Loan Plan All Govt Loan Scheme
Loan Scheme, सरकारी लोन योजनाए

Menu

Best Small Business Idea - कम लागत के बेस्ट 100 छोटे बिज़नस कि लिस्ट

Category: business-idea » by: Monika » Update: 2024-05-02

Best Small Business Idea : स्वय का बिज़नस करना हर किसी को पसंद और आज के समय में लोग अपना बिज़नस शुरू करके आगे बढना चाहते है छोटे व्यवसाय (Small Business) शुरू करके और फिर व्यवसाय को बड़े स्तर पर ले जाना आसान होता है और ज्यादातर लोग छोटे बिज़नस शुरू करके बिज़नस को आगे बढ़ाना चाहते है | आज के समय बिज़नस करना आसान भी होता है क्यों की आज बढ़ती टेकनॉलोजी और हर तरह के संसाधन उपलब्ध हो जाते है | अगर आप भी कोई Small Buisness शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो हमने यहा कई Best Small Business के बारे में जानकारी के साथ लिस्ट प्रदान की है |

business कई तरह के होते है जिसमे कुछ बिज़नस जो व्यक्ति की क्रिएटिविटी के अनुसार काम करते है और कुछ बिज़नस जो मार्किट के आधार पर किए जाते है Small Business कोई भी इन बिज़नस का फायदा यह होता है की यह कम लगत में शुरू किए जा सकते है और Small Business को हंडल करना भी आसान होता है | तो चलिए विस्तार जानते है की कोन कोन बेस्ट Small Business हम शुरू कर सकते है कम लागत में और इन छोटे बिज़नस में कितनी कमाई होती है आदि करे बरे में |

Best Small Business Idea - कम लागत के बेस्ट 100 छोटे बिज़नस कि लिस्ट

Start Small Creativity Business at 0 Cost 

Creativity Business वो बिज़नस है होते है जिनमे आपको अपनी कोई क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके लोगो को सर्विस प्रदान करनी होती है और उसके बदले में लोग आपको पैसे देते है इस तरह के बिज़नस का लेवल छोटे से छोटे बिज़नस के रूप से बड़े से बड़ा बिज़नस हो सकता है Creativity Business की श्रेणी में आने वाले बिज़नस निम्न प्रकार से होते है जिनके लिस्ट यहा निचे दी गई है |

Internet Related Creativity Business // इंटरनेट से संबंधित रचनात्मकता व्यवसाय

आज के समय में इन्टरनेट पर अपनी क्रिएटिविटी के माध्यम से बिज़नस शुरू कर सकते है जिसमे आप अपनी किसी भी प्रकार की क्रिएटिविटी को लोगो तक पंहुचा सकते है जिसमे ट्यूशन क्लास, ब्लॉग पोस्ट लेखन, एफिलिएट मार्केटिंग, ई कॉमर्स, सोशल मीडिया प्रबंधन, डेटा प्रविष्टि और प्रतिलेखन, व्यक्तिगत पोषण और स्वास्थ्य सेवाएं, एआई-संचालित ग्राहक सेवा समाधान, सामग्री निर्माण और सोशल मीडिया प्रबंधन आदि जैसे कई तरह के कार्य करके आप पैसे कम सकते है और इनमे कामयबी हासिल करके अपने सेवाओ को बड़ा बनाकर आप अपने बिज़नस को अधिक बड़ा बना सकते है इस तरह के बिज़नस शुरू में छोटे लेवल पर होते है लेकिन जब आपकी सेवा प्राप्त करने ग्राहक आदि अधिक हो जाते है तो आपके बिज़नस का अधिक विस्तार होते जाता है और आपका बिज़नस बड़ा हो जाता है |

Read More - बिज़नस शुरू करने के लिए कम ब्याज पर ले 50 हजार से 5 लाख तक लोन 

विडियो एंड ऑडियो बिज़नस // Video and Audio Business

अगर आपको Video Editing , ऑडियो एडिटिंग , विडियो ग्राफी , आदि का अनुभव है तो आप इसके लिए अपना छोटा व्यवसाय शुरू कर सकते है जिसमे बहुत से लोग विडियो एडिट करवाते है व विडियो ग्राफी करवाते है इसके साथ ऑडियो बनाने वाले भी आज के समय में बहुत लोग है तो आप यह बिज़नस भी शुरू कर सकते है इस बिज़नस में बहुत अच्छी कमाई होती है |

