Loan Plan All Govt Loan Scheme
Loan Scheme, सरकारी लोन योजनाए

Menu

आधार कार्ड से लोन कैसे ले - Aadhar Loan Online Apply

Category: lona-plans » by: Monika » Update: 2024-04-16

Aadhar Card Loan 2024 : भारत सराकर द्वारा जारी किया जाने वाला आधार कार्ड एक अहम् दस्तावेज है इसके माध्यम से अर्जेंट लोन भी प्राप्त कर सकते है जो 10000 हजार रूपए से 1 लाख रूपए तक लोन ऑनलाइन आवेदन करके प्राप्त कर सकते है आधार कार्ड पर पर्सनल लोन दिए जाते है जो बैंक/संस्थानों द्वारा प्रदान किया जाता है | ज्यादातर छोटे आवश्यकताओ को पूरा करने के लिए Aadhar Loan प्रदान किए जाते है अगर आपको भी लोन की आवश्यकता है तो आप आधार कार्ड के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकत है |

अपनी छोटे और अर्जेंट आवश्यकताओ को पूरा करने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन करके अपने आधार कार्ड लोन कैसे ले सकते है इसके बारे में हम यहा आपको सम्पूर्ण गाइड प्रदान करेंगे की आधार कार्ड लोना क्या होता है , आधार कार्ड लोन के लिए पात्रता, दस्तावेज , लाभ , आदि के बारे में  तो इस लेख को लास्ट तक पढ़े |

आधार कार्ड से लोन कैसे ले - Aadhar Loan Online Apply

आधार कार्ड से लोन कैसे ले 2024

कई बार हमें अर्जेंट लोन की आवश्यकता होती है और छोटे लोन की आवश्यकता होती है तो एसे में हम कम समय में आधार कार्ड के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते है 10 हजार से लेकर 50 हजार या 1 लाख रूपए तक का आधार कार्ड लोन प्राप्त कर सकते है आधार कार्ड पर मिलने वाली लोन राशी आप अपनी आवश्यकताओ के आधार पर 1000 रूपए से लेकर 1 लाख रूपए ले सकते है |

आधार लोन क्या है ?

किसी बैंक या संसथान द्वारा व्यक्तिगत लोन दिया जाता है जिसमे मुख्य दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड होता है और इसके आधार पर लोन प्रदान किया जाता है जिसे हम आधार कार्ड लोन कह सकते है आधार कार्ड व्यक्ति का मुख्य दस्तावेज में सामिल है | लोन देने वाले कंपनिया Aadhar Card , Pan Card दो दस्तावेज पर लोन प्रदान कर देगी | 

Aadhar Loan Keypoint

NameDetails
लोन नामआधार लोन
 लाभकम समय में 1000 रूपए से 1 लाख रूपए तक लोन
पात्रताकोई भारतीय नागरिक जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो |
लोन अमाउंट1000 रूपए से लेकर 10 लाख रूपए तक 
Official Website uidai.gov.in

विशेषताए (Aadhar Loan Features)

आधार कार्ड लोन में कई विशेषताए है जो लोन को आसान बनाती है इसके लिए आप Aadhar Loan Features यहा निचे दिए गए है इन्हें चेक करे |

  • आधार कार्ड से आप कम डाक्यूमेंट्स की आश्यकता में लोन प्राप्त कर सकते है |
  • Aadhar Loan की Apply Process और लोन अप्रूवल प्रोसेस फ़ास्ट होती है |
  • व्यक्ति अपनी आश्यकताओ के अनुसार लोन प्राप्त कर सकता है |
  • आधार कार्ड पर मिलने वाला लोन राशी को व्यक्ति अपने किसी कार्य के लिए यूज़ कर सकता है |
  • यह लोन 24 घंटे में अप्रूवल हो जाता है जिससे लोन लेने वाले व्यक्तियों को अप्रूवल के लिए इन्तजार नहीं करना होता है |

