Loan Plan All Govt Loan Scheme
Loan Scheme, सरकारी लोन योजनाए

Menu

NBCFDC शिक्षा ऋण योजना क्या है || शिक्षा लोन ऑनलाइन अप्लाई

Category: lona-plans » by: Monika » Update: 2024-04-24

NBCFDC Education Loan scheme 2024 उच्च स्तर पर व्यावसायिक/तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले पिछड़े वर्ग के स्टूडेंट के लिए शिक्षा ऋण प्रदान करने के लिए Education Loan Yojana शुरू की गई इस योजना में  15 लाख रूपए से लेकर 20 लाख रूपए तक का शिक्षा लोन प्रदान किया जाता है | उच्च स्तर की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उद्देश्य से शुरू की गई योजना का लाभ सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त और विकास निगम द्वारा दिया जाता है |

स्नातक और उच्च स्तर पर व्यावसायिक/तकनीकी शिक्षा आज के समय में बहुत जरुरी है जिससे कई तरह के रोजगार व व्यवसायों में बढोतरी की जा सकती है इसके लिए Education Loan scheme में मिलने वाला लोन दो तरह का होता है पहला स्वदेशी शिक्षा यानी अगर भारत में रहकर शिक्षा प्राप्त करते है तो 15 लाख रूपए का लोन 5 वर्षो के लिए और अगर विदेशो में जाकर शिक्षा प्राप्त करते है तो इसके लिए 20 लाख रूपए तक लोन प्रदान किया जाता है | और इस शिक्षा लोन पर कम ब्याज के साथ साथ अन्य कई तरह के लाभ प्रदान किए जाते है |

Education Loan Scheme शिक्षा ऋण योजना क्या है : शिक्षा लोन कैसे प्राप्त करें

NBCFDC शिक्षा ऋण योजना 2024 (Education Loan Scheme)

 सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त और विकास निगम द्वारा एक कार्यक्रम शुरू किया गया है जिसे हम शिक्षा लोन योजना के नाम से जानते है इस योजना में स्नातक और उच्च स्तर पर व्यावसायिक/तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रो को वितीय सहायता प्रदान की जाती है इस आर्टिकल हम आपको समझेंगे की शिक्षा योजना में लोन इस तरह मिलता है व कितना ब्याज छुट मिलती है Education Loan Yojana की पात्रता दस्तावेज , एप्लीकेशन फॉर्म आदि के बारे में लास्ट तक पढ़े |

NBCFDC शिक्षा ऋण योजना का क्रमबद्ध विवरण

NameDetails
Loan Nameशिक्षा ऋण योजना (Education Loan Scheme)
Benefitsउच्च स्तर शिक्षा के लिए 20 लाख रूपए तक कम ब्याज दर पर लोन |
पात्रता उच्च स्तर पर व्यावसायिक/तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले पिछड़े वर्ग के स्टूडेंट  एजुकेशन लोन योजना के लिए पात्र होंगे 
लोन अवधि 5 से 15 वर्ष 
ब्याज की दरलड़कों के लिए: 4% प्रति वर्ष. , लड़कियों के लिए: 3.5% प्रति वर्ष।
Official Websitehttps://nbcfdc.gov.in/loanform/en
ContactToll Free : 18001023399 (10:00 AM to 5:00 PM On Weekdays)

NBCFDC शिक्षा ऋण योजना का विवरण विस्तार से

Education Loan Yojana में जो छात्र व छात्राए स्नातक शिक्षा व उच्च स्तर की व्यवसायिक और तकनिकी शिक्षा प्राप्त करना चाहते है और वितीय सहायता की आवश्यकता है तो शिक्षा लोन योजना के तहत लोन प्राप्त कर सकते है इस लोन योजना में 15 से लाख 20 लाख रूपए की लोन राशी प्रदान की जाती है जिसमे Male Student के लिए 4% ब्याज दर पर लोन दिया जाता है और Female स्टूडेंट को 3.5% ब्याज दर पर शिक्षा लोन दिया जाता है और यह लोन 5 से 15 वर्षो तक के लिए दिया जाता है |