इलेक्ट्रिसिटी बिज़नस // Electricity Business

आप कई तरह के इलेक्ट्रिसिटी बिज़नस कर सकते है इस बिज़नस में कई तरह के बिज़नस आते है जैसे आप लाईट फिटिंग के छोटे बड़े टेंडर लेकर उनसे कमाई कर सकते है साथ में आप इलेक्ट्रिसिटी समान की शॉप शुरू कर सकते है इस व्यवसाय में अधिक इनकम होती है | इसमें अगर आप अपनी पकड़ बना लेते है तो यह Electricity Business आपको बहुत कमाई करके देंगे |

Food Making Business

अगर आप खाना बनाने के अनुभवी है और आपको खाना पसंद है तो इसे आप बिज़नस बना सकते जिसे आप रेस्टोरेंट से शुरू कर या फिर आप अपने घर से केटरिंग शुरू करके टिफिन सेवा प्रदान कर सकते है और इस धीरे धीरे बड़े लेवल का बिज़नस आकार दे सकते है फ़ूड बिज़नस आज के समय में सबसे अधिक चलने वाले बिज़नस में आता है और फ़ूड बिज़नस में सिर्फ अनुभव की आवश्यकता होती है इन्हें कम लागत में शुरू किया जा सकता है |

Read More - प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से लोन लेकर अपना व्यवसाय शुरू

Most 100 Successful Small Business Ideas List

हमने यहा 100 best Small Business व उनकी जानकारी ऐड की है आप छोटे बिज़नस को कम लागत में शुरू करके अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है अपने अनुभव के अनुसार कोई भी बिज़नस शुरू करे |

