Loan Plan All Govt Loan Scheme
Loan Scheme, सरकारी लोन योजनाए

Menu

मछली पालन लोन कैसे लें, मत्स्य पालन लोन | How to get fish farming loan

Category: animal-loan » by: Monika » Update: 2024-04-30

मछली पालन (मत्स्य पालन) के लिए सरकार द्वारा किसानो को बढ़ावा दिया जा रहा है जिससे कम जमीन वाले किसान कम लगत में मछली पालन शुरू करके अधिक कमाई कर सके इसके लिए भारत कि केंद्र सरकार व राज्य सरकारे fish farming loan प्रदान करती है साथ में ब्याज व लोन पर सब्सिडी प्रदान करती है वही इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए कई बैंक व लोन संस्थाए भी कुछ % ब्याज दर लोन देती है अगर आपको मछली पालन शुरू करना है और इसके लिए वितीय सहयोग लोन आदि की आवश्यकता है तो आप किस तरह से मछली पालन लोन ले सकते है, मत्स्य पालन लोन के लिए अप्लाई कैसे करना है व मछली पालन लोन किस सरकारी योजनाओ के तहत मिलता है आदि विस्तार से जानकारी व अप्लाई प्रोसेस आदि इस लेख में बताया गया है |

मछली पालन लोन कैसे लें, मत्स्य पालन लोन | How to get fish farming loan

भारत की केंद्र सरकार व राज्य सरकारों द्वारा मछली पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है छोटे किसानो व ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार लोगो को मछली पालन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है जिससे रोजगार के साथ मत्स्य पालन व्यवसाय में बढ़ोतरी और अधिक इनकम की जा सके जिन किसानो व फार्मिंग करने वाले लोगो के पास छोटे तालाब बनाने के लिए जमीन है वह उस जमीन पर मछली पालन शुरू कर सकते है और अच्छी खासी इनकम कर सकते है |

How to get fish farming loan Online

मछली पालन शुरू करने के लिए लोन लेकर आप आसानी से कम लगत वाले इस व्यवसाय को शुरू कर सकते है मछली पालन करने के लिए कम संसाधन की आवश्यकता होती है जैसे मछली पालन करने के लिए अपनी स्वय की जमीन पर आवश्यकता अनुसार एक तालाब बनाना होता है और उसमे मछलियों के बिज आदि डालकर समय समय पानी व अन्य देख रेख करनी होती है | यह कार्य करने के लिए आपके पास पट्टे की जमीन यानी आपके नाम से तालाब के लिए जमीन है तो आप " मत्स्य पालन लोन योजना " या किसी बैंक के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई करके लोन प्राप्त कर सकते है |

Read More - आधार कार्ड से लोन कैसे ले

fish farming loan Scheme Keypoint

नाममछली पालन लोन
लाभमछली पालन शुरू करने के लिए कम ब्याज पर लोन व सब्सिडी आदि का लाभ
डिपार्टमेंटAgriculture
लोन राशी10 हजार से 10 लाख रु तक
ब्याज दर 7% ब्याज दर 
सब्सिडीलोन अमाउंट ब्याज पर 4% सब्सिडी
लोन अवधि3 से 5 वर्ष
लोन प्रकारव्यवसाय लोन
अप्लाईऑनलाइन / ऑफलाइन
स्कीमगवर्मेंट मत्स्य पालन स्कीम
बैंक लोनमछली पालन के लिए बैंक भी लोन प्रदान करती है |

मछली पालन लोन की विशेषता व लाभ // Benefits

मछली पालन यानी  "मत्स्य पालन" मछली पालन शुरू करने के बहुत से फायदे जो निम्न प्रकार है |

  • मछली पालन करके आप अपना व्यवसाय (मत्स्य पालन फार्मिंग) शुरू कर सकते है |
  • मछली पालन बहुत कम अनुभव के साथ शुरू किया जा सकता है और इसमें अच्छी कमाई कर सकते है |
  • मत्स्य पालन व्यवसाय कम लागत में शुरू हो जाता है और अधिक इनकम होती है |
  • मछली पालन करने के लिए आपके पास स्वय की जमीन होना चाहिए |
  • अगर आपको मछली पालन करने के लिए वितीय सहायता की आवश्यकता हो तो आप लोन ले सकते है |
  • मछली पालन के लिए लोन बहुत कम ब्याज दर पर मिल जाता है |
  • मछली पालन के लिए सरकार भी कई योजनाओ के तहत लोन व सब्सिडी प्रदान करती है |

मछली पालन में सरकार द्वारा मिलने वाले लोन व सुविधाए

केंद्र व राज्य सरकार भी मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए पीएम मत्स्य संपदा योजना (PMMSY), व राज्य सरकारों द्वार भी कई योजनाए शुरू की गई है जिनका लाभ मछली पालन शुरू करने वाले को दिया जाता है इन योजनाओ में मछली पालन के लिए लोन व सब्सिडी प्रदान की जाती है जिसमे मछली पालन शुरू करने में आ रहे खर्च का 75% सरकार द्वारा वहां किया जाता है और 25% धनराशी आपको खर्च करनी होती है जिससे आप मत्स्य पालन (मछली पालन) शुरू कर सकते है | 

