SBI पशुपालन लोन 2024 || SBI Pashu Loan Kaise Le

Category: lona-plans » by: Monika » Update: 2024-04-13

 SBI Pashu Loan 2024 : SBI Bank जो किसानो व पशु पालको के लिए लोन की सेवा प्रदान करता है जिसमे पशु लोन भी सामिल है अगर कोई गाय, भैंस , खरीदने के लिए लोन की आवश्यकता रखता है उनके लिए कई तरह के एसबीआई पशु लोन उपलब्ध है जैसे डेयरी पशु लोन, पशु पालक लोन योजना , आदि के तहत कोई भी जो इन लोन की पात्रता को पूरा करते है वह "SBI Pashu Loan" प्राप्त कर सकते है |

एसबीआई बैंक से पशुपालन लोन कैसे लें से सम्बन्धित सभी जानकारी हम इस लेख में सामिल करेंगे जिसे आप पूरा पढ़कर लोन के लिए अप्लाई कर सकते है व ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके के माध्यम से आवेदन करके SBI bank के माध्यम से पशु लोन प्राप्त कर सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले यह समझाना होगा की पशु लोन योजना या पशु लोन क्या है और यह किसे मिलता है इसके लिए पात्रता, दस्तावेज, और एसबीआई बैंक पशुपालन लोन के फायदे क्या आदि जानकारी लास्ट तक पढ़े |

SBI पशुपालन लोन 2024 || SBI Pashu Loan Kaise Le

Table of Contents

SBI Pashu Loan 2024

अगर आप किसान है या पशुपालक है तो आप भी पशु लोन के लिए अप्लाई करना चाहते है पर आपको पता नहीं की पशु लोन कैसे मिलता है व SBI bank के माध्यम से पशु लोन किस तरह से मिलता है तो आपको बता दे की डेयरी फार्म/ गाय भैंस पालन, दुग्ध उत्पादन करने के लिए किसान पशुपालक अपनी आय बढ़ाने के लिए पशु खरीद करना चाहते है जैसे दुधारू पशु जैसे गाय, भैंस, बकरी आदि और इन पशुओ से अपना रोजगार शुरू करना चाहते है लेकिन आर्थिक स्थिति (पैसे की तंगी) के कारण पशु नहीं खरीद पाते है ऐसे SBI Bank द्वारा लोन लेकर पशु खरीद सकते है इस लोन योजना आवेदक को पशुओ के मूल्यों के बराबर लोन प्रदान किया जाता है |

एसबीआई पशुपालन ऋण मुख्य बिंदु

Loan NameLoan Details
लोन का नाम SBI पशुपालन लोन
लाभकम ब्याज दर पर 3 लाख रूपए तक पशु खरीद लोन |
पात्रताकोई भी भारतीय किसान/पशुपालक जिनके पास चारागाह के लिए कुछ जमीन आदि हो |
लोन राशी60 हजार से 3 लाख व इससे अधिक आवश्यकता अनुसार |
ब्याज दरदर 7% लोन अमाउंट व अप्लाई डेट के अनुसार भी लागु होगा |
Official Websitehttps://sbi.co.in/
Contact1800 425 3800

SBI पशुपालन लोन की विशेषता |

  • पशु लोन में कम ब्याज दर पर लोन मिलता है |
  • लोन पर 7% ब्याज दर देना है जिसे समय पर लोन चुकता करने पर 3% ब्याज में छुट मिलती है |
  • कुल मिलकर SBI Pashu Loan 4% ब्याज चुकता करना होता है |
  • पशु लोन पशुओ का बिमा भी किया जाता है जिससे पशुओ की मर्त्य होने पर लोन का भुगतान बिमा कंपनिया करती है |
  • समय पर लोन चुकता करने वाले पशुपालको को ब्याज के साथ अन्य कई तरह के लाभ प्रदान किए जाते है |

Loan amount SBI पशुपालन लोन

अगर आप SBI Pashu Loan लेते है तो आपको आपकी आवश्यकता अनुसार व पशुओ की संख्या पर व पशु प्रकार जैसे गाय / भैंस के आधार पर 60 हजार रूपए से 3 लाख रूपए तक लोन प्रदान किया जाता है इसके अलावा भविष्य में यह राशी कम ज्यादा भी हो सकती है |

