Udyogini Scheme Apply Online : उद्योगिनी योजना ऑनलाइन आवेदन 2024

Category: lona-plans » by: Monika » Update: 2024-04-19

महिला उद्योगिनी योजना ऑनलाइन आवेदन 2024 -  महिलाओ के विकास के लिए भारत सरकार द्वारा "PM Udyogini Scheme" शुरू की गई जिसमे महिलाओ को 0% ब्याज दर पर 3 लाख रूपए का लोन प्रदान किया जाता है और सरकार द्वारा लोन पर सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है जो महिलाए बिज़नस करने के लिए इन्छुक है यानी महिला उद्यमी जो स्वय का कोई व्यवसाय करती है या अपना व्यवसाय शुरू करना चाहती है वह महिलाए "महिला उद्योगिनी योजना" के तहत लाभ प्राप्त कर सकती है |

PM Udyogini Scheme को भारतीय Women Development Corporation द्वारा शुरू किया गया है | इस लेख में हम आपको महिला उद्योगिनी योजना (Udyogini Yojana) के बारे में विस्तार से समझायंगे  जैसे उद्योगिनी योजना क्या है , उद्योगिनी योजना की पात्रता, आवश्यक दस्तावेज , और उद्योगिनी योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे , एप्लीकेशन फॉर्म आदि के बारे में इस लेख को लास्ट तक पढ़े और PM Udyogini Scheme के लिए आवेदन करके लाभ प्राप्त करे |

Udyogini Scheme Apply Online : उद्योगिनी योजना ऑनलाइन आवेदन 2024

Table of Contents

महिला उद्योगिनी योजना का उद्देश्य |

आज के समय में महिलाए बिज़नस में भाग ले रही है और अच्छा रिजल्ट भी प्रदान कर रही है एसे में देश में लाखो महिलाए जो पैसे की कमी के कारण अपना व्यवसाय शुरू नहीं कर पाती जैसे गरीब परिवारों की महिलाओ के पास बिज़नस करने का कोशल होता है पर आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वितीय मदद नहीं नहीं मिलती जिससे कई महिलाए अपना बिज़नस शुरू नहीं कर पाती है एसे में भारत सरकार ने इन महिलाओ के "उद्योगिनी योजना" को शुरू किया है इस योजना से महिलाए लोन लेकर अपना बिज़नस शुरू कर पायंगे और लोन पर किसी भी प्रकार का कोई ब्याज भी नहीं लिया जायगा जिससे महिलाओ की आर्थिक मदद भी हो जिससे महिलाए अपने व्यवसाय को शुरू भी कर पायंगे और उसे आगे भी बढ़ा पायंगे |

Read More - आधार कार्ड से लोन कैसे ले

उद्योगिनी योजना के मुख्य बिंदु

Loan Scheme NameUdyogini Scheme
लाभ०% ब्याज दर पर महिलाओ को लोन दिया जायगा
लोन राशी3 लाख रूपए तक लोन 
लोन सब्सिडी 30% से 50% सब्सिडी 
पात्रतामहिलाए ही इस योजना के लिए पात्र होंगी |
Apply ProcessOnline/ Offline
आवेदक आयु18 वर्ष से 55 वर्ष
प्रोसेसिंग फीसशून्य

उद्योगिनी योजना की विशेषता |

महिलाओ को ब्याज मुक्त लोन प्रदान करने के लिए व सभी क्श्रेनी की महिलाओ को योजना का लाभ प्रदान किया जायगा मुख्य रूप से उद्योगिनी योजना कर्नाटक राज्य के महिला विकास निगम द्वारा व कई बैंक जैसे पंजाब और सिंध बैंक , सारस्वत बैंक आदि अन्य कई प्राइवेट बैंक के माध्यम से महिलाओ को बिज़नस में आर्थिक मदद करने के साथ में महिलाओ को व्यवसायिक प्रशिक्षण भी प्रदान किए जाते है |

  • महिलाओ को व्यवसायिक बनाने के लिए एक पहला जिससे महिलाए बिज़नस में अपने कदम जमाए 
  • महिलाओ को कई तरह वितीय सहायता प्रदान करना जैसे लोन व प्रशिक्षण आदि 
  • महिलाओ को ब्याज मुक्त लोन के साथ सब्सिडी प्रदान करना जिससे सभी महिलाए भाग ले सके 
  • सभी श्रेणी की महिलाए को योजना के अंतर्गत सामिल करना और उन्हें लाभ प्रदान करना |
  • प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओ को व्यवसायिक , नई तकनीक , आधुनिक बिज़नस आदि के बारे में प्रशिक्षित करना |

