PM Higher Education Promotion Scheme Application

Category: lona-plans » by: Monika » Update: 2024-04-22

प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना : केंद्र सरकार द्वारा उच्चस्तर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए "PM Higher Education Promotion Scheme" को शुरू किया गया इस योजना में आर्थिक रूप से गरीब परिवारों के उमिद्वारो को शिक्षा ऋण पर ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाती है | योजना का लाभ सभी श्रेणी के पात्र लाभार्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 4.50 लाख तक या इससे कम उन्हें इस योजना का लाभ दिया जायगा इस लेख में हम आपको आपको PM Higher Education Promotion Scheme Application Form, पात्रता, दस्तावेज , योजना में मिलने वाले सभी लाभ के बारे में विस्तार से समझायंगे और इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई प्रोसेस क्या है इसके बारे में भी बतायंगे |

यह लोन योजना शिक्षा लोन से सम्बन्धित है जिसमे उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करने के लिए लिया गए लोन के ब्याज पर सब्सिडी प्रदान करती है जिसमे 10 लाख रूपए तक लोन पर पूर्ण ब्याज पर सब्सिडी का लाभ प्रदान करने वाले योजना है जिसे भारत में 2009 में लागु किया गया है जिसके बाद योजना में सुधार करते हुए आज हर साल इस योजना का लाभ दिया जाता है |

प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना PM Higher Education Promotion Scheme Application

Table of Contents

प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना का उदेश्य |

शिक्षा बहुत जरुर है और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बहुत खर्च होता है एसे में गरीब परिवारों के बच्चे वितीय स्थिति ख़राब होने के कारण आगे की पढाई नहीं कर पाते है और अगर किसी को विदेश में जाकर पढाई करनी पड़े तो वह भी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण पढाई नहीं पाते है एसे में सरकार ने देश के सभी श्रेणी के उमिद्वारो के लिए प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना शुरू की है इस योजना के माध्यम से लोन प्राप्त करके गरीब परिवार के बच्चे भी अपनी उच्च शिक्षा पूरी कर सकते है इस लिए गए लोन पर लगने वाला ब्याज सरकार द्वारा सब्सिडी के माध्यम से भुगतना कर दिया जाता है जिससे गरबी परिवारों  को वितीय सहायता मिल जाती है | और देश में शिक्षा में सुधार होता है |

Read More - SBI Surya Ghar Loan Yojana Apply Online

PM Higher Education Promotion Scheme Keypoint

नाम प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना
डिपार्टमेंटशिक्षा मंत्रालय (तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्रालय)
लाभ10 लाख रूपए तक के शिक्षा लोन ब्याज पर सब्सिडी 
पात्रताभारतीय नागरिक , आर्थिक रूप से गरीब परिवार जिनके परिवार की वार्षिक आय 4.50 लाख रूपए तक या इस से कम है 
Loan Amount10 लाख रूपए
ब्याज दर 4% से 7% तक 
आवेदनoffline/Online
अधिकारिक वेबसाइट www.education.gov.in/scholarships-education-loan-4

प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लाभ /Benefits 

 Higher Education Promotion Scheme में सरकार द्वारा मिलने वाले फायदे लाभ कुछ इस प्रकार है |

