SBI Surya Ghar Loan Yojana Apply Online || एसबीआई सूर्य घर लोन योजना ऑनलाइन अप्लाई

Category: lona-plans » by: Monika » Update: 2024-04-18

SBI Bank सूर्य घर योजना में सॉलर सिस्टम स्थापित करने के लिए लोन प्रदान कर रहा है अगर कोई अपने घर पर 1 किलो वाट से 10 किलो वाट का सोलर सिस्टम स्थापित करने के लिए लोन के लिए उन्छुक है तो वह SBI Surya Ghar Yojana के तहत ऑनलाइन अप्लाई करके लोन प्राप्त कर सकता है SBI bank द्वारा सूर्य घर योजना में लोन पर 7% ब्याज दर पर लोन दिया जायगा जिसमे 3 किलो वाट के सोलर सिस्टम पर subsidy वाला लोन भी प्रदान किया जायगा |

अगर आप भी पीएम सूर्य घर योजना लोन के इन्छुक है तो आप SBI से लोन प्राप्त कर सकते है आज के इस लेख में हम आपको बतायंगे की आप किस तरह से "SBI Surya Ghar Yojana" लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है इसके लिए क्या पात्रता चाहिए और कितना लोन मिलेगा , पात्रता दस्तावेज आदि सम्पूर्ण जानकारी हम आपको इस लेख में प्रदान करेंगे तो इस लेख को लास्ट तक पढ़कर आप एसबीआई सूर्य घर लोन योजना का लाभ प्राप्त कर पायंगे |

SBI Surya Ghar Loan Yojana Apply Online || एसबीआई सूर्य घर लोन योजना ऑनलाइन अप्लाई

Table of Contents

SBI Surya Ghar Yojana Apply Online 2024

हाल में PM Surya Ghar Yojana शुरू की गई जिसमे अपने घरो की छतो पर सोलर सिस्टम स्थापित करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया जिसमे 40 से 60% सब्सिडी का प्रावधान किया गया है अगर कोई व्यक्ति अपने घर की छत पर 3 किलो वाट तक का सोलर सिस्टम स्थापित करता है तो उसे 78000 रूपए तक की सब्सिडी मिलती है इसमें पहले आवेदक को अपने घर की छत पर सोलर स्थपित करना होता है उसके बाद सरकार सब्सिडी लाभार्थी के बैंक खाते में दी जाती है तो अगर पहले सोलर खरीदने के लिए पैसे नहीं है तो SBI Bank इस पर लों भी प्रदान कर रहा है जिससे कोई भी व्यक्ति जो अपने घर सोलर सिस्टम लगाना चाहता है वह लोन लेकर सोलर सिस्टम लगा सकता है उसके बाद किस्तों में लोन चुकता कर सकता है और आवेदक को सब्सिडी भी मिलेगा वह राशी से भी लोन चुकता कर सकता है |

गरीब लोगो के पास जिनके पास सोलर योजना में सोलर DD भरने के लिए पैसे नहीं है उन्हें SBI Loan प्रदान कर रहा है ताकि सभी पात्र लोग अपने घरो पर सोलर स्थापित कर सके उसके बाद सरकार द्वारा भी सूर्य घर योजना में सब्सिडी दी जायगी वह और कुछ अन्य राशी किस्तों में चुकता करके सूर्य घर योजना का फायदा ले सकते है |

Read More - आधार कार्ड से लोन कैसे ले

एसबीआई सूर्य घर योजना मुख्य बिंदु |

NameDetails
लोन नाम एसबीआई सूर्य घर लोन योजना
पात्रतासभी भरतीय परिवार जो अपने घर पर सोलर सिस्टम स्थापित करते है सूर्य घर लोन योजना के तहत वह SBI Loan के लिए पात्र होंगे 
लाभसूर्य घर लोन योजना के तहत 40% से 60% सब्सिडी मिलेगी और SBI से लोन भी प्राप्त कर सकते है |
लोन राधी 2 लाख से 6 लाख रूपए तक लोन 
ब्याज दर 7% ब्याज दर
ऑफिसियल वेबसाइटsbi.co.in/hi/web/personal-banking/loans/pm-surya-ghar-loan-for-solar-roof-top

एसबीआई सूर्य घर लोन योजना की विशेषता |

  • सूर्य घर लोन योजना में 60% सब्सिडी के साथ सोलर सिस्टम प्रदान किया जाता है |
  • एक किलो वाट सोलर सिस्टम पर 30000 रूपए सब्सिडी दी जाती है 
  • 2 किलो वाट पर 60000 रूपए सब्सिडी दी जाती है 
  • 3 किलो वाट व इससे अधिक पर 78000 रूपए तक सब्सिडी प्रदान की जाती है 
  • सोलर सिस्टम लगाने के लिए लोन भी प्रदान किया जाता है 
  •  सूर्य घर लोन योजना में 7% ब्याज पर लोन प्रदान कर दिया जाता है 
  • अधिकतम 120 महीने के लिए लोन ले सकते है न्यूनतम कोई सीमा नहीं है |

