PhonePe Se Loan Kaise Le | फोन पे लोन कैसे ले, 500000 तक का पर्सनल लोन
PhonePe Se Loan Kaise Le - आज भारत में UPI पेमेंट और डिजिटल मनी Transactions APP है जो पर्सनल लोन जैसे सुविधा भी प्रदान करता है Phone Pe से लोन लेना बहुत ही आसान Phone pe आपको 50 हजार से 5 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन प्रदान कर सकता है अगर आपको लोन लो आवश्यकता है तो आप फ़ोन पे पर्सनल लोन के लिए अपने मोबाइल से ही अप्लाई करके लोन प्राप्त कर सकते है और इसके लिए आपको कही जाने की भी आवश्यकता नहीं होगी आपको घर बैठे लोन प्राप्त होगा |
अपनी पर्सनल आवश्यकताओ को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन लिया जाता है क्यों की पर्सनल लोन में मिली लोन राशी को हम कही भी यूज़ कर सकते है अपने पर्सनल कार्यो के लिए तो आपको भी अगर कभी पर्सनल लोन लेना हो आप Phone Pe App के माध्यम से लोन के लिए अप्लाई करके लोन प्राप्त कर सकते है इस लेख में हमने Phone Pe Personal के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जाती है जैसे Phone Pe से कितना पर्सनल लोन मिलता है , फ़ोन पे से लोन लेने के लिए पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, और फ़ोन से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करे कितनी ब्याज लगती है आदि |
Table of Contents
- PhonePe Se Loan Kaise Le | फोन पे लोन कैसे ले, 500000 तक का पर्सनल लोन
- फ़ोनपे पर्सनल लोन कैसे दिया जायगा // How PhonePe Personal Loan will be disbursed
- PhonePe Personal Loan Keypoint
- फोन पे लोन की विशेषता व लाभ // Benefits
- PhonePe Personal Loan Interest Rate // फ़ोन पे पर्सनल लोन ब्याज दर
- Eligibility Phone Pe Personal Loan // पात्रता
- फोन पे लोन अप्लाई डाक्यूमेंट्स // phone pe loan apply documents
- How to apply for PhonePe Personal Loan online? // फ़ोनपे पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- Step 1: Download And Install Phone Pe App
- Step 2: Register Phone Pe App
- Step 3: Choose Your Loan Plan
- Step 4: Fill Application Form // एप्लीकेशन फॉर्म भरे
- Step 5: पुनर्भुगतान सेट अप करें
- Loan Related Links
- PhonePe Personal Loan के लिए महत्वपूर्ण जानकारी व टिप्स
- FAQ
- फोन पे लोन कैसे ले ?
- फ़ोन पे से कितना लोन मिलता है ?
- Phone Pe Loan पर कितना ब्याज लगता है |
- फ़ोन पे से लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स ?
- Comments Shared by People
फ़ोनपे पर्सनल लोन कैसे दिया जायगा // How PhonePe Personal Loan will be disbursed
Phone Pe Personal Loan आपको डायरेक्ट लोन प्रदान नहीं करता है इसके लिए फ़ोन पे अपनी पार्टनर कंपनियों के माध्यम से आपको लोन प्रदान करता है जिसके लिए आप phone pe के माध्यम से अप्लाई प्रोसेस करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते है फ़ोन पे लोन के लिए आपको Phone pe Business App गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा जिसके बारे में आगे जानकरी दी गई है साथ में आपको ब्याज दर व अन्य प्रोसेस के बारे में बताया गया और आपको फ़ोन पे app के अंदर भी यह जानकारी चेक करनी होती है क्यों की फ़ोन पर आपको लोन के लिए कई प्रकार लोन ऑप्शन मिलते है जिसमे आपको अपनी आवश्यकता अनुसार फ़ोन पे पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना होता है |
फ़ोन पे जिन पार्टनर कंपनियों द्वारा लोन दिलवाता है उनमे कई कंपनिया है और सभी कंपनियों की अलग अलग ब्याज दर व लोन प्रोसेस है जैसे मनीव्यू लोन , क्रेडिट बी लोन , बजाज फिनसर्व, नवी लोन, Payme India Loan, आदि कंपनियों के माध्यम से आपको लोन मिलता है लोन की राशी आपको क़िस्त में भुगतान करनी होती है जो आप लोन लेते समय तय करते है की आप कितनी किस्तों में लोन चुकता करेंगे |
Read More - Busienss Loan कैसे ले सब्सिडी के साथ
PhonePe Personal Loan Keypoint
लोन नाम | फ़ोन पे पर्सनल लोन |
लाभ | सस्ते में आसानी 5 लाख रु तक पर्सनल लोन | |
लोन राशी | 10 हज़ा रूपए से 5 लाख रु तक आवश्यकता अनुसार |
