Loan Plan All Govt Loan Scheme
Loan Scheme, सरकारी लोन योजनाए

Menu

निर्माण श्रमिकों कार्य उपकरण खरीद ऋण योजना - Construction Workers Loan Scheme

Category: lona-plans » by: Monika » Update: 2024-05-05

दिल्ली BOCW Department द्वारा पंजीकर्त श्रमिको को श्रम कार्यो में उपयोग हेतु उपकरण खरीदने के लिए 20 हजार रूपए का लोन प्रदान किया जा रहा है अगर किसी श्रमिक के पास कार्य में उपयोग होने वाले टूल खरीदने के लिए पैसे नहीं है तो इस योजना के तहत लोन लेकर उपकरण खरीद सकता है जिसमे श्रमिक को कम ब्याज पर यह 20,000 रूपए तक लोन मिलेगा जिसका उपयोग श्रमिक अपने ओजार खरीदने में कर सकता है | इस लेख में विस्तार से बताया है की निर्माण श्रमिकों कार्य उपकरण खरीद ऋण योजना का लाभ कैसे मिलेगा किस तरह निर्माण श्रमिकों कार्य उपकरण खरीद ऋण योजना में मिलने वाले लोन के लिए अप्लाई किया जायगा आदि के लिए लास्ट तक पढ़े |

सरकार श्रमिको को आर्थिक स्थिति को देखते हुए उनके काम को बढ़ावा देने के लिए वितीय सहायता प्रदान करने के लिए इस योजना को शुरू किया है  और इस योजना दिल्ली श्रम विभाग द्वारा शुरू किया गया जिसमे श्रम इभाग में पंजीक्रत श्रमिको को ही लाभ दिया जायगा |

निर्माण श्रमिकों कार्य उपकरण खरीद ऋण योजना - Construction Workers Loan Scheme

निर्माण श्रमिकों कार्य उपकरण खरीद ऋण योजना

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक जो श्रम विभाग में पंजीकर्त है उसन श्रमिको को वितीय सहायता प्रदान करने के लिए निर्माण श्रमिकों कार्य उपकरण खरीद ऋण योजना को शुरू किया गया है इस योजना का उद्देश्य श्रमिको को कम ब्याज दर पर लोन प्रदान करना जिससे श्रमिक अपने कार्य में उपयोग होने वाले ओजार को खरीद सके और बेहतर तरीके से अपने कार्य को कर सके इस योजना में अधिकतम 20 हजार रूपए तक ला लोन प्रदना किया जाता है |

Read More - प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

Construction Workers Loan Scheme Keypoint

नामनिर्माण श्रमिकों कार्य उपकरण खरीद ऋण योजना
लाभ20 हजार रूपए तक का लोन कम ब्याज दर पर |
पात्रतादिल्ली श्रम विभाग में पंजीकर्त श्रमिक ही इस योजना के लिए पात्र होंगे
लोन राशी 20,000 रु /- तक लोन 
लोन का उपयोगश्रमिक अपने कार्य में यूज़ होने वाले उपकरण खरीदने के लिए उपयोग में ले सकते है 
Apply ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट dbocwwb.delhi.gov.in

निर्माण श्रमिकों कार्य उपकरण खरीद ऋण योजना के लाभ व विशेषता // Benefits

  • श्रमिको के कार्य में उपयोग हेतु ओजार खरीदने के लिए वितीय सहायता 
  • सभी श्रमिक जो श्रम विभाग में पंजीकर्त है उन्हें इस योजना का लाभ दिया जायगा 
  • लाभ लेने के लिए श्रमिको को ऑनलाइन आवेदन स्वीकार 
  • अधिकतम 20 हजार रूपए का लाभ इस योजना के तहत दिया जायगा 
  • श्रमिक अपने आवश्यकता अनुसार लोन प्राप्त कर सकते है 
  • इस योजना से श्रमिको को वितीय सहायता मिलेगी जिससे श्रमिक अपने टूलकिट आदि खरीद सकेंगे 
  • लोन राशी को श्रमिक 20 किस्ते में वापस चुकता कर सकते है |

