्मचारियों के बच्चे। वर्तमान में सेवारत असम के पात्र होंगे।
  • चेक ऑफ सुविधा के साथ असम राज्य सरकार के कर्मचारी। कम से कम 5 साल की शेष पेंशन योग्य सेवा होनी चाहिए।
  • यदि कोई छात्र पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद नौकरी पाने में विफल रहता है तो भी ऋण राशि चुकाने के लिए तैयार रहना चाहिए 

आवश्यक दस्तावेज बिद्या लक्ष्मी लोन/ Documents

बिद्या लक्ष्मी लोन योजना में लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता होगी जिसमे स्टूडेंट व परेंट्स दस्तावेज इस प्रकार है |

  • आधार कार्ड |
  • पैन कार्ड |
  • बैंक खाता पास बुक |
  • पासपोर्ट साइज फोटो (3फोटो)।
  • अंतिम योग्यता परीक्षाओं के एजुकेशन सर्टिफिकेट 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • पाठ्यक्रम का प्रॉस्पेक्टस और अनुमोदन प्रति एआईसीटीई/यूजीसी या पाठ्यक्रम के लिए गवर्निंग बॉडी |
  • जेईई/पीएमटी जैसे प्रवेश परीक्षाओं की स्कोर शीट।
  • संस्थान के लेटरहेड पर पाठ्यक्रम की विस्तृत शुल्क संरचना।
  • विदेश में पढाई के लिए पासपोर्ट फोटो |
  • Mobile Number , ईमेल आदि 

Parents documnts

  • पहचान प्रमाण के लिए - बिजली बिल लैंडलाइन टेलीफोन बिल; आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट (पता प्रमाण)।
  • अभिभावक आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • फॉर्म 16/आयकर रिटर्न/उचित प्राधिकारी से आय प्रमाण पत्र (आय प्रमाण)।
  • बैंक पासबुक या बैंक खाता विवरण की ज़ेरॉक्स कॉपी।

Bidya Lakshmi Loan Yojana Online Apply (बिद्या लक्ष्मी लोन योजना आवेदन फॉर्म )

बिद्या लक्ष्मी लोन योजना के लिए अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले बिद्या लक्ष्मी लोन योजना पोर्टल रजिस्टर करना होगा उसके बाद आप लॉग इन करके ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है इन सभी प्रोसेस के बारे में निचे जानकारी दी गई है आप इसे पढ़े |

Register vidyalakshmi.co.in Portel

  • सबसे पहले हमें vidyalakshmi.co.in वेबसाइट पर जाना है |
  • इसके बाद हमारे सामने होम पेज ओपन होगा जिसमे Register पर क्लिक करना है |
Bidya Lakshmi Loan Yojana Online Apply (बिद्या लक्ष्मी लोन योजना आवेदन फॉर्म )
  • Register पर क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा जिसके माध्यम से रजिस्टर करना है |
  • रजिस्टर फॉर्म में First Name, Middle Name (Optional), Last Name, Mobile No, Email ID, Password, Confirm Password, आदि टाइप करके रजिस्टर करे |
  • यहा से जब रजिस्टर पूरा हो जाए उसके बाद Login करना है |

Bidya Lakshmi Loan Yojana Portel Login And Apply

  • अप्लाई करने के लिए सबसे पहले www.vidyalakshmi.co.in/Students/ पर जाना है |
  • जिसके बाद आपको पहले Login करना है |
  • लॉग इन करने के बाद आपको "Apply Now" पर क्लिक करना है |
Bidya Lakshmi Loan Yojana 2024 - बिद्या लक्ष्मी लोन योजना आवेदन फॉर्म
  • Apply पर क्लिक करने के बाद आपको लॉग इन करना है और लॉग इन करने के बाद डैशबोर्ड ओपन होगा |
  • dahsboard में New Apply का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपके सामने फॉर्म ओपन होगा जिसमे स्टूडेंट अपने सभी जानकारी टाइप करके फॉर्म सबमिट करे |
  • फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी फिल्ड जाँच ले और फाइनल सबमिट करके अप्लाई कर सकते है |

यहा तक हमने जाना बिद्या लक्ष्मी लोन योजना के क्या है और बिद्या लक्ष्मी लोन योजना  योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई , रजिस्टर , पात्रता दस्तावेज आदि के बारे में इसके साथ हमने बिद्या लक्ष्मी लोन योजना  के लिए अधिकारिक लिंक प्रदान किए है जिसके माध्यम से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है |

Loan से सम्बन्धित लिंक 

Note : Bidya Lakshmi Loan Yojana के बारे में हमने सभी गाइड लाइन प्रदान की है अगर आपको एनी जानकारी की भी आवश्यक है तो आप Bidya Lakshmi Loan Yojana official website www.vidyalakshmi.co.in पर चेक कर सकते है |

Bidya Lakshmi Loan EMI Calculator

 बिद्या लक्ष्मी लोन योजना में मिलने वाले लोन की EMI Calculate करने के लिए आपको ऑनलाइन Loan EMI Calculator के माध्यम से आप लोन पर कितनी EI जायगी यह चेक कर सकते है |EMI Calculator में आपको लोन राशी ब्याज दर और लोन समय के साथ EMI यानी किस्तों की गणना करने के लिए सुविधा होती है जो कम समय में आपके लोन पर ब्याज व किस्तों की गणना करता है |

बिद्या लक्ष्मी लोन योजना से क्या लाभ मिल सकते हैं?

lona-plans

पाठ्यक्रम शुल्क का भुगतान करने और पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए किताबें, कंप्यूटर, शैक्षिक उपकरण और अन्य आवश्यक वस्तुएं खरीदने के लिए शिक्षा ऋण का लाभ उठाया जा सकता है।

बिद्या लक्ष्मी लोन योजना से विदेश में पढ़ाई कर सकते हैं?

lona-plans

 छात्र विदेश में पढ़ाई और यात्रा व्यय के लिए इस शैक्षिक ऋण का लाभ उठा सकते हैं।

बिद्या लक्ष्मी लोन योजना में कितना लोन मिलता है ?

lona-plans

बिद्या लक्ष्मी लोन योजना में कर्मचारी एसबीआई से 10.00 लाख रुपये से अधिक का ऋण लेने के लिए स्वतंत्र हैं।

बिद्या लक्ष्मी लोन योजना क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (सीएलएसएस) के तहत कितना लोन लिया जा सकता है?

lona-plans

राज्य सरकार के कर्मचारी जिनकी वार्षिक वेतन आय 4.5 लाख रुपये से अधिक है, वे क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (सीएलएसएस) के तहत 10.00 लाख तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं।

बिद्या लक्ष्मी लोन योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

lona-plans

उच्च अध्ययन की लागत के लिए राज्य सरकार के कर्मचारियों की वित्तीय कठिनाई का समर्थन करने के लिए वितीय सहायता के लिए लोन प्रदान किया जाता है |

Comments Shared by People

RECENT