SBI Loan Online Apply || एसबीआई लोन ऑनलाइन आवेदन करे
SBI bank Se loan Kaise le : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI Bank) यह भारत में सबसे लोकप्रिय व भरोसमंद बैंक है और देश के हर कोने में SBI bank Branch उपलब्ध होती है और SBI Bank की कार्य प्रणाली आसान और लचीली होती है SBI बैंक अपनी कई सेवाए ऑनलाइन भी प्रदान करती है जैसे इन्टरनेट बेकिंग, लोन से सम्बन्धित सेवाए भी प्रदान करता है आज के इस लेख में हम आपको जानकारी देंगे की "एसबीआई बैंक से लोन कैसे ले" SBI Bank कितने प्रकार के लोन प्रदान करता है और SBI Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे व लोन से सम्बन्धित कई तरह की अन्य जानकारी भी हम आपको यहा इस लेख में देंगे |
SBI Bank कई तरह के लोन प्रदान करता है जैसे - व्यक्तिगत वित्त, आवास ऋण, वैयक्तिक ऋण, ऑटो ऋण, शिक्षा ऋण, स्वर्ण ऋण, प्रतिभूतियों के प्रति ऋण, एसबीआई सूर्य घर लोन , आदि तरह के लोन के लिए ऑनलाइन apply कर सकते है SBI बैंक से लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए sbi.co.in ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम अप्लाई कर सकते है |
Table of Contents
- SBI Loan Online Apply || एसबीआई लोन ऑनलाइन आवेदन करे
- एसबीआई बैंक लोन 2024
- SBI Loan Keypoint
- एसबीआई बैंक से मिलने वाले प्लान व ब्याज दर
- SBI Loan से सम्बन्धित लिंक
- SBI Home Loan Online Apply
- SBI Personal Loan Online Apply || (SBI पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई)
- एसबीआई बैंक ऋण ऑनलाइन आवेदन करें (SBI Bank Loan Online Apply )
- SBI Loan EMI Calcultor
- अन्य लोना लिनक्स
- FQA
- SBI बैंक से लोन कैसे ले ?
- SBI Bank कोन कोन से लोन प्रदान करती है ?
- SBI Personal Loan पर कितना ब्याज लगता है ?
- SBI Bank से पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?
- क्या में SBI से होम लोन प्राप्त कर सकता हु ?
- एसबीआई लोन के लिए पात्रता क्या है ?
- SBI Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज ?
- Comments Shared by People
एसबीआई बैंक लोन 2024
SBI Bank द्वारा 2024 में कई तरह के लोन ऑफर के साथ प्रदान कर रहा है जिसमे बैंक द्वारा कम ब्याज दर लोन प्रदान किया जा रहा है साथ में कई सरकारी योजनाओ के तहत भी SBI Loan उपलब्ध करा रहा है जैसे सूर्य घर योजना पर लोन प्रदान कर रहा है 7% ब्याज दर पर इसके अलावा होम लोन प्रदान कर रहा है 8.5% ब्याज दर पर आदि लोन SBI द्वारा दिए जा रहे है जिनके लिए आप ऑनलाइन आपली करके लोन ले सकते है एसबीआई बैंक द्वारा 10000 रूपए से लेकर आप 10 लाख रूपए तक के लोन ले सकते है |
SBI Loan Keypoint
Name | Details |
लोन नाम | SBI Loan |
लाभ | एसबीआई बैंक द्वारा विभिन्न प्रकार के लोन कम ब्याज दर पर ऑनलाइन अप्लाई के साथ उपलब्ध कराए जाते है | |
पात्रता | SBI Loan के अनुसार भारतीय नागरिक जिनकी आयु 18 वर्ष व इससे अधिक हो |
लोन राशी | 10 हजार रूपए से लेकर 10 लाख रूपए तक के लोन |
ब्याज दर | 7% ब्याज दर के साथ लोन के अनुसार |
टोल फ्री नंबर | 1800 11 2211 |
Email Contact | [email protected] |
एसबीआई बैंक से मिलने वाले प्लान व ब्याज दर
SBI Bank द्वारा जो ऑनलाइन अप्लाई के साथ लोन प्रदान किए जाते है उनकी बारे में व उन पर लगने वाले ब्याज के बारे में यहा देखे |
- होम लोन - SBI द्वारा ग्रह लोन (Home Loan) उपलब्ध कराया जाता है जिस ब्याज दर 8.50% से शुरू होता है |
- पर्सनल लोन - अगर आप SBI से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते है तो आपको 11.15% ब्याज दर के साथ पर्सनल प्रदान किए जाते है |
