Solar Panel Price and Subsidy: सॉलर पैनल की कीमत व सब्सिडी
भारत में मोदी सरकार सॉलर उर्जा पर अधिक ध्यान आकर्षित कर रही है ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जी द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है इस योजना में हर परिवार को मुफ्त में बिजली मिल सके इसके लिए सॉलर सब्सिडी का प्रावधान किया गया है यानी सॉलर सिस्टम स्थापित करना महंगे होते है इसी लिए सरकार अब गरीब परिवारों को सॉलर लगवाने पर सब्सिडी प्रदान करेंगे जिससे गरीब परिवार भी अपने घरो की छतो पर सोलर स्थापित कर सकेंगे और मुफ्त में बिजली का उपयोग कर पायंगे |
बहुत से लोग जो यह जानना चाहते है की सूर्य घर योजना में जो सोलर सिस्टम घरो की छतो पर लगाए जायंगे उन सॉलर पैनल की कीमत (Price) क्या होगी व इन पर सब्सिडी क्या मिलेंगी जैसे अगर 1 KW का सॉलर पैनल कितने रूपए का होगा व सरकार द्वारा इस पर कितनी सब्सिडी दी जायगी |
Table of Contents
- Solar Panel Price and Subsidy: सॉलर पैनल की कीमत व सब्सिडी
- सॉलर पैनल की कीमत व सब्सिडी
- 1 KW Solar Panel Price and Subsidy
- 2 किलो वाट के सोलर की कीमत व सब्सिडी
- 3 Kw Solar Panel Price and Subsidy
- सोलर पैनल पर मिलने वाली अधिकतम सब्सिडी
- Related Link
- FQA
- 1kw सोलर पैनल की प्राइस कितनी है ?
- 1 किलो वाट सोलर पैनल पर कितनी सब्सिडी मिलती है ?
- 2 KW Solar Panel Price ?
- 2 किलो वाट के सोलर पर सब्सिडी कितनी मिलती है ?
- 3 KW के सोलर की प्राइस ?
- 3 KW के सोलर पर सब्सिडी कितनी मिलती है ?
- Comments Shared by People
सॉलर पैनल की कीमत व सब्सिडी
अगर आप भी यह जानने की इन्छुक है की सॉलर पैनल की कीमत व सब्सिडी कितनी मिलती है व कितने किलो वाट के सॉलर पर कितनी सब्सिडी दी जाती है तो हमने इस लेख में विस्तार से समझाया है की 1 किलो वाट के सोलर की कीमत कितनी है व सब्सिडी कितनी मिलती है 2 KW के सोलर की कीमत व सब्सिडी इसी तरह 3, 4, 5 .. आदि सोलर पैनल की कीमत व सब्सिडी का विवरण निचे दिया गया है |
1 KW Solar Panel Price and Subsidy
1 किलो वाट के सोलर पैनल की कीमत 50 हजार रूपए तक है और सरकार द्वारा 1 किलो वाट के सोलर पर 30 हजार रूपए तक सब्सिडी प्रदान की जाती है यह सब्सिडी आपको सिर्फ सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर लगवाने पर ही मिलती है |
तो अगर आपको सिर्फ 1 KW Solar Panel की आवश्यकता है तो आप PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के तहत आवेदन करके सोलर लगवा सकते है जिसमे आपको 50,000 रूपए तक खर्चा आयगा जिसमे सरकार आपको 30,000 रूपए तक सब्सिडी प्रदान कर देगी जिसके बाद आपको यह सोलर 20 हजार रूपए में पड़ेगा |
2 किलो वाट के सोलर की कीमत व सब्सिडी
