Loan Plan All Govt Loan Scheme
Loan Scheme, सरकारी लोन योजनाए

Menu

कुकिंग क्लासेस बिज़नस कैसे शुरू करे (online, offline)

Category: business-idea » by: Monika » Update: 2024-05-10

How to Start a Cooking classes Business :- दुनिया खाने पर डिपेंड है और स्वादिष्ट खाना सबकी पसंद होता है जो लोग खाना बनाने के सोकिन होते है या जो अच्छा खाना बना लेते है अपने टेलेंट से उन लोगो के लिए कुकिंग क्लासेज व्यवसाय आज के समय में बेस्ट व्यवसाय है और यह व्यवसाय एसा है जो बढ़ता ही जा रहा है |  अगर आप कुकिंग क्लासेज बिज़नस शुरू करना चाहते है तो यह बहुत ही आसान है जो हमने यहा विस्तार से बताया है की आप कैसे कुकिंग क्लासेज बिज़नस शुरू कर सकते है , कुकिंग क्लासेज बिज़नस में कितनी लागत आती है, कुकिंग क्लासेज बिज़नस में आपको क्या क्या चाहिए |

आज के समय में दुनिया भर में होटल रेस्टोरेंट , स्ट्रीट फ़ूड , आदि के लिए लोग अच्छा खाना बनाना सिखने के लिए कुकिंग क्लासेज की मांग करते है और उन्हें अपने एरिया में या घर पर खाना बनाना सिखाने वाले की आवश्यकता होती है आप उनकी आवश्यकताओ को पूरा करने सक्षम है तो आपके लिए यह कुकिंग बिज़नस बेस्ट साबित होगा |

कुकिंग क्लासेस बिज़नस कैसे शुरू करे

 कुकिंग क्लासेस बिज़नस क्या है |

कुकिंग क्लासेज बिज़नस जिसमे खाना बनाना सिखाया जाता है और सिर्फ खाना बनाना ही नहीं बल्कि स्वादिष्ट खाना बनाना सिखाया जाता है और हर वेरायटी के खाना बनाना कुकिंग क्लासेज के अंदर सिखाते है यह बिज़नस कई तरह से किया जाता है और इस बिज़नस चाहे उतना बड़ा बना सकते है | ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों तरह चलने वाला यह कुकिंग बिज़नस आज के समय में अच्छा खासा पैसे कमाकर देता है और इसकी मांग तेजी से हो रही है 

कुकिंग क्लासेस बिज़नस कैसे शुरू करे

कुकिंग क्लासेज बिज़नस शुरू करने के लिए आपके पास खाना बनाने का बेस्ट अनुभव होना चाहिए और खाना बनाना ही नहीं स्वादिष्ट और हेल्थी खाना बनाना आपको आना चाहिए अगर आप अपने आप को कुकिंग में मास्टर बना लेते है उसके बाद आप कुकिंग बिज़नस को बड़े रूप में भी शुरू कर सकते है इसके लिए आप कुकिंग के लिए कई तरह के खाना बनाने के लिए सामान की आवश्यकता होती है और आपको एक ऑफलाइन क्लास के लिए एक सेण्टर के लिए जगह चाहिए जहा आप कुकिंग सिखा सके और कुकिंग के बारे में क्लास ले सके इसके अलावा आप अपने घर पर कुकिंग क्लास ऑनलाइन शुरू कर सकते है इसमें आपको तरह तरह के स्वादिष्ट खाना बनाने के बारे में लाइव या विडियो बनाकर क्लासेज ले सके है |

इस बिज़नस को शुरू करने के लिए आपको फ़ूड डिपार्टमेंट द्वारा एक लाइसेंस लेना भी होता है अगर आप वह लाइसेंस लेकर कुकिंग क्लास शुरू करते है तो उसके बाद आप अपने स्टूडेंट को सर्टिफिकेट भी जारी करके दे सकते है |

Read More - आधार कार्ड से लोन कैसे ले

कुकिंग क्लासेस लाइसेंस कैसे ले

खाना जीवन के लिए सबसे जरुरी है इसी लिए सरकार फ़ूड सिक्यूरिटी डिपार्टमेंट द्वारा हर तरह के फ़ूड बिज़नस पर ध्यान केन्द्रित करती है ताकि लोगो के जीवन व स्वास्थ्य के साथ छेड़ छाड़ ना की जा सके इसी लिए आपको कुकिंग बिज़नस शुरू करने के लिए पहले फ़ूड या सम्बन्धित डिपार्टमेंट द्वारा फ़ूड हेंडलैर लाइसेंस की आवश्यकता होगी यह लाइसेंस आप अपने राज्य की फ़ूड डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट आदि के माध्यम से आवेदन करके प्राप्त कर सकते है |

कुकिंग क्लासेस बिज़नस में कितना खर्चा आयगा // How much will it cost to start a cooking class business

कुकिंग क्लासेज बिज़नस में कई तरह खर्चे होते है लेकिन शुरू में आप कम लगत के साथ इसे शुरू कर सकते है जो निम्न प्रकार से है 