Eligibility / पात्रता 

  • श्रमिक जो श्रम विभाग में पंजीकर्त है वही इस योजना के लिए पात्र होगा 
  • दिल्ली के श्रम विभाग में पंजीकर्त श्रमिक ही इस योजना के लिए पात्र होंगे 
  • असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक ही योजना के लिए पात्र होंगे 
  • आवेदक श्रमिक की आयु 18 से 65 वर्ष  के बिच होनी चाहिए 
  • श्रमिक कम से कम श्रम विभाग में 6 महीने से पंजीकर्त होना चाहिए |

आवश्यक दस्तावेज / Documents

  • श्रमिक कार्ड ,
  • श्रमिक बैंक पास बुक 
  • आधार कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • श्रमिक द्वारा ख़रीदे जाने वाले उपकरण रसीद 

निर्माण श्रमिकों कार्य उपकरण खरीद ऋण योजना ऑनलाइन आवेदन 

योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिक ऑनलाइन आवेदन निम्न स्टेप को फॉलो करके कर सकते है यहा कुछ स्टेप दिए गए है जिनके माध्यम से आप इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है 

  • चरण 1: DBoCWWB वेबसाइट पर जाएँ और “अभी रजिस्टर करें” पर क्लिक करें।
  • चरण 2: निम्नलिखित अनिवार्य विवरण दर्ज करें: आधार कार्ड नंबर, आधार कार्ड पर नाम, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि (आधार कार्ड पर), लिंग, आदि। एक पासवर्ड बनाएँ और इसकी पुष्टि करें। “रजिस्टर करें” पर क्लिक करें। आपको पंजीकरण पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
  • चरण 3: पंजीकरण पृष्ठ पर, अनिवार्य विवरण (पिता का नाम, माता का नाम, फोटो, आवेदक का वीडियो, आदि) भरें और निर्दिष्ट फ़ाइल प्रकार और फ़ाइल आकार में अनिवार्य दस्तावेज़ अपलोड करें। “सहेजें और अगला” पर क्लिक करें।
  • चरण 4: अगले पृष्ठ पर, अपने कार्य/कार्यस्थल (पिछले/वर्तमान नियोक्ता विवरण, 90 दिनों के रोजगार का प्रमाण, आदि) के बारे में अनिवार्य विवरण दर्ज करें और निर्दिष्ट फ़ाइल प्रकार और फ़ाइल आकार में अनिवार्य दस्तावेज़ अपलोड करें। “सहेजें और अगला” पर क्लिक करें।
  • चरण 5: विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए “परिवार के सदस्यों को जोड़ें” पर क्लिक करें।
  • चरण 6: अगली विंडो में, अपना बैंक खाता विवरण जोड़ें।
  • चरण 7: अगली विंडो में, अपना आधार कार्ड, पता प्रमाण, जन्म प्रमाण, रोजगार प्रमाण, बैंक खाता विवरण आदि अपलोड करें।
  • चरण 8: अगली विंडो में, "आवेदक का शपथ पत्र" प्रदर्शित होगा। सभी विवरणों को सत्यापित करें, और चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
  • चरण 9: डेबिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग/UPI के माध्यम से ₹25/- का ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क जमा करें।
  • चरण 10: आवेदन करने के लिए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें। भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन संख्या नोट कर लें। पावती रसीद डाउनलोड करें।

लोन सम्बन्धित लिंक 

Animal Loanमुर्गी पालन ऋण ऑनलाइन आवेदन करें
Mudra Loanप्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
Farm Loanमछली पालन लोन कैसे लें
Animal Loanगाय भैंस लोन योजना ऑनलाइन आवेदन
Goat Loanबकरी पालन लोन कैसे ले

Comments Shared by People

RECENT