Loan Plan

Loan Plan के बारे में

Loan Plan के बारे में

search icon

Menu

Loan Interest Calculator || Loan Plan

Loan Interest Calculator

5% 12

Rate this page

4.8
5

About Loan Interest Calculator 

Loan Interest Calculator एक बेस्ट कैलकुलेटर है जो Loanplan.org द्वारा Webapplication तैयार किया गया है इसके माध्यम से कोई भी कितने बड़े लोन का ब्याज कैलकुलेट कर सकता है साथ में समय के अनुसार लोन में बनने वाली क़िस्त का पता कर सकता है और टोटल लोन ब्याज सहित कितना होगा यह भी जान सकता है Loan Interest Calculator Application को इस तरह से तैयार किया गया है ताकि कोई भी आसानी से अपने लोन को कैलकुलेट कर सकते है |

Loan Interest Calculator एक ऑनलाइन एप्लीकेशन है इसके आपको किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देना होता है यह ओपन सोर्स एप्लीकेशन है जिसमे लोन ब्याज, लोन क़िस्त, टोटल लोन कैलकुलेटर के माध्यम से गणना की जा सकती है |

Loan EMI Calculator

लोन की EMI Calculate करने के लिए सबसे बेस्ट Application के माध्यम से आप Loan EMI Calculate कर सकते है जिसमे आप EMI भरने की समय अवधि के अनुसार EMI व ब्याज का कैलकुलेशन कर सकते है जैसे अगर आप हर महीने EMI नहीं भरते है आप हर 3 महीने से EMI भरते है तो 1 लाख रूपए लोन पर कितना ब्याज लगेगा व कितने EMI क़िस्त जमा करवानी होगी यह सुबकुछ आप "Loan EMI Calculator" के माध्यम से Calculate कर सकते है 

ब्याज की गणना कैसे की जाती है ब्याज निकालने के सूत्र

ब्याज को ऋण पर लगाया जाता है ताकि उससे लोगों को धनराशि का उपयोग करने की प्रेरणा हो और उसे प्रतिफल के रूप में बैंकों को मिले। ब्याज की गणना तीन मुख्य प्रकार के होती हैं: साधारण ब्याज, समाप्त ब्याज, और चक्रित ब्याज।

  1. साधारण ब्याज (Simple Interest): यह ब्याज की गणना धनराशि के मूल्य पर होती है, और इसे निम्नलिखित सूत्र से निकाला जाता है:

    साधारण ब्याज = प्रारंभिक धनराशि × ब्याज दर × समय / 100

    • प्रारंभिक धनराशि: ऋण की मूल राशि
    • ब्याज दर: ब्याज की दर
    • समय: धनराशि को लेने के लिए समय अवधि

    उदाहरण के लिए, अगर आपके पास 10,000 रुपये का ऋण है, जिस पर 5% साधारण ब्याज लगता है, और आपने इसे 2 वर्षों के लिए लिया है, तो ब्याज की गणना इस प्रकार होगी:

    साधारण ब्याज = 10,000 × 5 × 2 / 100 = 1,000 रुपये

  2. समाप्त ब्याज (Compound Interest): यह ब्याज की गणना धनराशि पर साधारण ब्याज को अधिक करके होती है, जिससे ब्याज की राशि बढ़ जाती है। इसे निम्नलिखित सूत्र से निकाला जाता है:

    समाप्त ब्याज = प्रारंभिक धनराशि × [(1 + ब्याज दर / 100) ^ समय] - प्रारंभिक धनराशि

    उदाहरण के लिए, उपरोक्त उदाहरण में, अगर ब्याज का लाभ वार्षिक रूप में जुड़ता है, तो समाप्त ब्याज की गणना इस प्रकार होगी:

    समाप्त ब्याज = 10,000 × [(1 + 5/100) ^ 2] - 10,000 = 1,025 रुपये

  3. चक्रित ब्याज (Reducing Balance Interest): इसमें ब्याज की गणना धनराशि के बकाया भाग पर होती है, जिससे प्रारंभिक धनराशि कम होती जाती है। इसे अक्सर कार ऋणों में उपयोग किया जाता है। ब्याज की गणना के लिए विभिन्न गणना पद्धतियाँ होती हैं, जो बैंक या ऋण प्रदाता द्वारा निर्धारित की जाती हैं।

ब्याज और लोन क़िस्त कैलकुलेटर

Loan Interest Calculator ; अपने लोन को कैलकुलेट करने के लिए सरल कैलकुलेटर जो आपको सही तरीके से आपके लोन को कैलकुलेट करके आपको उसका रिजल्ट प्रदान करता है इस Loan Interest Calculator के माध्यम से आप किसी भी लोन का ब्याज कैलकुलेट कर सकते है इसमें आपको सबसे पहले अपनी Currency Select करनी है इसके बाद आपको अपने लोन का अमाउंट Type करना है फिर Interest Rate (%): के अंदर आपको ब्याज दर सेलेक्ट करनी है और इसके बाद Installments (months) में आपको लोन समय महीने में की कितने महीनो में आप लोन को चुकता करेंगे अब आपको "Calculate Interest" बटन पर क्लिक करना है आपके सामने के रिजल्ट होगा जिसमे "Monthly Payment" यानी हर महीने आपको कितने रूपए या लोन का अमाउंट जमा करना है | "Total Payment" यानी आपको कुल कितने रूपए या अमाउंट आपको चुकता करना होगा | "Total Interest" यानी आपको कुल कितना ब्याज आपको देना होता है |

इस तरह से यह कैलकुलेटर आपको आपके द्वारा सेलेक्ट किए गए Loan Amount और ब्याज दर के अनुसार जितना आप समय सेलेक्ट करते है उसके अनुसार आपको लोन details प्रदान करता है 

Loan Interest Calculator Process

  • सर्व प्रथम Currency Select करे Dollar or INR etc.
  • अब Loan Amount भरे संख्या में |
  • इसके बाद Interest Rate (%) भरे |
  • फिर Installments months भरे |
  • अब Calculate Interest बटन पर क्लिक करे |
  • आपके लोन का रिजल्ट Loan Details में देखे |

लोन कितने प्रकार के होते है ?

How many types of loans are there : Loan मुख्यत तिन प्रकार के होते है इन जिसमे सॉर्ट टर्म लोन , मीडियम टर्म लोन, लॉन्ग टर्म लोन , इसके साथ लोन की श्रेणी के बात करे तो कई तरह के लोन होते है जैसे Home Loan, Business Loan, Gold Loan, Education Loan, आदि इन सभी लोन पर लगने वाले ब्याज को कैलकुलेट करने के लिए आप ऊपर दिए web Application के माध्यम से अपने लोन का ब्याज कैलकुलेट कर सकते है जिसमे आप Loan installment पता कर सकते है लोन पर कितना ब्याज लेगा वह पता कर सकते है साथ में आप अलग अलग इंटरेस्ट रेट सेलेक्ट करके हर तरह के लोन का ब्याज निकाल सकते

RECENT

CATEGORY