बिज़नसजानकारी
ट्यूशन एवं कोचिंग क्लासेसविद्यार्थियों को विभिन्न विषयों में ट्यूशन या कोचिंग प्रदान करता है।
इवेंट अथवा वेडिंग प्लानर्सविवाह और अन्य आयोजनों के लिए प्लानिंग और प्रबंधन सेवाएं प्रदान करते हैं।
कुकिंग क्लासेसखाना पकाने की कला सीखाते हैं, अकसर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों पर ध्यान केंद्रित करते हैं।
ड्राइविंग स्कूललोगों को वाहन चलाने की शिक्षा देते हैं।
कैब सर्विसयात्रा के लिए कैब सेवाएं प्रदान करता है।
फूड कैटरिंग बिजनेसखाना बनाकर और प्रदर्शन करके विभिन्न आयोजनों के लिए खाना पहुँचाता है।
फिटनेस सेंटरलोगों को स्वस्थ और फिट रखने के लिए व्यायाम और ट्रेनिंग सुविधाएँ प्रदान करता है।
कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटरकंप्यूटर और सॉफ्टवेयर के विभिन्न पहलुओं में प्रशिक्षण प्रदान करता है।
लेडीज बुटीकमहिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार के कपड़े, गहने और फैशन सामग्री बेचता है।
किड्स एंड जेंट्स सैलूनबच्चों और वयस्कों के लिए हेयरकट, शैंपू, फेशियल आदि सेवाएं प्रदान करता है।
स्पा सेंटरस्वास्थ्य और रिलैक्सेशन के लिए मसाज, फेशियल, बॉडी ट्रीटमेंट्स आदि प्रदान करता है।
रियल स्टेट एजेंसी / ब्रोकरआवास और व्यावसायिक संपत्ति की खरीददारी, बिक्री और किराया करने में मदद करता है।
सोशल मीडिया एजेंसीविपणन और प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर सेवाएं प्रदान करती है।
चायवालाचाय और अकसर संबंधित व्यंजनों की सेवा प्रदान करता है।
कैफे शॉपखाने, पीने और अकसर मिलने के स्थान के रूप में काम करता है।
बेकरीरोटी, रोटी, पेस्ट्री आदि बनाने और बेचने के लिए काम करती है।
आइसक्रीम पार्लरआइसक्रीम और आइसक्रीम संबंधित उत्पादों की बिक्री करता है।
फोटो स्टूडियोछवियों की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और संबंधित सेवाएँ प्रदान करता है।
बुक स्टोरपुस्तकों और संबंधित सामग्री की खुदरा बिक्री करता है।
फ्लोरिस्टफूलों, गुलाब, फूलों के बुके, पौधों आदि की बिक्री करता है।
गिफ्ट शॉपविभिन्न अवसरों और उत्सवों के लिए उपहार आइटम्स की खुदरा बिक्री करता है।
होम डेकोर स्टोरघर की सजावट और आवासीय सामग्री की खुदरा बिक्री करता है।
ज्योतिष सेवाएंज्योतिष और वास्तु शास्त्र की सलाह और सेवाएं प्रदान करता है।
कम्प्यूटर रिपेयर सेवाएंकम्प्यूटरों और उनके उपकरणों की मरम्मत और समस्याओं को सुलझाने की सेवाएं प्रदान करता है।
टॉय स्टोरबच्चों के लिए खिलौनों की खुदरा बिक्री करता है।
ड्राइंग क्लासेसआकार, रंग, और रेखाएं बनाने की कला की शिक्षा प्रदान करता है।
इंटीरियर डिजाइन स्टूडियोघर के इंटीरियर की डिज़ाइनिंग और सलाह प्रदान करता है।
ज्वेलरी स्टोरआभूषणों और गहनों की खुदरा बिक्री करता है।
लॉन्ड्री सेवाकपड़ों की धोबी की सेवाएं प्रदान करता है।
मोबाइल फोन शॉपमोबाइल फोनों और उनके उपकरणों की खुदरा बिक्री करता है और मरम्मत सेवाएं प्रदान करता है।
मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपमेंटमोबाइल ऐप्स और सॉफ्टवेयर के विकास और निर्माण की सेवाएं प्रदान करता है।
वेबसाइट डेवलपमेंटवेबसाइट्स के डिज़ाइन और विकास की सेवाएं प्रदान करता है।
पेट स्टोरपालतू जानवरों के लिए खाद्य, सामग्री और सामग्री की खुदरा बिक्री करता है।
फोटोग्राफी सेवाफोटोग्राफी सेशन और तस्वीरों की सेवाएं प्रदान करता है।
पेंट स्टोरपेंट और चित्रकला सामग्री की खुदरा बिक्री करता है।
प्रोफेशनल क्लीनिंग सेवाएंघरों, ऑफिसों, व्यापारिक स्थलों आदि के लिए साफ-सफाई सेवाएं प्रदान करता है।
रिसाइक्लिंग सेवाअपशिष्ट सामग्री की पुनःप्रयोगिता और पुनःसंशोधन की सेवाएं प्रदान करता है।
रेस्तरां फूड डिलीवरी सेवारेस्तरां से खाने की डिलीवरी सेवा प्रदान करता है।
शू शॉपजूते और जूते संबंधित उत्पादों की खुदरा बिक्री करता है।
स्पोर्ट्स स्टोरखेल सामग्री, उपकरण और विभिन्न खेलों की सामग्री की खुदरा बिक्री करता है।
स्टैशनरी स्टोरकागज, पेन, कलम, नोटबुक्स, और अन्य लेखन सामग्री की खुदरा बिक्री करता है।
कस्टम गिफ्ट स्टोरविशेष अवसरों के लिए व्यक्तिगत और अनूठे उपहारों की खुदरा बिक्री करता है।
इवेंट के लिए गेमिंग जोनपार्टी और आयोजनों के लिए गेमिंग और विभिन्न मनोरंजन विकल्पों की सेवाएं प्रदान करता है।
डीजे सर्विसपार्टियों और इवेंट्स के लिए म्यूजिक और आवाज की सेवाएं प्रदान करता है।
इंटीरियर डिजाइनरघरों, ऑफिसों, व्यापारिक स्थलों आदि के इंटीरियर की डिज़ाइनिंग और सलाह प्रदान करता है।
होममेड आइसक्रीमघर पर बनी आइसक्रीम की बिक्री करता है।
होममेड चॉकलेटघर पर बनी चॉकलेट की बिक्री करता है।
टिफिन सर्विसघरेलू खाद्य की खुदरा बिक्री या होम डिलीवरी की सेवा प्रदान करता है।
घर की छत पर ऑर्गेनिक फार्मिंगघर के छत पर ऑर्गेनिक तरीके से खाद्य उत्पादन करता है।
सिक्योरिटी सर्विससंपत्ति और व्यक्तिगत सुरक्षा की सेवाएं प्रदान करता है।
एचआर एजेंसीव्यक्तिगत और संगठनात्मक रूप से रिक्रूटमेंट सेवाएं प्रदान करता है।