एसबीआई सूर्य घर लोन योजना को विस्तार से समझे 

प्रधानमंत्री द्वारा हाल में पीएम सूर्य घर योजना शुरू की है जिसमे तिन तरह से सोलर सिस्टम जैसे  1,2,3 किलो वाट तक व इससे अधिक किलो वाट के सोलर सिस्टम को आप अपने घर की छत पर लगवाते है तो आपको सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाती है जिसमे 1 किलो वाट के सोलर सिस्टम की कीमत 60 हजार रूपए है उसमे आपको 30 हजार रूपए सब्सिडी मिल जाती है दो किलो वाट की कीमत 78000 रूपए है जिसमे आपको 60 हजार रूपए सब्सिडी मिल जाती है और तिन किलो वाट सोलर सिस्टम की कीमत 1.20 लाख रूपए है जिसमे आपको 78000 रूपए सब्सिडी मिल जाती है इसी तरह से आपको सब्सिडी मिलती है अब सबसे पहले आप जब सोलर सिस्टम अपने घर लगवाते है तो आपको पैसे की आवश्यकता होती है क्यों की सब्सिडी सोलर सिस्टम लगने के बाद प्रदान की जाती है तो इसके लिए आप लोन भी ले सकते है जो आपको 7% ब्याज दर मिलता है लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है 

अगर आपको सूर्य घर योजना के साथ साथ लोन के लिए अप्लाई करना है तो आप दोनों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है इसके लिए हमने सभी गाइड लाइन यहा निचे प्रदान की है

SBI सूर्य घर लोन योजना के लाभ इस तरह से है 

पीएम सूर्य घर योजना में व एसबीआई सूर्य घर लोन योजना  में मिलने वाले लाभ इस प्रकार है |

  • सूर्य घर योजना में 78000 हजार रूपए की सब्सिडी सरकार की और प्रदान की जाती है |
  • पीएम सूर्य घर योजना में लोन की सुविधा भी मिलती है  |
  • अगर आप  1KW सोलर सिस्टम पर  – रु. 30000 /- सब्सिडी दी जायगी | 
  • 2KW सोलर सिस्टम पर – रु. 60000 /- सब्सिडी प्रदान की जायगी |
  • 3KW व इससे अधिक पर  – 78000 रुपये तक सब्सिडी दी जायगी |
  • सूर्य घर योजना में 2 से 6 लाख रूपए तक लोन भी ले सकते है |

SBI Surya Ghar Loan Yojana Eligibility and Criteria

 पात्रता मापदंड (3 किलोवाट तक)
 3 किलोवाट तक के सोलर रूफ टॉप की स्थापना के उद्देश्य से लोन दिया जायगा 
3 किलोवाट तक के सोलर रूफ टॉप की स्थापना के अधिकतम ऋण राशि रु. 2 लाख दी जायगी
  • लोन के लिए आयु 65 वर्ष तक (उधारकर्ता के 70 वर्ष की आयु से पहले ऋण की चुकौती करनी होगी)
  • सभी भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते है 
  • आवेदक 680 और इससे अधिक सिविल स्कोर वाले आवेदक (NTC भी पात्र)
  • अपनी  छत पर प्रस्तावित उपकरण लगवाने के लिए अनुमति/हक प्राप्त हो।
  • MNRE द्वारा समय-समय पर अधिदेशित पर्याप्त छत क्षेत्र होना चाहिए।
  • नवीनतम बिजली बिल।
  • बचत खाता अनिवार्य।
 सिविल स्कोर के लिए पैन कार्ड अनिवार्य होगा
ब्याज दर (ईबीएलआर - 2.15% वर्तमान प्रभावी दर: 7%)
लोन अवधि (अधिकतम 120 माह अधिस्थगन अवधि सहित कोई न्यूनतम अवधि नहीं)
सब्सिडी - आर्थिक सहायता (1KW – रु. 30000 2KW – रु. 60000 3KW – 78000 रुपये।)

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड आवेदक का 
  • पैन कार्ड 
  • बिजली बिल 
  • मोबाइल नंबर 

एसबीआई सूर्य घर लोन योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे 

SBI Surya Ghar Loan Yojana Apply Online करने के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करके Loan के लिए अप्लाई कर सकते है इसके लिए निचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करे |

