Loan Plan All Govt Loan Scheme
Loan Scheme, सरकारी लोन योजनाए

Menu

बैंक ऋण प्रसंस्करण शुल्क प्रतिपूर्ति योजना आवेदन फॉर्म - Bank Loan Processing Fee Reimbursement Scheme

Category: lona-plans » by: Monika » Update: 2024-04-21

Bank Loan Processing Fee Reimbursement Scheme : भारत सरकार द्वारा SC/ST के लिए बैंक ऋण प्रसंस्करण शुल्क प्रतिपूर्ति योजना शुरू की है जिसमे व्यवसायिक लोन लेने वाले SC/ST श्रेणी के उमिद्वारो को प्रसंस्करण शुल्क का भुगतान किया जाता है जो 80% प्रसंस्करण शुल्क भुगतान की प्रतिपूर्ति Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises (MSME)  द्वारा की जाती है | निचली श्रेणी के लिए छोटे अधमियो और व्यवसायिको को लोन जैसे सुविधाओ पर प्रारम्बिक सहूलियत प्रदान करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है जिससे आर्थिक रूप से कमजोर उमिद्वारो को वितीय सहायता प्राप्त हो सके |

बैंक ऋण प्रसंस्करण शुल्क प्रतिपूर्ति योजना व्यवसायिक लोन पर लगने वाले प्रसंस्करण शुल्क का भुगतान करती है जो 80% या लोन राशी पर अधिकतम 1 लाख रूपए तक प्रसंस्करण शुल्क प्रतिपूर्ति की जाती है पात्र उमीदवार इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते है इस लेख में हमने "बैंक ऋण प्रसंस्करण शुल्क प्रतिपूर्ति योजना" के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान की है जिसमे लाभ पात्रता, दस्तावेज Application Form, Online Apply Process व अन्य Guide Line.

बैंक ऋण प्रसंस्करण शुल्क प्रतिपूर्ति योजना आवेदन फॉर्म - Bank Loan Processing Fee Reimbursement Scheme

बैंक ऋण प्रसंस्करण शुल्क प्रतिपूर्ति योजना क्या है |

जब बैंक से लोन लिया जाता है तो बड़े पैमाने पर प्रसंस्करण शुल्क का भुगतान करना है जिसमे और व्यवसायिक ऋण पर में जीएसटी और अन्य लागू करों के साथ प्रसंस्करण शुल्क लगता है इस वितीय लागत को कम करने के लिए व SC , ST श्रेणी के आवेदकों को बड़े पैमाने पर लाभ प्रदान करने के लिए "Bank Loan Processing Fee Reimbursement Scheme" शुरू की गई है जिसमे उमीदार जो प्रसंस्करण शुल्क देता है उसे योजना के तहत प्रसंस्करण शुल्क को वापस कर दिया जाता है जिससे इन अधिमियो को वितीय सहायता मिलती जिससे व्यवसायिक अकांक्षाओ को आगे बढ़ाने में प्रोसाहित होते है |

Read More - SBI Loan Online Apply

Bank Loan Processing Fee Reimbursement Yojana Keypoint

NameBank Loan Processing Fee Reimbursement Yojana
DepartmentMinistry Of Micro, Small and Medium Enterprises
EligibilityFor SC, ST category applicants and business loans
BenefitsBank Loan Loan Insurance Charges per Cultural Fee 80% or ₹ 1,00,000/-
Apply ProcessOnline
Official Website https://www.scsthub.in/bank-loan-processing-reimbursement-scheme
GuidelineScheme PDF

बैंक ऋण प्रसंस्करण शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के लाभ / Benefits

Bank Loan Processing Fee Reimbursement Yojana में मिलने वाले फायदे इस प्रकार जो यहा निचे देखे |

  • योजना में पात्र परिवारों को प्रसंस्करण शुल्क की प्रतिपूर्ति की जायगी |
  • बैंक ऋण प्रसंस्करण शुल्क की प्रतिपूर्ति शुल्क के 80% या अधिकतम ₹ 1,00,000/- (जीएसटी और अन्य लागू करों को छोड़कर) तक सीमित है।
  • एससी, एसटी श्रेणी के उद्यमियों के लिए इस महत्वपूर्ण लागत को कम किया जा सकेगा |
  • फंड-आधारित और गैर-फंड-आधारित दोनों तरह के लोन पर लाभ दिया जायगा |
  • इस योजना से एससी/एसटी की वृद्धि और सफलता को बढ़ावा मिलेगा |
  • लाभ के लिए आसान प्रोसेस का लाभ मिलेगा जिससे पात्र आवेदक ऑनलाइन  अप्लाई कर सकेंगे 

Eligibility / पात्रता 

बैंक ऋण प्रसंस्करण शुल्क प्रतिपूर्ति योजना आवेदन फॉर्म भरने के लिए कुछ पात्रता की आवश्यकता होगी जो उमीदवार यहा निचे दी गई पत्रताओ को पूरा करते है वह इस योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर योजना का लाभ ले सकते है |

  • भारतीय नागरिक जो व्यवसायिक ऋण लेता है इस योजना के लिए पात्र होगा |
  • योजना के लिए सिर्फ अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC/ST) श्रेणी के उमीदवार ही पात्र होंगे |
  • आवेदक किसी भी एक एमएसई इकाई का प्रतिनिधित्व/मालिक होना चाहिए।
  • अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक, गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों (एनबीएफसी) और राज्य वित्त निगमों से ऋण लेने वाले एमएसई पर विचार किया जाएगा।