आधार लोन में मिलने वाली लोन राशी |

Aadhar Loan पर वैसे तो व्यक्ति अपनी आवश्यकता के अनुसार 50,000 रूपए या 1 लाख रूपए तक लोन ले सकता है लेकिन इसमें जो लोन मिलते है उनकी राशी निम्न प्रकार है जो अलग अलग बैंक व संस्थानों द्वारा अर्जेंट आधार कार्ड लोन पर देती है |

  • 1000 रूपए का आधार लोन (कुछ बैंक व संस्थान आधार कार्ड पर 1000 रूपए तक अर्जेंट लोन भी प्रदान करती है |)
  • 10000 रूपए तक का आधार कार्ड लोन (कई बैंक व संस्थान कम से कम 10 हजार रूपए तक के आधार कार्ड लोन प्रदान करती है |)
  • व्यक्ति आवश्यकता के आधार पर 20000 रूपए का लोन अमाउंट आधार कार्ड लोन से प्राप्त कर सकते है |
  • 50000 रूपए का लोन आधार कार्ड लोन से प्राप्त कर सकते है जो बैंक आपके सिविल स्कोर के आधार पर प्रदान करती है |
  • 60000 रूपए के आधार लोन भी व्यक्ति के सिविल स्कोर के आधार व बैंक स्टेटमेंट के आधार प्रदान किए जाते है |

जैसा आपको हमने उपर बताया की आधार कार्ड पर्सनल लोन दिया जाता है जो व्यक्ति अपने जीविन की पर्सनल आवश्यकताओ को पूरा करने के लिए लोन लेता है जैसे अपनी मेडिकल आवश्यकताओ के लिए , ट्रेवल के लिए , आदि अन्य पर्सनल आवश्यकताओ के लिए |

Read More - 100 सरकारी लोन योजनाए

आधार कार्ड लोन पर ब्याज |

आधार कार्ड लोन पर ब्याज दर की बात करे तो यह अलग कोई फिक्स नहीं होता है अलग अलग बैंक व अलग अलग संस्थान इसके लिए अलग अलग ब्याज दर लागु करते है जैसे कुछ बैंक आधार कार्ड लोन पर 8% ब्याज दर पर लोन प्रदान करते है कुछ बैंक 10% ब्याज दर लोन प्रदान करते है Aaadhr Loan intrest कोई फिक्स नहीं है इसी लिए आधार कार्ड से लोन लेते समय आधार लोन पर लगने वाले ब्याज के बारे में जरुर जानना चाहिए ताकि कही कोई बैंक आपको अधिक ब्याज दर लागू ना करे | और आपको ट्राई करना चाहिए की सबसे कम ब्याज पर आधार कार्ड लोन कोनसी बैंक प्रदान कर रही है |

आप जब भी लोन ले तब ब्याज दर के बारे में जरुर जाने और आप ब्याज दर का पता करके उस ब्याज दर ओर लोन राशी के सशी के साथ अपने लोन EMI Calculate कर सकते है आपको ब्याज दर जोड़ना हो की आपके लोन पर कुल कितना ब्याज लगेगा कितने समय के लिए तो आप ऑनलाइन Loan Calculator के माध्यम से जोड़ सकता है 

आधार लोन के फायदे |

  • आधार कार्ड से आसानी से लोन मिल जाता है |
  • आधार कार्ड से 1000 रूपए से 1 लाख रूपए तक लोन प्राप्त कर सकते है |
  • कम डाक्यूमेंट्स आवश्यकताओ के साथ आधार कार्ड लोन लिया जा सकता है |
  • लोन बहुत कम समय में अप्रूवल हो जाता है |
  • कई बैंक व संसथान 24 घंटे में आधार कार्ड से लोन प्रदान करते है |
  • अर्जेंट लोन के लिए आधार लोन ले सकते है |
  • आसन किस्तों में आधार लोन को चुकता किया जा सकता है |
  • आधार लोन को समय पर चुकता करने पर सिविल स्कोर अच्छा होता है |

Aadhar Loan पात्रता |

आधार कार्ड से लोन लेने की पात्रता क्या होती है यहा चेक करे की क्या आप इन पात्रताओ को पूरा करते है |

