Loan Plan All Govt Loan Scheme
Loan Scheme, सरकारी लोन योजनाए

Menu

ड्राइविंग स्कूल बिज़नस शुरू कैसे करे |

Category: business-idea » by: Monika » Update: 2024-05-13

Driving School Business : - ड्राइविंग स्कूल बिज़नस जिसे कोई भी आसानी से शुरू कर सकता है और इसमें बहुत कम लगत में शुरू किया जा सकता है आज के समय महिला पुरुष हर कोई गाड़ी चलाना सिख रहे है एसे में ड्राइविंग स्कूल बिज़नस शुरू करके अपनी आय को बढाया जा सकता है अगर आपको ड्राइविंग स्किल आती है तो आप स्वय इस बिज़नस को शुरू कर सकते है और Driving School Business शुरू करने के लिए आपके पास एक कोई भी गाड़ी है तो उससे भी यह बिज़नस शुरू कर सकते है इस लेख में हम जानेगे की ड्राइविंग स्कूल बिज़नस कैसे शुरू किया जाता है कितनी लगत आती है और क्या क्या प्रोसेस होती है ड्राइविंग स्कूल बिज़नस शुरू करने में |

Driving School Business करना एक आसान बिज़नस है साथ में अगर आप अधिक आबादी वाले क्षेत्र में रहते है तो इसमें आपको अधिक कमाई हो सकती है कई ड्राइविंग स्कूल बिज़नस सालाना 20  से 30 लाख रूपए तक की कमाई करते है ड्राइविंग स्कूल बिज़नस में अधिक स्किल की आवश्यकता नहीं होती है जो लोग ड्राइविंग सीखने चाहते है उन्हें ड्राविंग सिखाना होता है इसमें आपको ड्राइविंग सिखाने की स्किल होना चाहिए ताकि आप हर तरह के व्यक्ति को आसानी से ड्राइविंग के बारे में समझा सको |

ड्राइविंग स्कूल बिज़नस Driving School Business

ड्राइविंग स्कूल बिज़नस के बारे में विवरण 

अगर आप भारत में ड्राइविंग स्कूल बिज़नस शुरू करते है तो इसके लिए आपको कई नियमो को ध्यान में रखना होता है भारत सरकार के नियमो के अनुसार वैसे तो कोई भी 21 वर्ष से अधिक आयु का व्यक्ति ड्राइविंग स्कूल शुरू कर सकता है साथ में ड्राइविंग स्कूल शुरू करने के लिए हाई स्कूल पास होना जरुरी है या फिर हाई स्कूल के बराबर का कोई डिप्लोमा होना चाहिए | ड्राइविंग स्कूल शुरू करने के लिए आप लाइसेंस लेना होगा उसके बाद ही आप ड्राइविंग स्कूल शुरू कर सकते है |

ड्राइविंग स्कूल यानी ड्राइविंग प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए एक लाइसेंस दिया जाता है जो ड्राइविंग लाइसेंस से अलग होता है इसके साथ ड्राइविंग स्कूल बिज़नस को रजिस्ट्रेशन करवाना होता है जिसके बाद ही कोई व्यक्ति ड्राइविंग स्कूल बिज़नस शुरू कर सकता है यह लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन आसानी हो जाते है | 

Driving School Business Keypoint

Business NameDriving School
इनकमबिज़नस आकर के अनुसार
लागतबिज़नस एरिया व आकर के अनुसार 
मेम्बर2 से 3
आवश्यकलाइसेंस व एजुकेशन 

1 ड्राइविंग स्कूल बिज़नस के लिए प्रोजेक्ट तैयार करे |

किसी भी बिज़नस को शुरू करने के लिए उस बिज़नस का प्रोजेक्ट बनाया जाता है जिससे यह तय किया जाता है बिज़नस किस तरह का होगा और बिज़नस में हम क्या क्या सर्विस प्रदान करेंगे और किस तरह से सर्विस प्रदान करेंगे वो सभी बिज़नस प्रोजेक्ट में बनाए ताकि बिज़नस शुरू करने में आसानी हो ड्राइविंग स्कूल बिज़नस के लिए भी आपको पहले प्रोजेक्ट बनाना चाहिए जिसमे ड्राइविंग टाइमिंग क्या होगी , ड्राइविंग के लिए फीस कितनी रखी जायगी किस किस तरह से ड्राइविंग सिखाया जायगा आदि जैसे अपनी करी योजनाओ को के लिए प्रोजेक्ट तैयार करे ताकि आपको पता रहे की आपको अपने बिज़नस किस तरह से सेटअप करना है |

2 ड्राइविंग स्कूल बिज़नस रजिस्ट्रेशन करवाए और स्कूल लाइसेंस प्राप्त करे 

जब आप अपने कार्य रूप रेखा का प्रोजेक्ट तैयार कर लेते है उसके बाद आपको अपने ड्राइविंग स्कूल बिज़नस को रजिस्ट्रेशन करना चाहिए और ड्राइविंग स्कूल लाइसेंस के अप्लाई करके लाइसेंस प्राप्त करे इसके बाद अपने बिज़नस को सेटअप करना शुरू करे और आवश्यक सुविधाए अपने बिज़नस में सामिल करे |

3 ड्राइविंग स्किल के लिए अपनी एक गाइड लाइन तैयार करे 

आपको किस तरह से ड्राइविंग सिखानी है इसके लिए बेस्ट गाइडलाइन तैयार करे जिससे कम समय अछि ड्राइविंग स्किल सिखा सके जो आसान हो इसके लिए आपको अपने बिज़नस नए नए रूल व गाइडलाइन तैयार करनी चाहिए |

4 अपनी स्किल के लिए फीस फिक्स करे और कई तरह के प्लान बनाए 

ड्राइविंग स्कूल बिज़नस में ड्राइविंग सिखाने के लिए आप अलग अलग समय के अनुसार प्लान बना सकते है और उसके अनुसार अपनी फीस निर्धारित कर सकते है इसके लिए आपको अपने हर प्लान को बेस्ट तरीके सेटअप करके उस पर फीस फिक्स करनी चाहिए जिससे ग्राहक अपने अनुसार प्लान के साथ ड्राइविंग सिख सके |

5 अपने बिज़नस का बजट बनाए 

आपको अपने ड्राइविंग स्कूल बिज़नस के लिए एक बजट निर्धारित करना चाहिए और अपने बिज़नस को बढ़ाने के लिए हर महीने एक बजट रखना चाहिए जो प्रचार प्रसार के लिए हो जिससे आपके ग्राहक बढे |

ड्राइविंग स्कूल बिज़नस को बढ़ाने के जरुरी 

ड्राइविंग स्कूल बिज़नस को बढ़ाने के लिए आपको अपने एरिया में प्रचार करना चाहिए जिससे लोग जान सके इसके अलावा आपके बिज़नस के बारे में सोशल मीडिया में प्रचार करना चाहिए google busines profile के माध्यम से , फेसबुक के माध्यम से जिससे अधिक से अधिक लोगो को आपके बिज़नस के बारे में पता चले आपके ग्राहकों में बढ़ोतरी हो |

Comments Shared by People

RECENT