Loan Plan All Govt Loan Scheme
Loan Scheme, सरकारी लोन योजनाए

Menu

पीएम विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन करे - PM Vishwakarma Yojana Online Application 2024

Category: lona-plans » by: Monika » Update: 2024-07-02

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 : हाल में भारत सरकार द्वारा "PM Vishwakarma Yojana" शुरू की गई है इस योजना में विश्वकर्मा समुदाय के लोगो को लोगो को बहुत कम ब्याज दर पर लोन प्रदान किया जायगा साथ में कई तरह के प्रशिक्षण प्रदान किए जायंगे और प्रशिक्षण के साथ 500 रूपए तक की राशी प्रदान की जायगी योजना के तहत स्वरोजगार आदि के लिए 15000 रूपए तक लोन  भी पात्र आवेदकों को प्रदान किया जायगा अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ लेने के इन्छुक है इस इस लेख में हमने स्टेप वाइज जानकारी प्रदान की है जिंसे पीएम विश्वकर्मा योजना क्या , पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए पात्रता , पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभ, पीएम विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, पीएम विश्वकर्मा योजना Application form पीडीऍफ़ आदि सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को लास्ट तक पढ़े | 

पीएम विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन करे - PM Vishwakarma Yojana Online Application 2024

पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है व इसमें सामिल होने वाले लाभार्थी 

विश्वकर्मा समुदाय में आने वाले कारीगर जैसे  कुम्हार , लोहार, सुनार, मोची, नाई, धोबी, दरजी, कुम्हार, मूर्तिकार, कारपेंटर, मालाकार, आदि हस्तशिल्पकार जैसे श्रेणी के लोगो को प्रशिक्षण व लोन जैसे विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान करने के लिए "पीएम विश्वकर्मा योजना" को भूमि पर उतारा गया है इस योजना के आने वाले छोटी श्रेणी के आर्टीजन, व उधमियो को फायदा होगा | विश्वकर्मा समुदाय में आने वाले लाभार्थी कई तरह अलग अलग प्रकार के प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है और प्रशिक्षण के साथ 500 रूपए की सहायता भी प्रदान की जायगी और छोटे व बड़े स्वरोजगार व अपने व्यवसाय आदि शुरू करने के लिए बहुत कम ब्याज दर लोन प्राप्त कर सकते है 

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जी द्वारा "पीएम विश्वकर्मा योजना" को 1 फरवरी 2023 को शुरू किया था जिसके बाद इस योजना लाखो विश्वकर्मा समुदाय के लोग इस योजना में लाभ ले रहे है योजना में 15000 रूपए तक का छोटा लोन टूलकिट आदि खरीदने के लिए प्रदान किया जाता है साथ स्वरोजगार आदि करने के लिए 3 लाख रूपए तक लोन भी प्रदान किया जाता है जो 5% ब्याज दर मिलता है |

Read More - आधार कार्ड से लोन कैसे ले

पीएम विश्वकर्मा योजना के मुख्य बिंदु

योजना नामपीएम विश्वकर्मा योजना
लाभकोशल प्रशिक्षण टूलकिट किट के लिए सहायता व कम ब्याज दर लोन व विभिन्न प्रकार की सुविधाए 
पात्रताविश्वकर्मा सामुदायिक श्रेणी केनागरिक जैसे - कुम्हार, मूर्तिकार, कारपेंटर, मालाकार, राज मिस्त्री, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, ताला बनाने वाले, मछली का जाला बनाने वाले,
उद्देश्यदेश के स्वरोजगार करने वाले उधमियो व छोटे हस्तशिल्पकारो को बढ़ावा देना |
डिपार्टमेंटसूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
ऑफिसियल वेबसाइट  https://pmvishwakarma.gov.in
Contact NumberEmail id : champions@gov.in , Contact No. : 011-23061574

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में आने वाले श्रेणी के नागरिको की लिस्ट 

बहुत से लोग यह नहीं जानते है की विश्वकर्मा समुदाय में आने वाले श्रेणी के नागरिक कोनसे होते है इसी लिए हमने यहा लिस्ट प्रदान की है जिसमे मुख्यत विश्वकर्मा समुदाय में आने वाले नागरिको की श्रेणी है 