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना होना चाहिए |
  • आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष व इससे अधिक होनी चाहिए |
  • आवेदक पहले से किसी लोन में डीफोल्टर नहीं होना चाहिए |
  • आधार लोन के लिए आवेदक का पैन कार्ड बना हुआ होना चाहिए |

आधार लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज 

अगर आप ऑनलाइन आधार कार्ड लोन के लिए आवेदन करते है तो आपको निम्न डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है जो यहा निचे बताए गए है |

  • आधार कार्ड (अनिवार्य होगा ) |
  • पैन कार्ड |
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो |
  • बैंक खाता |
  • मोबाइल नंबर |

आप सिर्फ इन दस्तावेज के साथ आधार लोन के लिए आवेदन कर सकते है जो बहुत कम दस्तावेज के आधार कार्ड लोन के लिए अप्लाई होता है |

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए ऑफलाइन अप्लाई |

आधार कार्ड से offline अप्लाई करने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर आधार कार्ड लोन के लिए अप्लाई करना होता है जो आप किसी भी बैंक में जाकर जो पर्सनल लोन प्रदान करती है उस बैंक में जाकर आधार लोन के लिए अप्लाई कर सकते है आधार लोन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म आदि आपको बैंक से ही प्राप्त करने होंगे |

Aadhar Loan Online Apply

आधार कार्ड से आप ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको यहा प्रोसेस बताई गई है जिसके माध्यम से आप आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है | 

  • जिस बैंक व संस्थान से लोन के लिए आवेदन कर रहे उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए |
  • जिसके बाद होम पेज पर Page पर पर्सनल लोन (आधार लोन) लिंक बटन पर क्लिक करे |
  • आवेदन से जुडी जानकरी पढ़े और Next पर क्लिक करते आगे बढे |
  • इसके बाद वेबसाइट रजिस्टर करे और Apply Form भरे |
  • सभी आवश्यक दस्तावेज आदि अपलोड करे और सबमिट करे |
  • इसके बाद आपका आवेदन अप्रूवल होने का इन्जार करे जो अप्रूवल होने के बाद आपको सूचित किया जायगा |

आपको बता दे आधार कार्ड कई बैंक व कंपनिया (संस्थाए) आधार कार्ड लोन प्रदान करती है इसी लिए आप किसी भी बैंक या संसथान से आधार कार्ड लोन लेने के लिए उस संसथान द्वारा जरी दिशा निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है जो सबके लिए अलग अलग है | 

Loan से सम्बन्धित लिंक 

बैंक लिस्ट आधार कार्ड पर्सनल लोन 

BankMax. Loan Amt.Rate of InterestTenureProcessing FeeCheck Eligibility
HDFC BankUp to ₹40L10.5% - 24%Up to 6 Years₹4,99910 Second Disbursal*, 100% Digital Process*, Quick Disbursal
Axis BankUp to ₹40L10.49% - 22%1-5 YearsUp to 2%Low Processing fee
Kotak Mahindra BankUp to ₹10L10.99% - 36%Up to 6 YearsUp to 3%Lowest Income requirement, 100% Digital Process*
IDFC First BankUp to ₹1Cr10.99% - 23.99%Up to 5 YearsUp to 2%Max Loan Amount, 100% Digital Process*
ICICI BankUp to ₹50L10.8% - 16.15%1-6 YearsUp to 3%100% Digital Process*, Quick Disbursal
Yes BankUp to ₹40L10.99% - 20%Up to 5 YearsUp to 2%100% Digital Process*, Quick Disbursal
Bajaj FinservUp to ₹40L11% - 25%Up to 8 YearsUp to 4%Max Tenure, 100% Digital Process*
Tata CapitalUp to ₹75L10.99% - 35%Up to 6 Years₹75Low Processing fee
Standard Chartered BankUp to ₹50L12% - 17.5%Up to 5 YearsUp to 3%100% Digital Process*, Quick Disbursal
IndusInd BankUp to ₹50L10.49% - 26%1-5 YearsUp to 4%Lowest Income requirement, Quick Disbursal
Federal BankUp to ₹25L11.49% - 17.99%Up to 5 YearsUp to 3%Lowest Income requirement, 100% Digital Process*
RBL BankUp to ₹5L18% - 26%Up to 3 YearsUp to 2%100% Digital Process*, Quick Disbursal
DMI FinanceUp to ₹25L12% - 40%Up to 5 YearsUp to 4%