  • सबसे पहले आपको www.jansamarth.in वेबसाइट पर जाना है 
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज ओपन होगा जिसमे आपको "Renewable Energy" पर जाना है 
  • इसमें आपको Apply Now का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक 
SBI Surya Ghar Loan Yojana Apply Online || एसबीआई सूर्य घर लोन योजना ऑनलाइन अप्लाई
  • यहा Apply Now पर क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा |
  • इसमें सबसे पहले आपको REGISTER पर क्लिक करना है अगर पहले रजिस्टर है तो लॉग इन पर क्लिक करे 
SBI Surya Ghar Loan Yojana Apply Online || एसबीआई सूर्य घर लोन योजना ऑनलाइन अप्लाई
  • रजिस्टर के लिए अपने मोबाइल नंबर व कैप्चा टाइप करके OTP स्थापित करे 
  • इसके बाद आपको Login पेज पर जाना है और लॉग इन करना है 
  • लॉग इन करने के बाद आपके सामने डैशबोर्ड ओपन होगा उसमे New Apply पर क्लिक करे 
  • इसके बाद Surya Ghar Loan Yojana के लिए ओपन ओपन होगा जिसमे आपको मांगी गई जानकारी भरना है 
  • फॉर्म को सही सही भरकर और सबमिट कर क्लिक करके फॉर्म सबमिट कर देना है 
  • इसके बाद आपको एक Application नंबर मिलेगा जिसे प्रिंट कर ले या सेव करके रखे 
  • इसी तरह से आप Surya Ghar Loan Yojana के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है 

यह प्रोसेस है जिसके माध्यम से Surya Ghar Loan Yojana के लिए आवेदन कर सकते है इसके साथ आपको बता दे की आप PM Surya Ghar Yojana के लिए भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है इसके लिए आपको pmsuryaghar.gov.in पर जाकर आवेदन करना है होगा |

Note - हमने यहा जाना की एसबीआई सूर्य घर लोन योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे किया जाता है और लोन की पात्रता , दस्तावेज आदि के बारे में उमीद है जानकारी अच्छी लगी है | इसके साथ आपको यह जानकारी भी बता दे की हमने यहा अप्लाई प्रोसेस के साथ एसबीआई सूर्य घर लोन योजना का अधिकारिक लिंक भी प्रदान किया है जिसके माध्यम से आप आवेदन करते समय आवश्यक जाँच ले |

Loan से सम्बन्धित लिंक

Loan EMI Calculate 

अगर आप SBI Surya Ghar Loan Yojana EMI Calculate करना चाहते है तो इसके लिए आप Loan EMI Calculator के माध्यम से EMI Calculate कर सकते है इसके लिए कैलकुलेटर में सबसे पहले लोन राशी टाइप करे जिसके बाद आपको ब्याज दर 7% टाइप करनी है और उसके बाद आप किस्ते किस तरह भरेंगे जैसे 1 महीने से 3 महीने या एनी टाइप करे फिर आप totle कितने समय में लोन चुकता करना चाहते है जैसे 1 वर्ष 2,3,4,5 आदि जो टाइप करके EMI Calculate पर क्लिक करे आपके लोन की EMI ब्याज आदि कैलकुलेट होकर आपके सामने आ जायगा |

एसबीआई सूर्य घर लोन योजना क्या है ?

lona-plans

घर छतो पर 3 किलोवाट तक के सोलर रूफ टॉप की स्थापना करने के लिए सब्सिडी के साथ लोन प्रदान किया जाता है |

SBI सूर्य घर लोन में कितना लोन मिलता है ?

lona-plans

एसबीआई सूर्य घर लोन में 3 किलो वाट सोलर सिस्टम के लिए 2 लाख रूपए तक लोन मिलता है |

एसबीआई सूर्य घर लोन योजना में कितनी सब्सिडी मिलती है ?

lona-plans

एसबीआई सूर्य घर लोन योजना में 40% से 60% सब्सिडी मिलती है जैसे 1 किलो वाट सोलर सिस्टम पर 30000 रूपए सब्सिडी , 2 किलो वाट पर 60000 रूपए सब्सिडी और 3 किलो वाट पर 78000 रूपए सब्सिडी |

एसबीआई सूर्य घर लोन योजना 1 किलो वर सोलर सिस्टम की कीतम कितनी है ?

lona-plans

एसबीआई सूर्य घर लोन योजना के तहत मिलने वाले सोलर सिस्टम की कीमत 1 किलो वाट सोलर 60000 रूपए कीमत का होता है जिस पर 30000 रूपए सुस्बिद्य मिलती है |

पीएम सूर्य घर योजना में सोलर पर किस प्रकार लाभ मिलता है ?

lona-plans

पीएम सूर्य घर योजना में सरकार घर की छतो पर सोलर सिस्टम स्थापित करने के लिए सब्सिडी देती है जो इस प्रकार है 1 किलो वाट सोलर की कीमत 60 हजार रूपए और सब्सिडी 30 हजार रूपए , 2 किलो वाट सोलर की कीमत 78000 रूपए और सब्सिडी 60000 रूपए , और 3 किलो वाट सोलर की कीमत 1 लाख 20 हज़ा रूपए और सब्सिडी 78000 रूपए मिलती है साथ में लोन भी प्राप्त कर सकते है |

एसबीआई सूर्य घर लोन योजना की अधिकारिक वेबसाइट ?

lona-plans

एसबीआई सूर्य घर लोन योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको www.jansamarth.in/register वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करके ऑनलाइन अप्लाई करना होगा एसबीआई सूर्य घर लोन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://sbi.co.in/hi/web/personal-banking/loans/pm-surya-ghar-loan-for-solar-roof-top है |

Comments Shared by People