कौशल ऋण योजना आवेदन, 1.50 लाख रु तक लोन || Skill Loan Scheme Apply

Category: lona-plans » by: Monika » Update: 2024-05-01

 भारत सरकार द्वारा कोशन प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए लोन प्रदान किया जाता है जो Skill Loan Scheme के तहत दिया जाता है इन्छुक उमीदवार योजना के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण, पॉलिटेक्निक या केंद्रीय या राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, सेक्टर स्किल काउंसिल, राज्य कौशल मिशन, राज्य कौशल निगम आदि से तरह के कोशल को सिखने के लिए लोन प्राप्त कर सकते है | कौशल ऋण योजना के तहत सरकार द्वारा 5000 रु से लेकर 1,50,000 रूपए तक लोन प्रदान किया जाता है | अगर आप भी कोई कोर्स या कोशल सीखने के लिए लोन वितीय सहायता लेना चाहते है तो इसके लिए आवेदन करके लोन ले सकते है |

कौशल ऋण योजना में जो लोन मिलता है वह सिर्फ 1.5% ब्याज दर मिलता है और इस लोन की अवधि 3 से 7 वर्ष तक है जिस समय में आप लोन चुकता कर सकते है इस लेख में हम विस्तार से जानेगे की आप कौशल ऋण योजना आवेदन कैसे कर सकते है , किस तरह से कौशल ऋण योजना में लोन मिलता है Skill Loan Scheme Eligibility , Documents, Etc.

कौशल ऋण योजना आवेदन, 1.50 लाख रु तक लोन || Skill Loan Scheme Apply

Skill Loan Yojana Apply Detaisl

रोजगार पाने के लिए या कोई रोजगार या नौकरी के लिए शिक्षा जरुरी है उसके साथ किसी कार्य को करने के लिए उस कार्य का अनुभव जरुरी होता है जो हम प्रशिक्षण के माध्यम से प्राप्त कर सकते है लेकिन कोर्स करने के लिए व प्रशिक्षण के लिए होने वाले खर्चे को पूरा करने में असमर्थ युवा प्रशिक्षण से वंचित रह जाते है एसे सरकार ने वितीय सहयता जो लोन के माध्यम से प्राप्त करती है जिससे कई तरह के कोर्स व प्रशिक्षण प्राप्त किए जा सकते है | इसके लिए अधिकतम 1 लाख 50 हजार रूपए तक लोन दिया जाता है यह लोन पाने के लिए आवेदन करना होता जिसके बारे में पात्रता, दस्तावेज आदि के बारे में इस लेख में बताया गया है |

Read More - आधार कार्ड से लोन कैसे ले

कौशल ऋण योजना मुख्य बिंदु

नामकौशल ऋण योजना
लोन राशी1,50,000 /- रु तक 
ब्याज दर1.5% ब्याज दर 
लोन अवधि3 से 7 वर्ष
लोन प्रकारकौशल विकास लोन स्कीम
विभागकौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
सोर्स वेबसाइट  msde.gov.in/en/schemes-initiatives/Other-Schemes-and-Initiatives/Skill-Loan-Scheme

कौशल लोन योजना के फायदे व विशेषता

Skill Loan Yojana से मिलने वाले लाभ व योजना की विशेषता निम्न प्रकार है |

  • योजना के तहत 1,50,000 लाख रूपए तक का प्रशिक्षण लोन प्रदना किया जायगा |
  • ब्याज दर (MCLR) + अतिरिक्त राशि आमतौर पर 1.5% तक
  • पाठ्यक्रम - NSQF के अनुरूप
  • वित्त की मात्रा - 5000-1,50,000 रुपये
  • पाठ्यक्रम की अवधि - कोई न्यूनतम अवधि नहीं
  • ब्याज दर - आधार दर (MCLR) + अतिरिक्त 1.5% तक
  • ऋण की राशि के आधार पर 3 से 7 वर्ष के बीच
  • ₹ 50,000 तक के ऋण - 3 वर्ष तक
  • ₹ 50,000 से ₹ ​​1 लाख के बीच के ऋण - 5 वर्ष तक
  • ₹ 1 लाख से अधिक के ऋण - 7 वर्ष तक