Read More - मुर्गी पालन लोन में कितना लाभ मिलता है

मछली पालन लोन के लिए पात्रता |

Fisheries Loan प्राप्त करने के लिए आवश्यक पात्रता निम्न प्रकार से है |

  • मछली पालन छोटे किसान, मत्स्य पालक, मछली बेचने वाले और जिनके पास कम जमीन व तालाब आदि की सुविधा है |
  • भारतीय नागरिक व स्वयं सहायता समूह, मत्स्य उद्यमी, मछली पालन के लिए पात्र होंगे |
  • मछली पालन लोन सभी श्रेणी के आवेदक को दिया जाता है जिसमे कुछ श्रेणी के उमीदवार योजनाओ के तहत भी लोन ले सकते है |
  • बैंक द्वारा मछली पालन के लिए लोन सभी श्रेणी के उमिद्वारो को प्रदान करती है |
  • सरकारी योजना में ज्यादातर मछली पालन लोन अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाएं, आदि को दिया जाता है |
  • मछली पालन लोन जब आप मछली पालन शुरू कर देते यानि मछली फार्मिंग सेटअप के बाद प्राप्त कर सकते है |

मछली पालन के लिए आवश्यक दस्तावेज // Documents

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • जाती प्रमाण पत्र 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • बैंक खाता पास बुक 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • अन्य दस्तावेज आवेदन करते समय जो भी बैंक द्वारा मान्य हो |

How to apply online for fish farming loan // मछली पालन लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 

मछली पालन लोन के लिए आवेदन करने के लिए यहा दिए गए स्टेप को फॉलो करके आपको Online Apply कर सकते है इसमें आपको पहले आपको यह सेलेक्ट करना होगा की आप किस माध्यम से लोन के लिए अप्लाई करना चाहते है जैसे किसी बैंक के माध्यम से या किसी सरकारी योजना के माध्यम से यह तय करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा और एप्लीकेशन भरकर सबमिट करना होता है इस तरह से |

Step 1: सेलेक्ट मछली पालन लोन प्रकार

सबसे पहले आपको यह तय करना की आपको मछली पालन लोन किसी सरकारी योजना के तहत लेना है या बैंक के माध्यम से अगर योजना के योजना के माध्यम से लेना है तो आपको उस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और बैंक के माध्यम से लोन लेना है उस बैंक की वेबसाइट पर जाना है |

Step 2 : Registration Loan Website

अब स्टेप दो में आपको लोन वाले पोर्टल पर जाकर आपको पोर्टल को रजिस्टर करना होगा जो आप अपने मोबाइल Email आधार आदि से कर सकेंगे जिसके बाद पोर्टल को लॉग इन करना है |

Step 3: Application fill and submit

login होने के बाद आपको Application Proceed करना होगा और एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकरी सही सही भरना होता है और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होते है इसके बाद लास्ट में आपको एप्लीकेशन को Submit कर देना है |

इस तरह से आप मछली पालन लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है जो किसी बैंक या सरकारी योजना के माध्यम से लोन प्राप्त करने के अपना आवेदन ऑनलाइन सबमिट कर सकते है |

Read more - Animal loan (पशु ऋण)

मछली पालन के लिए तालाब निमार्ण सहयोग

machhli palan के लिए अपनी स्वय की भूमि पर तलब निर्माण करने के लिए सरकार द्वारा सहायता प्रदान की जाती है और मछली पालन के लिए तालाब निर्माण कैसे किया जाना चाहिए इसके लिए जानकारी व सहयोग प्रदान किया जाता है 

अपनी जमीन पर तालाब बनाने के लिए सरकार 2 लाख रूपए तक लोन प्रदान करती है और इस लोन 20% loan सब्सिडी के रूप में माफ़ कर देती है इसके लिए आपको एक हेक्टियर जमीन की खुदाई करवाकर तालाब बनाना होता है उसके बाद उस तालाब में आप पानी भरकर और आवश्यकता अनुसार मछली सीड्स , खाद आदि का उपयोग करके आपको मछली पालन शुरू करना होता है |

लोन सम्बन्धित लिंक

Aadhar Loanआधार कार्ड से लोन कैसे ले
Scheme Loanपीएम विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन
Animal Loanगाय भैंस लोन योजना ऑनलाइन आवेदन
Got Loanबकरी पालन लोन कैसे ले
Education Loanप्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना

FAQ

मछली पालन लोन क्या है ?

animal-loan

मछली पालन लोन जो मत्स्य फार्मिंग के लिए दिया जाता है इसमें मछली पालन का व्यवसाय शुरू करने वाले किसानो को मत्स्य पालको को यह लोन प्रदान किया जाता है कम ब्याज पर और सरकार भी मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए का तरह की योजनाओ के माध्यम से लोन पर सब्सिडी प्रदान करती है |

मछली पालन लोन में कितना लोन मिलता है ?

animal-loan

मछली पालन लोन में 50 हजार से 5 लाख रूपए तक लोन मिलता है इसके अलावा मछली पालन व्यवसाय के आकार के अनुसार लोन राशी कम ज्यादा हो सकती है |

मछली पालन कैसे शुरू करे ?

animal-loan

अगर आपके पास तालाब बनाने के लिए स्वय की जमीन है तो आपको सबसे पहले तालाब बनाना होगा उसके बाद आपको उस तालाब को पानी से भाकर उसमे खाद व मछली के सीड्स आदि छिडकने होंगे इसके लिए आप योजना के माध्यम से प्रशिक्षण लेकर मछली पालन शुर कर सकते है जिसमे आपको मछली पालन का पूरा प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है |

मछली पालन लोन पर कितनी सब्सिडी मिलती है ?

animal-loan

सरकार द्वारा मछली पालन लोन पर 20% से 40% सब्सिडी प्रदान की जाती है सबसे पहले आपको अपना मछली पालन शुरू करना होता है इसके लिए आप लोन भी ले सकते है जिसमे आपको लगत का 75% लोन मिलेगा |

Comments Shared by People

RECENT