किसान क्रेडिट कार्ड लोन - KCC Card कैसे बनवाएँ
Kisan Credit Card (KCC) : भारत की केंद्र सरकार द्वारा 2016 में किसानो को कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराने के लिए KCC Loan (किसान क्रेडिट कार्ड योजना) को शुरू किया गया | इस योजना में के आने से अब किसानो को अधिक ब्याज पर असंगठित लोन अधिक ब्याज पर लेने की आवश्यकता नहीं इसके लिए राष्ट्रियकर्त बैंक व अन्य सभी प्रकार के बैंक 2.0% ब्याज दर के साथ केसीसी लोन प्रदान करते है इस लोन योजना में बैंक में खोले जाने वाल बैंक खातो में को KCC Account के नाम से जाना जाता है | इस लेख में हम आपको बतायंगे की आप किस तरह से अपना Kisan Credit Card बना सकते है और किस तरह से KCC loan प्राप्त कर सकते है इसके लिए आवश्यक पात्रता , दस्तावेज व लोन पर लगने वाले ब्याज दर आदि महत्पूर्ण जानकारी के साथ KCC Loan Application Form PDF आदि यहा उपलब्ध कराई है |
Table of Contents
- किसान क्रेडिट कार्ड लोन - KCC Card कैसे बनवाएँ
- किसान क्रेडिट कार्ड लोन के उद्देश्य
- Kisan Credit Card Loan Keypoint
- किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ व विशेषता // Benefits
- KCC Loan का विस्तार से विवरण
- किसान क्रेडिट कार्ड लोन की पात्रता | Eligibility
- Kisan Credit Card Loan Documents // आवश्यक दस्तावेज
- किसान क्रेडिट कार्ड लोन एप्लीकेशन फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड
- किसान क्रेडिट कार्ड लोन के लिए आवेदन कैसे करें
- Step 1: KCC Loan बैंक सेलेक्ट करे और दस्तावेज तैयार करे
- Step 2 : KCC Account Open करवाए
- Step 3 : KCC Loan process पूरा होने पेमेंट प्राप्त करे |
- लोन सम्बन्धी लिंक
- किसान क्रेडिट कार्ड लोन प्रदान करने वाली बैंक लिस्ट
- FAQ
- किसान क्रेडिट कार्ड क्या है ?
- Kisan Credit Card से कितना लोन मिलता है ?
- किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए क्या जरुरी है ?
- 10 बीघा जमीन पर किसान क्रेडिट कार्ड से कितना लोन मिलता है ?
- Kisan Crddit Card Loan Kaise banay ?
- Comments Shared by People
किसान क्रेडिट कार्ड लोन के उद्देश्य
Kisan Credit Card Loan (KCC Loan) शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के सभी किसानो को कम ब्याज पर प्रदान करना है जो 2.0% ब्याज के साथ लोन प्रदान किया जाता है और लोन पर ब्याज पर सब्सिडी भी प्रदान की जाती है इसके साथ फसल बिमा योजना का लाभ भी किसान क्रेडिट कार्ड के साथ दिया जाता है जब किसान KCC Loan के लिए अप्लाई करता है तो किसान अपनी खेती की जमीन के लिए KCC Loan लेता है तो यह लोन कम ब्याज दर के साथ मिलता है जिसमे समय में लोन का भुगतान करते रहने वाले किसानो को ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाती है और Kisan Credit Card फसल बिमा योजना से भी जोड़ता है जिसमे खेती में फसल के अंदर हुए प्राक्रतिक आपदा के कारण नुक्सान की भरपाई की जाती है |
Read More - आधार कार्ड से लोन कैसे ले
Kisan Credit Card Loan Keypoint
नाम | किसान क्रेडिट कार्ड लोन |
लोन राशी | 3 लाख रूपए अन्य किसान की जमीन के अनुसार लोन राशी प्रदान की जाती है | |
ब्याज दर | 2.0% ब्याज दर |
लाभ | कम ब्याज पर लोन व सब्सिडी |
पात्रता | खेती की जमीन वाले किसान व PM Kisan Samman Nidhi Yojana के अंतर्गत आने वाले किसान पात्र होते है |
अप्लाई प्रोसेस | Online / ऑफलाइन |
Helpline Number | Call - 1800115526 |
किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ व विशेषता // Benefits
Kisan Credit Card Loan पर मिलने वाले लाभ व इस लोन की विशेषता निम्न प्रकार से है |
- किसान क्रेडिट कार्ड लोन कोई भी किसान ले सकता है |
- किसानो को खेती की जमीन पर यह लोन प्रदान किया जाता है |
- 1, 50,000 रूपए तक का लोन बिना किसी सेक्योरिटी के ले सकते है |
- Kisan Credit Card Loan पर सिर्फ 2% ब्याज लगता है |
