Loan Plan All Govt Loan Scheme
Loan Scheme, सरकारी लोन योजनाए

Menu

सरकार किस योजना में लोन देती है - Goverment Loan Scheme

Category: lona-plans » by: Monika » Update: 2024-05-07

भारत सरकार अपने गरीब परिवारों के नागरिको को आर्थिक मदद करने के लिए कई तरह लोन योजना चला रही है इन सरकारी योजनाओ के माध्यम से कई तरह के अलग अलग प्रकार के लोन प्रदान किए जा रहे है जिसमे एजुकेशन लोन , व्यवसाय लोन , हाउसिंग लोन , व अन्य कई प्रकार के लोन सरकारी योजनाओ के माध्यम से प्रदान किए जाते है जो इन लोन राशी कम ब्याज दर में लोन प्रदान किए जाते है साथ में कई लोन पर सब्सिडी आदि भी प्रदान की जाती है | यानी लोन की कुछ राशी माफ़ भी कर दी जाती है | Loan के लिए कई सरकारी योजना है जिनके माध्यम से लोन मिलता है उनके बारे में हम इस लेख में विअस्तर से बतायंगे |

अगर आपको भी कम ब्याज दर पर लोन लेना है तो आप इन सरकारी योजनाओ के माध्यम से लोन के लिए आवेदन करके लोन ले सकते है जिनके बारे में यहा बताया है सरकारी योजना से लोन लेने पर कम ब्याज लगता है साथ में सरकार द्वारा योजना के एनी भी कई लाभ प्रदान किए जाते है 

सरकार किस योजना में लोन देती है - Goverment Loan Scheme

सरकार किस योजना में लोन देती है

गवर्मेंट द्वारा कई योजना शुरू की गई जिनके माध्यम से आप लोन के लिए आपली कर सकते जिसमे सबसे बड़ी योजना प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना , MSME Loan Schemes, Housing Loan Scheme, Education Loan Schemes आदि योजनाए जिनके माध्यम से आप लोन ले सकते है केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा अनेक प्रकार की लोन योजना शुरू की गई जिसमे आप 100 से अधिक लोन योजना की सूचि भी देख सकते है जिसमे कई तरह के लोन योजनाओ की जानकारी है 

Goverment Loan Scheme Keypoint

NameGoverment Loan  Scheme 
Typeलोन योजनाए
डिपार्टमेंट केंद्र व राज्य सरकार
लोन टाइपहोम लोन , बिज़नस लोन , एजुकेशन लोन , etc. 

सरकारी लोन के लाभ व विशेषता / Benefits

साधारण बैंक से लोन लेने में और सरकारी योजनाओ के माध्यम से लोन के निम्न प्रकार के लाभ होते है |

  • सरकारी योजनाओ के माध्यम से लोन आसानी से मिल जाता है |
  • गवर्मेंट स्कीम के माध्यम से मिलने वाला लोन कम ब्याज दर के साथ मिलता है |
  • लोन योजनाओ के माध्यम से लिया गए लोन पर सरकार सब्सिडी भी प्रदान करती है |
  • सरकारी योजना के माध्यम से मिलने वाले लोन के साथ अन्य कई प्रकार की सुविधाए भी मिलती है |

मुख्य सरकारी योजनाओ की लिस्ट

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्य सरकारी योजनाओ की लिस्ट 

सरकारी लोन योजना में कितना लोन मिलता है 

सरकारी योजनाओ में अलग अलग लोन राशी के लिए मिलता है जैसे सरकारी योजनाए किसी उद्देश्य के लिए शुरू की जाती है और उस उद्देश्य की पूर्ति करने के लिए अलग अलग योजनाओ में अलग अलग लोन राशी मिलती है | जैसे मुद्रा लोन योजना में 10 लाख रूपए तक लोन मिलता है MSME के तहत कई प्रकार के लोन मिलते है जिसमे 40 लाख रूपए तक का लोन मिलता है | इसी तरह आवास योजना लोन में भी 20 से 40 लाख रूपए तक लोन मिलता है | जो अलग अलग लोन योजना के अनुसार है |

लोन सम्बन्धित लिंक 

बिज़नसकम लागत के बेस्ट 100 छोटे बिज़नस
मुद्रा लोन बिज़नस करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना ले
बिज़नसट्यूशन बिज़नस शुरू करे 0 लगत के साथ
Business ListAll Best Business List

Comments Shared by People

RECENT