How to take online loan from Bank of India || बैंक ऑफ इंडिया Loan ऑनलाइन Apply
Bank of India Online Loan Process :- बैंक ऑफ इंडिया एक राष्ट्रियकृत बैंक है जो भारत में 1906 में शुरू हुआ था और इसका राष्ट्रीयकरण जुलाई 1969 को हुआ था बैंक की भारत में विशिष्ट शाखाओं सहित सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 5100 से अधिक ब्रांच है साथ में यह बैंक ऑनलाइन भी कई तरह की सेवाए प्रदान करता है जैसे क्रेडिट कार्ड , लोन , व अन्य इस लेख में हम जानेगे की Bank of India से ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कैसे कर सकते है व बैंक ऑफ़ इंडिया से ऑनलाइन कोन कोनसे लोन के लिए अप्लाई कर सकते है |
अगर आपके नजदीकी में बैंक ऑफ इंडिया है या आपका बैंक खाता इस बैंक में है और आप इस बैंक के माध्यम से लोन के लिए अप्लाई करना चाहते है तो ऑनलाइन किस किस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है साथ में बैंक द्वारा मिलने वाले लोन पर ब्याज दर क्या होती है यह सर्विस आपको ऑनलाइन मिल जायगी | बैंक ऑफ़ इंडिया की सभी सर्विस bankofindia.co.in वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते है जो Bank Of India की ऑफिसियल वेबसाइट है |
Table of Contents
- How to take online loan from Bank of India || बैंक ऑफ इंडिया Loan ऑनलाइन Apply
- बैंक ऑफ इंडिया ऑनलाइन सर्विस
- Online loan from Bank of India Keypoint
- Bank of India Online Loan के प्रकार
- बैंक ऑफ़ इंडिया लोन पर ब्याज दरे
- Loan EMI Calculator
- Bank of India Loan Apply Documents
- बैंक ऑफ इंडिया लोन ऑनलाइन प्रोसेस || Bank of India Loan Online Process
- Bank Of India Loan Helpline Number
- सोलर पैनल के लिए भी ले सकते बैंक ऑफ़ इंडिया से लोन |
- लोन से सम्बन्धित लिंक |
- FAQ
- बैंक ऑफ इंडिया कोन कोनसे लोन प्रदान करती है ?
- क्या बैंक ऑफ़ लाइन ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई करती है ?
- bank of india लोन पर ब्याज दर क्या लेती है ?
- Bank Of india Helpline Number क्या है ?
- Comments Shared by People
बैंक ऑफ इंडिया ऑनलाइन सर्विस
Bank of India ऑनलाइन सभी तरह की सेवाए प्रदान करता है जैसे इन्टरनेट बैंकिंग, Loans, Credit Card, ATM Card, Current Account आदि हम जानेगे बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन लोन के बारे में जिसमे यह बैंक ऑनलाइन presonal Loan , Business Loan, Home Loan, Education Loan, की सर्विस ऑनलाइन उपलब्ध कराती है अगर आपको लोन की आवश्यकता है और आप Bank fof India से लोन के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपके पास ऑनलाइन घर बैठे लोन के लिए अप्लाई करने के आप्शन उपलब्ध है जिससे आपको कही जाने की आवश्यकता नहीं | Bank of India से लोन ले से पहले आपको कुछ पात्रता व जानकारी होना आवश्यक है अन्यथा आपको ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद भी लोन नहीं मिलेगा तो हमें गाइडलाइन के अनुसार लोन के लिए अप्लाई करे |
Read More - View thousands of loan plans online
Online loan from Bank of India Keypoint
नाम | बैंक ऑफ इंडिया |
टाइप | Bank of India Online Loan Apply |
Benefits | घर बैठे लोन के लिए अप्लाई ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से |
Service | Online Loan, Presonal Loan , Business Loan, Home Loan, Education Loan, etc |
Official website | bankofindia.co.in |
Contact | 022 6668 5661 |
Bank of India Online Loan के प्रकार
बैंक ऑफ़ इंडिया से वैसे तो कई तरह के लोन प्रदान किए जाते है लेकिन जो मुख्य लोन है उनमे से है Personal Loan, Home Loan, Vehicle Loan, Education Loan, Loan Against Property, Star Reverse Mortgage Loan, आदि और लोन सेवा जो ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है और इन लोन के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई करके प्राप्त कर सकते है |
- व्यक्तिगत कर्ज़ ऑनलाइन अप्लाई ,
- गृह ऋण ऑनलाइन अप्लाई,
- वाहन ऋण ऑनलाइन अप्लाई,
- शिक्षा ऋण ऑनलाइन अप्लाई,
- संपत्ति पर ऋण ऑनलाइन अप्लाई,
- स्टार रिवर्स मॉर्टगेज ऋण ऑनलाइन अप्लाई,
इसके साथ में आपको बिज़नस में आपके सिविल स्कोर व बिज़नस के अनुसार 59 मिनट के अंदर बिज़नस लोन प्रदान करने की सेवाए भी बैंक ऑफ़ इंडिया के पास अगर आप इन लोन के लिए सभी पत्रताओ को पूरा करते है तो आप इन लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर लोन प्राप्त कर सकते है |
बैंक ऑफ़ इंडिया लोन पर ब्याज दरे