कौशल लोन योजना पात्रता // Eligibility

  • भारतीय नागरिकता रखने वाला युवा / स्टूडेंट आदि योजना के लिए पात्र होंगे |
  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना होगा |
  • जो आवेदक गरीब परिवार से है और जिनके परिवार की वार्षिक आय 1.50 लाख रूपए कम है पात्र होंगे |
  • स्टूडेंट या युवा जो औद्योगिक प्रशिक्षण, पॉलिटेक्निक, सेक्टर कौशल परिषदों, राज्य कौशल मिशन, राज्य कौशल निगम से संबद्ध प्रशिक्षण भागीदारों द्वारा संचालित पाठ्यक्रम में प्रवेश लेते है वही इस योजना के लिए पात्र होंगे |

आवश्यक दस्तावेज / Documents

कौशल ऋण योजना का आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए जिसके माध्यम से Skill Loan Scheme के लिए आवेदन कर सकता है |

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • संसथान में प्रवेश का प्रमाण पत्र 
  • पाठ्य कर्म सम्बन्धित दस्तावेज 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • जाती प्रमाण पत्र 
  • बैंक खाता पास बुक 
  • पैन कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 

Read more - पीएम विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन करे

Skill Loan Yojana Apply Online // कौशल ऋण योजना आवेदन कैसे करे 

कौशल लोन योजना का आवेदन करने के लिए आप यहा दिए गए निम्न स्टेप को फॉलो करके इसके लिए आवेदन कर सकते है |

Step 1: Skill Loan Application Form Fill

सबसे पहले आपको योजना का आप्लिकतिओन फॉर्म प्राप्त करना होगा जो आप ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट या कौशल पंजीकरण केंद्र के माध्यम से आप यह लोन प्राप्त कर सकते है जिसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना है और उसके साथ सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स ऐड करके एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करवाना होगा |

Step 2: कौशल केन्द्रों के माध्यम से लोन के लिए अप्लाई 

Skill Loan Yojana के लिए आप कौशल केन्द्रों के माध्यम से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है और जो वरीयता के आधार पर आपको लोन प्रस्तावित करवा सकते है जब आपका लोन स्वीकार हो जाए तो आप लोन सीधे साझेदार/केंद्र में जमा करवा सकते है |

लोन से सम्बन्धित लिंक 

Education Loanप्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना
PM Loanप्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
App Loanफोन पे लोन कैसे ले, 500000 तक
MSME LoanMSME Loan apply online
Education LoanNBCFDC शिक्षा ऋण योजना

Note :- Skill Loan Scheme के तहत लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन करने के लिए आप अधिकारिक guideline पढ़कर भी इसके लिए आवेदन आदि कर सकते है इसके लिए आप गवर्मेंट वेबसाइट msde.gov.in पर जाकर इसके बारे में अधिक पढ़ सकते है |

कौशल ऋण योजना क्या है ?

lona-plans

सरकार द्वारा कौशल प्रशिक्षण जैसे औद्योगिक प्रशिक्षण, पॉलिटेक्निक या केंद्रीय या राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, सेक्टर स्किल काउंसिल, आदि में प्रवेश लेने वाले युवाओ क लोन उपलब्ध कराकर वितीय सहायता प्रदान के लिए शुरू की योजना है |

कौशल लोन योजना में कितना लोन मिलता है ?

lona-plans

कौशल ऋण योजना में 1,50,000 रु तक लोन दिया जाता है और इस लोन राशी पर बहुत कम ब्याज जो 1.5% ब्याज दर के साथ यह लोन उपलब्ध कराया जाता है |

कौशल लोन योजना में लोन कितने समय के लिए मिलता है ?

lona-plans

Skill Loan Scheme के तहत कौशल प्रशिक्षण लोन 3से 7 वर्षो के लिए दिया जाता है इस तरह से ₹ 50,000 तक के ऋण - 3 वर्ष तक ₹ 50,000 से ₹ ​​1 लाख के बीच के ऋण - 5 वर्ष तक ₹ 1 लाख से अधिक के ऋण - 7 वर्ष तक |

क्या ITI करने वाले स्टूडेंट कौशल लोन योजना में आवेदन कर सकते है ?

lona-plans

हां ITI करने वाले स्टूडेंट भी कौशल लोन योजना के तहत लोन के लिए आवेदन कर लोन प्राप्त सकते है इसके लिए Skil Loan Yojana प्रोसेस को फॉलो करके आप लोन  के लिए आवेदन कर सकते है |

कौशल लोन किस प्रकार का लोन है ?

lona-plans

कौशल लोन एक एजुकेशन लोन श्रेणी में आने वाला लोन है एजुकेशन लोन कम ब्याज दरो पर मिलते है |

Comments Shared by People