SBI पशुपालन लोन पर कितना ब्याज लगता है |

SBI (State bank of India) Bank द्वारा पशुपालको को जो लोन दिया जाता है वह 7% ब्याज दर पर लोन प्रदान किया जाता है जिसमे अगर लोन लेने वाला व्यक्ति समय पर लोन का भुगतान कर देता है तो 3% ब्याज माफ़ कर दिया जाता है जिससे लोन लेने वाले व्यक्ति को 4% प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान करना होता है |

लोन पर ब्याज जोड़कर किस्तों का भुगतान कैसे किया जाता है व ब्याज सहित कितनी किस्ते बनती है व कितने समय के लिए कितनी किस्ते बनती इसके लिए आप Loan EMI Calculator के माध्यम से किस्तों , ब्याज व लोन राशी के साथ कैलकुलेटर कर सकते है |

SBI पशुपालन लोन भुगतान करने का समय

SBI पशुपालन लोन है वो लोन राशी के अनुसार आपको लोन को चुकता करने का समय प्रदान करता है इसमें आपके लोन की समान किस्ते बनाई जाती जो आपको हर महीने या 6 महीने से भुगतान करनी होती है आप अपने अनुसार या बैंक के अनुसार यह क़िस्त भरते है |

SBI पशुपालन लोन के फायदे/लाभ 

Benefits of SBI Animal Husbandry Loan : एसबीआई पशुपालन लोन में क्या क्या फायदे/लाभ होते है वह यहा निचे दिए गए है |

  • पशुओ पर पशुओ के मूल्य का बैंक आसानी से लोन प्रदान कर देता है |
  • एसबीआई बैंक द्वारा प्रदान किए गए लोन पर 3% ब्याज की छुट दी जाती है |
  • कम ब्याज पर किसान व पशुपालक लोन प्राप्त करके पशु खरीद सकते है |
  • पशुओ का बिमा करवाकर किसी आपात स्थिति में पशु की मर्त्य होने पर कम्पनी द्वारा भुगतान करवा सकते है |
  • किसान अपने दुग्ध उत्पदान को बढ़ा सकता है |
इस तरह से SBI Pashupalan Loan प्राप्त करके किसान व पशुपालक अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकते है व अपनी इनकम को भी बढ़ा सकते है साथ में दुग्ध उत्पदान में बढोतरी कर सकते है |

एसबीआई से पशुपालन लोन प्राप्त करने के लिए पात्रता (Eligibility to get Animal Husbandry Loan from SBI)

SBI bank द्वारा पशु लोन उन्ही आवेदकों को दिया जाता है जो इस लोन की पात्रता को पूरा करते है इसमें हमने यहा पशु लोन की पात्रता है उन्हें निचे ऐड किया जिन्हें आप जरुर पढ़े |

  • एसबीआई पशुपालन लोन के लिए भारतीय नागरिक आवेदन कर सकता है |
  • आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए |
  • आवेदक के पास पहले से कोई पशु लोन नहीं होना चाहिए |
  • आवेदक की वर्षिक आय 1.50 लाख रूपए से कम होनी चाहिए |
  • पशुपालक किसी लोन में डीफोल्टर नहीं होना चाहिए |
  • पशु लोन के लिए पशुपालक के पास चारागाह (पशुओ को घास चराने के लिए जमीन)
  • आवेदक को 3% ब्याज पर छुट तभी मिलेगी जब समय पर पूरा लोन का भुगतान कर दिया जायगा |

SBI पशुपालन लोन आवेदन के लिए दस्तावेज

यह आप भी जानते है की जब लोन के लिए आवेदन करते है तो हमें दस्तावेज (डाक्यूमेंट्स) की आवश्यकता होती है एसे में SBI पशुपालन लोन के लिए आपको जो दस्तावेज चाहिए उनकी सूचि यहा निचे दी गई है |

  • आवेदक आधार कार्ड |
  • आवेदक का पैन कार्ड |
  • पारिवारिक वार्षिक आय प्रमाण पत्र |
  • बैंक खाता पास बुक (SBI bank)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो |
  • मोबाइल नंबर जो चालू स्थिति में हो 
  • एड्रेस प्रूफ जैसे - पानी बिजली बिल आदि |

SBI पशुपालन लोन आवेदन कैसे करे (SBI Pashu Loan Kaise Le)