शिक्षा लोन योजना में कवर किए गए पाठ्यक्रम के अंदर स्नातक और उच्च स्तर पर सभी व्यावसायिक और तकनीकी पाठ्यक्रम एक उपयुक्त प्राधिकारी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों द्वारा अनुमोदित होते हैं। अधिकतम वसूली अवधि 5 वर्ष की अधिस्थगन अवधि समाप्त होने के बाद 10 वर्ष हो सकती है, अर्थात ऋण वितरित होने के 15 वर्षों के भीतर चैनल पार्टनर द्वारा एनबीसीएफडीसी को चुकाना होगा।

NBCFDC शिक्षा ऋण योजना के फायदे |

  •  शिक्षा लोन योजना में कम ब्याज पर लोन प्रदान किया जाता है |
  • शिक्षा पाठ्यक्रम का 90% खर्चे  प्रति छात्र जिसमे अधिकतम  ₹15,00,000 तक लोन प्रदान किया जाता है 
  •  इस लोन योजना में प्रवेश शुल्क और ट्यूशन शुल्क; पुस्तकें; पाठ्यक्रम के लिए आवश्यक स्टेशनरी और अन्य उपकरण; परीक्षा शुल्क; भोजन एवं आवास व्यय आदि कवर किया जाता है |
  • Male Student को योजना के तहत 4% ब्याज दर पर लोन प्रदान किया जायगा |
  • Female स्टूडेंट के लिए ब्याज दर 3.5 % होगी |
  • भारत में अध्यन के लिए अधिकतम 15 लाख रूपए का लोन प्रदान किया जायगा |
  • विदेश में पढाई के लिए 85% प्रति छात्र अधिकतम 20 लाख रूपए प्रदान किया जायगा |
  • समय पर या समय से पहले लोन चुकता करने के पर क्लोज फीस भ नहीं ली जायगी |

Read More - 100 सरकारी लोन योजनाए

Read More - भारत में लोन प्रदान करने वाली सभी बैंक की लिस्ट

शिक्षा लोन योजना की पात्रता 

Education Loan Yojana में आवेदन करने के लिए इन पात्रता को पूरा करने वाले आवेदकों को लाभ दिया जायगा जो निम्न प्रकार है |

  •  भारत की नागरिकता रखने वाले स्टूडेंट इस योजना का लाभ प्राप्त कर पायंगे |
  • अधिसूचित पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राए इस योजना का लाभ प्राप्त सकती है |
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ₹3,00,000 से अधिक नै होना चाहिए |
  • आवेदक को किसी उचित एजेंसी जैसे एआईसीटीई, मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया, यूजीसी आदि द्वारा अनुमोदित किसी भी व्यावसायिक और तकनीकी पाठ्यक्रम के लिए विधिवत मान्यता प्राप्त/मान्यताप्राप्त संस्थान में प्रवेश प्राप्त होना चाहिए। 
  • प्रवेश परीक्षा/योग्यता-आधारित चयन प्रक्रिया के माध्यम से भारत या विदेश में व्यावसायिक/तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश सुरक्षित होना चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज़

एजुकेशन लोन योजना के लिए अप्लाई करने के लिए आपको एप्लीकेशन के साथ ऐड करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता होगी जो निम्न प्रकार है |

  • आधार कार्ड (पहचान प्रमाण के लिए )
  • पैन कार्ड 
  • एजुकेशन सर्टिफिकेट (मार्कशीट/डिग्री / डिप्लोमा/ आदि सर्टिफिकेट)
  • आय प्रमाण पत्र (स्व-प्रमाणन पर वार्षिक पारिवारिक आय प्रमाण पत्र)
  • जाती प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • मोबाइल नंबर 
  • ईमेल ID

NBCFDC शिक्षा ऋण योजना में ब्याज दर क्या है |

NBCFDC Education Loan Scheme में आवेदक अगर लड़का है तो 4% ब्याज दर होती है और अगर आवेदक लड़की होती है तो 3.5% ब्याज दर लगता है | यह ब्याज दर के साथ इस शिक्षा लोन योजना में अन्य कई बिमा कवर किए जाते है साथ में कई अन्य सुविधा भी इस लोन योजना सहायता मिलती है | ब्याज दर की गणना कैलकुलेटर 

Read More - All Loan Plans

NBCFDC शिक्षा ऋण योजना आवेदन कैसे करे |

NBCFDC Education Loan Scheme की पात्रता रखने वाले स्टूडेंट लोन के लिए अप्लाई कैसे व कहा कर सकते है इसके लिए यहा जाने |