ब्याज दर | 8% ब्याज दर |
प्रोसेसिंग फीस | 1.5% से 7% तक लोन अमाउंट आदि के अनुसार |
अप्लाई | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.phonepe.com/lending/ |
फोन पे लोन की विशेषता व लाभ // Benefits
PhonePe Personal Loan से मिलने वाले फायदे कुछ इस प्रकार से है जो यह निचे पढ़ सकते है |
- Phone Pe Loan से पर्सनल लोन कम ब्याज दर के साथ आसानी से मिल जाता है |
- फ़ोन पे पर्सनल लोन कोई भी ले सकता है |
- phone Pe Loan के लिए आप घर बैठे मोबाइल से आवेदन कर लोन प्राप्त कर सकते है |
- पर्सनल लोन की राशी का उपयोग आप मुल्टी प्रपज के लिए कर सकते है |
- फ़ोन पे से आप 5 लाख रूपए तक लोन ले सकते है |
- पर्सनल लोन आप बहुत डाक्यूमेंट्स व आसान Ekyc करके प्राप्त कर सकते है |
PhonePe Personal Loan Interest Rate // फ़ोन पे पर्सनल लोन ब्याज दर
फ़ोन पे से पर्सनल आपको कितनी ब्याज दर पर मिलता है यह जानना आपको लिए सबसे जरुरी है क्यों की आपको पर्सनल ब्याज के साथ वापस चुकता करना होता है | अगर बात करे Phone Pe Personal Loan Interest Rate की तो इसमें आपको लोन अमाउंट के अनुसार 7% ब्याज दर से लेकर 12% ब्याज दर देना पड़ सकता है और लोन राशी व लोन देते समय पर्सनल लोन ब्याज दरो के अनुसार आपको लोन दिया जायगा | जैसा हमने आपको ऊपर बताया था की Phone pe अपनी पार्टनर कंपनियों के माध्यम से आपको लोन प्रदान करता है तो ब्याज दर भी अलग अलग कम्पनी के अलग अलग ब्याज दर हो सकती है |
पर्सनल लोन पर ब्याज दर के साथ लोन की किस्तों कैलकुलेट किया जाता है उसके बाद टोटल कितना ब्याज लगेगा व कितनी किस्ते बनेगी इसके लिए आप स्वय भी ऑनलाइन EMI Calculator के माध्यम से जान सकते है इसके लिए आप LP EMI Calculator पर जाकर कैलकुलेट कर सकते है |
Eligibility Phone Pe Personal Loan // पात्रता
- Phonepe Loan के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए |
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए जो किसी भी राज्य का मूल निवासी हो सकता है |
- कुछ मामलो में आवेदक की आयु 21 वर्ष कम होने पर आवेदन स्वीकार नहीं होंगे |
- ऑनलाइन फ़ोन पे पर्सनल लोन के लिए E-Kyc Documents होने चाहिए जैसे आधार कार्ड
- आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर जुड़े होने चाहिए |
- आवेदक का आधार से लिंक बैंक खाता भी होना चाहिए |
- लोन लेने वाले व्यक्ति के पास कोई इनकम सोर्स होना चाहिए जैसे जॉब्स , रोजगार , व्यवसाय आदि |
- phone pe personal Loan के आवेदक सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए (750 से अधिक का सिविल स्कोर अच्छा माना जाता है |)
- आवेदक पहले से किसी बैंक या अन्य लोन पर डीफोल्टर घोषित नहीं होना चाहिए |
फोन पे लोन अप्लाई डाक्यूमेंट्स // phone pe loan apply documents
phone pe Personal loan के लिए अप्लाई करते समय आपको कुछ दस्तावेज की आवश्यकता होगी जो निम्न प्रकार से है |
- आवेदक आधार (आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़े होने चाहिए |)
- पैन कार्ड
- आधार से लिंक बैंक अकाउंट
- मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- हस्ताक्षर
- सैलरी स्लिप अगर हो तो
इन डाक्यूमेंट्स के साथ आप Phone Pe loan के लिए अप्लाई कर सकते है अपने मोबाइल के जरीय |
Read More - Loan प्रदान करने वाली 100 सरकारी योजना
How to apply for PhonePe Personal Loan online? // फ़ोनपे पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
फ़ोन पे पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आप यहा निचे दिए गए निम्न स्टेप को फॉलो करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते है और लोन राशी प्राप्त कर सकते है अपनी बैंक अकाउंट में |
Step 1: Download And Install Phone Pe App
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में फ़ोन पे अप्प प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा अगर पहले से आपके पास यह अप्प इनस्टॉल है तो आप आगे प्रकिरिया करे अप्प डाउनलोड व इंस्टाल करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा |
Step 2: Register Phone Pe App
