ब्याज पुनर्भरण व्यवसायिक ऋण योजना ऑनलाइन आवेदन

Category: lona-plans » by: Monika » Update: 2024-04-15

Nirman Shramikon ke Liye Vyavsayik Rin Par Byaj ki Punarbharan Yojana : ब्याज की पुनर्भरण व्यवसायिक ऋण योजना राजस्थान के श्रमिको के लिए शुरू की गई योजना जिसमे 5 लाख रूपए तक लोन पर ब्याज देय होता है | इस आर्टिकल में जानने की "ब्याज की पुनर्भरण व्यवसायिक ऋण योजना" क्या है , ब्याज की पुनर्भरण व्यवसायिक ऋण योजना के लाभ , पात्रता , दस्तावेज , और आवेदन प्रोसेस गाइड लाइन के बारे में जिससे ब्याज की पुनर्भरण व्यवसायिक ऋण योजना में लोन के लिए अप्लाई करने वाले व योजना का लाभ प्राप्त करने के इन्छुक उमीदवार आवेदन कर लाभ प्राप्त कर पायंगे |

BOCW Department में पंजीक्रत श्रमिको को वाणिज्यिक लोन पर लगने वाले ब्याज का भुगतान बोर्ड द्वारा किया जाता है यानी अगर कोई श्रमिक राजस्थान LDMS श्रमिक विभाग में पंजीक्रत है तो उस श्रमिक के लिए ब्याज पुनर्भरण व्यवसायिक ऋण योजना शुरू की गई इस योजना में श्रमिक अगर व्यवसायिक लोन लेता है तो उसे 5 लाख रूपए तक लोन पर जो ब्याज लगेगा उसका भुगतान श्रमिक बोर्ड द्वारा दिया जाता है जिससे श्रमिक का वितीय बोझ कम हो जायगा |

ब्याज पुनर्भरण व्यवसायिक ऋण योजना ऑनलाइन आवेदन

Table of Contents

ब्याज पुनर्भरण व्यवसायिक ऋण योजना क्या है ?

श्रमिक को लोन पर ब्याज पुनर्भरण करने के लिए शुरू की गई योजना है जिसमे श्रमिक कोई भी अपना व्यवसाय करने के लिए अगर लोन लेता है तो उस लोन पर लगने वाले ब्याज का भुगतान श्रम विभाग करता है जो 5 लाख रूपए तक लोन के ब्याज का  पुनर्भरण करता है जिससे श्रमिक को एक ब्याज मुक्त लोन की सुविधा मिलती है जिससे श्रमिको पर वितीय बोझ कम होता है |

सरकार का उद्देश्य की श्रमिक अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर और अपने उद्यमशीलता की आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने में सक्षम हो सकें |

Read Moreप्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

ब्याज पुनर्भरण व्यवसायिक ऋण योजना के मुख्य बिंदु |

NameDetails
लोन नामब्याज पुनर्भरण व्यवसायिक ऋण योजना |
लाभ5 लाख रूपए तक के लोन पर ब्याज पुनर्भरण का लाभ |
पात्रताबोर्ड में पंजीकर्त श्रमिक
लोन राशी5,00,000 रूपए तक 
ऑफिसियल वेबसाइटlabour.rajasthan.gov.in
ContactPhone: 0141-2450793 , Email: labour.support.rajasthan.gov.in

ब्याज पुनर्भरण व्यवसायिक ऋण योजना कि विशेषता |

  • योजना में श्रमिको को व्यवसायिक ऋण पर ब्याज राशी बोर्ड द्वारा भुगतान किया जाता है |
  • श्रमिको को 5 लाख रूपए तक के लोन पर ब्याज का लाभ मिलता है |
  • श्रमिक अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार करने के अपने उद्यमशीलता की आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने में सक्षम हो सकते है |
  • ब्याज पुनर्भरण व्यवसायिक ऋण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है |
  • श्रमिको को 90 दिन के अंदर योजना का लाभ प्राप्त हो जाता है |

योजना का लाभ |

ब्याज पुनर्भरण व्यवसायिक ऋण योजना में मिलने वाले लाभ इस प्रकार है |

  • 5 लाख रूपए के लोन पर बोर्ड द्वारा ब्याज का पुनर्भरण |
  • श्रमिक ऑनलाइन योजना के लिए आवेदन कर सकते है |
  • योजना का लाभ राजस्थान के सभी बोर्ड में पंजीकर्त श्रमिक ले सकते है |

ब्याज पुनर्भरण व्यवसायिक ऋण योजना की पात्रता |

  • आवेदक राजस्थान का निवासी होना चाहिए |
  • श्रमिक बोर्ड में पंजीकर्त होना चाहिए |
  • आवेदक केवल अपने व्यावसायिक कार्यों के लिए ऋण पर ब्याज पुनर्भरण दिया जाता है |
  • आवेदन दुकान/प्लॉट/वाहन या घरेलू सामान की खरीद के लिए ऋण राशि का उपयोग नहीं कर सकता है।
  • 5 लाख रूपए तक के लोन पर ही ब्याज पुनर्भरण किया जायगा |
  • यह योजना केवल पंजीकृत लाभार्थी की पत्नी/पति में से किसी एक द्वारा एक समय में लिए गए ऋण पर लागू होगी।

