Murgi palan loan apply online || मुर्गी पालन ऋण ऑनलाइन आवेदन करें

Category: animal-loan » by: Monika » Update: 2024-04-30

Poultry Farm Loan : मुर्गी पालन एक तरह व्यवसाय है जो कम लगत में अधिक फायदा प्रदान करता है और मुर्गी पालन करने के लिए ज्यादा अनुभव की भी आवश्यकता नहीं होती है इसी लिए आज यह ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रो में आसानी किए जा रहे . साथ में सरकार व बैंक मुर्गी पालन फार्म शुरू करने के कम ब्याज पर लोन प्रदान कर रहे है और लोन पर सब्सिडी (वितीय सहायता) भी प्रदान की जाती है जो Murgi palan loan के अंतर्गत आता है मुर्गी पालन लोन आसानी से मिलने वाला लोन है और यह किसान व सरकारी स्कीम के माध्यम से मिलने वाले लोन जैसे MSME लोन की श्रेणी में आते है इसी यह लोन सस्ते होते है | इस लेख में हमने विस्तार से बताया है की आप मुर्गी पालन लोन कैसे ले सकते है व अपना स्वय का मुर्गी पालन कैसे शुरू कर सकते है मुर्गी पालन शुरू करने के लिए कितना खर्चा आता है और मुर्गी पालन के लिए ऑनलाइन / ऑफलाइन अप्लाई कैसे कर सकते है आदि |

सरकार किसानो को अधिक फायदा पहुचाने के लिए खेती के साथ साथ मुर्गी पालन करने के लिए प्रोत्साहित करती है जिसके लिए MSME , Bank, Animal Farming, आदि श्रेणी के लोन प्रदान किए जाते है जिसमे मुर्गी फार्मिंग लोन आते है यह लोन सरकारी योजनाओ से मिलते है जिसके कारण यह सस्ते होते है और इन पर ब्याज कम लगता है और इन लोन पर सब्सिडी (छुट) भी मिलती है |

Murgi palan loan apply online || मुर्गी पालन ऋण ऑनलाइन आवेदन करें

Table of Contents

मुर्गी पालन ऋण कैसे मिलता है // How to get poultry loa

मुर्गी पालन लोन कई तरह से प्रदान किए जाते है जैसे बैंको द्वारा मुर्गी पालन लोन प्रदान किए जाते है और सरकारी योजनाओ के माध्यम से भी मुर्गी पालन लोन प्रदान किए जाते है अगर आप बैंक से मुर्गी पालन लोन प्राप्त करना चाहते है तो बैंक आपको मुर्गी पालन लोन के लिए 40 लाख रूपए तक लोन प्रदान करेगी जिस पर अलग अलग बैंक अलग अलग ब्याज लेती है और सरकारी स्कीम की माध्यम से लोन प्राप्त करते है तभी भी लोन बैंक ही प्रदान करती है लेकिन ब्याज दर आदि स्कीम के अनुसार लागु होते है , यानी आपको लोन बैंक ही प्रदान करेगी | 

अपना मुर्गी फार्म शुरू करने के लिए आप कभी ऑनलाइन अप्लाई करके भी Murgi palan loan ले सकते है सरकार मुर्गी फार्म खोलने के लिए प्रशिक्षण भी प्रदान करती है जो किसान या अन्य जो अपनी आय बढ़ाने के लिए मुर्गी फार्म शुरू करना चाहता है वह पहले प्रशिक्षण प्राप्त करके मुर्गी फार्मिंग शुरू कर सकता है |

Read MoreCow Buffalo loan Scheme online application

Murgi palan loan Keypoint

नामMurgi palan loan 
लाभpoultry farming के लिए कम ब्याज व सब्सिडी के साथ 40 लाख रूपए तक लोन का फायदा 
पात्रताकोई भी भारतीय नागरिक जो मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करना चाहता है |
लोन टाइपPoultry farming Loan 
लोन राशी40 लाख रूपए तक
ब्याज दर10.75% ब्याज दर
लोन अवधि4 से 5 वर्ष की अवधि के लिए लोन दिया जाता है |
लोन प्रोसेसिंग फीस50,000 रु तक के लिए 0 /- प्रोसेसिंग फीस और इससे अधिक पर 0.50% से 1 % बैंक के अनुसार 
अप्लाईऑनलाइन / ऑफलाइन