  • कुम्हार
  • मूर्तिकार
  • कारपेंटर
  • मालाकार
  • लोहार
  • सुनार
  • मोची
  • डलिया, चटाई, झाड़ू बनाने वाले
  • पारंपरिक गुड़िया और खिलौना बनाने वाले
  • नाई
  • धोबी
  • दरजी
  • राज मिस्त्री
  • नाव बनाने वाले
  • अस्त्र बनाने वाले
  • ताला बनाने वाले
  • मछली का जाला बनाने वाले
  • हथौड़ा और टूलकिट निर्माता

उद्देश्य PM Vishwakarma Yojana

कारीगरी का कार्य करने वाले व अपने छोटे स्वरोजगार करने वाले या हस्तकला के कारीगरों व  विश्वकर्मा समुदाय में आने वाले नागरिको को आगे बढ़ने व उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए और वितीय सहायता प्रदान के स्वदेशी कला को आगे बढ़ाना व रोजगार उत्पन करने के उद्देश्य से "प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना" शुरू की है 

कारीगरों और शिल्पकारों के लिए केंद्र सरकार द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू की गई है जिसका मुख्य उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों को लोन आदि की वितीय सहायता ब्याज मुक्त लोन कौशल प्रशिक्षण, आधुनिक उपकरण, डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन और बाजार तक पहुंच के माध्यम से समग्र और अंत-से-अंत सहायता प्रदान करना है |

पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभ और विशेषता / Banefits

  • कारीगरों और शिल्पकारों को विश्वकर्मा के रूप में मान्यता देने के लिए उन्हें योजना के तहत सभी लाभों का लाभ उठाने के लिए पात्र बनाना।
  • कारीगरों के कौशल को आगे बढाने के लिए व सहायता प्रदान करना है 
  • शिल्पकारों और विश्वकर्मा समुदाय में आने वाले कारीगरों को अधिक सुविधा नई तकनिकी , डिजिटल पेमेंट, मार्केटिंग आदि के साथ कनेक्ट करना |
  • कुशल कारीगरों को वविभिन्न क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करना 
  • लाभार्थियों को आधुनिक उपकरणों के लिए सहायता प्रदान करना है जैसे टूल किट आदि के लिए लोन व वितीय सहायता प्रदान करना 
  • प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड के माध्यम से विश्वकर्मा के रूप में मान्यता प्रदान करना 
  • प्रशिक्षण के दोरान 500 प्रति दिन सहायता राशी प्रदान करना 
  • टूलकिट के लिए 15,000 का अनुदान क्रेडिट सहायता राशी प्रदान करना
  • उद्यम विकास के लिए 3 लाख रूपए तक 5% ब्याज दर पर लोन प्रदान करना 
  • लाभार्थी से 8% की ब्याज छूट सीमा के साथ MoMSME क्रेडिट गारंटी शुल्क का भुगतान भारत सरकार द्वारा किया जाएगा
  • डिजिटल भुगतान को बढ़ाने के लिए हमने में 100 से अधिक लेन देन पर प्रति लेन देन पर 1 रूपए सहायता |
  • अन्य कई तरह के लाभ पीएम विश्वकर्मा योजना में प्रदान किए जाते है 

पीएम विश्वकर्मा योजना की रूप रेखा (Outline of PM Vishwakarma Scheme)

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना इस योजना का इस लिए शुरू किया गया है तक ताकि देश के समुदायक कारीगरों को आगे लाया जा सके जैसे शिल्पकार, व विभीन्न क्षेत्र में काम करने वाले कारीगर जैसे सुनार, मोची, नाई, धोबी, दरजी, कुम्हार, मूर्तिकार, कारपेंटर, मालाकार, राज मिस्त्री,आदि श्रेणी के कारीगरों को नई तकनिकी के लिए प्रशिक्षण प्रदान करना है और आधुनिक टूल किट के उपयोग के लिए लोन प्रदान करना जिससे अपने कार्य में यूज़ होने आधुनिक ओजार खरीद सके जिससे कार्य में तेजी के साथ सुधार किया जा सके साथ में अपने उधम को बढ़ाने के लिए कम ब्याज पर लोन प्रदान किया जाता है बैंक आदि के साथ कनेक्ट करना है और डिजिटल लेन देन के लिए प्रोत्साहित करना आदि कई तरह से इस योजना सुचारू किया है इस योजना में सबसे पहले कोशल स्थापन करवाया जाता है इसके बाद 5-7 दिन (40 घंटे) के एडवांस्ड ट्रेनिंग और 15 दिन (120 घंटे) के एडवांस्ड ट्रेनिंग के लिए आवेदन किए जाते है जिसमे 500 रूपए प्रति दिन के अनुसार सहायता राशी भी दी जाती है प्रशिक्षण पूरा होने के बाद tool kit के लिए 15000 रूपए तक लोन भी प्रदान किया जाता है |