इनस्टॉल करने के बाद आपको फ़ोन पे अप्प को रजिस्टर करना होगा इसके लिए आपको आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना है और आगे बढ़ाना इसके बाद फ़ोन पे अप्प के साथ अपने बैंक अकाउंट को कनेक्ट करना है इसके लिए आधार कार्ड व ATM Card आदि से आप कनेक्ट कर सकते है |
Step 3: Choose Your Loan Plan
register होने के बाद आपको See All ऑप्शन पर क्लिक करके लोन प्लान सेलेक्ट करना है जैसे Instant Loan Disbursal, Pre-Approved Loans, पर्सनल लोन , में से अपनी आवश्यकता अनुसार लोन प्लान सेलेक्ट करे | जिसके बाद आपके सामने कई तरह की कंपनियों के नाम दिखाई देंगे जिसमे अपनी आवश्यकता के अनुसार सलेक्ट करके आगे बढे |
Step 4: Fill Application Form // एप्लीकेशन फॉर्म भरे
लोन प्लान सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा उसमे आपको मांगी गई जानकारी दर्ज करनी है जिसके बाद आपके Next पर क्लिक करना है फिर आपको Ekyc के लिए बोला जायगा जो आप अपने आधार कार्ड आदि से Ekyc पूरी करे करके Next करे |
Step 5: पुनर्भुगतान सेट अप करें
Ekyc पूरी करने के बाद आपको repayment सेटअप करना हिगा की आप किस तरह लोन अमाउंट को वापस चुकता करेंगे कितनी किस्ते में लोन राशी जमा करवायंगे आदि सेटअप पूरा करके सबमिट करे सबमिट करते है आपका एप्लीकेशन पूरा हो जायगा और आपको एक एप्लीकेशन नंबर आदि दिया जायगा जिसे सेव कर ले |
इस तरह से आप Phone Pe Personal Loan के लिए अप्लाई कर सकते है अपने मोबाइल से | यह 5 स्टेप को फॉलो करके जब आप लोन के लिए अप्लाई कर देंगे उसके बाद आपके एप्लीकेशन की जाँच करके आपको कंटेंट किया जायगा और अन्य जानकारी आपको दी जायगी जिसके बाद आपके बैंक खाते में लोन राशी भेज दी जायगी |
Loan Related Links
Aadhar Loan | आधार कार्ड से पर्सनल लोन कैसे ले |
Mudra Loan | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन 10 हजार से 10 लाख तक |
एजुकेशन लोन | प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना |
SBI Loan | SBI Bank से लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करे |
Animal Loan | पशु लोन , बछ्ली पालन , मुर्गी पालन लोन सब्सिडी |
PhonePe Personal Loan के लिए महत्वपूर्ण जानकारी व टिप्स
- फ़ोन पे आपको अपनी थर्ड पार्टी पार्टनर कंपनियो के माध्यम से लोन प्रदान करता है |
- लोन लेने से पहले आपको उस लोन के बारे में पूरी जानकारी लेना आवश्यक होता है |
- Phone Pe से लोन लेने से पहले आप यह जरुर जान ले की आप जो लोन ले रहे है उस पर कितना ब्याज लगेगा
- आपको लोन अमाउंट किस्तों किस्तों चुकता करना होगा इसकी जानकारी भी आपके पास होनी चाहिए |
- लोन पर आपसे कोई एक्स्ट्रा चार्ज तो नहीं लिया जायगा इसके बारे में लोन लेने से पहले आवश्यक जान ले |
FAQ
फोन पे लोन कैसे ले ?
Phone pe Loan अप्प अपने मोबाइल में फ़ोन पे अप्प प्ले स्टोर से डाउनलोड करके और रजिस्टर करके Personal loan के लिए अप्लाई कर सकते है जिसके लिए आप अप्प में See All पर क्लिक करके लोन प्लान सेलेक्ट करे फिर Ekyc करके आपको लोन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट करना होता है जिसके बाद एप्लीकेशन अप्प्रूवल होने पर आपको लोन प्रदना कर दिया जाता है |
फ़ोन पे से कितना लोन मिलता है ?
Phone Pe के अप्प के अनुसार Phone Pe से आप 10 हजार से लेकर 5 लाख रूपए तक लोन ले सकते है इसके लिए आपके सिविल स्कोर व आपकी इनकम के आधार पर तय करके 10 हजार से 5 लाख रूपए के बिच तक लोन दिया जा सकता है इसके अलावा आप अपनी आवश्यकताओ के अनुसार लोन की राशी के लिए आवेदन कर सकते है |
Phone Pe Loan पर कितना ब्याज लगता है |
phone pe Loan पर 7% से लेकर 15% ब्याज लगता है जो आपके लोन अमाउंट पर निर्भर करता है और आपके सिविल स्कोर के अनुसार भी आपसे लोन पर ब्याज दर लिया जा सकता है जो 7% से लेकर 15% तक हो सकता है |
फ़ोन पे से लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स ?
Phone pe से लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड , बैंक पास बुक , पैन कार्ड व पासपोर्ट साइज़ फोटो इन डाक्यूमेंट्स के साथ आप फ़ोन से लोन ले सकते है |
Comments Shared by People