- गोल्ड लोन - SBI Gold Loan 8.75% ब्याज से शुरू होकर लोन प्रदान किया जाता है |
- शिक्षा लोन - एसबीआई शिक्षा लोन 8.15% ब्याज दर पर प्रदान करता है |
- ऑटो लोन - Auto Loan SBI द्वारा 8.85% ब्याज दर पर प्रदान किया जाता है |
- पीएम सूर्य घर योजना पर लोन - सूर्य घर योजना पर लोन पर 7% ब्याज दर के साथ लोन प्रदान किया जाता है |
SBI Bank द्वारा दिए जाने वाले यह प्रमुख लोन है और उनकी ब्याज दर है जो समय समय पर ऑफर के साथ बदलती भी रहती है |
SBI Loan से सम्बन्धित लिंक
SBI Home Loan Online Apply
एसबीआई होम लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आसन स्टेप होते है जिनके माध्यम से आप ऑनलाइन अप्लाई करके SBI Home Loan प्राप्त कर सकते है इसके लिए यहा निचे बताया गया है आप SBI Home Loan के लिए अप्लाई कर कसकते है |
- सबसे पहले आपको SBI की अधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना है |
- इसके बाद आपको Home Loan (ग्रह ऋण) पर क्लिक करना है |
- जिसके बाद आपके सामने अभी आवेदन करे का बटन होगा उस पर क्लिक करे
- इसके बाद नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको एक फॉर्म मिलेगा होम लोन के लिए
- सबसे पहले उस फॉर्म के माध्यम से रजिस्टर करना होगा
- जिसमे आपको अपने मोबाइल नंबर व ईमेल आदि से रजिस्टर करके वेरीफाई करे
- इस फॉर्म को रजिस्टर करने के बाद आगे एक और फॉर्म खुलेगा जिसमे मांगी गई जानकारी भरे
- सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सबमिट करे
- इसी तरह से आप अपने फॉर्म को होम लोन के लिए सबमिट कर सकते है |
होम लोन का इस तरह से ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद कुछ ही समय बाद बैंक द्वारा आपसे सम्पर्क करके आगे प्रकिया की जायगी और आपको लोन प्रदान किया जायगा |
SBI Personal Loan Online Apply || (SBI पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई)
व्यक्तिगत लोन लेने के लिए आप SBI से ऑनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते है इसके लिए यहा नीचे दिए गए निम्न स्टेप को फॉलो करे |
- सबसे पहले आपको sbi.co.in वेबसाइट पर जाना है |
- इसके बाद आपको इसमें "व्यक्तिगत लोन " (Personal Lona) सेलेक्ट करना है |
- फिर आपको अभी आवेदन करे पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने पर्सनल लोन फॉर्म पेज ओपन होगा
- इस फॉर्म में LOAN PURPOSE, RELATIONSHIP WITH BANK, Type of relationship , Account number, mobile number आदि अन्य जानकारी फॉर्म में भरे
- इसके बाद सबमिट करे फिर आपके सामने वेरीफाई पेज आयगा वेरीफाई करके आगे बढे और आगे फिर फॉर्म खुलेगा
- जिसमे मांगी गई जानकारी भरकर फॉर्म को सबमिट करे इस तरह आपका SBI पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई होगा |
जब आप SBI Personal Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते है उसके कुछ समय के अंदर ही SBI बैंक द्वारा आपसे सम्पर्क किया जायगा और लोन प्रोसेस की अन्य करवाई करके आपको लोन प्रदान किया जायगा |
एसबीआई बैंक ऋण ऑनलाइन आवेदन करें (SBI Bank Loan Online Apply )
SBI bank से कोई भी लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है इसके बारे में यहा जाने हमने यहा SBI द्वारा प्रदान किए जाने वाले सभी लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई प्रोसेस क्या होगी इसके बारे में यहा निचे बताया है जिसके माध्यम से आप SBI द्वारा ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकते है |
- आपको सबसे पहले SBI Official Website पर जाना है
- जिसके बाद आपको एक पॉपअप शो होगी त्वरित लिंक के नाम से उसमे सबसे पहले आपको लोन नाम सेलेक्ट करना है |