मुर्गी फार्म लोन देने वाली बैंक व मुर्गी फार्म लोन स्कीम

जैसा हमने आपको बताया की मुर्गी पालन लोन के लिए बैंक भी सीधे तोर पर लोन प्रदान करते है व सरकारी योजनाओ के तहत भी लोन प्रदान करते है जो बैंक सीधे लोन प्रदान करते है उसमे बैंक व्यवसायिक लोन देते है और सरकारी स्कीम के तहत मिलने वाले लोन पर सब्सिडी , ब्याज में छुट आदि कई तरह के फायदे होते है हमने यहा स्कीम के माध्यम से मिलने वाले लोन व Bank द्वारा दिए जाने वाले के बारे में अलग अलग बैंक के ब्याज दर आदि जानकरी प्रदान की है |

Sarkari Scheme Poultry Farming Loan 

सरकारी योजना के अंतर्गत मुर्गी पालन लोन सस्ते लोन होते है इसमें आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना, Animal Loan Scheme, NABARD,स्टार्ट-अप इंडिया, PMMY के तहत मुद्रा, PSB लोन्स इन 59 मिनट्स, MSME लोन, वर्किंग कैपिटल लोन, स्टार्ट-अप लोन आदि आदि योजनाओ में लोन प्राप्त कर सकते है मुद्रा लोन योजना में मुर्गी पालन के लिए आप 10 लाख रूपए का लोन प्राप्त कर सकते है जिसमे आपको 10.75% ब्याज दर से 10 लाख रूपए तक लोन मिलेगा आप यह लोन 10 हजार से 10 लाख रूपए तक लोन ले सकते है 

SBI Poultry Farm Loan // SBI मुर्गी पालन लोन स्कीम

SBI Bank प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन प्रदान करती है जो एग्रीकल्चरल टर्म लोन के अनुसार 10 लाख रूपए तक लोन प्रदान करती है इस लोन पर 10% ब्याज दर के साथ योजना की अन्य कई और सुविधा भी प्रदान की जाती है SBI द्वारा मिलने वाला मुर्गी फार्म लोन इस प्रकार से है ब्याज दर व अन्य, 

  • ब्याज दर -->10.75% से शुरू
  • लोन का प्रकार --> एग्रीकल्चरल टर्म लोन
  • लोन राशि --> अधिकतम ₹10 लाख तक
  • भुगतान अवधि --> 3 साल से 5 साल
  • गारंटी --> आवश्यकता नहीं
  • प्रोसेसिंग फीस --> ₹ 50,000 तक शून्य & ₹50,000 – ₹5 लाख तक की राशि पर 0.50%
  • Apply Process --> ऑनलाइन / ऑफलाइन 

एसबीआई द्वारा दिए जाने वाला यह मुर्गी पालन व्यवसाय लोन के लिए आप SBI Bank की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई करके लोन प्राप्त कर सकते है Online Apply करने के लिए आप https://sbi.co.in/web/get-business-product-information/mudra-scheme/ पर जाकर अप्लाई कर सकते है |

मुर्गी पालन लोन की विशेषता व लाभ // Features of Poultry Loan

Murgi Palan Loan के तहत कई तरह लाभ मिलते है जो निम्न प्रकार है |

  • मुर्गी पालन लोन कई भी ले सकता है जो मुर्गी पालन शुरू करना चाहता है |
  • Murgi Palan Loan कम ब्याज दरो पर मिलने वाला लोन है |
  • मुर्गी पालन लोन पर सरकार द्वारा सब्सिडी भी प्रदान की जाती है |
  • Poultry Farm Loan लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर अपनी आय बढ़ा सकते है |
  • मुर्गी पालन करने के लिए फ्री में प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है |
  • यह लोन किसान पशुपालक आदि आदि श्रेणी के आवेदकों को भी आसानी प्रदान किए जाते है |
  • किसान अपनी खेती के साथ मुर्गी पालन शुरू कर सकता है व अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकता है |

मुर्गी पालन फ्री प्रशिक्षण

अगर कोई इन्छुक व्यक्ति जो मुर्गी पालन शुरू करना चाहता है तो इसके लिए मुर्गी फार्म का व मुर्गी पालन का अनुभव होना जरुरी है जिससे फायदेमंद मुर्गी पालन किया जा सके जिसके लिए फ्री में प्रशिक्षण दिया जाता है जिसमे मुर्गी पालन कैसे शुरू किया जाता है व किस तरह से मुर्गी , चूजे आदि की देख रेख की जाती है मुर्गियों को किस तरह का खाना खिलाया जाना चाहिए आदि सभी प्रकार का अनुभव मुर्गी पालन प्रशिक्षण में दिया जाता है जिससे मुर्गी पालन करने वाले सही से मुर्गी पालन फार्मिंग शुरू कर सके |