  • शिक्षा पर लिए जाने वाले लोन के ब्याज पर सब्सिडी प्रदान की जाती है |
  • इस योजना में 10 लाख रूपए तक के एजुकेशन लोन के ब्याज की सब्सिडी मिलेगी |
  • उमीदवार को पूर्ण ब्याज सब्सिडी दी जायगी |
  • योजना में, कोई संपार्श्विक सुरक्षा नहीं है या ₹7.5 लाख तक स्वीकृत शिक्षा ऋण के लिए तृतीय-पक्ष गारंटी आवश्यक है। 
  •  एनएएसी मान्यता प्राप्त संस्थानों या पेशेवर / से पेशेवर / तकनीकी पाठ्यक्रमों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए लिए गए लोन पर सब्सिडी मिलेगी 
  • भारत में एनबीए या राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों या केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त तकनीकी कार्यक्रम।
  • योजना के तहत, अधिस्थगन अवधि को पाठ्यक्रम अवधि प्लस एक वर्ष के रूप में परिभाषित किया गया है। केवल अधिस्थगन अवधि के लिए ब्याज, साधारण ब्याज दर पर, भारत सरकार द्वारा वहन किया जाएगा, बशर्ते कि छात्र अध्ययन का पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा कर ले। अधिस्थगन अवधि के बाद, बकाया ऋण राशि पर ब्याज छात्र द्वारा बैंकों की मौजूदा मॉडल शैक्षिक ऋण योजना के प्रावधानों के अनुसार और समय-समय पर संशोधित किए जा सकने वाले प्रावधानों के अनुसार भुगतान किया जाएगा।

पात्रता / Eligibility

  • भारतीय नागरिक इस योजना के लिए पात्र होंगे |
  • उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करने वाली आवेदक ही इस योजना के लिए पात्र होंगे 
  • आईबीए मॉडल शिक्षा ऋण योजना के तहत लिया गया शिक्षा ऋण सब्सिडी के लिए पात्र होगा |
  • योजना का लाभ आर्थिक गरीब परिवारों के बच्चो को ही दिया जायगा 
  • जिन परिवारों की वार्षिक आय 4.50 लाख तक या इस कम सिर्फ उभी लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा |
  • केवल व्यावसायिक/तकनीकी पाठ्यक्रमों में नामांकित छात्र एनएएसी से मान्यता प्राप्त संस्थानों या एनबीए या राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों या केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों के तहत ऋण पर ही लाभ दिया जायगा |
  • स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री पाठ्यक्रमों के लिए यह केवल एक बार ही स्वीकार्य है।
  • केंद्रीय/राज्य सरकार की छात्रवृत्ति या शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ उठाने वाले छात्र सीएसआईएस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं होंगे

आवश्यक दस्तावेज / Documents

प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना का ऑनलाइन व ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए एप्लीकेशन के साथ निम्न प्रकार के दस्तावेज आवश्यक जो यह निचे देख सकते है |

  • पहचान प्रमाण यानी आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण (सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी)
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • पाठ्यक्रम में प्रवेश का प्रमाण
  • बैंक खाते का विवरण
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • मोबाइल नंबर /Email ID

PM Higher Education Promotion Yojana Online Apply

प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए guideline निचे दी गई है इसे फोल्लो करके ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है |

  • सबसे पहले जनसमर्थ (https://www.jansamarth.in/) या Vidya Lakshmi Portal (https://www.vidyalakshmi.co.in/) पर जाए 
  • इसके बाद पोर्टल रजिस्टर करे और लॉग इन करे |
  • इसके बाद एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई करे |
  • Apply पूरा होने के बाद पात्रता चेक की जायगी और पात्र पाए जाने पर आवेदक को लोन प्रदान कर दिया जायगा |

प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना ऑफलाइन आवेदन करे 

अगर आप प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है ऑफलाइन आवेदन करने के लिए यहा निचे पढ़े पूरी प्रोसेस |

ऑफलाइन आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी बैंक ब्राँच में जाए जिसके बाद बैंक से मान्यता प्राप्त संस्थान से अध्ययन के लिए शिक्षा ऋण के लिए एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करे और एप्लीकेशन फॉर्म भरकर बैंक में जमा करवाए | बैंक अपनी प्रोसेस करके योजना के तहत लोन प्रदान करेगा उसके बाद नोडल बैंक पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से डीबीटी मोड में लाभार्थियों के शिक्षा ऋण खाते में सब्सिडी का वितरण करेगा। पात्र लाभार्थियों की ओर से वार्षिक आधार पर ब्याज सब्सिडी का दावा करना ऋण देने वाले बैंक की एकमात्र जिम्मेदारी है।