- लोन नाम सेलेक्ट करते ही पॉपअप में "अभी आवेदन करे" का बटन शो हो जायगा आपको इस पर क्लिक करना है |
- क्लिक करने के बाद आपके सामने उस लोन का पेज ओपन होगा जिसमे कुछ जानकारी भरकर फॉर्म सबमिट करना है और वेरीफाई करना है
- वेरीफाई करने के बाद फिर से एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको कई अन्य जानकारी जो बैंक द्वारा मांगी जायगी वह पात्रता आदि के लिए वह टाइप करनी है
- जब पूरा फॉर फिल कर दे उसके बाद आपको फाइनल सबमिट करना होता है
- जब फाइनल सबमिट कर देंगे तो आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिलेगा उसे लिखे ले या याद रखे
- इसके बाद कुछ ही समय में बैंक द्वारा आपसे सम्पर्क किया जायगा और आपको आगे की प्रोसेस बताई जायगी
- और जब आप सभी प्रोसेस के साथ पात्रता को पूरा कर लेंगे तो आपको लोन प्रदान कर दिया जायगा
- इसी प्रोसेस के माध्यम से आप SBI के सभी लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है |
यहा तक हमने जाना की SBI Bank Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे किया जाता है उमीद आपको यहा तक सब समझ आया है साथ में आपको बता की SBI Loan के लिए अप्लाई करने से पहले आप लोन ब्याज आदि के बारे में जानकारी भी अधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते है |
SBI Loan EMI Calcultor
जब आप एसबीआई लोन के लिए अप्लाई करते है तो उस समय आपको लोन ब्याज दर बताई जाती है उस ब्याज दर पर आपको लोन मिलता है और जो लोन लेते है तो उस लोन को चुकता करने के लिए आपको EMI के माध्यम से लोन चुकता करना होता है तो आप अपने लोन की EMI Calculate करने के लिए Online Loan EMI Calculator के माध्यम से ब्याज EMI कैलकुलेट कर सकते है |
अन्य लोना लिनक्स
FQA
SBI बैंक से लोन कैसे ले ?
SBI bank से लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन SBI बैंक की अधिकारिक वेबसाइट https://sbi.co.in/ पर जाकर ऑनलाइन करना होगा उसके बाद आगे की प्रोसेस करके आप SBi Loan प्राप्त कर सकते है |
SBI Bank कोन कोन से लोन प्रदान करती है ?
एसबीआई बैंक कई तरह के लोन प्रदान करती है जैसे होम लोन , पर्सनल लोन , गोल्ड लोन , शिक्षा लोन , सूर्य घर लोन आदि तरह के लोन आप SBI से ऑनलाइन अप्लाई करके प्राप्त कर सकते है |
SBI Personal Loan पर कितना ब्याज लगता है ?
SBI Personal Loan पर 11% ब्याज दर शुरू होता है जो समय के अनुसार कम ज्यादा होता रहता है
SBI Bank से पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?
SBI Personal Loan के लिए आप ऑनलाइन Offline दोनों तरह से आवेदन कर सकते है ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको https://sbi.co.in/ website पर जाना है और व्यक्तिगत लोन सेलेक्ट करके Apply करे पर क्लिक करके फॉर्म भरना होता है और ऑफलाइन आप अपने नजदीकी SBI branch में जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
क्या में SBI से होम लोन प्राप्त कर सकता हु ?
हां आप SBI HOME Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई करके लोन प्राप्त कर सकते है जो आपको 8.50% ब्याज दर के साथ लोन मिलता है ब्याज दर कम ज्यादा हो सकती है लोन राशी व समय के अनुसार |
एसबीआई लोन के लिए पात्रता क्या है ?
SBI लोन के लिए अलग अलग लोन पर अलग अलग पात्रता होती है लेकिन 18 वर्ष से अधिक आयु के भारतीय नागरिक जिनका अकाउंट SBI Bank में है वह SBI bank से लोन लेने के लिए पात्र होते है |
SBI Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज ?
SBI Bank से लोन लेने के लिए आधार कार्ड , पैन कार्ड व बैंक खाता , पासपोर्ट साइज़ फोटो आवश्यक दस्तावेज है जिनके साथ आप SBI Loan के लिए आपली कर सकते है |
Comments Shared by People