Loan Plan All Govt Loan Scheme
Loan Scheme, सरकारी लोन योजनाए

Menu

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2024 आवेदन, पात्रता, लाभ

Category: lona-plans » by: Monika » Update: 2024-04-14

Pradhan Mantri Mudra Yojana 2024 : "मुद्रा लोन योजना"  भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक अहम् लोन योजना है जो कई तरह के श्रेणी लोन प्रदान करने के लिए जानी जाती है Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY) योजना को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू किया गया था जिसमे 10 लाख रूपए तक लोन दिए जाते है | अगर आप भी व्यवसाय आदि के लिए लोन लेना चाहते है तो Mudra Loan Yojana के तहत आप किस तरह लोन ले सकते है इसके बारे में इस लेख में आपको समझेंगे |

युवाओ को स्वरोजगार शुरू करने के लिए सूक्ष्म उद्यमों आगे बढ़ाने के लिए छोटे बड़े बिज़नस के लिए 50 हजार रूपए से लेकर 10 लाख रूपए तक लोन Pm Mudra Loan Yojana के तहत प्रदान किया जाता है | मुद्रा लोन का उद्देश्य देश में रोजगार को बढ़ाना और युवाओ को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना जिससे युवा अपने बिज़नस की तरफ ज्यादा ध्यान आकर्षित कर सके |

Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana 2024 Application, Eligibility, Benefits प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2024 आवेदन, पात्रता, लाभ

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2024

Pradhanmantri Mudra Loan Yojana में तिन तरह के लोन दिए जाते है जिसमे शिशु लोन, किशोर लोन , और तरुण लोन , इसमें 50,000 रूपए तक के लोन शिशु लोन के अंतर गत आते है व 50 हजार से 5 लाख तक के लोन किशोर लोन के अंदर आते है और 5 लाख से 10 लाख रूपए तक के लोन तरुण लोन के अंदर आते है जो आवश्यकताओ के आधार पर मुद्रा लोन लिया जा सकता है | अगर कोई व्यक्ति स्वय का रोजगार शुरू करने व अपना बिज़नस सेटअप शुरू करना चाहता है और पैसे की कमी के कारन नहीं कर पा रहा है तो मुद्रा लोन बेस्ट Option है जिसके माध्यम से कोई भी भारतीय जो अपने स्वय का रोजगार करने के लिए या व्यवसाय करने के लिए लोन के लिए आवेदन करता है तो उसे कम ब्याज दर पर लोन प्रदान किया जाता है |

जब हमें किसी व्यवसाय को शुरू करने के लिए चाहे व्यवसाय छोटा हो या बड़ा हो जैसे दुकानदारों, फल / सब्जी विक्रेताओं, ट्रक ऑपरेटरों, खाद्य-सेवा इकाइयों, मरम्मत की दुकानों, मशीन ऑपरेटरों, छोटे उद्योगों, कारीगरों, खाद्य पदार्थों के रूप में चलने वाली लाखों स्वामित्व/साझेदारी फर्म आदि के लिए लोन की आवश्यकता हो तो अब हम मुद्रा लोन के तहत अप्लाई करके Loan प्राप्त कर सकते है और अपनी आमदनी को बढ़ा सकते है इसी लिए मुद्रा लोन अधिक फायदे मंद साबित होता जा रहा है |

मुद्रा लोन योजना के प्रमुख बिंदु 

NameDetails
लोन नामप्रधानमंत्री मुद्रा लोन |
लाभकम ब्याज पर 10 लाख रूपए तक का लोन |
पात्रताकोई भी भारतीय नागरिक जो स्वरोजगार, बिज़नस, आदि के लिए लोन की आवश्यकता हो |
लोन राशीशिशु लोन में 50000 हजार रूपए तक का लोन मिलता है , किशोर लोन में 50 हजार से 5 लाख और तरुण लोन में 5 लाख 10 लाख रूपए तक लोन राशी |
ब्याज दर मुद्रा लोन योजना में ब्याज दर लोन अमाउंट व लोन श्रेणी के आधार पर तय की जाती है सामान्य तोर पर 7% से 8% तक ब्याज दर पर लोन मिलता है |
ऑफिसियल वेबसाइट www.mudra.org.in
ContactNational Toll Free Number - 1800 180 1111, 1800 11 0001