आवश्यक दस्तावेज / Documents

ऋण प्रसंस्करण शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्न प्रकार से है |

  • आधार कार्ड आवेदक का 
  • पैन कार्ड 
  • उद्यम पंजीकरण (यूआर) और जीएसटी (यदि लागू हो) की स्व-प्रमाणित प्रति। 
  • मालिकाना हक के मामले में पैन कार्ड की स्व-प्रमाणित प्रति, एससी/एसटी मालिक का पैन कार्ड जमा करना होगा। 
  • मालिक/सभी भागीदारों के जाति प्रमाण पत्र की प्रति। / निदेशक। साझेदारी / प्राइवेट के मामले में शेयरधारिता का विवरण। 
  • लिमिटेड/एलएलपी फर्म। 
  • साझेदारी संबंधी चिंताओं के मामले में, एमएसई की एससी/एसटी एमएसई के रूप में स्थिति सुनिश्चित करने के लिए उद्यम की शेयरधारिता की आवश्यकता होगी (एससी/एसटी उद्यमी की शेयरधारिता > 51%)। 
  • एलएलपी/प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मामले में पार्टनरशिप फर्म के लिए पार्टनरशिप डीड/मेमोरेंडम और एसोसिएशन के अनुच्छेद की प्रतिलिपि आवश्यक है। 
  • बैंक ऋण प्रसंस्करण शुल्क शुल्क के साथ बैंक द्वारा प्रमाणित (स्टाम्प के साथ हस्ताक्षर) डेबिट विवरण जिसमें ऋण संख्या और आवेदक एमएसई का नाम/वैध भुगतान रसीद का उल्लेख हो। 
  • आवेदक द्वारा भुगतान किए गए बैंक ऋण प्रसंस्करण शुल्क की मूल रसीद / सिस्टम द्वारा उत्पन्न जीएसटी चालान, आदि। 
  • व्यवसाय ऋण प्राप्ति प्रमाण पत्र / संवितरण प्रमाण पत्र / बैंक विवरण जो इस तथ्य की पुष्टि करता है कि व्यवसाय ऋण लिया गया है। 
  • बैंक द्वारा प्रमाणित (स्टांप के साथ हस्ताक्षर) ऋण की प्रति मंजूरी पत्र। 
  • उद्यम के चालू खाते का रद्द किया गया चेक, जहां से बैंक ऋण प्रसंस्करण शुल्क डेबिट किया गया है। 
  • योजना के तहत पीएफएमएस के माध्यम से एनएसएसएचओ / एनएसआईसी द्वारा प्रतिपूर्ति के रूप में हस्तांतरित राशि का प्रमाण, जहां ऐसी कोई सहायता उसी वित्तीय वर्ष के भीतर पहले प्राप्त की गई हो। .
  • मोबाइल नंबर /email ID

बैंक ऋण प्रसंस्करण शुल्क प्रतिपूर्ति योजना आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ 

Bank Loan Processing Fee Reimbursement Scheme Application Form PDF Download करने के लिए और उसे प्रिंट करने के लिए आप ऑनलाइन www.scsthub.in वेबसाइट के माध्यम से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है PDF Download करने के बाद आपको फॉर्म को भरना है और साथ में आप ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते है PDF Form डाउनलोड करने के लिए इस लिंक Bank Loan Processing Fee Reimbursement Scheme Application Form PDF पर जाकर पीडीऍफ़ पीडीऍफ़ डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है 

इसके अलावा Bank Loan Processing Fee Reimbursement Scheme के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रोसेस भी यहा निचे बताई गई है 

Bank Loan Processing Fee Reimbursement Scheme Online Apply Process

बैंक ऋण प्रसंस्करण शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई आपको तिन चरणों में यहा बताया गया है जिसमे सबसे पहले आपको Register करना होगा उसके बाद लॉग इन करना है फिर आपको बैंक ऋण प्रसंस्करण शुल्क प्रतिपूर्ति योजना का ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना है |

  • सबसे पहले आपको www.scsthub.in/nssh-schemes/ ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |
  • इसके बाद आपको इसमें Sing Up here पर क्लिक करके रजिस्टर करना होगा |
  • रजिस्टर करने के बाद आपको फिर Login बटन पर क्लिक करना है |
  • लॉग इन होने के बाद आपके सामने Bank Loan Processing Fee Reimbursement Scheme Apply बटन होगा उस पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने योजना का ऑनलाइन अप्लिकतिओन फॉर्म ओपन हो जायगा इस भरकर सबमिट करे |
  • फॉर्म भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे और फॉर्म को एक बार जाँच कर ले सभी जानकारी सही भरी गई है 
  • अब लास्ट में Save and Submit बटन पर क्लिक करना है |
  • इसी तरह से आप इस योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है |

तो यहा तक हमने विस्तार से बताया है बैंक ऋण प्रसंस्करण शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के बारे में जिसमे योजना क्या है , योजना के फायदे , पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और एप्लीकेशन पीडीऍफ़ और ऑनलाइन अप्लाई प्रोसेस सहित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है | अधिक जानकारी व हेल्पलाइन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक कर सकते है |

Loan Yojana से जुड़े लिंक 

Comments Shared by People

RECENT