मुर्गी पालन प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है उसके बाद आपको प्रशिक्षण दिया जाता है Training (प्रशिक्षण) प्राप्त करने के लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Gmail के माध्यम से करना होगा इसके लिए https://forms.gle/CLFs35a7byWVDpWr9 पर जाकर फॉर्म को जीमेल के माध्यम से भरकर अप्लाई करे |

(पात्र / अपात्र) मुर्गी पालन लोन कोन ले सकता है व कोन नहीं ले सकता है 

murgi PlanFarming के लिए लोन किसे मिलता है इसके लिए निम्न पात्रता है को पूरा करने वाले इन्छुक उमीदवार लोन ले सकते है |

  • कोई भी भारतीय नागरिक मुर्गी पालन के लिए लोन ले सकता है |
  • लोन के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
  • मुर्गी पालन के लिए आवेदक के पास बड़ा फार्म होना चाहिए जहा मुर्गी फार्म शुरू किया जायगा |
  • मुर्गी पालन लोन योजना के लिए परिवार की वार्षिक आय के आधार पर लोन दिया जायगा |
  • बैंक द्वारा मुर्गी पालन व्यवसाय के लिए लोन अपनी नियम व शर्ते के आधार पर दिया जायगा |
  • हर बैंक व लोन देने वाली संसथान के लिए अलग अलग नियम हो सकते है |

मुर्गी पालन लोन प्रदान करने वाली बैंक व उनकी ब्याज दर

जैसा की हमने ऊपर चर्चा की थी की मुर्गी पालन लोन कई बैंक प्रदान करती है जो व्यवसाय लोन की तरह यह लोन दिया जाता है और हलर बैंक इसके लिए अलग अलग ब्याज दर लागु करती है जो निम्न प्रकार से है |

SBI Bank Poultry Loan 10.50% ब्याज दर 
Axis Bank Poultry Loan 10.50% से  22% तक ब्याज दर 
Bajaj Finserv Poultry Loan 11.00% से  25% तक ब्याज दर 
Flexi Poultry Loan 1% per month
HDB Poultry Loan36% per annum
HDFC Bank Poultry Loan10.5% से  24% तक ब्याज दर 
IDFC First Bank Poultry Loan 10.99% से  23.99% तक ब्याज दर 
Indifi Poultry Loan1.50% per month
Kotak Mahindra Bank Poultry Loan10.99% से 36% ब्याज दर
MCapital Poultry Loan2% per month
NeoGrowth Finance Poultry Loan19% से  24% तक ब्याज दर 
Tata Capital Poultry Loan10.99%  से 35% तक ब्याज दर 
U GRO Capital Poultry Loan9% से 36% तक ब्याज दर

आवश्यक दस्तावेज // Documents required for Murgi Palan loan

मुर्गी पालन लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता होगी जो निम्न प्रकार से है |

  • आवेदक का आधार कार्ड (अनिवार्य है)
  • पण कार्ड 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • आयु प्रमाण पत्र 
  • पोल्ट्री फार्म बिजनेस परमिट
  • मुर्गी फार्म व्यवसाय प्रोजेक्ट 
  • फार्म के लिए जमीन के दस्तावेज 
  • मुर्गी फार्म उपकरण, पिंजरों, पक्षियों की खरीद आदि की रसीद व इन्वोइस
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • मुर्गी पालन फार्म अनुभव प्रमाण पत्र (अगर कोई हो तो)
  • सम्पर्क के लिए मोबाइल नंबर , ईमेल आदि 
  • अन्य दस्तावेज बैंक व मुर्गी पालन लोन योजना के अनुसार आवेदन के समय आवश्यक हो लागु होंगे 

मुर्गी पालन ऋण ऑनलाइन आवेदन // Poultry Farming Loan Online Apply

Murgi Palan शुरू करने के लिए लोन राशी प्राप्त करने के लिए आपको इसके लिए आवेदन करना होगा जो यहा दिए गए स्टेप के माध्यम से आप मुर्गी पालन लोन के लिए अप्लाई कर सकते है |

Step 1 : मुर्गी पालन लोन स्कीम व बैंक सेलेक्ट करे 

सबसे पहले आपको यह तय करना होगा की आप मुर्गी पालन लोन किस बैंक से लेना चाहते है या किस योजना के तहत मुर्गी पालन लोन के लिए आवेदन करना चाहते है उसके बाद उस बैंक व योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा |

