लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन - Loan Band Karne Ke Liye Application In Hindi
जब भी हमें पैसो की जरूरत होती है तो ऐसे में हम बैंक से लोन लेते है इसके बाद हम बैंक को लोन पैसा ब्याज के साथ में धीरे धीरे किस्तों में या एक साथ चुकाते है इसके बाद बैंक हमारे लोन अकाउंट को बंद कर देता है लेकिन हमें अपना लोन अकाउंट बंद करवाने के लिए बैंक को लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखना होता है, इसके बाद बैंक द्वारा खाताधारक का लोन अकाउंट बंद कर देता है लेकिन बहुत सारे लोग आज भी लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखना नही जानते है.
इसी लिए में आपको इस लेख में लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें से जुडी जानकारी देने वाला हूँ. आपके लोन की सभी किस्ते जमा होने के बाद भी अगर लोन अकाउंट बंद नही होता है तो ऐसे में आपको आगे चलकर के कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है इसी लिए लोन अकाउंट बंद करवाना जरुरी होता है. लेकिन आज के समय में लगभग बैंक के ग्राहकों को लोन अकाउंट बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखना नही आता है इसी लिए आपको निचे लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखने के बारे में पूरी प्रोसेस दिया गया है.
Table of Contents
- लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन - Loan Band Karne Ke Liye Application In Hindi
- लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
- यह भी पढ़ें -
- लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन के लिए जरुरी बातें
- लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें हिंदी में
- यह भी पढ़ें -
- बैंक से लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते है
- ईएमआई लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें - EMI Loan Band Karne Ke Liye Application Kaise Likhe
- सारांश
- लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
- लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखने से क्या होता है?
- लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन में क्या क्या जानकारी देनी होती है?
- Comments Shared by People
लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
जब हम कभी बैंक से लोन लेते है तो हमें एक निश्चित समय अवधि में लोन का पैसा वापिस करना होता है जिसमे जब हम बैंक का कर्जा पूरी तरह से ब्याज के साथ में चूका देता है तब हमें बैंक से कर्जा मुक्त होने का दावा करने के लिए बैंक को लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखना होता है. इससे हमें आगे कभी भी दुसरे या इसी बैंक से लोन लेने में किसी भी तरह की परेशानी नही होगी, क्योंकि बैंक की लोनदाता की सूचि से आपका नाम हटा दिया जाता है. इसी लिए लोन की किस्तों पूरी हो जाने पर आपको लोन अकाउंट बंद जरुर करवाना चाहिए.
लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन में आपको कुछ जरुरी जानकारी देनी होती है की अपने लोन का पैसा बैंक को ब्याज के साथ में चूका दिया है और अब आप लोन वाला अकाउंट बंद करवाना चाहते है, जिसके लिए अपने बैंक को लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखा है. इसके बाद बैंक आपके एप्लीकेशन के अनुसार आपका आपका लोन अकाउंट बंद कर देता है.
यह भी पढ़ें -
बैंक ऑफ बड़ौदा से 100000 का लोन कैसे मिलेगा
जियो फाइनेंस होम लोन अप्लाई ऑनलाइन
लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन के लिए जरुरी बातें
जब भी आप लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखें तो निचे दी गई सभी जरुरी बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे -
- लोन बंद के लिए एप्लीकेशन लिखने के लिए आपको सफेद और सादे कागजा का इस्तेमाल करना है.
- एप्लीकेशन में लिखते समय काटा काटी और नामों के साथ में बारी बारी में छेड़खानी नही करनी है. लिखी साफ़ होनी चाहिए.
- एप्लीकेशन लिखते समय नाम, खाता संख्या, मोबाइल नंबर आदि सही लिखें.
- लोन बंद के लिए एप्लीकेशन को काला या नीला ही पेन से लिखे.
- एप्लीकेशन में वही नाम लिखे जो आपके डॉक्यूमेंट में है.
- अगर एप्लीकेशन में किसी भी प्रकार के गलती/त्रुटी होती है, तो एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर दिया जाता है.
लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें हिंदी में
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
एसबीआई बैंक, पल्लू
विषय: लोन बंद कराने के संबंध में एप्लीकेशन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं जसवंत आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा पल्लू में मेरा बचत खाता है. जिसका अकाउंट नंबर 22222xxxxxxxxx है. मैंने मार्च 2023 में 2,00,000 लाख का होम लोन आपके बैंक के द्वारा लिया था. लेकिन कुछ समय से आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते मैं पिछले दो से तीन महीने से बैंक की किश्त चुका पाने में असमर्थ रहा हूं, इसलिए मैंने अपना बैंक लोन खाता बंद करना चाहता हूँ.
अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे इस परिस्थिति में लोन खाता संख्या xxxxxx के बंद करने की कृपा करें, फिर मेरा परिस्थिति ठीक होने के बाद मैं आपके ऋण को ब्याज सहित भुगतान करके खाता बंद करना चाहता हूँ. इसके लिए में सदा आपका आभारी रहूँगा.
धन्यवाद !
दिनांक: …..../…..../........…
प्रार्थी का नाम: ………………
खाता संख्या: ……………….
मोबाइल नंबर: ………………..
पता: …………………….
हस्ताक्षर…………………..
