Loan Plan All Govt Loan Scheme
Loan Scheme, सरकारी लोन योजनाए

Menu

LIDCOM Education Loan Scheme | LIDCOM शिक्षा ऋण योजना Application Form

Category: lona-plans » by: Monika » Update: 2024-04-23

 LIDCOM Education Loan Yojana यह एक एजुकेशन लोन स्कीम है इस सरकारी योजना में भारत व विदेश में उच्च अध्यन करने के लिए 20 लाख रूपए तक लोन प्रदान किया जाता है जो 4% ब्याज दर दिया जाता है अगर आवेदक महिला स्टूडेंट है तो ब्याज दर 3.5% लागु होती है महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना चर्मकार समुदाय के अंतर्गत आने वाले उमिद्वारो को लाभ प्रदान करती है अगर आप भी इस योजना के तहत लोन लेने के लिए इन्छुक है तो lidcom.co.in वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन व ऑफलाइन अप्लाई करके योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है |

LIDCOM शिक्षा ऋण योजना को  2009 में चमड़ा उद्योग विकास निगम (LIDCOM) द्वारा की गई जिसमे चर्मकारो के बच्चो को उच्च स्तर शिक्षा जैसे स्नातकोत्तर स्टूडेंट को देश व विदेश में पढाई करने के लिए वितीय सहायता प्रदान की जाती है इस लेख में हम आपको विस्तार से समझायंगे की आप किस तरह से योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है योजना के लिए आवश्यक पात्रता , दस्तावेज,  लाभ आदि के बारे में पूरी गाइडलाइन लास्ट तक पढ़े |

LIDCOM Education Loan Scheme | LIDCOM शिक्षा ऋण योजना Application Form

LIDCOM शिक्षा ऋण योजना का उद्देश्य व विवरण 

चमड़ा उद्योग विकास निगम (LIDCOM) द्वारा राज्य के चर्मकार समुदाय के बच्चो को भी अच्छी शिक्षा मिल सके व इस समुदाय के लोग भी आगे बढ़ सकते इसके लिए चर्मकारो के बच्चो को शिक्षा के लिए वितीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से इस योजना को शुरू किया है यह योजना शुरू होने के बाद समुदाय के गरीब परिवारों के बच्चे भी आसानी से उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे जिसका वितीय बोझ भी कम किया जायगा योजना में कम ब्याज पर 20,00,000 रु तक का लोन प्रदान किया जायगा |

Read More - आधार कार्ड से लोन कैसे ले

LIDCOM Education Loan Scheme Keypoint

नामLIDCOM शिक्षा ऋण योजना
लाभ20 लाख रूपए तक का एजुकेशन लोन |
पात्रतामहाराष्ट्र राज्य का स्थाई निवासी | योजना के लिए चर्मकार समुदाय के लोग योजना के लिए पात्र होंगे |
लोन राशीभारत में शिक्षा प्राप्त करने के लिए 10 लाख रूपए तक लोन | विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के लिए 20 लाख रूपए लोन 
ब्याज दर4% ब्याज दर लोन दिया जायगा | महिला स्टूडेंट को 3.5 % ब्याज दर लोन दिया जायगा |
डिपार्टमेंट चमड़ा उद्योग विकास निगम | Leather Industry Development Corporation (LIDCOM)
ऑफिसियल वेबसाइट sjsa.maharashtra.gov.in

LIDCOM शिक्षा ऋण योजना की विशेषता व लाभ / Benefits

LIDCOM Education Loan Scheme में मिलने वाले फायदे कुछ इस प्रकार है जो यहा निचे लिस्ट में दिए गए है |

  • योजना में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लोन उपलब्ध कराया जायगा |
  • इस शिक्षा लोन पर बहुत कम ब्याज दर के साथ लोन दिया जायगा जिससे वितीय बोझ कम होगा |
  • गरीब परिवारों के बच्चे भी अधिक शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे |
  • भारत में रहकर योजना के तहत 10,00,000 रूपए तक लोन प्राप्त कर सकेंगे |
  • विष में पढाई करने के लिए 20 लाख रूपए तक का लोन ले सकते है |
  • 20 लाख रूपए तक इस लोन पर 4% ब्याज लगेगा  और महिला स्टूडेंट को ब्याज्र में छुट होगी जिससे महिलाओ को 3.5 % ब्याज दर लगेगा |

पात्रता / Eligibility

LIDCOM शिक्षा ऋण योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ पात्रता की आवश्यकता होती है यहा दी गई इस इन पात्रता को पूरा करने वाले आवेदन करते है |

