मार्जिन मनी लोन योजना में पाए ₹50,001 से ₹5,00,000/- तक लोन
LIDCOM Margin Money Loan Scheme : मार्जिन मनी लोन योजना महाराष्ट्र के चर्मकार समुदाय के लोगो के लिए शुरू की गई है इस योजना को Leather Industry Development Corporation (LIDCOM) द्वारा चलाया जा रहा है जिसमे ₹50,001 से ₹5,00,000/- तक लोन प्रदान किया जाता है मार्जिन मनी लोन योजना में मिलने वाला लोन 4% ब्याज दर प्रदान किया जाता है साथ में विभाग द्वारा 10,000 रूपए तक अनुदान भी लाभार्थियों को दिया जाता है |
अगर आप "मार्जिन मनी लोन योजना" के इन्छुक उमीदवार है तो यह आर्टिकल आपके लिए ख़ास है हमने इस लेक में "LIDCOM Margin Money Loan Scheme" के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है जैसे मार्जिन मनी लोन योजना क्या है , मार्जिन मनी लोन योजना में कितना लोन मिलता है, इस लोन योजना के फायदे, पात्रता , दस्तावेज और मार्जिन मनी लोन योजना आवेदन कैसे करे आदि अन्य प्रकार की मार्जिन मनी लोन योजना से सम्बन्धित सम्पूर्ण गाइड यहा मिलेगी |
Table of Contents
- मार्जिन मनी लोन योजना में पाए ₹50,001 से ₹5,00,000/- तक लोन
- मार्जिन मनी लोन योजना 2024
- मार्जिन मनी लोन योजना के मुख्य बिंदु
- मार्जिन मनी लोन योजना का उद्देश्य |
- LIDCOM मार्जिन मनी लोन योजना की विशेषता |
- मार्जिन मनी लोन योजना के लाभ
- LIDCOM मार्जिन मनी लोन योजना की पात्रता
- आवश्यक दस्तावेज
- LIDCOM मार्जिन मनी लोन योजना का आवेदन कैसे करे |
- Read More Loan Schemes
- FQA
- LIDCOM मार्जिन मनी ऋण योजना में कितना लोन मिलता है ?
- मार्जिन मनी ऋण योजना क्या है ?
- इस योजना के उद्देश्य क्या हैं?
- LIDCOM हेल्पलाइन सहायता नंबर क्या है?
- मार्जिन मनी ऋण योजना के फायदे क्या क्या है ?
- LIDCOM मार्जिन मनी ऋण योजना का आवेदन करने के लिए आयु सीमा क्या है ?
- इस योजना में आवेदक की वार्षिक आय कितनी होनी चाहिए ?
- मार्जिन मनी ऋण योजना का आवेदन कैसे करे ?
- Comments Shared by People
मार्जिन मनी लोन योजना 2024
महाराष्ट्र सरकार द्वारा गरीब चर्मकारों जैसे धोर, चांभर, होलर, मोची, आदि के रोजगार व आर्थिक स्थिति में सहायता प्रदान करने के लिए इस योजना को शुरू किया है "मार्जिन मनी ऋण योजना" में महाराष्ट्र के चर्मकारों को ₹50,001 से ₹5,00,000/- तक का लोन प्रदान किया जाता है जो बहुत कम ब्याज दर पर यह लोन दिया जाता है जिससे चर्मकार अपने रोजगार शुरू कर सकता है व व्यवसाय को बढ़ा सकते है |
चर्मकार जो छोटे व्यापार के लिए निगम द्वारा 4% वार्षिक ब्याज की दर से भुगतान किया जाता है और निगम द्वारा सब्सिडी के रूप में अधिकतम ₹10,000/- का लाभ प्रदान किया जाता है | 5% राशि लाभार्थी को अपने हिस्से के रूप में लगानी होगी और इस योजना का लाभ राशि 36 से 60 मासिक किस्तों के भीतर वापस चुकाना पड़ेगा |
मार्जिन मनी लोन योजना के मुख्य बिंदु
Name | Details |
लोन नाम | मार्जिन मनी लोन योजना |
लाभ | ₹50,001 से ₹5,00,000/- तक लोन |
पात्रता | महाराष्ट्र के चर्मकार (धोर, चांभर, होलर, मोची, आदि) इस योजना के लिए पात्र होंगे |
Loan Amount | ₹50,001 से ₹5,00,000/- तक |