  • कुकिंग क्लासेज के लिए आपको एक रूम चाहिए जहा आप थ्योरिकल क्लास ले सके इसके लिए आप और प्रेक्टिकल के लिए एक होल जहा गैस चूल्हा तंदूर आदि सेटअप कर सके इनके लिए किराया 2000 रूपए तक मान कर चलते है 
  • इसके बाद कुकिंग के लिए कई तरह के सामान की आवश्यकता होगी जो शुरू में आप 5 से 7 हजार में खरीद सकते है जिसमे सभी प्रकार के कुकिंग मेकिंग आइटम आपको मिल जायंगे 
  • फ़ूड लाइसेंस आदि के लिए आप 1000 से 2000 रूपए का खर्चा मान सकते है |
  • अन्य एक्स्ट्रा आप 5000 रूपए का खर्चा और ऐड कर सकते है 
  • कुल मिलकर कुकिंग बिज़नस स्टार्ट करने के लिए  2000 + 7000 + 1000 + 5000 = 15000 रूपए में इस बिज़नस को शुरू कर सकते है 

बिज़नस की लगत आपके द्वारा शुरू किए जाने वाले बिज़नस आकार पर निर्भर करती है लगत हम एक अंदाजन जोड़ते है की इतने रूपए तक बिज़नस शुरू कर सकते है |

कुकिंग क्लासेस बिज़नस को बढ़ाने तरीका

जब आप कुकिंग बिज़नस शुरू करते है तो इसके बाद कुकिंग बिज़नस बढ़ाने के लिए ऑनलाइन सोशल मीडिया पर अपना प्रचार करे और अपने बिज़नस को ऑनलाइन भी ले जा सकते है जहा से आप अपने बिज़नस को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से चलाकर अधिक कमाई कर सकते है और देश दुनिया के सभी स्थानों से अपने स्टूडेंट व ग्राहक जोड़ सकते है | आप कुकिंग बिज़नस को ऑनलाइन बढ़ाने के लिए निम्न स्टेप अपनाए |

  • अपने बिज़नस की प्रोफाइल गूगल पर बनाए और अपने बिज़नस के बारे में अधिक लोगो तक पहुच बनाए 
  • फेसबुक पर अपना पेज बनाए और वह कुकिंग सम्बन्धित जानकारी शेयर करे और बिज़नस के बारे में शेयर करे 
  • X (ट्विटर) पर अपना पेज बनाकर वह पर भी अपने बिज़नस के बारे में पोस्ट करते रहे 
  • Youtbe , instagraam आदि पर भी विडियो के माध्यम से अपने बिज़नस के बारे में लोगो को बताते रहे |

कुकिंग क्लासेस बिज़नस आवश्यक जानकारी // Cooking Classes Business Essential Information

कुकिंग क्लासेज बिसनेस शुरू करने से पहले कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जो निम्न प्रकार से है |

  • कुकिंग बिज़नस शुरू में छोटे लेवल पर शुरू करे और कम लगत के साथ शुरू करे 
  • जैसे जैसे बिज़नस में ग्रोथ हो वैसे वैसे अपनी कमाई का कुछ हिसा बिज़नस को और आगे बढ़ाने में लागे 
  • हमेशा बिज़नस पर ध्यान और बेस्ट कुकिंग जानकारी लोगो को प्रदान करे 
  • शुरू में सस्ते में कुकिंग क्लासेज शुरू करे और धीरे धीरे अपनी फीस बढाए 
  • हमेशा जो आप कुकिंग ज्ञान दे रहे है उस ज्ञान की वैल्यू के अनुसार ही कुकिंग क्लासेज फीस चार्ज करे 

बिज़नस सम्बन्धित लिंक

 इवेंट प्लानर्स बिज़नस शुरू करे
 ट्यूशन बिज़नस शुरू करे 0 लगत के साथ
 कम लागत के बेस्ट 100 छोटे बिज़नस

FAQ

कुकिंग क्लासेज बिज़नस क्या है ?

business-idea

कुकिंग क्लासेज बिज़नस एक खाना बनाने के बारे में ट्रेनिंग देने वाला बिज़नस है जिसमे खाना बनाने के बारे में सिखाया जाता है और स्वादिष्ट और हेल्थी खाना बनाना सिखाया जाता है |

कुकिंग बिज़नस कोन शुरू कर सकता है ?

business-idea

कुकिंग बिज़नस कोई भी शुरू कर सकता है इसके लिए खाना बनाने के बारे में अनुभव होना चाहिए साथ में किस तरह का खाना किस तरह के व्यक्ति को खाना चाहिए यानी व्यक्ति की हेल्थ सम्बन्धित जानकारी भी होनी चाहिए ताकि स्वादिष्ट के साथ साथ हेल्थ सम्बन्धित खाना बनाने वाले एक्सपर्ट इस बिज़नस को शुरू कर सकते है |

कूकिंग बिज़नस शुरू करने म कितना खर्चा आता है ?

business-idea

कुकिंग बिज़नस शुरू करने में 10 हजार से 15 हजार की लगत में शुरू किया जा सकता है अन्य कुकिंग बिज़नस किस लेवल या आकार का शुरू किया जाता है उस पर निर्भर करता है |

कुकिंग क्लासेज बिज़नस किस किस तरह से किया जाता है ?

business-idea

कुकिंग क्लासेज बिज़नस को आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते है आप देश व दुनिया भर के ग्राहक व स्टूडेंट मिल जाते हिया अगर आप इसे ऑनलाइन शुरू करते है तो 

Comments Shared by People

RECENT