Udyogini Scheme 2024 Important Details

यह एक व्यवसायिक लोन योजना है जिसमे लोन पर ब्याज फ्री लोन व सब्सिडी प्रदान की जाती है इस योजना में बैंको के माध्यम से लोन दिया जाता है जिसमे अलग अलग बैंक अपनी अलग अलग प्रोसेस ब्याज दर, सब्सिडी आदि के माध्यम से लोन प्रदान करते है तो महिलाए जो उद्योगिनी योजना के लिए आवेदन करती है लोन लेने से पहले उस बैंक के नियम व प्रोसेस ब्याज आदि के बारे में जानकारी आवश्य प्राप्त कर ले योजना में कई बैंक व संसथान सामिल है  जैसे - पंजाब एंड सिंध बैंक, सारस्वत बैंक, बजाज फिनसर्व , कर्नाटक राज्य महिला विकास निगम (KSWDC),

Read More - भारत में लोन प्रदान करने वाली सभी बैंक की लिस्ट

उद्योगिनी योजना बिसनेस श्रेणी (Udyogini Yojana Business Category)

महिलाओ को उद्योगिनी योजना में 80 व इससे अधिक ह्स्रेनी के व्यवसायिक श्रेणी के बिज़नस में लोन प्रदान किया जाता है यानी महिलाए इन श्रेणी के बिज़नस के लिए लोन के लिए आवेदन कर सकते है जो यहा प्रदान किया गया है |

व्यापार का नामव्यापार सेक्टर
अगरबत्ती उत्पादनवनिज्ञान
ऑडियो और वीडियो कैसेट पार्लरवनिज्ञान
बेकरीखाद्य
बनाना टेंडर लीफखाद्य
चूड़ियाँआभूषण
ब्यूटी पार्लरसौंदर्य
बेडशीट और टॉवल उत्पादनटेक्सटाइल
बुक बाइंडिंग एंड नोट बुक्स उत्पादनप्रकाशन
बोतल कैप उत्पादनपैकेजिंग
कैन और बंबू उत्पादनउद्योग
कैंटीन और कैटरिंगखाद्य
चॉक क्रेयोन मैन्युफैक्चरिंगशिल्प
चप्पल उत्पादनवस्त्र
सफाई पाउडरसामग्री
क्लिनिकस्वास्थ्य सेवाएं
कॉफी और चाय पाउडरखाद्य
मसालेंखाद्य
नालीदार बॉक्स विनिर्माणपैकेजिंग
कॉटन थ्रेड मैन्युफैक्चरिंगउद्योग
नर्सरीकृषि
कट पीस कपड़ा व्यापारवस्त्र
डेयरी और पोल्ट्री से जुड़ा व्यापारकृषि
डायग्नोस्टिक लैबस्वास्थ्य सेवाएं
ड्राई क्लीनिंगसेवा
ड्राई फिश ट्रेडखाद्य
ईट-आउटनिर्माण
खाद्य तेल की दुकानखाद्य
एनर्जी फूडखाद्य
उचित मूल्य की दुकानखाद्य
फैक्स पेपर मैन्युफैक्चरिंगकागज
फिश स्टॉलखाद्य
आटा चक्कीखाद्य
फूलों की दुकानेंफूलों की खेती
फुटवियर उत्पादनवस्त्र
ईंधन की लकड़ीऊर्जा
गिफ्ट आर्टिकलआर्ट एंड क्राफ्ट्स
हैंडिक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंगआर्ट एंड क्राफ्ट्स
हाउसहोल्ड आर्टिकल रिटेलवस्त्र
आइसक्रीम पार्लरखाद्य
इंक मैन्युफैक्चरकागज
जैम, जेली और अचार उत्पादनखाद्य
नौकरी टाइपिंग और फोटोकॉपी सर्विससेवा
जूट कालीन उत्पादनउद्योग
लीफ कप उत्पादनउद्योग
लाइब्रेरीशिक्षा
मात बुनाईवस्त्र
मैच बॉक्स उत्पादनखिलौने
मिल्क बूथखाद्य
मटन स्टॉलखाद्य
समाचार पत्र, साप्ताहिक और मासिक मैगजीन वेंडिंगमीडिया
नायलॉन बटन मैन्युफैक्चरिंगउद्योग
पुराने कागज मार्टखाद्य
पान और सिगरेट शॉपखाद्य
पान लीफ या च्विइंगम शॉपखाद्य
पापड़ मेकिंगखाद्य
फेनिल और नेफ़थलीन बॉल मैन्युफैक्चरिंगरसायन
फोटो स्टूडियोआर्ट एंड क्राफ्ट्स
प्लास्टिक के सामान का कारोबारउद्योग
मिट्टी के बर्तनउद्योग
कपड़े की छपाई और रंगाईउद्योग
रज़ाई और बिस्तर उत्पादनवस्त्र
रेडियो और टीवी सर्विसिंग स्टेशनइलेक्ट्रॉनिक्स
रागी पाउडर की दुकानखाद्य
रेडीमेड गारमेंट्स ट्रेडवस्त्र
रियल इस्टेट एजेंसीवित्तीय
रिबन बनानावस्त्र
साड़ी और कढ़ाई काम करता हैवस्त्र
सिक्योरिटी सर्विससुरक्षा
शिकाकाई पाउडर उत्पादनखाद्य
दुकानें और प्रतिष्ठानखाद्य
रेशम धागा मैन्युफैक्चरिंगउद्योग
रेशम की बुनाईउद्योग
रेशम की कृमि पालनकृषि
साबुन का तेल, साबुन पाउडर और डिटर्जेंट केक मैन्युफैक्चरिंगरसायन
स्टेशनरी की दुकानसामग्री
STD बूथसेवा
मिठाई की दुकानखाद्य
सिलाईउद्योग
टी स्टालखाद्य
कच्चा नारियलखाद्य
यात्रा संस्थासेवा
ट्यूटोरियलशिक्षा
टाइपिंग इंस्टीट्यूटशिक्षा
वेजिटेबल एंड फ्रूट वेंडिंगखाद्य
सिंदूर मैन्युफैक्चरिंगसौंदर्य
वेट ग्रिडिंगउद्योग
ऊनी वस्त्र मैन्युफैक्चरिंगवस्त्र