ब्याज दर | 4% ब्याज दर |
Official Website | www.lidcom.co.in |
Contact | Contact Us |
मार्जिन मनी लोन योजना का उद्देश्य |
LIDCOM डिपार्टमेंट द्वारा मार्जिन मनी लोन योजना को शुरू का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर और गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले चर्मकारों (धोर, चांभर, होलर, मोची, आदि) की जीवनशैली को ऊपर उठाने के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू करना है और उन्हें शैक्षिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से विकसित के उद्देश्य से योजना को शुरू किया गया इससे गरीब परिवारों को वितीय सहायता के माध्यम इनके रोजगार को बढ़ाना चर्मकारों की आर्थिक स्थिति में सुधार करना इस योजना का म्य्ख्य उद्देश्य है |
LIDCOM मार्जिन मनी लोन योजना की विशेषता |
- चर्मकारों को 5 लाख रूपए आसानी से लोन मिल जाता है मार्जिन मनी लोन योजना के तहत |
- चर्मकार इस लोन को अपने रोजगार , शिक्षा , पारिवारिक आवश्यकताओ के आधार पर अपनी वितीय सहायता प्राप्त कर सकते है |
- योजना में चर्मकारों को 10,000 रूपए तक का सब्सिडी अनुदान भी मिलता है |
- कम ब्याज यानी 4% ब्याज दर पर मार्जिन मनी लोन योजना के तहत लोन प्राप्त कर सकते है |
मार्जिन मनी लोन योजना के लाभ
मार्जिन मनी लोन योजना में मिलने वाले लाभ निम्न प्रकार से है |
- मार्जिन मनी लोन योजना में ₹50,001 से ₹5,00,000/- तक का ऋण प्रदान किया जाता है
- मार्जिन मनी लोन योजना में 4% ब्याज दर लोन दिया जाता है
- इस योजना में लिए गए लोन पर 10,000 रूपए तक की सब्सिडी का लाभ दिया जाता है
- लोन की राशी को 36 से 60 मासिक किस्तों में जमा करवा सकते है |
- आवेदक की परियोजना में लगने वाले राशी का 5% हिसा आवेदक स्वय लगाना होता है
LIDCOM मार्जिन मनी लोन योजना की पात्रता
मार्जिन मनी लोन योजना के लिए कोनसे आवेदक को लाभ मिलता है इसके लिए यहा पात्रता दी गई है जिन्हें मार्जिन मनी लोन योजना का लाभ दिया जाता है |
- आवेदक महाराष्ट्र का स्थाई निवासी होना चाहिए |
- गरीब परिवारों के आवेदकों इस योजना का लाभ दिया जायगा |
- जिनके परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रूपए से कम हो |
- आवेदक केवल चर्मकार समुदाय (धोर, चंभर, होलार, मोची) से होना चाहिए।
- आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए |
- 18 से 50 वर्ष तक के आवेदकों को इस योजना का लाभ दिया जायगा |
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड।
- पैन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- महाराष्ट्र राज्य का आवासीय प्रमाण पत्र / अधिवास प्रमाण पत्र।
- बैंक खाते का विवरण
- पहचान पत्र
- आयु का प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र, कक्षा 10वीं/12वीं की मार्कशीट, आदि)
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
LIDCOM मार्जिन मनी लोन योजना का आवेदन कैसे करे |
मार्जिन मनी लोन योजना का आवेदन करने के लिए आपको Offline आवेदन फॉर्म भरना होगा इसके लिए आप यहा दिए गए निम्न स्टेप के माध्यम से Offline आवेदन कार सकते है |