Step 2: मुर्गी पालन लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे 

जब आप यह तय कर लेते है की किस बैंक से लोन लेना है या किस योजना के तहत लोन लेना है उसके बाद उस बैंक व योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है उदहारण के लिए PMMY (Pradhanmantri Mudra Loan Yojana) या Nabard Loan पर जाए फिर उस वेबसाइट पर Register पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करे और लॉग इन करके लोन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म प्रोसीड व फिल करे और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सेव एंड सबमिट करे |

Step 3: लोन एप्लीकेशन प्रोसेसिंग 

जब आप स्टेप की तरह लोन के लिए एप्लीकेशन सबमिट कर देंगे उसके बाद आपका एप्लीकेशन प्रोसेसिंग में जायगा और बैंक व संसथान द्वारा चेक किया जायगा जिसमे आपका क्रेडिट स्कोर व बैंक व्यवहार आदि चेक करके आपके एप्लीकेशन अप्प्रूवल दिया जायगा उसके बाद बैंक आपसे सम्पर्क करके अन्य प्रोसेस पूरा करेगी |

Step 4: अप्रूवल और लोन ट्रांसफर

जब बैंक द्वारा सभी प्रकिरिया पूरी कर ली जायगी और आपका आवेदन स्वीकार हो जायगा तो आपके बैंक खाते में मुर्गी पालन लोन की राशी ट्रांसफर कर दी जायगी | यह राशी आपके द्वारा लिए गए लोन आवेदन के आधार के साथ बैंक ने कितना लोन अमाउंट अप्रूवल किया है उतनी राशी को मिल जायगी |

इसी तरह से आपको इन चार स्टेप के माध्यम से मुर्गी पालन लोन मिलेगा |

लोन से सम्बन्धित लिंक

Aadhar Loanआधार कार्ड से लोन कैसे ले
Scheme Loanपीएम विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन
Animal Loanगाय भैंस लोन योजना ऑनलाइन आवेदन
Got Loanबकरी पालन लोन कैसे ले
Education Loanप्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना

FAQ

मुर्गी पालन लोन क्या है ?

animal-loan

सरकार व बैंक मुर्गी पालन करने के लिए वितीय सहायता के रूप में लोन प्रदान करती है जिससे कोई भी मुर्गी पालन शुरू करके अपना व्यवसाय शुरू कर सकता है व अपनी इनकम बढ़ा सकता है यह लोन सरकारी योजनाओ के माध्यम से कम ब्याज पर दिए जाते है व बैंको के माध्यम से सीधे प्रदान किए जाते है |

मुर्गी पालन लोन में कितना लोन मिलता है ?

animal-loan

कई योजना के माध्यम से 10 लाख रूपए तक मुर्गी पालन व्यवसाय के लिए लोन मिलता है वही कई बैंक इसके लिए 40 लाख रूपए तक लोन भी प्रदान करते है यह बैंक व आपके क्रेडिट (सिविल स्कोर) पर निर्भर करता है |

मुर्गी पालन लोन के फायदे क्या होते है ?

animal-loan

Murgi Palan Loan से आपको माँ ब्याज पर मिल जाता है जिसके बाद आपको लोन की अवधि 5 वर्ष की मिल जाती है और कई बार सरकार आपके मुर्गी पालन लोन पर सब्सिडी भी प्रदान करती है जिससे लोन राशी में फायदा होता है |

मुर्गी पालन व्यवसाय में कितना फायदा होता है ?

animal-loan

मुर्गी पालन व्यवसाय के अंदर अलग अलग प्रकार के फायदे होते जो मुर्गी पालन फार्म साइज़ पर निर्भर करता है अगर छोटा मुर्गी पालन फार्म है 10 से 15 लाख रु सालाना कमाई हो जाती है और अधिक बड़ा मुर्गी पालन फार्म है तो उसके अनुसार अधिक कमाई हो जाती है |

Murgi Palan loan में कैसे ले सकता हु ?

animal-loan

आप मुर्गी पालन लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करके या आप अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर मुर्गी पालन लोन के लिए आवेदन करके यह लोन प्राप्त कर सकते है |

क्या में 100 मुर्गी के लिए मुर्गी पालन लोन के सकता हु ?

animal-loan

हां आप छोटे मुर्गी पालन शुरू करने के 100 मुर्गी के लिए लोन ले सकते है इसके लिए आपको मुर्गी की संख्या के आधार पर लोन मिलेगा |

Murgi Palan Loan के लिए क्या आवश्यक है ?

animal-loan

मुर्गी पालन लोन के लिए सबसे पहले आपको मुर्गी पालन का कम से कम 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए साथ में मुर्गी पालन फार्म खोलने के लिए आपके पास जमीन होनी चाहिए जहा से आप मुर्गी पालन फार्म शुरू कर सके |

Comments Shared by People