लोन योजना से सम्बन्धित लिंक 

Official Websitewww.education.gov.in/scholarships-education-loan-4
GuidelineGuideline PDF
NotificationOfficial Notification
Loan Yojana पीएम विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन करे
Aadhar LoanAadhar Loan Online Apply
Mudra Loanप्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
SBI LoanSBI Loan Online Apply

FAQ

केंद्रीय क्षेत्र ब्याज सब्सिडी योजना का उद्देश्य क्या है?

lona-plans

CSIS सरकार द्वारा शुरू की गई महत्वपूर्ण योजना है जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने का इच्छुक कोई भी छात्र आर्थिक रूप से गरीब होने पर अवसर से वंचित न हो। यह योजना केवल भारत में व्यावसायिक/तकनीकी पाठ्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की सभी श्रेणियों को लाभान्वित करती है और इसका उद्देश्य सस्ती उच्च शिक्षा प्रदान करना है।

प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए कौन पात्र है?

lona-plans

जो छात्र भारत में मान्यता प्राप्त संस्थानों में तकनीकी/व्यावसायिक उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम करना चाहते हैं। और उच्च शिक्षा संस्थान (HEI) भारत में NAAC, NBA, CFTI मान्यता प्राप्त या विनियामक अनुमोदित संस्थान होने चाहिए।

क्या ब्याज सब्सिडी का लाभ पाने के लिए शिक्षा ऋण लेना अनिवार्य है?

lona-plans

हां, जिन छात्रों ने आईबीए की मॉडल शिक्षा ऋण योजना के तहत अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों से शिक्षा ऋण लिया है और जो एचईआई में पढ़ रहे हैं जो उपरोक्त को पूरा करता है, वे ब्याज सब्सिडी के लिए पात्र हैं।

क्या सब्सिडी का दावा करने के लिए कोई आय मानदंड है?

lona-plans

हां, सभी स्रोतों से परिवार की कुल वार्षिक आय ₹4.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

ब्याज सब्सिडी कहाँ जमा की जाती है?

lona-plans

ब्याज सब्सिडी सीधे छात्र के ऋण खाते में जमा की जाती है। छात्र के ऋण खाते को बंद करने से पहले ब्याज सब्सिडी का दावा करने में बैंक की विफलता के कारण शिक्षा मंत्रालय किसी भी पिछले भुगतान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

सीएसआईएस के लिए कौन आवेदन करता है?

lona-plans

जो बैंक शिक्षा ऋण वितरित कर रहा है, उसे केनरा बैंक द्वारा बनाए गए सीएसआईएस के पोर्टल पर आवेदन करना चाहिए। लिंक https://canarabank.com/User_page.aspx?othlink=375 है। छात्र से कोई अतिरिक्त आवेदन आवश्यक नहीं है।  ऋण वितरित करने वाली बैंक शाखा को छात्र की पात्रता की जांच करनी चाहिए और देय होने पर पोर्टल का उपयोग करके सब्सिडी का दावा दायर करना चाहिए।

प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना की अधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

lona-plans

इस योजना की अधिकारिक वेबसाइट (official website) https://www.education.gov.in/scholarships-education-loan-4 है |

उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना में सब्सिडी लोन पर मिलती है या ब्याज पर ?

lona-plans

इस योजना सब्सिडी लोन के ब्याज पर प्रदान की जाती है जो 10 लाख रूपए पर लगने वाले ब्याज सरकार सब्सिडी प्रदान करती है |

सीएसआईएस की भुगतान प्रक्रिया क्या है?

lona-plans

सब्सिडी राशि पीएफएमएस प्रणाली के माध्यम से सीधे लाभार्थी के शिक्षा ऋण खातों में जमा की जाएगी। डीबीटी मोड के माध्यम से सब्सिडी राशि जमा करने के उद्देश्य से लाभार्थियों के सही खाता विवरण प्रस्तुत करना ऋणदाता बैंक की एकमात्र जिम्मेदारी है। सब्सिडी राशि प्राप्त होने में किसी भी देरी के मामले में छात्रों को फाइनेंसिंग बैंक से संपर्क करना होगा।

Comments Shared by People