हॉबी क्लासेसविभिन्न शौक और दिलचस्प कौशल की शिक्षा प्रदान करता है।
योगा क्लासेसयोगा और मेडिटेशन की सेशन और प्रशिक्षण प्रदान करता है।
डांस क्लासेसविभिन्न डांस फॉर्म्स की शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करता है।
म्यूजिक क्लासेसवाद्य और गायन संबंधित क्लासेस और प्रशिक्षण प्रदान करता है।
मैरिज ब्यूरोविवाह योग्य जोड़ों के लिए विवाह बनाने की सेवाएं प्रदान करता है।
मेडिकल सैंपल कलेक्शनमेडिकल टेस्टिंग के लिए उदाहरण संग्रहण और परिवर्तन की सेवाएं प्रदान करता है।
बर्थडे पार्टी प्लानरजन्मदिन पार्टी और उत्सवों की योजना और प्रबंधन सेवाएं प्रदान करता है।
सोफा क्लीनिंग सर्विससोफे और अन्य फर्नीचर की साफ-सफाई सेवाएं प्रदान करता है।
स्पोर्ट्स कोचिंगविभिन्न खेलों में प्रशिक्षण और ट्रेनिंग प्रदान करता है।
मोबाइल फूड शॉपमोबाइल फोनों के लिए खाद्य आइटम्स की डिलीवरी और सेवाएं प्रदान करता है।
फास्ट फूड पार्लरत्वरित भोजन की सेवा प्रदान करने वाला रेस्तरां।
डाइट फूड कॉर्नरस्वस्थ और डाइट जीवनशैली के लिए खाद्य आइटम्स की खुदरा बिक्री करता है।
हेल्थ ड्रिंक पार्लरस्वास्थ्य और फिटनेस के लिए स्वस्थ पेय और ड्रिंक्स की सेवा प्रदान करता है।
कोरियर सर्विसवस्त्र, वस्त्रादि और अन्य वस्तुओं को डिलीवरी करने वाली सेवा।
कैंडल मेकिंगमोम और अन्य सामग्री का उपयोग करके मोमबत्तियों का निर्माण करने की कला की सेवा।
होममेड सोपघर पर बने साबुनों की बिक्री करता है।
ट्रैवल बैग मेकिंगट्रैवल बैग्स और पर्यटन आवश्यकताओं की निर्माण की सेवा।
पेस्ट कंट्रोलकीट प्रबंधन और नियंत्रण सेवाएं, जैसे कीटों और कीटाणुओं के लिए।
लग्जरी पान पैलेसविशेष अवसरों और उत्सवों के लिए शानदार और लग्जरी पान की बिक्री करता है।
एक्वेरियम शॉपमछलियों, पौधों, और अन्य जीवों के लिए आवश्यक उपकरणों और सामग्री की खुदरा बिक्री करता है।
नर्सरी (प्लांट)पौधे और पौधों की खुदरा बिक्री करता है।
फोटोग्राफी फॉर ऑनलाइन वेबसाइटवेबसाइटों के लिए छवियों की फोटोग्राफी और संपादन सेवाएं प्रदान करता है।
ब्रेकफास्ट शॉपनाश्ते की सामग्री, जैसे नाश्ते, दही, ब्रेड, आदि की खुदरा बिक्री करता है।
आर्टिफिशियल ज्वेलरी प्रोडक्शनआर्टिफिशियल ज्वेलरी का निर्माण करता है, जैसे की आभूषण, हार, बाले, आदि।
आर्टिफिशियल ज्वेलरी शॉपआर्टिफिशियल ज्वेलरी की खुदरा बिक्री करता है।
दूध डेयरीदूध और डेयरी उत्पादों की खुदरा बिक्री करता है।
ट्रैवल एजेंसीयात्रा पैकेज, होटल बुकिंग, विमान टिकट, और अन्य यात्रा सेवाएं प्रदान करता है।
इंपोर्टेड फर्नीचर स्टोरविभिन्न देशों से आयातित फर्नीचर आइटम्स की खुदरा बिक्री करता है।
आर्ट एंड क्राफ्ट कलेक्शनविभिन्न आर्टिस्टों द्वारा बनाए गए आर्ट और हस्तशिल्प के उत्पादों की खुदरा बिक्री करता है।
मेन पावर फॉर बिल्डिंग कंस्ट्रक्शनभवन निर्माण और मरम्मत के लिए मुख्य उपकरणों की खुदरा बिक्री करता है।
सिक्योरिटी एजेंसीसंपत्ति और व्यक्तिगत सुरक्षा सेवाएं प्रदान करता है।
डिजिटल सिक्योरिटी एजेंसीडिजिटल सुरक्षा सेवाओं की प्रदान करता है, जैसे की साइबर सुरक्षा, डेटा प्रोटेक्शन, और नेटवर्क सुरक्षा।
इलेक्ट्रिक साइकिल रेंटलइलेक्ट्रिक साइकिलों को किराये पर देने की सेवा प्रदान करता है।
स्मॉल प्रिंटिंग प्रेसस्मॉल स्केल प्रिंटिंग सेवाएं, जैसे प्याम्प्लेट, ब्रोशर, और विज्ञापन मैटेरियल्स की प्रदान करता है।
3D प्रिंटिंग स्टूडियो3D मॉडल्स और वस्तुओं की तकनीकी डिज़ाइन और प्रिंटिंग की सेवाएं प्रदान करता है।
लोन एजेंसीविभिन्न वित्तीय आवश्यकताओं के लिए ऋण प्रदान करता है।
बैंक प्रतिनिधिबैंकों की सेवा को अद्वितीय ग्राहकों तक पहुंचाने का काम करता है।
प्ले स्कूलबच्चों के लिए शिक्षा, खेल, और मनोरंजन की सामग्री प्रदान करने वाला विशेष स्थान।
नर्सरी स्कूलछोटे बच्चों के लिए शिक्षा और देखभाल की सेवाएं प्रदान करता है।
ग्रॉसरी स्टोर विद होम डिलीवरी सर्विसखाद्य सामग्री और अन्य घरेलू आवश्यकताओं की खुदरा बिक्री और घर में डिलीवरी सेवा प्रदान करता है।
मेडिकल स्टोर विद होम डिलीवरी सर्विसदवाइयों और मेडिकल उत्पादों की खुदरा बिक्री और घर में डिलीवरी सेवा प्रदान करता है।
हर्बल एंड आयुर्वेद प्रोडक्ट रिटेल बिजनेसहर्बल और आयुर्वेदिक उत्पादों की खुदरा बिक्री करता है।
ऑप्टिकल शॉपचश्मे, लेंसेज और अन्य ऑप्टिकल उत्पादों की खुदरा बिक्री करता है।
टॉयज मैन्युफैक्चरिंग एंड सेल्सखिलौनों का निर्माण करता है और खुदरा मार्केट में बेचता है।
आरओ वाटर सर्विसजल संयंत्रों और जल उपचार प्लांट के लिए निर्माता, संचालक, और निरीक्षक सेवाएं प्रदान करता है।
फैंसी ड्रेस ऑन रेंट बिजनेसविशेष अवसरों और उत्सवों के लिए फैंसी ड्रेसों को किराए पर देने की सेवा प्रदान करता है।
स्पेशल स्टोर फॉर दुल्हन ड्रेस एंड मैटेरियल्सविशेष अवसरों के लिए दुल्हनों के कपड़ों और सामग्री की खुदरा बिक्री करता है।
स्पेशल स्टोर फॉर दुल्हे राजा ड्रेस एंड मैटेरियलविशेष अवसरों के लिए दुल्हों के कपड़ों और सामग्री की खुदरा बिक्री करता है।