आवश्यक दस्तावेज |

  • आवेदक का आधार कार्ड |
  • बोर्ड में पंजीकर्त श्रमिक कार्ड |
  • वित्तीय संस्थान/बैंक से ऋण मंजूरी का प्रमाण पत्र |
  • वर्ष के दौरान ऋण पर भुगतान किए गए ब्याज का प्रमाण |
  • बचत बैंक खाते की पासबुक |
  • लाभार्थी के पति या पत्नी द्वारा स्व-घोषणा प्रमाण पत्र |
  • भरा हुआ आवेदन फॉर्म |
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो |
  • आय प्रमाण पत्र |
  • मोबाइल नंबर |

ब्याज पुनर्भरण व्यवसायिक ऋण योजना ऑनलाइन आवेदन

Interest Repayment Business Loan Scheme के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप यहा दिए गए इन चरणों को फॉलो करके आवेदन कर सकते |

  • सबसे पहले आपको labour.rajasthan.gov.in पर जाना है |
  • इसके बाद आपको "Online Application" पर क्लिक करना है |
ब्याज पुनर्भरण व्यवसायिक ऋण योजना ऑनलाइन आवेदन
  • यहा Online Application पर क्लिक करने के बाद आपके सामने SSO Login पेज ओपन होगा |
  • इसके बाद लॉग इन करना और डैशबोर्ड "Labour department"  सर्च करना है |
  • जिसके बाद आपके सामने LDMS Department अप्लाई पेज आपके सामने ओपन होगा उसमे BOCW पर क्लिक करके "Apply Scheme" पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपके सामने योजना का फॉर्म ओपन होगा उस फॉर्म को भरकर आप ऑनलाइन सबमिट करे |
  • इस तरह से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

Read More

योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए रजिस्टर कैसे करे |

  • सबसे पहले आपको SSO Portel पर जाना है |
  • जिसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आप Google Email, जन आधार कार्ड, आधार कार्ड के माध्यम से वेरीफाई करके रजिस्ट्रेशन करना है |
  • इसके बाद आपको लॉग इन पर क्लिक करके लॉग इन करना है |

यहा तक हमने जाना की "ब्याज पुनर्भरण व्यवसायिक ऋण योजना " के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है और पात्रता , दस्तावेज आदि के बारे में तो अगर आप इस योजना की पात्रता को पूरा करते है तो यहा बताए गए तरीके के माध्यम से आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकते है |

ब्याज पुनर्भरण व्यवसायिक ऋण योजना महत्वपूर्ण लिंक

NameLink
Official Websitelabour.rajasthan.gov.in
Yojana Linklabour.rajasthan.gov.in/Schemes.aspx
Register Linksso.rajasthan.gov.in/register
Apply Linksso.rajasthan.gov.in/signin

FAQ

ब्याज पुनर्भरण व्यवसायिक ऋण योजना क्या है ?

lona-plans

ब्याज पुनर्भरण व्यवसायिक ऋण योजना राजस्थान श्रम बोर्ड का द्वारा शुरू की गई योजना है जिसमे श्रमिक को व्यवसाय लोन पर ब्याज पर पुनर्भुगतान किया जाता है |

योजना का उद्देश्य क्या है?

lona-plans

"निर्माण श्रमिक ऋण पुनर्भरण योजना" निर्माण श्रमिकों को उनके व्यावसायिक ऋण पर ब्याज की प्रतिपूर्ति करके मदद करती है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य निर्माण श्रमिकों के ऋण ब्याज भुगतान को कम करके उनके वित्तीय बोझ को कम करना है।

ब्याज पुनर्भरण व्यवसायिक ऋण योजना में क्या लाभ मिलता है ?

lona-plans

श्रमिक बोर्ड द्वारा ₹5,00,000/- तक के व्यावसायिक ऋण पर   ब्याज की प्रतिपूर्ति करेगा। यानी श्रमिक को 5 लाख रूपए तक लोन लेते है तो उस लोन पर जो ब्याज लगता है उस ब्याज को बोर्ड द्वारा ब्याज पुनर्भरण करता है |

श्रमिक किस कार्य के लिए लोन राशी का उपयोग नहीं कर सकते है ?

lona-plans

श्रमिक जो लोन लेते है उस लोन राशी को श्रमिक दुकान/प्लॉट/वाहन या घरेलू सामान की खरीद के लिए नहीं कर सकता है।

इस योजना का ऑनलाइन आवेदन कर सकते है क्या ?

lona-plans

हां आप ब्याज पुनर्भरण व्यवसायिक ऋण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिए आपको SSO Portel या LDMS वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

योजना के लिए आवेदन फीस क्या है ?

lona-plans

ब्याज पुनर्भरण व्यवसायिक ऋण योजना के आवेदन करने के लिए कोई आवेदन फीस नहीं ले जाती है इसके लिए श्रमिक फ्री में आवेदन कर सकते है |

योजना की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

lona-plans

https://labour.rajasthan.gov.in/ वेबसाइट ब्याज पुनर्भरण व्यवसायिक ऋण योजना की अधिकारिक वेबसाइट है |

Comments Shared by People