- किसान क्रेडिट कार्ड के अंदर लोन लेने वाले किसानो को बिमा प्रदान की जाती है जिसमे किसान म्रत्यु आदि में लोन माफ़ किया जाता है |
- किसान अधिकतम अपनी जमीन के आधार पर लोन राशी प्राप्त कर सकते है जितनी अधिक जमीन उतना अधिक लोन
- KCC Loan के लिए किसान ऑनलाइन व ऑफलाइन डायरेक्ट बैंक के माध्यम से आवेदन कर आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकत सकते है |
- Kisan Credit Card पर लिया जाने वाले लोन पर सरकार भी सब्सिडी प्रदान करती है |
KCC Loan का विस्तार से विवरण
किसानो को खेती के लिए आसान लोन उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने Kisan Credit Card Scheme शुरू की और इस स्कीम के तहत किसान अपनी जमीन को लोन सेक्योरिटी के तोर पर बैंक के पास गिरवी रखते है और और KCC Loan SCHEME के तहत बहुत कम ब्याज पर किसानो को जमीन के अनुसार लोन प्रदान कर देता है और सरकार इस योजना (Scheme) के तहत समय में वापस लोन चुकता करने वाले किसानो को 4% ब्याज दर पर छुट प्रदान कर देती है |
Kisan Credit Card Loan कई बैंक प्रदान करती है जो सरकार की स्कीम KCC Loan के नियमो के अनुसार यह लोन देती है इसी लिए आप किसी भी बैंक के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड लोन प्राप्त कर सकते है |
Read More - फोन पे लोन कैसे ले, 500000 तक का पर्सनल लोन
किसान क्रेडिट कार्ड लोन की पात्रता | Eligibility
Kisan Credit Card Loan प्राप्त करने के लिए किसानो को निम्न पात्रता को पूरा करना होता है |
- भारत का कोई भी किसान जिसके पास खेती करने योग्य भूमि है |
- किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन किसान की स्वय की भूमि के लिए ही प्रदान किया जाता है |
- किसान की जमीन जो राजस्व विभाग में किसान के नाम से होनी चाहिए |
- किसान ने किसी अन्य बैंक व संसथान से पहले उस जमीन पर KCC Loan ना लिया हो (अगर लिया हो तो वह समय पर चुकता किया होना चाहिए |)
- KCC loan बेनेफिट्स उन किसानो को दिया जायगा जिन किसानो के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपए से कम होगी |
Kisan Credit Card Loan Documents // आवश्यक दस्तावेज
KCC Loan का आवेदन करने के लिए किसान को कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी जो निम्न प्रकार से है |
- किसान के पास किसान का आधार कार्ड होना चाहिए
- जमाबंदी , खसरा खेतोनी , गिरदावरी आदि
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- भरा हुआ फॉर्म
किसान क्रेडिट कार्ड लोन एप्लीकेशन फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड
Kisan Credit Card Application Form Pdf Download करने के लिए आपको यहा कुछ स्टेप दिए गए है इन स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से Kisan Credit Card Form Download कर सकते है |
- सबसे पहले आपको Pm Kisan Portel पर जाना है |
- इसके बाद आपको फार्मर कार्नर में " Download KCC Form " का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना करे
- अब आपके सामने एक पीडीऍफ़ ओपन होगी जो इस तरह की होगी |
- अब आप इस एप्लीकेशन फॉर्म को पीडीऍफ़ से प्रिंट कर सकते है व डाउनलोड व सेव भी कर सकते है
- इसके बाद आप इस एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर KCC Loan के लिए अप्लाई करना होता है |
इस तरह से आप Kisan Credit Card Loan का आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ से प्रिंट कर सकते है और डाउनलोड कर सकते है इसके बाद आपको इस फॉर्म को भरकर इसके साथ सभी आवश्यक दस्तावेज ऐड करके लोन के लिए आवेदन करना होता है आवेदन करने की प्रोसेस आगे पढ़े |
किसान क्रेडिट कार्ड लोन के लिए आवेदन कैसे करें
Kisan Credit Card Loan Apply करने के लिए आपको यहा दिए गए स्टेप को फॉलो करना है जिसके माध्यम से आप KCC Loan के लिए अप्लाई कर सकेंगे | किसान क्रेडिट कार्ड लोन के आवेदन करने के लिए आपको कई स्टेप में लोन मिलता है जो आवेदन से लेकर आपके बैंक खाते में लोन राशी प्राप्त होने तक की जानकारी यहा निचे इन स्टेप्स में देखे |