MUDRA लोन का उद्देश्य |

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म व्यवसायों का विकास करना और युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ साथ व्यवसाय और स्वरोजगार को बढ़ावा देना और बिज़नस मॉडल को सरल बनाना है जिससे कोई भी व्यक्ति व्यवसाय शुरू करते समय वितीय समस्याओ का सामना ना सके और उत्साह के साथ कार्य करके अपने स्वरोजगार व स्कील को आगे बढ़ा सके |

Mudra Loan Scheme Interest Rate (मुद्रा लोन योजना ब्याज दर )

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में कोई स्थाई ब्याज दर तय नहीं की गई आवेदक द्वारा लोन राशी व लोन के प्रकार के आधार पर ब्याज राशी तय की जाती है कुछ बैंक 50 हजार तक के मुद्रा लोन पर ब्याज राशी भी नहीं लेते है इसी लिए इसके लिए फिक्स ब्याज दर नहीं है |

Mudral Loan में लाभ भग 7% से शुरू होकर ब्याज दरे लागु की जाती है जो लोन राशी व लोन प्रकार पर अलग अलग हो सकती है |

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की विशेषताए |

  • मुद्रा लोन योजना में तिन तरह के लोन सामिल किए गए है शिशु लोन, किशोर लोन, तरुण लोन |
  • Pm Mudra Loan सार्वजनिक संगठन, किसी भी अन्य कानूनी रूपों की संस्थाएँ , प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, साझेदारी फर्म, मालिकाना चिंता, व्यक्तियों, आदि के लिए उपलब्ध होता है |
  • बैंकों द्वारा शिशु ऋण  रु. 50,000/- तक के ऋण  के लिए अग्रिम शुल्क/प्रसंस्करण शुल्क माफ कर दिया जाता है।
  • मुद्रा लोन योजना अपनी आवश्यकता अनुसार और अधिकतम 10 लाख रूपए तक लोन ले सकते है |
  • लोन राशी पर ब्याज दर बैंको द्वारा निर्धारित की जाती है जो अलग अलग बैंक अलग अलग ब्याज दर ले सकती है |
  • मुद्रा लोन लेकर आप नया व्यवसाय शुरू कर सकते है , अपने पुराने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते है |
  • छोटे स्वरोजगार के लिए भी आप मुद्रा लोन प्राप्त कर सकते है जैसे - दुकान खोलने के ले, फल सब्जी , ट्रक ऑपरेटरों, खाद्य-सेवा इकाइयों, मरम्मत की दुकानों, मशीन ऑपरेटरों, छोटे उद्योगों के लिए |

Read More - SBI Pashu Loan Kaise Le

100 सरकारी लोन योजनाए || List of government loan schemes

Pm Mudra Loan Yojana benefits/ लाभ 

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से मिलने वाले लाभ की सूचि यहा निचे दी गई है की Mudra Loan में क्या क्या लाभ मिलते है |

  • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में 10 लाख रूपए का लोन प्राप्त किया जा सकता है |
  • मुद्रा लोन का लाभ तिन श्रेणी विभाजित किया जाता है |
  • शिशु लोन जिसमे लोन राशी 50 हजार रूपए तक होती है |
  • किशोर लोन इसमें लोन राशी 50 हजार रूपए से लेकर 5 लाख रूपए का लोन दिया जाता है |
  • और तरुण लोन इस श्रेणी में 5 लाख से 10 लाख रूपए तक का लोन दिया जाता है |
  • मुद्रा लोन योजना में कम ब्याज दर पर लोन प्रदान किए जाते है |
  • मुद्रा लोन योजना में सरकार द्वारा लोन दिलवाने सहायता की जाती है |
  • इस योजना आप लोन किसी भी बैंक द्वारा ले सकते है |