Bank of India लोन पर ब्याज दर क्या लागु करता है यानी कितने % ब्याज दर पर लोन प्रदान करता है उसके लिए आपको यहा निचे जानकारी दी गई है | आपको बता दे की बैंक ब्याज दरे लोन व RBI के नियमो के अनुसार लागु करते है जो समय समय पर कुछ बदलती रहती है लेकिन एक अंदाजन लोन ब्याज दरे निम्न प्रकार से होती है |
- HOME LOAN = 8.40% ब्याज दर
- VEHICLE LOAN= 8.85% ब्याज दर
- PERSONAL LOAN = 10.85% ब्याज दर
- EDUCATION LOAN = 9.35% ब्याज दर
- LOAN AGAINST PROPERTY = 11.35% ब्याज दर
Loan EMI Calculator
अपने लोन पर ब्याज दर के साथ EMI Calcualate करने के लिए Online EMI Calculator का उपयोग करके आप लोन पर Totle ब्याज व लोन की किस्तों के बारे में जान सकते है आप जो भी लोन लेते है उस लोन को EMI व लोन अवधि के अनुसार जो लोन पर ब्याज लगता है उस ब्याज के अनुसार लोन का कैलकुलेशन कर सकते है |
Bank of India Loan Apply Documents
बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन लोन अप्लाई करने के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है जो यहा निचे लिस्ट दी गई है की आप ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई करते समय यह दस्तावेज अपने पास तैयार रखे |
- लोन आवेदक का आधार कार्ड |
- पैन कार्ड |
- आय प्रमाण पत्र |
- पासपोर्ट साइज़ फोटो |
- मोबाइल नंबर / Email ID
- अन्य दस्तावेज लोन के अनुसार लागु होंगे आप जिस तरह के लोन के लिए अप्लाई करते है उस तरह के लोन के लिए दस्तावेज की आवश्यकता होगी |
बैंक ऑफ़ इंडिया में लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको इस बैंक में अपना अकाउंट खुलवाना होता है इसके लिए आप ऑनलाइन अप्लाई करके भी अपना बैंक अकाउंट खुलवा सकते है |
बैंक ऑफ इंडिया लोन ऑनलाइन प्रोसेस || Bank of India Loan Online Process
Bank of India से लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यहा निचे दी गई गाइड लाइन को फॉलो करके आप ऑनलाइन लोन प्राप्त कर सकते है व अप्लाई कर सकते है |
- सबसे पहले आपको bankofindia.co.in ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |
- जिसके बाद आपके सामने होम पेज ओपन होगा इस तरह का
- अब होम पेज में आपको सबसे पहले लोन टाइप सेलेक्ट करना है जैसे Presonal Loan, Business Loan, आदि |
- इसके बाद लोन टाइप क्लिक करने के बाद Apply Now पर क्लिक करके आगे बढे |
- जब इस तरह का पेज ओपन होगा उसमे Apply Online पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपके सामने आपके लोन अप्लाई का फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको जंगी गई जानकारी भरना है |
- जानकारी भरने के बाद के बाद आगे के सभी प्रोसेस पूरा करके फॉर्म को सबमिट करना है |
- इस तरह से आप Bank of India Loan Apply कर सकते है ऑनलाइन |
Bank Of India Loan Helpline Number
बैंक ऑफ़ इंडिया लोन हेल्पलाइन नंबर 1800 103 1906 पर कॉल करके जानकारी व सहायता प्राप्त कर सकते है इसके अलावा आप Tollfree 022 6668 5661 पर कॉल करके भी सहायता प्राप्त कर सकते है |
सोलर पैनल के लिए भी ले सकते बैंक ऑफ़ इंडिया से लोन |
Bank of India से आप Solar Panel Yojana के तहत भी लोन के लिए अप्लाई करके लोन ले सकते है अपने घरो की छतो पर सोलर स्थापित करने के लिए व कई प्रकार की आवश्यकताओ के आधार पर बैंक ऑफ़ इंडिया से लोन ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है |
लोन से सम्बन्धित लिंक |
Bank of India Official website | bankofindia.co.in |
Animal Loan | गाय भैंस लोन योजना ऑनलाइन आवेदन |
Presonal Loan | आधार कार्ड से लोन कैसे ले |
Loan Scheme | Swarnima Loan Scheme Application |
Solar Loan | SBI Surya Ghar Loan Yojana Apply Online |
Loan Scheme | पीएम विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन करे |
FAQ
बैंक ऑफ इंडिया कोन कोनसे लोन प्रदान करती है ?
Bank Of India सभी तरह के लोन प्रदान करती है यह बैंक राष्ट्रियकर्त बैंक है जिससे आप presonal Loan, Business loan, Home Loan, Education Loan, Gold लोन जैसे सभी तरह के लोन ले सकते है |
क्या बैंक ऑफ़ लाइन ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई करती है ?
bank of india लोन पर ब्याज दर क्या लेती है ?
बैंक ऑफ़ इंडिया अलग अलग लोन व लोन राशी के अनुसार अलग अलग ब्याज दर लागु करती है जिसमे होम लोन 8.50 % ब्याज दर, एजुकेशन लोन पर 9.85% ब्याज दर आदि अलग अलग लोन के अनुसार ब्याज लेती है |
Bank Of india Helpline Number क्या है ?
bank of india custmer Care Number 1800 103 1906 है इसके अलावा लोन से सम्बन्धित सम्पर्क के लिए आप इस टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करके check कर सकते है 022 6668 5661
Comments Shared by People