विश्वकर्मा योजना में प्रशिक्षण आदि प्राप्त करने के बाद लाभार्थियों को एक प्रमाण पत्र भी दिया जाता है उसके बाद विश्वकर्मा योजना के पात्र लाभार्थी 3 लाख रूपए तक लोन के लिए आवेदन करके लोन भी प्राप्त कर सकते है जो 5% ब्याज दर पर मिलता है जिससे कारीगर और शिल्पकार अपने उधम को बढ़ा सकते है |

विश्वकर्मा योजना की पात्रता

पीएम विश्वकर्मा योजना का आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक पात्रता पूरी होनी चाहिए जो आवेदक इसकी इन पात्रताओ पूरा करते है वह इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है पात्रता यहा निचे दी गई है |

  • भारतीय नागरिक ही इस योजना के लिए आवेदन कर पायंगे |
  • हस्तशिल्पकार यानी हाथो व ओजारो से काम करने वाले कारीगर व शिल्पकार योजना के लिए आवेदन कर सकते है 
  • आवेदक जो असंगठित क्षेत्र में काम करता हो जैसे स्वरोजगार , मिस्त्री, मजदुर, कम्हार नाई, दरजी,कुम्हार,मूर्तिकार,कारपेंटर,मालाकार, आदि 
  • आवेदनकर्ता पारम्परिक व्यवसायों जैसे लकड़ी का कार्य , मूर्ति बनाने वाले कारीगर आदि अन्य जैसे कार्य आने चाहिए |
  • आवेदक आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए 

आवश्यक दस्तावेज / Documents

पीएम विश्वकर्मा योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदकों को निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होगी जो यहा निचे दिए गए है |

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • राशन कार्ड 
  • बैंक खाता पास बुक 
  • पैन कार्ड 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • जाती प्रमाण पत्र 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो (2 से 3)
  • मोबाइल नंबर

विश्वकर्मा योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (How to Apply Online in PM Vishwakarma Yojana)

PM Vishwakarma Yojana Online Apply करने के लिए आप यहा निचे दिए गए आसान स्टेप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है 

  • सबसे पहले लाभार्थी "पीएम विश्वकर्मा" के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं 
  • जिसके बाद पोर्टल पर दाएं कोने पर, "Login" पर क्लिक करें इसके बाद CSC Login पर क्लिक करे ।
  • इसके बाद "CSC - Register Artisans" पर क्लिक करें।
विश्वकर्मा योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (How to Apply Online in PM Vishwakarma Yojana)
  • अब आपके सामने लॉग इन पेज ओपन होगा जिसमे आपको CSC ID पासवर्ड टाइप करके कैप्चा टाइप करना है 
  • जिसके बाद आपको लॉग इन पर क्लिक करना है इसके बाद पंजीकरण फॉर्म ओपन होगा जिसे जारी रखे 
  • अभी पंजीकरण करें पर क्लिक करने के बाद प्रश्नों के उतर देने होंगे तो प्रशोनो के सही सही उतर हां या नहीं में सेलेक्ट करते जाए |
  • फिर मोबाइल नंबर टाइप करे और और OTP भेजे आवेदक के मोबाइल पर प्राप्त OTP स्थापित करे और Next पर क्लिक करे |
  • इसक बाद अपने आधार कार्ड व आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर आदि डिटेल भरे और next करे 
  • इसके बाद आवेदक बायोमेट्रिक सत्यापन करे 
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में अन्य आवश्यक जानकारी भरे और फॉर्म को सबमिट करे |
  • इसके बाद आवेदक का एप्लीकेशन संख्या दिखाई देगा जिसे प्रिंट कर ले या सेव कर ले |
  • इस तरह से आप पीएम विश्वकर्मा योजना आवेदन कर पायंगे |

