पीएम आवास योजना क़िस्त कैसे चेक करे || Pm Awas Yojana Kist Check

Category: schemes » by: Monika » Update: 2024-06-22

प्रधानमंत्री आवास योजना में के अंदर मिलने वाली Awas Yojana Installment (क़िस्त) अब ऑनलाइन चेक कर सकते है | यानी प्रधानमंत्री आवास योजना में जिसमे सरकार द्वारा घर बनाने के लिए 1 लाख 20  हजार रूपए दिए जाते है जो 3 क़िस्त में मिलते है यह तिन क़िस्त कब कब दी जाती है व किस क़िस्त में कितना पैसा दिया जाता है व आवास योजना क़िस्त ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते है इसके लिए हमने यहा विस्तार से जानकारी दी है |

पीएम आवास योजना में जिन आवेदकों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में सामिल किया गया है उन्हें तिन किस्तों में 1,20,000 रूपए दिए है यह राशी सरकार द्वारा सिर्फ घर बनाने के लिए दी जाती है इसके लिए पहली क़िस्त 15000, रूपए घर का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते है जिसके बाद निमार्ण कार्य शुरू होने के बाद आवास योजना की दूसरी क़िस्त 60,000 रूपए भेजी जाती है और लास्ट में तीसरी क़िस्त 45000 रूपए दी जाती है |

पीएम आवास योजना क़िस्त कैसे चेक करे || Pm Awas Yojana Instalment Check

इसी तरह से सरकार द्वारा आवास योजना की जो यह किस्ते बैंक खाते में भेजी जाती है इन किस्तों को ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते है हमने यहा Pm Awas Yojana kist Online Check करने के लिए व आवास योजना लिस्ट में नाम चेक करने सही सम्पूर्ण जानकारी स्टेप by स्टेप दी है जिसमे डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आप आवास योजना की क़िस्त चेक कर पायंगे |

Read More - सॉलर पैनल की कीमत व सब्सिडी

Pm Awas Yojana Instalment Check 2024

आवास योजना के लाभ की क़िस्त प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आवास योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होता है यह आवेदन ग्राम पंचायत में जाकर कर सकते है आवेदन होने के बाद आवेदक का नाम आवास योजना लिस्ट में जोड़ा जाता है उसके बाद आवास योजना की क़िस्त बैंक खाते में भेजी जाती है |

Awas Yojana Kist Keypoint

नामपीएम आवास योजना क़िस्त
योजना का प्रकारप्रधानमंत्री योजना
योजना का लाभआवास योजना में 1 लाख 20 हजार रूपए तक लाभ मिलता है |
कुल किस्तेकुल तिन किस्तों में आवास योजना का लाभ दिया जाता है 
ऑफिसियल वेबसाइट  pmayg.nic.in

पीएम आवास योजना क़िस्त कैसे चेक करे

Pm Awas Yojana Kist चेक करने के लिए आपको यहा दिए गए यह निम्न step को फॉलो करना है जिसके माध्यम से आप आवास योजना क़िस्त चेक कर सकते है |

  • सबसे पहले आपको पीएम आवास योजना ग्रामीण की अधिकारिक वेबसाइ पर जाना है |
  • अब इसके बाद आपको Awassoft पर क्लिक करना है और उसमे लिस्ट ओपन होगी उसमे आपको Report पर क्लिक कर देना है 
  • फिर आपके सामने आवास योजना से सम्बन्धित कई लिंक होंगे जैसे आवास योजना में किए गए आवेदन लिस्ट , पात्र लाभार्थी लिस्ट , FTO Verification आदि के लिए 
  • इसमें आपको पेमेंट प्रोसेस लिंक पर क्लिक करना है 
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे आपको मांगी गई सेलेक्ट करके सबमिट करना है 
  • अब आपके सामने वर्ष के अनुसार किस लाभार्थी को कितनी क़िस्त मिली है वह जानकारी आ जायगी 
  • इसी तरह से आप पीएम आवास योजना क़िस्त ऑनलाइन चेक कर सकते है 

Read More - लाडो प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

पीएम आवास योजना की पहली क़िस्त 

Pm Awas Yojana  पहली क़िस्त जब आवेदक का नाम आवास योजना लिस्ट में आ जाता है उसके बाद आवेदक जहा घर बनाता है उस थान की GEO टैगिंग की जाती है और Geo टेगिंग पूरी होने के बाद पहले क़िस्त 15000 रूपए आवेदक बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते है |

आवास योजना की दूसरी क़िस्त 

पीएम आवास योजना की दूसरी क़िस्त जब घर निर्माण का कार्य आधे के लगभग हो जाता है उसके बाद 60000 रूपए की क़िस्त बैंक खाते में सरकार द्वारा भेजी जाती है |

पीएम आवास योजना की तीसरी क़िस्त 

आवास योजना की तीसरी क़िस्त जब घर निर्माण छत तक का कार्य होने के बाद 45000 रूपए की क़िस्त बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है 

FAQ

Pm Awas Yojana Kist Check Online ?

schemes

पीएम आवास योजना में मिलने वाली क़िस्त ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले pmayg.nic.in वेबसाइट पर जाए इसके बाद Awassoft पर क्लिक करे फिर मेनू में Report पर क्लिक करके Epayment पर क्लिक करके लॉग इन करे फिर आप किसी भी लाभार्थी की क़िस्त चेक कर सकते है |

आवास योजना में कितनी क़िस्त मिलती है ?

schemes

पीएम आवास योजना में कुल तिन क़िस्त मिलती है जिसमे पहली क़िस्त 15000 रूपए और दूसरी क़िस्त 60000 रु व तीसरी क़िस्त 45000 रूपए क़िस्त मिलती है |

Comments Shared by People

👤

Sunil bhagawan Dalsingare

2024/07/052500000 account no .3682593693 modi sharkar hep