PM Surya Ghar Yojana Registration || पीएम सूर्य घर योजना मुफ्त बिजली ऑनलाइन आवेदन करें

Category: lona-plans » by: Monika » Update: 2024-07-03

PM Surya Ghar Yojana Apply Online : प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जी द्वारा देश भर में घरो की छतो पर Rooftop Solar उर्जा सिस्टम स्थापित करने के लिए "पीएम सूर्य घर योजना मुफ्त बिजली" शुरू की है इस योजना में अपने घरो की छतो पर सोलर सिस्टम स्थापित करने वाले आवेदकों को सब्सिडी प्रदान की जा रही है  13 फ़रवरी 2024  को इस योजना को देश भर लागु कर दिया है जिसमे 3 किलो वाट तक के rooftop solar system के लिए आवेदन करने के लिए वाले लाभार्थियो को सरकार subsidy प्रदान करेगी और 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान की जायगी | इन्छुक आवेदक जो पीएम सूर्य घर योजना मुफ्त बिजली योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है वह ऑनलाइन पंजीयन कर योजना का लाभ ले सकते है 

इस लेख में हमने बताया है की PM Surya Ghar Yojana Apply Online कैसे करना है अगर आप भी सूर्य घर सोलर के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में जानना चाहते है तो यह तो इस लेख को लास्ट तक पढ़ कर आप सूर्य घर योजना के लिए अप्लाई कर सकते है |

सूर्य घर लोन योजना ऑनलाइन अप्लाई PM Surya Ghar Yojana Apply Online

Table of Contents

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन करें

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में आवेदन करने के लिए हिंदी में स्टेप by स्टेप बताया है इसके लिए निचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप योजना के लिए अप्लाई कर सकते है |

चरण 1 : योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हम पहले चरण में सूर्य घर योजना पोर्टल रजिस्टर करेंगे |

  • सूर्य घर योजना आवेदन के लिए सबसे पहले आपको pmsuryaghar.gov.in वेबसाइट पर जाना है 
  • अब आपके सामने होम पेज ओपन होगा जो इस तरह का होगा 
पीएम सूर्य घर योजना मुफ्त बिजली के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
  • इसमें आपको "Apply For Rooftop Solar" पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके नए पेज पर पहुचाया जायगा |
  • अब आपके सामने रजिस्टर पेज ओपन होगा जो इस तरह का होगा 
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन करें
  • इसमें सबसे पहले आपको आपको रजिस्टर करना है जिसके लिए सबसे पहले अपना राज्य सेलेक्ट करे 
  • इसके बाद आपको अपना जिला (डिस्ट्रिक ) सेलेक्ट करना है 
  • फिर आपको अपना डिस्कॉम (विधुत विभाग जिससे आपके घर में बिजली कनेक्शन है ) वह सेलेक्ट करे 
  • फिर आपके बिजली के बिल पर लिखे कस्टमर ID या कस्टमर संख्या टाइप करना है |
  • अब आपको नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है जिसके बाद स्टेप 2 पेज ओपन होगा |
PM Surya Ghar Yojana Apply Online for Muft Bijli, Step Wise Process Given Here
  • अब इस पेज आपको अपने मोबाइल नंबर टाइप करना है और OTP Type करके वेरीफाई करना है 
  • वेरीफाई होने के बाद कैप्चा टाइप करके आपको Register पर क्लिक कर देना है 
  • इस तरह से आपका रजिस्टर होगा जिसके आपको लॉग इन करना होगा और अप्लाई करना है 

चरण 2 : register पूरा होने के बाद आपको लॉग इन करके सूर्य घर योजना के लिए फॉर्म भरना है इसके निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे |

  • अब आपको लॉग इन बटन पर क्लीक करना है जो आप रजिस्टर वाले मोबाइल नंबर के माध्यम से कर पायंगे 
  • लॉग इन पर क्लिक करते है आपके सामने लॉग इन पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपने मोबाइल टाइप करना है 
पीएम सूर्य घर योजना मुफ्त बिजली के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
  • मोबाइल नंबर टाइप करने के बाद यहा कैप्चा कोड टाइप करे 
  • इसके बाद आपको next पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके मोबाइल पर प्राप्त OTP Type करके Verify करे 
  • OTP Verify करने के बाद Login पर क्लिक करे और क्लिक करते ही आप पीएम सूर्य घर योजना पोर्टल पर लॉग इन हो जायंगे 
  • और आपके सामने सूर्य घर योजना फॉर्म ओपन हो जायगा जिसके माध्यम से आप Apply करेंगे |
Follow These Steps to Apply for the PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana

चरण 3 : login पूरा होने के बाद आपके सामने ओपन Apply Proceed के माध्यम से आपको Sury Ghar Yojana का ऑनलाइन फॉर्म भरना है इस तरह से 