यह भी पढ़ें -
फोन पे लोन कैसे ले, 500000 तक का पर्सनल लोन
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2024 आवेदन, पात्रता, लाभ
पैन कार्ड से लोन कैसे ले - लोन कितना और पूरा प्रोसेस जाने
बैंक से लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते है
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
पंजाब नेशनल बैंक, पल्लू
विषय: लोन बंद कराने के संबंध में आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं लालचंद आपके पंजाब नेशनल बैंक में एक खाताधारक हूँ. और बैंक शाखा पल्लू में मेरा बचत खाता है. जिसका अकाउंट नंबर 333333xxxxxxx है. मैंने अप्रैल 2023 में 5 लाख का लोन आपके बैंक के द्वारा लिया था. और मैंने लोन की राशी को समय के अंदर ही पूरी ब्याज के साथ जमा कर दिया है. लेकिन मेरा लोन बंद नही हुआ है. क्योकि मेल की माध्यम से मुझे इनफार्मेशन मिला था. इसलिए मैं लोन अकाउंट को बंद करने के लिए प्राथना करता हूँ.
अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे लोन को अकाउंट को करें, और मुझे (NOC) No Objection Certificate देने की कृपा करे, इसके लिए में सदा आपका आभारी रहूँगा.
धन्यवाद !
दिनांक: ……./……./………
प्रार्थी का नाम: ………………
खाता संख्या: ……………….
मोबाइल नंबर: ……………….
पता: ……………………..
हस्ताक्षर……………………
ईएमआई लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें - EMI Loan Band Karne Ke Liye Application Kaise Likhe
अगर आपने ईएमआई के माध्यम से बैंक से लोन लिया है लेकिन आप समय पर बैंक के लोन की ईएमआई चुकाने में असर्मथ है, तो लोन अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन देकर लोन बंद कर सकते है. ईएमआई लोन बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है. -
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
एसबीआई बैंक, पल्लू
विषय: ईएमआई लोन बंद कराने हेतु एप्लीकेशन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं मदन लाल आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा पल्लू के एसबीआई बैंक शाखा में मेरा बचत खाता है. जिसका अकाउंट नंबर 1022xxxxxxxx है. मैंने जनवरी 2023 में तीन लाख का लोन बैंक के द्वारा लिया था. लेकिन कुछ वित्तीय स्थिति खराब होने कारण मैं पिछले चार महीने से बैंक की ईएमआई चुकाने में असमर्थ रहा हूं, इसलिए मैंने अपना बैंक लोन खाता बंद कर वन टाइम सेटलमेंट करना चाहता हूँ. और ब्याज सहित एक बार में भुगतान करके खाता बंद करना चाहता हूँ.
अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे इस परिस्थिति में लोन खाता संख्या 222222xxxxxxxxx के बंद करे और वन टाइम सेटलमेंट करने के लिए कृपा करें, इसके लिए में सदा आपका आभारी रहूँगा.
धन्यवाद !
दिनांक__……./……./……
प्रार्थी का नाम: ………………
खाता संख्या: ……………….
मोबाइल नं: ………………..
पता: ……………………..
हस्ताक्षर……………………
सारांश
दोस्तों हम पैसो की जरूरत पड़ने पर बैंक से लोन लेते है जिसमे घर बनाने के लिए होम लोंन, खेती के लिए फसली ऋण, कार खरीदने के लिए वाहन ऋण और अन्य कई प्रकार के लोन लेते है. लेकिन जब हम बैंक का पूरा लोन ब्याज दर के साथ चूका देते है तो हमें बैंक हमें कर्ज से मुक्त होने का प्रमाण पत्र देता है जिसमे लिखा होता है की आपने इस बैंक का पूरा कर्जा ब्याज सहित चूका दिया है और अब आपके उपर किसी भी प्रकार का ऋण बकाया नही है. लेकिन इसके लिए हमें बैंक को एप्लीकेशन लिखना होता है इसके बाद बैंक हमारा बैंक लोन बंद कर देता है. इसी लिए हमने आपको इस लेख में लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे से जुडी जानकारी को दिया गया है. अगर आपको इस लेख में दी गई जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.
लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन में आपको कुछ जरुरी जानकारी देनी होती है की अपने लोन का पैसा बैंक को ब्याज के साथ में चूका दिया है और अब आप लोन वाला अकाउंट बंद करवाना चाहते है, जिसके लिए अपने बैंक को लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखा है. इसके बाद बैंक आपके एप्लीकेशन के अनुसार आपका आपका लोन अकाउंट बंद कर देता है.
लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखने से क्या होता है?
जब हम बैंक का पूरा लोन ब्याज दर के साथ चूका देते है तो हमें बैंक हमें कर्ज से मुक्त होने का प्रमाण पत्र देता है जिसमे लिखा होता है की आपने इस बैंक का पूरा कर्जा ब्याज सहित चूका दिया है और अब आपके उपर किसी भी प्रकार का ऋण बकाया नही है. लेकिन इसके लिए हमें बैंक को एप्लीकेशन लिखना होता है इसके बाद बैंक हमारा बैंक लोन बंद कर देता है.
लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन में क्या क्या जानकारी देनी होती है?
लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन में आपको अपना अकाउंट नंबर, बैंक का नाम, बैंक शाखा का नाम और एड्रेस, मोबाइल नंबर, हस्ताक्षर, लोण अमाउंट आदि जानकारी को सही सही से भरना होता है.
Comments Shared by People