Udyogini Scheme benefits / लाभ 

महिलाओ को उद्योगिनी योजना के तहत मिलने वाले व फायदे निम्न प्रकार से है जो यहा निचे पढ़े - 

  • महिलाओ को ब्याज फ्री लोन 3 लाख रूपए तक |
  • महिला उधमीयो को व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है |
  • उधमी महिलाओ को विभिन्न तरह के व्यवसाय के लिए दिए जाने वाले लोन पर सब्सिडी |
  • लोन  पर प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाती है 
  • महिलाओ को लोन पर 30% से 50% लोन पर सब्सिडी प्रदान की जाती है |

इस तरह से उद्योगिनी योजना में महिलाओ उधम शुरू करने व अपने उधम को आगे बढाने के लिए कई तरह के लाभ वितीय सहायता आदि प्रदान की जाती है |

उद्योगिनी योजना के लिए आवश्यक पात्रता |

Udyogini Scheme का लाभ किन लाभार्थियो को दिया जाता है इसके लिए हमने यहा निचे बता है की कोनसी महिलाए Udyogini Scheme के लिए आवेदन करके लाभ ले सकती है |

  • उद्योगिनी योजना में सिर्फ महिलाओ को ही योजना का लाभ दिया जायगा |
  • सभी श्रेणी की महिलाए योजना के लिए आवेदन कर सकती है |
  • आवेदक महिला की पारिवारिक वार्षिक आय 1.50 लाख रु से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • आवेदक महिला की आयु कम से कम 18 वर्ष व अधिक में 55 वर्ष से अधिक ना हो |
  • व्यवसाय के लिए लोन लेने वाली महिलाए योजना के लिए पात्र होंगी |
  • आवेदक का सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए (पहले से किसी लोन पर डीफोल्टर नहीं होनी चाहिए )

आवश्यक दस्तावेज / Documents

अगर आप उद्योगिनी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ दस्तावेज की आवश्यकता होगी जो यहा दिए गए है जिन दस्तावेज के साथ आप आवेदन कर सकते है |