पशुपालन लोन लेने के लिए SBI bank प्रकिरिया Offline है इसके लिए आपको अपने  नजदीकी SBI Branch में जाकर पशु लोन के लिए अप्लाई करना होता है तो इसके लिए आप निम्न प्रोसेस फॉलो करके आवेदन कर सकते है |

  • सबसे पहले आपको SBI Bank में जाना है जो भी आपके नजदीक में हो |
  • वह से आपको पशु लोन के लिए आवेदन फॉर्म लेना है |
  • जिसके बाद आपको फॉर्म भरकर सभी दस्तावेज फॉर्म के साथ लगाने है और SBI Bank में आपको फॉर्म जमा करवाना है |
  • इसके बाद बैंक आपके फॉर्म का प्रोसेस (चेक) करके पात्र पाए जाने पर आपको लोन प्रदान करेगा |
  • लोन की राशी आपके बैंक खाते में जो आपने आवेदन के साथ लगाया है उसमे प्रदान की जायगी |

यहा तक हमने SBI Pashu loan Apply Process के बारे में जाना उमीद है आपको SBi Pashu loan के बारे में समझ आ गया है और आपको बता दे पशु लोन आप मुद्रा लोन योजना के तहत भी ले सकते है यह प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई लोन योजना जिसमे कई तरह के लोन प्रदान किए जाते है जिसमे पशु लोन भी आप ले सकते है साथ में आप मुद्रा लोन के तहत पशु लोन लेते है तो आपको 2% ब्याज दर पशु लोन मिल जाता है |

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत पशु लोन लेने के लिए आप Mudra Loan की अधिकारिक वेबसाइट www.mudra.org.in पर जाकर इसके बारे में अधिक जानकारी भी प्राप्त सकते है |

Read More

SBI पशुपालन लोन Calculator

SBI Pashu Loan को कैलकुलेट करने के लिए जैसे ब्याज , EMI, Loan Amount व किस्तों का भुगतान टोटल किस्ते आदि को कैलकुलेट के लिए आप Online Calculator के माध्यम से SBI Pashu Loan को समझ सकते है व कैलकुलेट भी कर सकते है इसके लिए आपको Loan EMI Calculator पर जाना है जिसके बाद आपके सामने कैलकुलेटर ओपन होगा जिसमे आपको Loan Amount Type करना है इसके बाद आपको ब्याज दर में 7% करना है फिर आपको किस्तों का समय और लोन कितने वर्षो के लिए ले रहो हो वह टाइप करके EMI Calculate पर क्लिक करना है आपके SBI पशुपालन लोन का कैलकुलेशन आपकी स्क्रीन पर आ जायगा |

FAQ

SBI पशुपालन लोन क्या है ?

lona-plans

SBI bank द्वारा पशुपालको को कम ब्याज पर लोन प्रदान किया जाता है जिसमे समय पर लोन चुकता करने वाले लाभार्थियों को 3% ब्याज में छुट भी जाती है जो एक पशु लोन योजना की तरह काम करता है |

SBI पशुपालन लोन में कितना लोन मिलता है ?

lona-plans

पशुपालन लोन में कम से कम 6 हजार रूपए व अधिक से अधिक 3 लाख रूपए तक का लोन मिलता है |

SBI पशुपालन लोन योजना में ब्याज दर क्या है ?

lona-plans

SBI bank पशुपालन लोन पर 7% ब्याज दर लेती है और इस लोन योजना में समय पर लोन चुकता करने वाले आवेदकों का 3% ब्याज माफ़ कर दिया जाता है |

क्या हम SBI पशुपालन लोन का ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ?

lona-plans

नहीं अभी तक SBI bank द्वारा SBI पशुपालन लोन के लिए ऑनलाइन सेवा शुरू नहीं की है लेकिन आप अपने नजदीकी SBI bank में जाकर SBI पशुपालन लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है |

SBI पशुपालन लोन में एक पशु कितना लोन मिलता है ?

lona-plans

SBI पशुपालन लोन में एक पशु पर जैसे गाय पर 40000 रूपए /- तक लोन मिलता है और भैंस पर 60,000 रूपए /- तक लोन मिलता है इसके अलावा पशुओ के अनुसार लोन दिया जाता है |

Comments Shared by People