आवेदन करने के बाद सत्यापन प्रोसेस 

पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन करने के बाद तिन चरणों में सत्यापन किए जायंगे उसके बाद मंजूरी दी जायगी जो इस प्रकार सत्यापन होंगे जैसे  ग्राम पंचायत या यूएलबी स्तर पर पात्रता का सत्यापन। जिला कार्यान्वयन समिति द्वारा आवेदनों की जांच और अनुशंसा। स्क्रीनिंग कमेटी लाभार्थियों की पात्रता से संतुष्ट होने के बाद पंजीकरण के लिए उन्हें अंतिम मंजूरी देगी। सफल तीन-चरणीय सत्यापन के बाद, कारीगर और शिल्पकार औपचारिक रूप से इस योजना के तहत विश्वकर्मा के रूप में पंजीकृत होंगे। उन्हें एक डिजिटल आईडी, एक पीएम विश्वकर्मा डिजिटल प्रमाणपत्र और एक पीएम विश्वकर्मा आईडी कार्ड प्राप्त होगा। प्रमाण पत्र आवेदकों को विश्वकर्मा के रूप में मान्यता देगा, जिससे वे योजना के तहत सभी लाभों का लाभ उठाने के पात्र बन जाएंगे।

योजना व लोन योजना से जुड़े लिंक 

Note - पीएम विश्वकर्मा योजना व  विश्वकर्मा लोन योजना के बारे में हमने सभी जानकारी सही सही प्रदान की है उमीद है यह जानकारी आपके लिए फायदे मंद है जानकारी को अधिक से अधिक श्रे करे ताकि सभी लाभार्थियों तक जानकारी पहुचे और सभी इसके लिए लाभ प्राप्त कर पाए | इसके साथ में आपको बता दे विश्वकर्मा योजना के लिए हमने सभी आवश्यक लिंक भी यहा प्रदान किए है आप योजना के आवेदन आदि के लिए अधिक वेबसाइट आदि जरुर चेक कर ले |

PM Vishwkrma Yojana Helpline Number

विश्वकर्मा योजना से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की सहायता व सवाल जबाब के लिए आप Pm Vishwkrma Yojana Toll Free helpline Number : 011-23061574 पर सम्पर्क कर सकते हिया इसके अलावा Email id : champions@gov.in पर भी सम्पर्क कर सकते है |

पीएम विश्वकर्मा योजना के आवश्यक लिंक

official Website pmvishwakarma.gov.in
Guide Line PDFGuideline pdf
HowToRegister Register

FAQ

पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है ?

lona-plans

प्रधामंत्री विश्वकर्मा योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना जिसमे करोगरी और शिल्पकारो को प्रशिक्षण व वितीय सहायता प्रदान के लिए शुरू की गई है 

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में क्या लाभ मिलता है ?

lona-plans

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में कारीगरों को प्रशिक्षण , सहायता राशी प्रतिदिन 500 रूपए व टूलकिट के लिए 15000 रूपए और उधम को बढ़ाने के लिए 3 लाख रूपए तक लोन 

पीएम विश्वकर्मा योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

lona-plans

PM Vishwakarma Yojana Online Application Form भरने के लिए आपको विश्वकर्मा योजना की अधिकारिक वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in/ पर जाना होगा जिसके बाद लॉग इन पर क्लिक करके लॉग इन करे और अप्लाई फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरकर फॉर्म सबमिट करके ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है |

Pm Vishwkrma yojana helpline number क्या है ?

lona-plans

विश्वकर्मा योजना के लिए कांटेक्ट करने के लिए हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर  : 011-23061574 पर सहायता प्राप्त करे |

विश्वकर्मा योजना में कोन आवेदन कर सकता है ?

lona-plans

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में 18 तरह के पारम्परिक कारीगर जैसे लोहार, सुनार, मोची, नाई, धोबी, दरजी, कुम्हार, मूर्तिकार, कारपेंटर, मालाकार, राज मिस्त्री, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, ताला बनाने वाले, मछली का जाला बनाने वाले, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, डलिया, चटाई, झाड़ू बनाने वाले, पारंपरिक गुड़िया और खिलौना बनाने वाले, आदि योजना के लिए आवेदन कर सकते है |

Pm Vishwkrma Yojana Loan Intrest क्या है ?

lona-plans

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में मिलने वाले 3 लाख रूपए तक के लोन पर 5% ब्याज दर (loan Intrest) लिया जाता है |

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

lona-plans

Pm Vishwkrma Yojana official website - https://pmvishwakarma.gov.in/ है इस वेबसाइट के माध्यम से योजना के लिए आवेदन आदि कर सकते है |

Comments Shared by People

RECENT