  •  NBCFDC योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता प्राप्त करने के इच्छुक पात्र व्यक्तियों को जिला से संपर्क करना चाहिए। 
  • कलेक्टर या जिला. अपने संबंधित राज्यों/जिलों में संबंधित चैनल पार्टनर्स (सीपी) के प्रबंधक/अधिकारी/शाखा प्रबंधक।
  • NBCFDC योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता प्राप्त करने के इच्छुक पात्र व्यक्ति एनबीसीएफडीसी वेबसाइट पर पंजीकरण पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 
  • प्राप्त अनुरोध आवेदक को सूचित करते हुए संबंधित चैनल पार्टनर्स (एससीए/बैंक) को भेज दिए जाएंगे।
  • अधिक जानकारी के लिए कृपया संबंधित चैनल पार्टनर (राज्य चैनलाइजिंग एजेंसी/आरआरबी/पीएसबी) से संपर्क करें।

NBCFDC Education Loan Scheme apply online

NBCFDC शिक्षा ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने है जो निचे दिए गए है |

  • सबसे पहले आपको NBCFDC Official Website पर जाना है |
  • जिसके बाद आपके होम पेज ओपन होगा |
  • इसमें आपको मेनू बार पर में "LOANS" का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे |
NBCFDC Education Loan Scheme apply online NBCFDC शिक्षा ऋण योजना क्या है
  • यहा LOANS पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई ऑप्शन होंगे जिसमे आपको "Apply " पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद फिर आपके सामने NBCFDC Loan Apply पेज ओपन हो जायगा जहा आपको स्टेट चैनल लिंक मिलेंगे |
  • आप अपने स्टेट चैनल के अनुसार NBCFDC के लिए अप्लाई कर सकते है |
NBCFDC शिक्षा ऋण योजना का आवेदन करने के लिए आपको डायरेक्ट लिंक पर सभी जानकारी मिलेगी जिसे पढ़कर आप आवेदन आदि की प्रोसेस करे |

राज्य चैनलाइजिंग एजेंसियों की सूची

FAQ

NBCFDC शिक्षा ऋण योजना क्या है ?

lona-plans

उच्च स्तर की शिक्षा व व्यवसायिक व तकनिकी शिक्षा के लिए भारत सरकार द्वारा NBCFDC शिक्षा ऋण स्कीम के तहत 20 लाख रूपए का लोन प्रदान किया जायगा जिस पर सिर्फ 4% तक ब्याज ले जाती है साथ स्टूडेंट को कई तरह के लाभ प्रदान किए जाते है |

NBCFDC शिक्षा ऋण योजना की अधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

lona-plans

NBCFDC शिक्षा ऋण योजना की अधिकारिक वेबसाइट https://nbcfdc.gov.in/ है इस वेबसाइट पर आपको NBCFDC शिक्षा ऋण  व अन्य शिक्षा से सम्बन्धित लोन की जानकारी व ऑनलाइन सेवाए प्रदान की जाती है |

NBCFDC क्या है ?

lona-plans

NBCFDC यानी  "National Backward Classes Finance And Development Corporation" जो शिक्षा से सम्बन्धित डिपार्टमेंट है |

NBCFDC शिक्षा ऋण योजना में ऋण की राशि का उपयोग किन उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है?

lona-plans

ऋण की राशि का उपयोग पिछड़े वर्ग के छात्रों द्वारा स्नातक और उच्च स्तर पर व्यावसायिक/तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए किया जा सकता है।

NBCFDC शिक्षा ऋण योजना के लिए आवेदन कैसे करे ?

lona-plans

NBCFDC शिक्षा ऋण योजना का आवेदन अपने राज्य चैनल के द्वारा या ऑनलाइन https://nbcfdc.gov.in/ अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है |

NBCFDC शिक्षा ऋण योजना में लोन ब्याज दर क्या है ?

lona-plans

 शिक्षा ऋण योजना के तहत महिला स्टूडेंट को 3.5% ब्याज पर लोन मिलता है और पुरुष स्टूडेंट को 4% ब्याज दर पर लोन दिया जाता है |

Comments Shared by People