Step 1: KCC Loan बैंक सेलेक्ट करे और दस्तावेज तैयार करे
किसान क्रेडिट कार्ड लेने के लिए सबसे पहले आपको यह तय करना होगा की आप किस बैंक से Kisan Credit Card Loan लेना है जब आप बैंक तय कर लेते है उसके बाद आपको कुछ दस्तावेज जैसे Kisan का आधार कार्ड, जमीन की जमाबंदी, खसरा खेतोनी, पैन कार्ड , पासपोर्ट साइज़ फोटो , यह दस्तावेज आपको तैयार करने है |
Step 2 : KCC Account Open करवाए
जब आपके सभी दस्तावेज तैयार हो जाए उसके बाद आपको बैंक में जाकर KCC Account ओपन करवाना होगा इसके लिए आपको Ekyc करके सेविंग अकाउंट के साथ अलग से Kisan Credit Card Account खुलवाना होगा और अकाउंट ओपन करवाते समय आपको कितना लोन चाहिए व किसान लोन मिलता इसका अप्लाई हो जाता है यानी लोन अप्लाई के साथ आपका किसान क्रेडिट कार्ड अकाउंट ओपन होता है |
Step 3 : KCC Loan process पूरा होने पेमेंट प्राप्त करे |
KCC Loan Account ओपन होने के बाद 24 घंटे के अंदर आपके KCC Loan अकाउंट के अंदर पेमेंट मिल जायगा जो बैंक द्वारा निर्धारित करके आपके Loan Account में ट्रांसफर किया जायगा | जिसे आप प्राप्त कर सकेंगे | इस तरह से आप इन स्टेप के माध्यम से Kisan crdit card loan के लिए अप्लाई कर अकाउंट ओपन करके लोन प्राप्त कर सकते है |
लोन सम्बन्धी लिंक
Animal Loan | मुर्गी पालन ऋण ऑनलाइन आवेदन करें |
Mudra Loan | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना |
Farm Loan | मछली पालन लोन कैसे लें |
Animal Loan | गाय भैंस लोन योजना ऑनलाइन आवेदन |
Goat Loan | बकरी पालन लोन कैसे ले |
किसान क्रेडिट कार्ड लोन प्रदान करने वाली बैंक लिस्ट
आपको जानना है की कोन कोनसी बैंक Kisan credit card loan प्रदान करती है तो इसके लिए हमने कुछ बैंक लिस्ट यहा दी है जो किसान क्रेडिट कार्ड लोन प्रदान करती है और अगर आपके आस पास यह बैंक है आप इन बैंक की शाखा में जाकर KCC (Kisan Credit Card Loan ) ले सकते है | किसान क्रेडिट कार्ड लोन प्रदान करने वाली बैंक लिस्ट इस प्रकार से है
- बैंक ऑफ बड़ौदा,
- बैंक ऑफ इंडिया,
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र,
- केनरा बैंक,
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,
- इंडियन ओवरसीज बैंक,
- पंजाब नेशनल बैंक,
- पंजाब एंड सिंध बैंक,
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया,
- यूको बैंक,
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
- आईडीबीआई बैंक
FAQ
किसान क्रेडिट कार्ड क्या है ?
किसानो को कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई योजना जिसमे किसानो के Kisan Credit Card बनाकर उन्हें लोन प्रदान किया जाता है |
Kisan Credit Card से कितना लोन मिलता है ?
kisan credit card से अधिकतम लोन सीमा नहीं लेकिन अगर किसान 3 लाख रूपए तक लोन लेते है तो सरकार के नियमो के अनुसार उस लोन पर कम ब्याज व 3 से 4% ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाती है |
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए क्या जरुरी है ?
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए किसान के पास खेती करने योगु भूमि होना जरुरी है क्यों की किसानो को मिलने वाला कम ब्याज पर लोन किसानो की जमीन की गारंटी पर मिलता है ?
10 बीघा जमीन पर किसान क्रेडिट कार्ड से कितना लोन मिलता है ?
kisan Credit Card से मिलने वाले किसान की जमीन के अनुसार दिए जाते है जो देखा जाता है की जमीन किस क्षेत्र में है उस क्षेत्र के आधार पर जमीन की सरकारी कीमत के अनुसार लोन प्रदना किया जाता है |
Kisan Crddit Card Loan Kaise banay ?
Kisan Credit Card बनवाने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी बैंक में अकाउंट ओपन करवाना होगा उसके बाद आपको किसान क्रेडिट कार्ड के लिए जमीन के दस्तावेज जैसे जमाबंदी, आधार कार्ड , पैन कार्ड के साथ KCC loan के लिए आवेदन करना होगा जिसके बाद बैंक आपको किसान क्रेडिट कार्ड अकाउंट ओपन करके किसान क्रेडिट कार्ड लोन प्रदान करेगा |
Comments Shared by People