  • इसमें आप Procceed पर क्लिक करने के बाद फॉर्म ओपन होगा |
  • इस फॉर्म में 3 section होंगे इन्हें Complite भरना है Applicant Details, upload Documents, Final Submision इन तीनो को पूरा पूरा करना है 
PM Surya Ghar Yojana Registration Apply Rooftop Solar पीएम सूर्य घर योजना मुफ्त बिजली के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
  • अब इस फॉर्म में सबसे पहले आवेदक की जानकारी सही सही भरे जैसे नाम , पिता क नाम , एड्रेस , आदि जानकारी आपको भरनी है 
  • इसके बाद दुसरे सेक्शन पर जाना है और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने है जैसे Aaadhar Card, Bijli Bill, Bank Passbook आदि 
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद Final Submit सेक्शन पर जाना है Next करके जो इस तरह का होगा 
पीएम सूर्य घर योजना मुफ्त बिजली PM Surya Ghar Yojana Apply Online for Muft Bijli, Step Wise Process Given Here
  • अब यहा आपके आवेदन की डिटेल्स शो होगी और Save और फाइनल Submision बटन शो करेगा 
  • सबसे पहले Save button पर क्लिक करके एप्लीकेशन को सेव करे जिसके बाद Final Submision बटन पर क्लिक करे अप्लाई करे 
  • अब आपका एप्लीकेशन सबमिट हो जायगा 
  • इसके बाद आपको सब्सिडी प्राप्त करने के लिए जिस बैंक खाते में सब्सिडी प्राप्त करना चाहते है उस बैंक खाते को ऐड करना है 
चरण 4 : बैंक खाते में सब्सिडी प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन के साथ बैंक अकाउंट जोड़ना होगा | इसके निचे पढ़े |
  • बैंक डिटेल्स ऐड करने के लिए आपको इसमें "Go in bank Details" पर क्लिक करना है 
  • जिसके बाद आपके सामने बैंक डिटेल्स फॉर्म खुलेगा |
पीएम सूर्य घर योजना मुफ्त बिजली के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
  • य्हाआप जैसे ही Go in Bank Detail पर क्लिक करोगे नया पेज ओपन होगा 
  • इस नए पेज में आपको अपनी वह बैंक डिटेल टाइप करके ऐड करनी है जिसमे आप sury ghar Yojana की सब्सिडी प्राप्त करना चाहते है 
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन करें
  • इस बैंक डिटेल सेक्शन में अपनी बैंक सम्बन्धित मांगी गई जानकारी टाइप करना है 
  • जिसके बाद बैंक पासबुक आदि अपलोड करके और Submit पर क्लिक करना है 
  • इसके बाद आपके सामने एक Popup Show होगी उसमे OK पर क्लिक कर दे 
  • अब आपका Sury Ghar Yojana Online Application सबमिट हो जायगा और आपको सोलर व सब्सिडी आदि का लाभ प्राप्त होगा |

यहा तक हमने आपको की कोई भी Pm Sury Ghar Yojana के लिए ऑनलाइन अप्लाई किस तरह से कर सकते है हमने यहा विस्तार से बताया है इस प्रोसेस को फॉलो करके आप अपना सूर्य घर योजना का आवेदन ऑनलाइन सबमिट कर सकते है |

Read More - सूर्य घर लोन योजना ऑनलाइन अप्लाई (Surya Ghar Loan Scheme Apply Online)

Mobile to PM Surya Ghar Yojana Apply Online || मोबाइल से पीएम सूर्य घर योजना ऑनलाइन आवेदन करें

अगर आप अपने मोबाइल के माध्यम से पीएम सूर्य घर योजना के लिए अप्लाई करना चाहते है तो इसके लिए आप यहा निचे दिए गए चरण को फॉलो करके मोबाइल से Sury Ghar Yojana Online Application Form Submit कर सकते है जो इस प्रकार है |

  • Mobile में कोई भी ब्राउज़र ओपन करे और टाइप करे "pmsuryaghar.gov.in" और Ok कर दे 
  • अब आपके सामने pmsuryaghar.gov.in वेबसाइट ओपन हो जायगी 
  • इसमें आपको "Apply For Rooftop Solar" पर क्लिक करना है और रजिस्टर करना है 
  • रजिस्टर करने के लिए आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना है फिर डिस्ट्रिक्ट और फिर आपको अपना विधुत विभग सेलेक्ट करे 
  • इसके बाद अपने बिजली बिल कस्टमर ID Type करके next पर क्लिक करे 
  • जिसके बाद अपने मोबाइल नंबर टाइप और Mobile पर प्राप्त OTP Verify करे 
  • इस तरह से रजिस्टर करे जिसके बाद आपको लॉग इन करना है जिसके लिए लॉग इन बटन पर क्लिक करे 
  • लॉग इन पेज में अपने REgister वाले मोबाइल नंबर Type करे और कैप्चा टाइप करके वेरीफाई करे अब आप लॉग इन हो जायंगे 
  • जिसके बाद आपे सामने Proceed बटन होगा उस पर क्लिक करे
  • अब आपके सामने सूर्य घर योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा जिसे भरकर सबमिट करना है 
  • फॉर्म में सबसे पहले Applicent Details टाइप करे जैसे नाम , ऐड,पता , आधार नंबर आदि 
  • फिर एप्लीकेशन के दुसरे सेक्शन में आवेदक के दस्तावेज अपलोड करे और next करे इसके बाद फाइनल सबमिट सेक्शन पर जाए 
  • फाइनल सेक्शन में एप्लीकेशन डिटेल चेक करके Save बटन पर क्लिक करे और फिर Final Submision बटन पर क्लिक करके एप्लीकेशन को सबमिट करे 
  • अब आपका सूर्य योजना का ऑनलाइन अप्लाई पूरा हो चूका है 
  • इसमें आप अपना बैंक खाता जोड़े जिससे आपको जो सब्सिडी मिलेगी वह उस बैंक खाते में प्राप्त हो सके 
  • बैंक खाता जोड़ने के लिए Go in Bank Details बटन पर क्लिक करके अपनी बैंक डिटेल्स टाइप करे 
  • अपनी पास बुक कॉपी अपलोड करे और सबमिट करे इसके बाद OK पर क्लिक करते है सफलता पूर्वक आपका सूर्य घर योजना एप्लीकेशन ऑनलाइन अप्लाई हो जायगा 
  • आपको आपके Email पर एक Mail भी प्राप्त होगा जिसमे आवेदन recept भी मिलेगी 
  • तो इस तरह से आप अपने मोबाइल से भी Pm Sury Ghar Yojan के लिए अप्लाई कर सकते है |