अगर आपको 2 किलो वाट का सोलर पैनल लगवाना है तो 2KW Solar Panle Price 78000 रूपए तक है और 2 किलो वाट क सोलर पर सरकार 60,000 रूपए तक की सब्सिडी प्रदान देती है जो सूर्य घर योजना के तहत ही मिलेगी |
2 kw के सोलर पैनल घर की छत पर लगवाने के लिए कुल खर्चा 78,000 रूपए तक का आता है जिसमे सरकार 60,000 रूपए तक की सब्सिडी प्रदान कर देती है जिससे कुल लागत 18,000 रूपए होती है |
3 Kw Solar Panel Price and Subsidy
3 किलो वाट के सोलर पैनल की कीमत 1 लाख रूपए से लेकर 1.20 लाख रूपए तक है जो अलग अलग कम्पनियों द्वारा ली जाती है सोलर के अनुसार और अगर बात करे की 3 KW Solar Panel Subsidy की तो इसमें सरकार 78000 रूपए तक की सब्सिडी प्रदान करती है |
अधिकतर लोग 3 किलो वाट के सोलर अपने घर छतो पर लगवाते है क्यों की 3 किलो वाट का सोलर पैनल हर महीने 300 यूनिट तक बिजली बनाता है और सरकार अधिकतम subsidy भी 78,000 रूपए तक देती है |
सोलर पैनल पर मिलने वाली अधिकतम सब्सिडी
1 से 3 किलो वाट के सोलर पर अलग अलग सब्सिडी दी जाती है और इसके आगे अधिकतम सब्सिडी 78000 रूपए दी जाती है यानी एक किलो वाट सॉलर पैनल पर 30000 रूपए सब्सिडी जाती है 2 KW Solar Panel पर 60,000 रूपए सब्सिडी प्रदान की जाती है और 3 किलो वाट व इससे अधिक पर 78000 रूपए अधिकतम सब्सिडी दी जाती है |
यानी 3 किलो वाट या इससे अधिक के कितने भी KW के सोलर पैनल लगवाए आपको अधिकतम सब्सिडी 78 हजार रूपए हो मिलेगी इसमें कई लोगो के मन में यह सवाल भी होगा की क्या 10 KW के सोलर पर सब्सिडी मिलेगी तो हां 5 KW 10 KW आदि पर सब्सिडी मिलेगी जो 78000 रूपए ही होगी |
Related Link
FQA
1kw सोलर पैनल की प्राइस कितनी है ?
1 किलो वाट के सोलर पैनल घर की छत पर लगाने की प्राइस 50,000 रूपए तक है | कुछ सोलर कंपनिया इससे कम व अधिक भी चार्ज करती है
1 किलो वाट सोलर पैनल पर कितनी सब्सिडी मिलती है ?
1KW Solar Panel पर 30,000 रूपए तक सब्सिडी मिलती है यह सब्सिडी भारत सरकार द्वारा Pm Surya Ghar Muft Bijli Yojana के तहत दी जाती है |
2 KW Solar Panel Price ?
2 किलो वाट के सोलर पैनल की प्राइस 78,000 रूपए तक है घर की छत पर सोलर सिस्टम स्थापित करने में 2 KW के सोलर को स्थपित करने का कुल खर्च है
2 किलो वाट के सोलर पर सब्सिडी कितनी मिलती है ?
2 KW के सोलर पैनल लगाने पर सरकार द्वारा मिलने वाली सब्सिडी 60,000 रूपए है यह सब्सिडी भी प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत मिलती है |
3 KW के सोलर की प्राइस ?
3 किलो वाट के सोलर पैनल की प्राइस 1 लाख रूपए से 1.20 लाख रूपए तक है जो अलग सोलर सिस्टम के अनुसार है इसमें अलग अलग कंपनियों के प्राइस आती है |
3 KW के सोलर पर सब्सिडी कितनी मिलती है ?
3 किलो वाट का सोलर पैनल पर 78,000 रूपए तक सब्सिडी मिलती है अगर 3 किलो वाट या इससे अधिक के जितने KW के सोलर पैनल होंगे उन पर अधिकतम 78 हजार रूपए तक सब्सिडी दी जाती है |
Comments Shared by People