  • आवेदक महाराष्ट्र राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • इस योजना का लाभ सिर्फ चर्मकार समुदाय जैसे ढोर, चंभर, होलर, मोची आदि समुदाय के लोग इसके लिए आवेदन कर सकते है |
  • आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष होनी चाहिए |
  • उमीदवार के परिवार की वाषिक आय 3 लाख रूपए तक या इससे कम होनी चाहिए |

आवश्यक दस्तावेज / Documents

  • लोन आवेदक का आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • एजुकेशन सर्टिफिकेट / उत्तीर्ण प्रमाण पत्र। प्रवेश का प्रमाण
  • आय प्रमाण पत्र 
  • जाती प्रमाण पत्र 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • बैंक खाता पास बुक 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो स्वय हस्ताक्षरित 
  • मोबाइल नंबर / Email ID

LIDCOM Education Loan Scheme Apply Process

LIDCOM शिक्षा ऋण योजना के लिए अप्लाई करना चाहते है तो यहा निचे दी गई गाइड लाइन ओ फोल्लो करके आप इसके लिए आवेदन कर सकते है |

  •  इस योजना के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा जिसके लिए सबसे पहले अपने नजदीकी LIDCOM कार्यालय में जाए |
  • LIDCOM Office से आवेदन फॉर्म प्राप्त करे |
  • फिर आवेदन फॉर्म को पूरा भरे सही सही और सभी स्थानों पर हस्ताक्षर करे |
  • अब फॉर्म भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ लगाए |
  • अब इस फॉर्म को LIDCOM कार्यालय में जमा करवा दे इस तरह से आपका आवेदन हो जायगा |

Loan Yojana से सम्बन्धित लिंक 

ऑफिसियल वेबसाइट sjsa.maharashtra.gov.in
Education Loanप्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना
Business Loanउद्योगिनी योजना ऑनलाइन आवेदन
Loan Schemeएसबीआई सूर्य घर लोन योजना ऑनलाइन अप्लाई
business loanपीएम विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन करे

FAQ

LIDCOM शिक्षा ऋण योजना क्या है ?

lona-plans

महाराष्ट्र सरकार द्वारा चर्मकार समुदाय के लोगो के लिए शुरू की गई शिक्षा लोन योजना है जिसमे इस समुदाय के लोगो को एजुकेशन के लिए लोन प्रदान किया जाता है कम ब्याज दर पर |

LIDCOM शिक्षा ऋण योजना में अधिकतम कितना लोन मिलता है ?

lona-plans

LIDCOM शिक्षा ऋण योजना के तहत अधिकतम 20 लाख रूपए तक का लोन दिया जाता है ?

LIDCOM शिक्षा ऋण योजना से क्या फायदे होते है ?

lona-plans

अगर किसी को उच्च शिक्षा प्राप्त करनी है और पैसे कारण पढ़ाई नहीं कर पा रहे है तो LIDCOM शिक्षा ऋण योजना के तहत लोन ले सकते है और इस लोन पर ब्याज भी कम लगता है ?

LIDCOM शिक्षा ऋण योजना किस राज्य के लिए ?

lona-plans

यह योजना सिर्फ महाराष्ट्र राज्य के नागरिको के लिए शुरू की गई योजना है जिसमे महाराष्ट्र के चर्मकार समुदाय के लोग इस योजना का लाभ ले सकते है |

इस योजना में ब्याज दर क्या लगती है ?

lona-plans

LIDCOM शिक्षा ऋण योजना लोन पर 4% ब्याज दर लगती है और महिला आवेदक को 3.5% ब्याज दर लगती है |

LIDCOM शिक्षा ऋण योजना का उद्देश्य क्या है?

lona-plans

इस योजना का मुख्य उद्देश्य चार्मकर्स (धोर, चांभर, होलर, मोची आदि) के कलाकारों को ऊपर उठाने के लिए विभिन्न प्रावधान लागू करना है, ताकि उन्हें शुरू करने, आर्थिक और सामाजिक रूप से विकसित किया जा सके ताकि उन्हें समाज में मान्यता स्थान मिल सके। सुरक्षित।

LIDCOM का पूर्ण रूप क्या है?

lona-plans

LIDCOM का पूर्ण रूप "चमड़ा उद्योग विकास निगम"  (Leather Industries Development Corporation) है।

LIDCOM की आधिकारिक वेबसाइट का URL ?

lona-plans

LIDCOM की आधिकारिक वेबसाइट का URL है - https://www.lidcom.co.in/ है |

Comments Shared by People

RECENT