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन देने वाली बैंक 

मुद्रा लोन योजना में अधिकतर सभी बैंक लोन प्रदान करती है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना को बैंको के साथ जोड़ा गया है बैंक मुद्रा लोन RBI के नियमो के तहत लोन प्रदान करती है यहा हमने मुद्रा लोन देने वाली कुछ बैंक की लिस्ट प्रदान की है जो मुद्रा लोन प्रदान करती है |

Bank Name Mudra Loan Details And Links
SBI Bank Mudra Loanस्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया SBI द्वारा मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी किए जाते है अगर आप 50 हजार रूपए तक के लोन के लिए अप्लाई करते है तो यह ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से भी कर सकते है जो SBI emudra Portel पर उपलब्ध है
Baroda Mudra LoanBank of Baroda भी मुद्रा लोन प्रदान करती है इसके लिए आप Baroda bank की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Online Apply कर सकते है |
IDBI Mudra LoanIDBI bank से मुद्रा लोन लेने के लिए आपको IDBI Bank की ब्रांच में जाकर आपको सम्पर्क करना होगा IDBI Bank मुद्रा लोन प्रदान करती है जिसके लिए आप Offline ब्रांच के माध्यम से अप्लाई कर सकते है |
HDFC Mudra LoanHDFC bank मुद्रा लोन प्रदान करती है इसके लिए आप HDFC Bank की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Apply कर सकते है 
PNB Bank Mudra LoanPanjab National Bank (PNB) के तहत भी आप मुद्रा लोन प्राप्त कर सकते है Learn More
All bank List Mudra Loan Yojana Apply भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक ऐक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक, साउथ इंडियन बैंक, डीसीबी बैंक, कैथोलिक सीरियन बैंक, रत्नाकर बैंक लिमिटेड (आरबीएल), आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडसइंड बैंक, बंधन बैंक, आईडीबीआई बैंक,

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 

How to apply Pradhan Mantri Mudra Loan Scheme online : मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यहा आपको निचे बताया गया है की आप मुद्रा लोन के लिए Online अप्लाई कैसे कर सकते है |

  • मुद्रा लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले udyamimitra.in Portel पर जाना है 
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज होगा जिसमे आपको "Mudra Loan" Apply बटन पर क्लिक करना है |
How to apply Pradhan Mantri Mudra Loan Scheme online प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
  • Mudra Loan Apply पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा |
  • इसमें आपको रजिस्टर करना है जिसके लिए सबसे पहले अपनी केटेगरी Select करे |
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
  • केटेगरी सेलेक्ट करने के बाद आवेदक का नाम टाइप करे |
  • जिसके बाद Email or Mobile Number टाइप करके "Generate OTP" बटन पर क्लिक करना है |
  • अब आपको प्राप्त OTP आदि टाइप करके वेरीफाई करना होगा |
  • इसके बाद एनी डिटेल्स के फॉर्म आपके सामने खुलेगा जिसमे आपको अपनी सही सही जानकारी भरकर सबमिट करना है |
  • इस तरह से आप आगे की प्रोसेस करके Mudra Loan Yojana Online Apply कर सकते है |

मुद्रा लोन योजना आवश्यक दस्तावेज |

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का आवेदन करने के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी जिनकी सूचि यहा निचे दी गई है |

शिशु मुद्रा लोन के लिए दस्तावेज 

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • निवास का प्रमाण: हाल का टेलीफोन बिल / बिजली बिल आदि 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • बैंक खाता 
  • खरीदी जाने वाली मशीनरी/अन्य वस्तुओं का कोटेशन। आपूर्तिकर्ता का नाम/मशीनरी का विवरण/मशीनरी आदि का कोटेशन अगर लागु हो तो |