  • आवेदक महिला का अधर कार्ड 
  • आवेदक का पैन कार्ड 
  • आय प्रमाण पत्र (पारिवारिक वार्षिक आय के लिए )
  • जाती प्रमाण पत्र 
  • BPL Ration Card अगर हो तो 
  • बैंक पास बुक (अकाउंट, बैंक और ब्रांच का नाम, अकाउंटहोल्डर का नाम, IFSC और MICR)
  • बैंक/एनबीएफसी द्वारा ज़रूरी कोई अन्य दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो (हाल में खिचवाई हुई )
  • भरा हुआ आवेदन फॉर्म 
  • मोबाइल नंबर 

Udyogini Scheme Apply Online // उद्योगिनी योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन |

उद्योगिनी योजना एक लोन योजना है जिसमे लोन पर ब्याज मुक्त लोन व लोन पर सब्सिडी प्रदान की जाती है तो इसके लिए कई बैंक व संस्थान लोन प्रदान करते है जिससे आप किसी भी बैंक व लोन संसथान से लोन प्राप्त कर सकते है उद्योगिनी योजना का ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए अलग बैंक व संस्थान की अलग अलग अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आपको आवेदन करना होगा आप जिस बैंक व संस्थान के माध्यम से लोन लेना चाहते है उस बैंक में जाकर या उस बैंक अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते है |

  •  सबसे पहले उद्योगिनी योजना की अदिकारिक वेबसाइट पर जाना है 
  • इसके बाद आपको होम पेज में Apply Now का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने योजना रजिस्टर पेज ओपन होगा |
  • फॉर्म में सबसे पहले रजिस्टर करे और उसके बाद " Udyogini Scheme Apply Online" link पर क्लिक करे 
  • इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म में जानकारी भरकर सबमिट करे |

Udyogini Scheme Apply Online करने के लिए अलग अलग बैंक व संस्थानों के लिए अलग अलग अप्लाई प्रोसेस हो सकती है इसी लिए आप offline भी अपने नजदीकी बैंक में जाकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते है | यहा तक हमने आपको उद्योगिनी योजना के बारे में विस्तार से समझाया है उमीद है जानकारी आपको पसंद आई है |

loan सम्बन्धित लिंक 

Note - उद्योगिनी योजना में आवेदन महिला के नाम से ही करना होगा जो महिलाए बुसिनेस (व्यवसाय ) आदि शुरू करना चाहती है उन महिलाओ के लिए योजना शुरू की गई है | साथ लोन के लिए आवेदन करने से पहले बैंक द्वारा इसकी अन्य जानकारी भी प्राप्त कर ले | 

उद्योगिनी योजना क्या है ?

lona-plans

महिलाओ को बिज़नस लोन प्रदान के लिए शुरू की गई मुहीम है जिसमे महिला आवेदकों को ब्याज मुक्त लोन प्रदान करना है व लोन पर सब्सिडी प्रदान करके महिलाओ को व्यवसायों में वितीय सहायता प्रदान करना इसका मुख्य उद्देश्य है ?

उद्योगिनी योजना में क्या लाभ मिलता है ?

lona-plans

सरकार द्वारा शुरू की गई उद्योगिनी योजना में महिलाओ को 3 लाख रूपए तक लोन मिलता है जिस पर ब्याज नहीं लिया जाता है साथ में लोन पर सब्सिडी प्रदान की जाती है |

कोनसी महिलाए उद्योगिनी योजना का लाभ ले सकती है ?

lona-plans

व्यवसायिक महिलाए जो महिलाए सूक्ष्म उद्योग चलाती है व शुरू करना चाहती है वह महिलाए उद्योगिनी योजना के लिए लोन व सब्सिडी का लाभ ले सकती है |

उद्योगिनी योजना की पात्रता क्या है ?

lona-plans

उद्योगिनी योजनाके लिए केवल महिलाए ही आवेदन कर सकती है और योजना में बिज़नस पर ही लोन दिया जायगा सभी श्रेणी की महीले जिनकी आयु 18 से 55 वर्ष है और परिवार की वार्षिक आय 2 रूपए तक है वह पात्र होंगी |

क्या उद्योगिनी योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ?

lona-plans

हां आप योजना से जुडी बैंक की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है उद्योगिनी योजना में लोन के लिए |

उद्योगिनी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज कोनसे है ?

lona-plans

उद्योगिनी योजना का आवेदन करने के लिए महिला का आधार कार्ड , पैन कार्ड , आय प्रमाण पत्र , जाती प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज़ फोटो और मोबाइल नंबर |

Comments Shared by People