- सबसे पहले आपको LIDCOM के जिला कार्यालय से योजना आवेदन फॉर्म प्राप्त करे |
- अब इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म को सही सही भरना है |
- फिर आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेज इस आवेदन फॉर्म के साथ लगाने है |
- इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म को LIDCOM के जिला कार्यालय में जमा करवाना है और वह से इसकी रसीद आदि प्राप्त करनी है |
- जब आपका आवेदन स्वीकार किया जायगा तो आपको इसके लिए सूचित किया जायगा और आपको इसका लाभ दिया जायगा |
मार्जिन मनी लोन योजना यहा तक हमने जाना की आप LIDCOM Margin Money Loan Scheme Apply कैसे कर सकते है इसके अलावा आपको बता दे इस योजना के तहत लोन प्राप्त करने के लिए आप अपने बैंक से सम्पर्क करके इसके बारे जानकारी प्राप्त कर सकते है या फिर आप अधिकारिक वेबसाइट www.lidcom.co.in पर जाकर भी इसके बारे पढ़ सकते है व एप्लीकेशन फॉर्म आदि प्राप्त कर सकते है |
Read More Loan Schemes
Name |
बकरी पालन लोन कैसे ले |
CBOCWWB ब्याज मुक्त ऋण योजना |
100 सरकारी लोन योजनाए |
लोन कितने प्रकार के होते है |
NBCFDC शिक्षा ऋण योजना क्या है |
SBI पशुपालन लोन |
सुरक्षित लोन क्या होते है |
FQA
LIDCOM मार्जिन मनी ऋण योजना में कितना लोन मिलता है ?
मार्जिन मनी ऋण योजना में 50000 से 5 लाख रूपए तक लोन मिलता है जो 4% ब्याज दर पर दिया जाता है |
मार्जिन मनी ऋण योजना क्या है ?
महाराष्ट्र चर्मकार (धोर, चंभर, होलर, मोची, आदि) को लोन के माध्यम से वितीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई सरकारी स्कीम है जिसमे लोन प्रदान किया जाता है |
इस योजना के उद्देश्य क्या हैं?
मार्जिन मनी ऋण योजना का मुख्य उद्देश्य चर्मकारों (धोर, चंभर, होलर, मोची, आदि) की जीवनशैली को ऊपर उठाने के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू करना है, ताकि उन्हें शैक्षिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से विकसित किया जा
LIDCOM हेल्पलाइन सहायता नंबर क्या है?
LIDCOM के लिए ग्राहक सहायता नंबर 022-22044186 है इस नंबर पर कॉल करके आप मार्जिन मनी ऋण योजना से जुडी जानकारी व सहायता प्राप्त कर सकते है |
मार्जिन मनी ऋण योजना के फायदे क्या क्या है ?
इस योजना में एक 5 लाख रूपए तक लोन कम ब्याज दर पर मिलता है इसके वाला 10 हजार रूपए का अनुदान सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है |
LIDCOM मार्जिन मनी ऋण योजना का आवेदन करने के लिए आयु सीमा क्या है ?
LIDCOM मार्जिन मनी ऋण योजना के लिए सिर्फ 18 से 50 वर्ष के व्यक्ति ही आवेदन कर सकते है |
इस योजना में आवेदक की वार्षिक आय कितनी होनी चाहिए ?
मार्जिन मनी ऋण योजना में आवेदक के परिवार की वर्षिक आय 1 लाख रूपए तक या इससे कम होनी चाहिए |
मार्जिन मनी ऋण योजना का आवेदन कैसे करे ?
LIDCOM मार्जिन मनी ऋण योजना का आवेदन करने के लिए आप LIDCOM. कार्यलय में जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त करे और दस्तावेज के साथ कार्यलय में आवेदन फॉर्म जमा करवाकर आवेदन कर सकते है |
Comments Shared by People