किशोर और तरूण लोन के लिए दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • आवेदक का पैन कार्ड 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • व्यवसायिक प्रमाण पत्र 
  • खरीद बिक्री आदि के कोटेशन अगर लागु हो तो 
  • पास पोर्ट साइज़ फोटो 
  • मोबाइल नंबर 
  • Email ID

मुद्रा लोन कि पात्रता |

  • भारतीय नागरिक जिनकी आयु 18 वर्ष व इससे अधिक है |
  • स्वरोजगार व व्यवसाय के लिए लोन लेने वाले आवेदक |
  • आवेदक किसी बैंक में पहले कोई लोन पर डीफोल्टर नहीं होना चाहिए |
  • स्वरोजगार या व्यवसाय के लिए व्यक्ति पास उस व्यवसाय का कोशल, अनुभव होना जरुरी है |
  • शैक्षिक योग्यता का आकलन प्रस्तावित की प्रकृति और उसकी आवश्यकता के आधार पर किया जायगा |
  • मुद्रा लोन पर ब्याज दर लोन लोन प्रकार व अन्य आवश्यकताओ के आधार तय किया जायगा |

Note - यहा तक हमने मुद्रा लोन के बारे में वह सभी जानकारी के बारे में समझाया जो लोन लेने के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक होती है इसके अलावा हमने सभी प्रोसेस मुद्रा लोन की चरण दर चरण आपको समझाई है उमीद आपको मुद्रा लोन के बारे में यहा सुब कुछ समझ आया है इसके अलावा भी आपके मन कोई सवाल है तो मुद्रा लोन की अधिकारिक वेबसाइट जाकर सम्पर्क कर सकते है | मुद्रा लोन के लिए आवेदन करने से आप Mudra Loan की अधिकारिक वेबसाइट www.mudra.org.in पर जरुर चेक करे |

लोन सम्बन्धित लिंक 

FAQ

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है ?

lona-plans

मुद्रा लोन योजना सरकार द्वारा छोटे व्यपारियो स्वरोजगार, आदि को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई Scheme है इसमें वितीय सहायता प्रदान की जाती है जिससे युवा अपने कोशल , प्रतिभा को आगे ला सके |

मुद्रा लोन योजना में क्या में 20 हजार रूपए का लोन ले सकता है हु ?

lona-plans

हां आप मुद्रा लोन योजना में मुद्रा शिशु लोन के तहत 20 हजार रूपए तक लोन ले सकते है शिशु लोन में 50 हजार रूपए तक लोन दिया जाता है |

मुद्रा लोन योजना में ब्याज कितना लगता है ?

lona-plans

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में कोई फिक्स ब्याज दर नहीं है यह लोन की प्रक्रति और लोन श्रेणी के अनुसार बैंक द्वारा तय करके लोन दिया जाता है |

क्या में मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे सकता हु ?

lona-plans

हां आप मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिए आप udyamimitra.in वेबसाइट पर जाकर Mudra Loan Apply पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करे और लॉग इन करके मुद्रा लोन फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है |

में एक परचून की दुकान के लिए मुद्रा लोन ले सकता हु क्या है ?

lona-plans

हां आप परचून की दुकान शुरू करने के लिए मुद्रा लोन योजना के तहत आवेदन करके अपनी आवश्यक अनुसार लोन प्राप्त कर सकते है |

मुद्रा लोन हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

lona-plans

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कांटेक्ट हेल्पलाइन नंबर है National Toll Free Number - 1800 180 1111, 1800 11 0001 

शिशु लोन क्या है ?

lona-plans

मुद्रा लोन में तिन केटेगरी बनाई गई है जिसमे शिशु लोन एक केटेगरी है जिसमे 50 हजार तक लोन शिशु केटेगरी में आते है |

मुद्रा लोन के लिए आवेदन कहा करे ?

lona-plans

मुद्रा लोन के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है साथ में आप Offline अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते है |

Comments Shared by People

👤

Aniket arun walthare

2024/07/07Muzhe lon chahiye 10000 hajar tk rjn he muzhe pillz sar ji 😞

RECENT