CSC के माध्यम से PM Surya Ghar Yojana Apply Online करे 

PM Surya Ghar Yojana का ऑनलाइन आवेदन करने आप स्वय सक्षम नहीं है तो आप किसी भी अपने नजदीकी CSC सेण्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लिए अप्लाई कर सकते है Sury Ghar Yojana के लिए आपको CSC Center पर पाना आधार कार्ड , बैंक पास, मोबाइल नंबर , और बिजली बिल के साथ जाना है इन दस्तावेज के साथ CSC Center से आप ऑनलाइन अप्लाई कर पायंगे |

Read More - आधार कार्ड से लोन कैसे ले

Pm Sury Ghar Yojana Online Apply Video Watch

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का ऑनलाइन आवेदन किस तरह से किया जाता है इसके लिए आप विडियो देख सकते है जिसमे आपको Pm Sury Ghar Yojana का ऑनलाइन अप्लाई करके दिखाया गया है | विडियो देखने के लिए Youtube Video Pm Sury Ghar Yojana पर जाए और विडियो देख कर आप योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है |

Pm Surya Ghar Yojana सम्बन्धित लिंक

Pm Sury Ghar Yojana Online ApplyApply Proces
Online Apply VideoSury Ghar Apply Video
DecumentsSury Ghar Yojana Documsnts List
EligibilityPm Sury Ghar Yojana Eligibility / पात्रता
Application StatuPm Sury Ghar Yojana Application Status
ContactPm Sury Ghar Yojana Helpline Number
Guide LinePM Sury Ghar Muft Bijli Yoana Guide Line

FAQ

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना क्या है ?

lona-plans

बिजली बचत के लिए घरो की छतो पर सोलर स्थापित करने के लिए 300 यूनिट तक फ्री बिजली प्रदान करने वाले भारत सरकार की स्कीम है जिसमे सोलर सिस्टम लगवाने वाले आवेदकों को 78000 हजार रूपए तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है |

How to apply PM Surya Ghar Yojana online ?

lona-plans
  • Visit the website pmsuryaghar.gov.in
  • Click on the link “Apply for Rooftop Solar” or the direct link given below
  • Enter the Mobile Number and validate with the OTP
  • Select your State and District
  • Select your Electricity Distribution Company
  • Enter your Electricity Consumer Number
  • Enter The Consumer’s Name
  • Enter Email
  • Upload the Electricity Bill and the Photo of the rooftop/ other area where solar panels can be installed.
  • Then finally enter the captcha code and click on the submit button.
  • पीएम सूर्य घर योजना आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट ?

    lona-plans

    PM Sury Ghar Yojana का ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करने के ऑफिसियल वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in है इस वेबसाइट के माध्यम से आप प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लिए अप्लाई कर सकते है |

    प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

    lona-plans

    पीएम सूर्य घर योजना का आवेदन करने के लिए आपको आधार कार्ड, बिजली का बिल, बैंक पास बुक और मोबाइल नंबर व Email ID की आवश्यकता होती है |

    क्या में स्वय पीएम सूर्य घर योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता हु ?

    lona-plans

    हां आप स्वय भी Pm Sury Ghar Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिए आप https://pmsuryaghar.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर Apply Rooftop Solar पर क्लिक करके रजिस्टर करे फिर लॉग इन करके अप्लाई फॉर्म भरकर सबमिट कर सकते है |

    पीएम सूर्य घर योजना का आवेदन करने के लिए कोई गाइड लाइन है क्या ?

    lona-plans

    हां आपको हमारे इस पेज पर ऊपर विस्तार से बताया है गया है की किस तरह से आप Pm Sury Ghar Yojana के लिए Online Apply कर सकते है जिसमे Register, Login, Apply, Add bank Details सही सभी Step बताए गए है |

    Comments Shared by People