राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2024 : Rajasthan Ration Card List Online

Category: schemes » by: Monika » Update: 2024-06-25

राजस्थान राज्य के निवासी परिवारों के राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन जारी की गई है इस लिस्ट में उन राशन कार्ड धारियों के नाम नाम है जिनके राशन कार्ड बने हुए है साथ में राशन कार्ड में अब दो तरह के राशन कार्ड हो रहे है जैसे एक राशन कार्ड वो जिन राशन कार्ड पर 2 रूपए किलो वाला गेहू मिलता है और एक राशन कार्ड जो NFSA चालू नहीं है एसे में सभी तरह के राशन कार्ड कि डिटेल्स ऑनलाइन देखि जा सकती है Ration Card List के माध्यम से |

अगर आप भी राजस्थान से है तो यह आर्टिकल आपके लिए है इस आर्टिकल में हमने बताया है की आप किस तरह से राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देख सकते है घर बैठे अपने मोबाइल से साथ में अपने राशन कार्ड की डिटेल भी ऑनलाइन चेक कर सकते है |

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2024 : Rajasthan Ration Card List Online

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2024

खाद्य विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा नागरिको के राशन कार्ड की लिस्ट ऑनलाइन जारी की गई है ताकि कोई भी व्यक्ति अपने राशन कार्ड के बारे में ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सके साथ में राशन कार्ड की डिटेल्स भी ऑनलाइन देखि जा सके इसके लिए सरकार ने राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन food.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जारी की है इस वेबसाइट के माध्यम से कोई भी राजस्थान का निवासी अपने राशन कार्ड की लिस्ट देख सकता है साथ में यह चेक कर सकता है की क्या राशन कार्ड NFSA खाद्य सुरक्षा से जुड़ा है या नहीं इसके लिए हमने यहा पूरी प्रोसेस भी बताई की किस तरह से राशन कार्ड लिस्ट देखनी है व किस तरह से पता कर सकते है की आपका राशन कार्ड NFSA खाद्य सुरक्षा से जुड़ा है या नहीं |

Rajasthan Ration Card List Keypoint

 नाम राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2024
डिपार्टमेंट खाद्य विभाग राजस्थान जयपुर
NFSA List yes
Official Websitefood.rajasthan.gov.in
TollFree 1064

राशन कार्ड लिस्ट एसे देखे ऑनलाइन || Check ration card list online like this

Rajasthan Ration Card List चेक करने के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करके ऑनलाइन चेक कर सकते है इसके लिए हमने निचे सभी स्टेप दिए है |

  •  सबसे पहले आपको Rajasthan Food Department वेबसाइट पर जाना है |
  • इसके बाद आपके सामने होम होगा जिसमे आपको "राशन कार्ड" पर क्लिक करना है 
  • इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन ओपन होन्ग जिसमे आपको " जिले वार राशन कार्ड विवरण" पर क्लिक करना होगा 
  • अब आपके सामने जिलो की लिस्ट ओपन होगी जिसमे Rural or urban लिंक होंगे ग्रामीण के लिए रूरल व शहरी के लिए Urban पर क्लिक करना है 
  • जिसके बाद आपके सामने ब्लॉक लिस्ट दिखाई देगी आपको अपने block व तहसील के नाम पर क्लिक करना है 
  • इसके बाद आपके सामने ग्राम पंचायत लिस्ट ओपन हो जायगी तो आ अपनी ग्राम पंचायत के नाम पर क्लिक करे 
  • अब आपके सामने आपकी ग्राम पंचायत के सभी राशन धरीको की लिस्ट होगी 
  • इसमें आपको अपना नाम देखना है और अपने नाम के आगे लिखे राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करना है 
  • अब आपके सामने राशन कार्ड डिटेल्स आ जायगी जिसमे NFSA में yes/no भी लिख देख सकते है 
  • इसी तरह से आप राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते है |

सम्बन्धित लिंक 

FAQ

Rajasthan Ration Card List Online Kaise Dekhe ?

schemes

राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आप https://food.rajasthan.gov.in/ वेबसाइट पर जाए और "राशन कार्ड " पर क्लिक करे फिर जिले वाइज राशन विवरण पर क्लिक करे और अपना जिला सेलेक्ट करे फिर आपको अपनी तहसील सेलेक्ट करनी है फिर ग्राम पंचायत और इसके बाद अपने नाम के आगे लिखे राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करते ही राशन कार्ड का विवरण आपके सामने आ जायगा |

क्या हम मोबाइल से राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देख सकते है ?

schemes

हां आप मोबाइल के जरीय ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट देख सकते है इसके लिए अपने मोबाइल सबसे पहले गूगल खोले और सर्च करे राजस्थान फ़ूड डिपार्टमेंट अब आपको राजस्थान फ़ूड डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाना है और राशन कार्ड विवरण पर क्लिक करना है फिर अपने राशन कार्ड नंबर टाइप करके सर्च करना है आपके सामने आपके राशन कार्ड की लिस्ट आ जायगी |

Comments Shared by People