Low cibil score Loan Apply - कम सिबिल स्कोर पर लोन कैसे ले
आज लोन देने से पहले बैंक व्यक्ति का सिबिल स्कोर चेक करती है और उसके बाद ही लोन प्रदान करती है सिबिल स्कोर यह बताता है की व्यक्ति का बैंको के साथ व्यवहार कैसे है और क्या व्यक्ति बैंक द्वारा दिया जाने वाला लोन चुकता कर पायगा यह सब सिबिल स्कोर बैंक को आस्वासन प्रदान करता जिन व्यक्तियों का सिविल स्कोर अच्छा होता है उन्हें बैंक जल्दी लोन प्रदान कर देता है और जिन लोगो का सिविल स्कोर खराब होता है उन्हें बैंक लोन नहीं प्रदान करते है | साथ में आपको यह भी पता होना चाहिए की बैंक दो तरह के लिए प्रदान करते है पहला सिक्योर लोन इस तरह के लोन में बैंक आपकी किसी वस्तु की गारंटी के तोर पर गिरवी रखता है और दूसरा अनसिक्योर लोन जैसे पर्सनल लोन तो इस तरह के अनसिक्योर लोन बैंक सिर्फ अच्छे सिविल स्कोर वाले लोगो को अधिक प्रदान करता है |
लेकिन एसा नहीं है की जिन लोगो का सिविल स्कोर कम होता है उन्हें लोन नहीं मिलता है उन्हें भी लोन मिलता है जिसकी कंडीशन होती है व कुछ प्रोसेस होती है जिसके माध्यम से कम cibil Scor वाले भी लोन ले सकते है |
cibil score क्या होता है
सिबिल स्कोर व्यक्ति का बैंको के साथ लेने का व्यवहार का एक रिकॉर्ड होता है जिससे यह पता लगाया जा सकता है की व्यक्ति कितना सक्षम है और व्यक्ति का बैंक के साथ लेन दें व्यवहार कैसा है जब कोई बैंक से लोन लेता है तो पहली बार में व्यक्ति का कोई सिविल स्कोर नहीं आता है उसके बाद अगर पहली बार में जब व्यक्ति लोन लेता है उसके बाद उस लोन को व्यक्ति अगर समय पर चुकता करता है तो सिविल स्कोर बढ़ता है और जैसे जैसे बैंक के साथ लेन देन बढ़ते जाते है वैसे वैसे सिविल स्कोर बढ़ता जाता है लेकिन जो व्यक्ति लोन लेकर समय पर वापस चुकता नहीं करता है या फिर बैंक द्वारा डीफोल्टर घोषित होने पर सिबिल स्कोर कम हो जाता है |
Read More - आधार कार्ड से लोन कैसे ले
Best Cibil Score कितना होता है
अगर किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर 750 व इससे से अधिक है तो वह बेस्ट सिबिल स्कोर होता है अगर सिबिल स्कोर 600 से 750 तक होता है वह भी अच्छा होता है लेकिन अधिकतर लोगो का सिबिल स्कोर जिनका एवरेज होता है वह 550 से 650 तक होता है अगर किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर 550 से कम होता है तो यह अच्छा सिबिल स्कोर नहीं होता है इसी लिए हमेशा 700 या 750 तक का सिबिल स्कोर मेन्टेन रखने को कहा जाता है ताकि जब भी लोन की आवश्यकता होती बैंक आसानी से लोन प्रदान कर दे |
कम सिबिल स्कोर में लोन कैसे ले
आपने अक्षर सुना होगा की कम सिबिल स्कोर वाले व्यक्ति को बैंक लोन नहीं देती है एसा नहीं बैंक तब तक किसी को भी लोन प्रदान नहीं करती है जब तक बैंक को यह भरोसा ना दिलाया जाए की बैंक का पैसा वापस चुकता कर दिया जायगा इसके लिए बैंक सिबिल स्कोर से यह पता लगाती है की यह व्यक्ति लोन राशी चुकता कर पायगा कम सिबिल स्कोर वाले व्यक्ति को कम लोन राशी प्रदान की जाती है और कई बैंक कई तरह के पर्सनल लोन प्रदान कर देती है |
अत : आप कम सिबिल स्कोर होने पर लोन के लिए अप्लाई कर सकते है लेकिन इसमें आपको कम राशी जैसे 10 हजार से 50 हजार तक लोन राशी के लिए अप्लाई करना चाहिए ताकि आपका लोन अप्लाई आवेदन अप्प्रूवल हो जाए |
Read More - फोन पे लोन कैसे ले, 500000 तक का पर्सनल लोन
कम सिबिल स्कोर के साथ मिलने वाले लोन
अगर किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर कम है तो कई प्रकार के लोन जैसे पर्सनल लोन , होम लोन , एजुकेशन लोन आदि प्रकार के लोन मिल जाते है जिसमे कुछ सरकारी योजनाओ के माध्यम से और कुछ बैंक द्वारा प्रदान किए जाते है |
- पर्सनल लोन
- होम लोन
- गोल्ड लोन
- प्रोपर्टी लोन
- एजुकेशन लोन
लोन लेने के लिए आवश्यक सिबिल स्कोर
ज्यादातर यह लोन के आधार पर देखा जाता है जिसमे पर्सनल लोन में सिबिल स्कोर होना जरुरी है जिसमे लोन लेने के लिए 550 से अधिक सिबिल स्कोर होना चाहिए जिसके बाद अगर 650 सिबिल स्कोर है तो यह Good माना जाता है और अगर 750 से अधिक cibil score होता है तो बैंक बिना आना कानी किए आसानी से लोन प्रदान करती है क्यों की 750 से अधिक का सिबिल स्कोर अधिक अच्छा माना जाता है
लोन से जुड़े लिंक
बिज़नस | कम लागत के बेस्ट 100 छोटे बिज़नस |
मुद्रा लोन | बिज़नस करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना ले |
बिज़नस | ट्यूशन बिज़नस शुरू करे 0 लगत के साथ |
Business List | All Best Business List |
Comments Shared by People