यहा तक हमने आपको समझाया की आधार कार्ड के माध्यम से लोन कैसे लिया जाता है और आधार लोन क्या होता है आधार लोन के फायदे और अप्लाई प्रोसेस , पात्रता दस्तावेज आदि के बारे उमीद है जानकारी अच्छी लगी है | आपको बता दे आधार कार्ड लोन लेने के लिए या ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन करने से पहले आपको लोन देने वाले बैंक व संसथान के बारे में व लोन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करनी चाहिए ताकि आपको आगे समस्या ना आए |

FAQ

आधार कार्ड लोन क्या है ?

lona-plans

आज के समय में बैंक फ़ास्ट तरीके से लोन प्रदान करने के लिए पर्सनल लोन में अच्छे सिविल स्कोर वाले आवेदकों को कम डाक्यूमेंट्स व कम समय में लोन प्रदान करती है जो आधार कार्ड Ekyc बेस पर लोन प्रदान किया जाता है |

आधार कार्ड से कितना लोन ले सकते है ?

lona-plans

आधार कार्ड के माध्यम से 1000 रूपए से लेकर 1 लाख रूपए तक का अर्जेंट लोन ले सकते है जो बहुत कम समय में बैंक द्वारा प्रदान किया जाता है |

क्या में 10000 रूपए का लोन आधार कार्ड से ले सकता हु ?

lona-plans

हां आप 10000 रूपए का आधार कार्ड लोन ले सकते है इसके लिए आप यहा बताए गए तरीके से आवेदन करके अपने आधार पर लोन प्राप्त कर सकते है |

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए पात्रता क्या है ?

lona-plans

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए 18 वर्ष व इससे अधिक आयु के आवेदक जो भारतीय नागरिक है आधार कार्ड से लोन ले सकते है |

आधार कार्ड लोन पर कितना ब्याज लगता है ?

lona-plans

आधार कार्ड लोन पर अलग अलग बैंक अलग अलग ब्याज दर लागु करती है जिसमे कुछ बैंक 5% से 8% ब्याज दर लागु करती है व कुछ बैंक इससे कम व ज्यादा भी लोन पर ब्याज दर लागु करती है |

मुझे आधार कार्ड से लोन लेना क्या करना चाहिए ?

lona-plans

अगर आपको आधार कार्ड से लोन लेना है तो सबसे पहले आपको आधार कार्ड , पैन कार्ड , तैयार रखना चाहिए और इन दस्तावेज के साथ आपको जिस बैंक से लोन लेना है उस बैंक में जाकर या ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए |

क्या में आधार कार्ड लोन में 30000 रूपए का लोन ले सकता हु ?

lona-plans

हां आप 30 हजार रूपए तक लोन भी आधार कार्ड लोन से प्राप्त कर सकते है आधार कार्ड पर्सनल प्रदान किए जाते है को व्यक्ति अपने आवश्यकता के अनुसार प्राप्त करता है |

आधार कार्ड से लों प्रदान करने वाली बैंक लिस्ट ?

lona-plans

आधार कार्ड के माध्यम से जो बैंक लों प्रदान करती है उनमे से कुछ बैंक यह है जैसे HDFC Bank, Axis Bank, Kotak Mahindra Bank, IDFC First Bank, ICICI Bank, Yes Bank, Bajaj Finserv, Tata Capital, Standard Chartered Bank, IndusInd Bank, Federal Bank, RBL Bank, DMI Finance, आदि अन्य कई बैंक आधार लोन प्रदान करते है |

Comments Shared by People

👤

RAVINDA N. DONDE

2024/07/04Mera naam Ravindra Donde hai Mujhe 10000 ki bahut jarurat hai mujhe loan Kaisa milega
👤

644701415914

2024/04/28लादू सिंह मोती सिंह सरतावत श्यामगढ़ पंचायत शामगढ़

RECENT