Loan Plan All Govt Loan Scheme
Loan Scheme, सरकारी लोन योजनाए

Menu

event planner business - इवेंट प्लानर्स बिज़नस शुरू करे और हर महीने लाखो कमाए

Category: business-idea » by: Monika » Update: 2024-05-05

 event planner business : इवेंट प्लानर्स बिज़नस आज के समय में सबसे अधिक कमाई वाला बिज़नस है अगर आप एक अछि टीम बनाकर इवेंट प्लानर्स बिज़नस शुरू करते है तो आप एक बड़ा बिज़नस खड़ा कर सकते है इवेंट प्लानर्स बिज़नस आज के समय में अधिक चलने वाला बिज़नस है साथ में इस बिज़नस में आपको कॉम्पिटिशन भी बहुत कम है कई तरह के इवेंट प्लानर्स बिज़नस हर महीने लाखो में कमाई कर रहे है और इस बिज़नस को करना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है बस आपके पास क्रिएटिविटी होना जरुरी है | साथ में इवेंट प्लानर्स बिज़नस के अंदर आपको टीम क आवश्यकता होती है | अगर आप इवेंट प्लानर्स बिज़नस करने के इन्छुक है इस लेख में हमने इवेंट प्लानर्स बिज़नस कैसे शुरू करे , इवेंट प्लानर्स बिज़नस क्या होता है , इसके लिए आवश्यकता आदि विस्तार से बताया गया है |

event planner business में आपको हर तरह के इवेंट प्लान करने होते है इसके अलावा शादी विवाह के इवेंट आदि भी आप कर सकते है कई छोटे बड़े सभी तरह के इवेंट को आप अपने बिज़नस में सामिल कर सकते है साथ में आप किसी एक पर्सनल चीज के इवेंट भी अपने बिज़नस में रख सकते है |

event planner business - इवेंट प्लानर्स बिज़नस शुरू करे और हर महीने लाखो कमाए

इवेंट प्लानर्स बिज़नस क्या होता है ?

शादी विवाह, पार्टी आदि के इवेंट के लिए कई तरह के सामँव सजावट आदि की आवश्यकता होती है जैसे विवाह में स्टेज सजावट , खाने , व्यवस्था , वर्माला इवेंट, बिर्थ डे इवेंट व कई कंपनियों की मीटिंग के इवेंट भी होते है यानी इवेंट बिज़नस में आपको कार्यकमो में आवश्यक सामान जैसे कुर्सी , मेज , dj, खाना आदि की व्यवस्था करना होती है और कार्यक्रम में पूरी व्यवस्था देखनी होती है |  हर तरह के इवेंट (कार्यक्रम) की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आप बिज़नस शुरू कर सकते है इस तरह के बिज़नस लम्बे समय तरह चलते है और अच्छी कमाई करते है |

read more - आधार कार्ड से लोन कैसे ले

इवेंट प्लानर्स बिज़नस में कितना खर्चा आता है 

इवेंट प्लानर बिज़नस में अगर लगत की बात करे तो इसमें कोई सीमा नहीं है आप जितना बड़ा बिज़नस शुरू करना चाहे और अपने बिज़नस में जितनी प्रकार की सर्विस ऐड करेंगे उतना ही खर्चा आयगा लेकिन अगर आप एक मीडियम टाइप का बिज़नस शुरू करते हो तो आपको 5 से 10 लाख रूपए तक इस बिज़नस में लगाने होंगे उसके बाद आपका एक बड़ा बिज़नस शुरू हो जायगा और फिर आप इवेंट के माध्यम से अपने बिज़नस की कमाई करके बिज़नस को आगे और भी बड़ा कर सकते है |

event planner business keypoint

बिज़नस नामइवेंट प्लानर्स बिज़नस
लगत5 से 10 लाख रु /- 
मेम्बरकम से कम 5 से 10 मेम्बर 
बिज़नस टाइप इवेंट प्लानर्स
 इवेंट  टाइपआल टाइप इवेंट
इनकम2 लाख से अधिक 
योगताकोई भी 

इवेंट प्लानर्स बिज़नस शुरू करने के लिए प्रोजेक्ट 

कोई भी बिज़नस शुरू करने के लिए उसके लिए प्रोजेक्ट तैयार करना बहुत जरुरी है अगर आप इवेंट प्लानर्स बिज़नस शुरू करते है तो आपको भी पहले इसके लिए प्रोजेक्ट बनाना चाहिए जिसमें आपको बिज़नस शुरू करने में आसानी हो सके बिज़नस प्रोजेक्ट के अंदर आपको यह फिक्स करना होता है की आपके बिज़नस के अंदर क्या क्या सर्विस दी जायगी | हर सर्विस की फीस कितनी होगी बिज़नस शुरू करने के लिए आपको क्या क्या सामान अपने बिज़नस में सामिल करना आदि के लिए प्रोजेक्ट बनाए |

event planner business Team बनाए 

इवेंट प्लानर्स बिज़नस के लिए आपको सबसे पहले टीम बनाने की आवश्यकता होगी क्यों यह बिज़नस एक व्यक्ति द्वारा शुरू तो किया जा सकता है लेकिन बिज़नस को चलाया नहीं का सकता है इसी लिए इस बिज़नस के लिए टीम तैयार और हर व्यक्ति को अलग अलग कार्य में फिक्स करके टीम वर्क के साथ इस बिज़नस को करने में बड़ी आसानी होती है 

इवेंट प्लानस रेडी रखे // Have event plans ready

आप अपबे इवेंट प्लानर्स बिज़नस जो सर्विस प्रदान करोंगे उनके लिए प्लान तैयार रखे और हर तरह के इवेंट के लिए अलग अलग बेस्ट प्लान बनाए जिससे ग्राहक को अच्छा लगे और अधिक सुविधाए प्रदान करे जैसे शादी के लिए अलग अलग प्राइस के अलग अलग प्लान बनाए, बिर्थ डे के लिए अलग अलग प्लान बनाए जिससे ग्राहक को अलग अलग प्राइस के अलग अलग प्लान दे सके |

अपने बिज़नस को पोपुप्लर करे और ऑनलाइन ले जाए 

जब आपक बिज़नस तैयार हो जाए तो उसके बाद अपने बिज़नस को ऑनलाइन ले जाना ना भूले इससे आपके बिज़नस का एरिया भी बढ़ जाता है और बिज़नस का अच्छा इंप्रेशन पड़ता है लोग आपके बिज़नस के बारे में अधिक जानते है और आपके बिज़नस को अधिक बड़ा बनाने के लिए Online Business स्थापित करना आज के समय के लिए बहुत जरुरी है |

इवेंट प्लानर्स बिज़नस के लिए 6 टिप्स 

  • सबसे पहले देखे की क्या आप इस बिज़नस को करने में सक्षम है |
  • दूसरा क्या आप पहले इस बिज़नस में इन्वेस्टमेंट कर सकते है |
  • क्या आप बिज़नस के लिए टीम बना सकते है |
  • अपने बिज़नस को ऑनलाइन ले जाने में सक्षम है 
  • बिज़नस के लिए प्रोजेक्ट आवश्यक बनाए 
  • हमेशा  अधिक सुविधाए प्रदान करे |
  • लोगो के साथ सम्पर्क बनाए 

business और लोन सम्बन्धित लिंक 

बिज़नसकम लागत के बेस्ट 100 छोटे बिज़नस
मुद्रा लोन बिज़नस करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना ले
बिज़नसट्यूशन बिज़नस शुरू करे 0 लगत के साथ
Business ListAll Best Business List

Comments Shared by People

RECENT