FAQ

कम लागत के छोटे बिज़नस जो हमेशा चले कोनसे है ?

business-idea

बहुत से एसे बिज़नस है जो बहुत कम लगत में शुरू किए जा सकते है और यह बिज़नस हमेशा 12 महीने चलते है यानी इनकी सीजन हमेशा रहती है इस तरह के हमने 100 Small Business लिस्ट यहा प्रदान की है |

10 हजार से शुरू होने वाले बिज़नस आईडिया ?

business-idea

अगर आपके पास 10 हज़ा रूपए बिज़नस में इन्वेस्ट करने के लिए है तो आपके लिए यहा कई बिज़नस Idea है जिन्हें आप 10,000 रूपए से कम की लगत में शुरू कर सकते है |

सबसे तेज चलने वाले बिज़नस कोनसे है ?

business-idea

भारत में सबसे तेज चलने वाले बिज़नस में फ़ूड सम्बन्धित बिज़नस और क्लॉथ बिज़नस जो सबसे अधिक चलते है फ़ूड व क्लॉथ सम्बन्धित 50 से अधिक बिज़नस जिन्हें कम लगत में शुरू किया जा सकता है छोटे व्यवसाय के रूप में |

बिना लगत के शुरू होने वाले बिज़नस ?

business-idea

बिना लगत में आप कई तरह की सर्विस वाले बिज़नस शुरू कर सकते इन बिज़नस में आपको एक रूपए भी खर्च नहीं करना होता है बस आपको सर्विस का अनुभव होना जरुरी है जिससे आप लोगो को कई प्रकार की ट्यूशन , सर्विस , आदि प्रदान करके अपना बिज़नस बना सकते है |

मुझे best Small Business List चाहिए ?

business-idea

अगर आपको Best Small Business List चाहिए तो हमने यहा ऊपर टेबल में 100 से अधिक बिज़नस की लिस्ट ऐड की है और साथ में इन बिज़नस की जानकरी भी ऐड की है ऊपर टेबल देखे जिसमे पुरे 100 small business list है |

Comments Shared by People

RECENT