भारत में लोन प्रदान करने वाली सभी बैंक की लिस्ट

Category: lona-plans » by: Monika » Update: 2024-04-12

 List of all banks providing loans in India : भारत में लगभग 150 से अधिक बैंक व संस्था है जो लोन प्रदान करती है बहुत से बैंक जिनके बारे में सभी लोग नहीं जानते होंगे अलग अलग तरह के लोन प्रदान करने वाले बैंक व संस्था कोनसे है इसके बारे में आज हम आपको यहा बतायंगे | आप नहीं जानते है की भारत में कुल कितने बैंक है जो लोन प्रदान करते है व बैंकिंग सेवा प्रदान करते है तो कोई बात नहीं हम आपको यहा पूरी जानकारी प्रदान करेंगे |

भारत में लोन देने वाली कई बैंक जिसमे मुख्य बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक इस तरह है भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, इसके अलावा भी भारत में निजी क्षेत्र के बैंक और स्टेट कोपरेटिव बैंक है जो लोन प्रदान करती है |

भारत में लोन प्रदान करने वाली सभी बैंक की लिस्ट - List of all banks providing loans in India

Table of Contents

भारत के सभी बैंक की लिस्ट 

भारत के प्रमुख सभी बैंक की लिस्ट निम्न प्रकार जो यहा देख सकते है |

  • भारतीय स्टेट बैंक,
  • बैंक ऑफ इंडिया,
  • इंडियन बैंक,
  • पंजाब नेशनल बैंक,
  • यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया,
  • यूको बैंक,
  • बैंक ऑफ बड़ौदा,
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र,
  • केनरा बैंक,
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,
  • इंडियन ओवरसीज बैंक,
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया,
  • पंजाब एण्ड सिंध बैंक,
  • आईसीआईसीआई बैंक*
  • एचडीएफसी बैंक
  • ऐक्सिस बैंक,
  • कोटक महिंद्रा बैंक,
  • यस बैंक,
  • साउथ इंडियन बैंक,
  • डीसीबी बैंक,
  • कैथोलिक सीरियन बैंक,
  • रत्नाकर बैंक लिमिटेड (आरबीएल),
  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक,
  • इंडसइंड बैंक,
  • बंधन बैंक,
  • आईडीबीआई बैंक,

भारत के राज्यों में स्थित कोपरेटिव बैंक लिस्ट 

सभी राज्यों में कॉपरेटिव बैंक राज्य सरकारों के अंडर काम करती है जो इस प्रकार से है |

बैंकमुख्य स्थान
अहमदाबाद मर्केंटाइल Co-op बैंक लिमिटेडअहमदाबाद
वाणिज्यिक कॉप Kalupur बैंक लिमिटेडKalupur
माधवपुरा मर्केंटाइल Co-op बैंक लिमिटेडMadhavpur
मेहसाणा शहरी Co-op बैंक लिमिटेडमेहसाना
नूतन सहकारी बैंक लिमिटेड Nagarikअहमदाबाद
राजकोटराजकोट
अल्मोड़ा शहरी सहकारी बैंक लि.अल्मोड़ा
साउथ इंडियन बैंकTirichur
सरदार Bhiladwala Pardi पीपुल्स सहकारी बैंक लिमिटेडBulsar
सूरत कॉप बैंक पीपुल्स लिमिटेडसूरत
Amanath सहकारी बैंक लिमिटेडबैंगलोर
आंध्र प्रदेश महेश Co-op अर्बन बैंक लिमिटेडआंध्र प्रदेश
कॉप चारमीनार.शहरी बैंक लिमिटेडहैदराबाद
वासवी कॉप अर्बन बैंक लिमिटेड.हैदराबाद
भारतीय मर्केंटाइल सहकारिता बैंक लिमिटेडलखनऊ
Kallappanna Awade Ichalkaranji जनता सहकारी बैंक लिमिटेडIchalkaranji
Abhyudaya सहकारी बैंक लिमिटेडमुंबई
बंगलौर शहर सहकारी बैंक.बेंगलुरु
बेसिन कैथोलिक सहकारी बैंक लिमिटेड.वसई
भारत सहकारी बैंक (मुंबई) लिमिटेडमुंबई
भारती सहकारी बैंक लिमिटेड.पुणे
बॉम्बे मर्केंटाइल सहकारी बैंक लिमिटेड.मुंबई
नागरिक क्रडिट सहकारी बैंक लिमिटेडदादर
ब्रह्मांड शहरी सहकारी बैंक लिमिटेडपुणे
Dombivli नगरी सहकारी बैंक लिमिटेडDombivli
गोवा शहरी सहकारी बैंक लिमिटेड.गोवा
ग्रेटर बॉम्बे सहकारी बैंक लिमिटेड.मुंबई
जलगांव जनता सहकारी बैंक लिमिटेडजलगांव
Janakalyan सहकारी बैंक लिमिटेडमुंबई
Janalaxmi सहकारी बैंक लिमिटेडमुंबई
जनता सहकारी बैंक लिमिटेडपुणे
कर्नाटक राज्य सहकारी एपेक्स बैंक लिमिटेडबेंगलुरु
कल्याण जनता सहकारी बैंक लिमिटेडकल्याण
कराड़ शहरी सहकारी बैंक लिमिटेडकराड़
महानगर सहकारी बैंक लिमिटेडमुंबई
गोवा लिमिटेड के मापुसा शहरी सहकारी बैंकमापुसा
नगर शहरी सहकारी बैंक लिमिटेडअहमदनगर
नासिक के व्यापारी सहकारी बैंक लिमिटेडनासिक
न्यू इंडिया सहकारी बैंक लिमिटेडमुंबई
NKGSB सहकारी बैंक लिमिटेडमुंबई
Parsik जनता सहकारी बैंक लिमिटेडथाइन
प्रवर सहकारी बैंक लिमिटेडअहमदनगर
पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक लिमिटेडमुंबई
रुपया सहकारी बैंक लिमिटेडपुणे
सांगली शहरी सहकारी बैंक लिमिटेडसांगली
सारस्वत सहकारी बैंक लिमिटेडमुंबई
शामराव विट्ठल सहकारी बैंक लिमिटेडमुंबई
सोलापुर जनता सहकारी बैंक लिमिटेडशोलापुर
ठाणे भारत सहकारी बैंक लिमिटेडथाइन
ठाणे जनता सहकारी बैंक लिमिटेडथाइन
Kapol सहकारी बैंक लिमिटेडमुंबई
पारसी सहकारी बैंक लिमिटेडमुंबई
नागपुर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेडनागपुर
शिक्षक सहकारी बैंक लिमिटेडनागपुर
अकोला जनता Com.Co ऑपरेटिव बैंक लिमिटेडअकोला
अकोला शहरी सहकारी बैंक लिमिटेडअकोला
Khamgaon शहरी सहकारी बैंक लिमिटेडKhamgaon
कटक Gramya बैंककटक
Janaseva सहकारी बैंक, लिमिटेडपुणे
इलाहाबाद बैंकउत्तर प्रदेश

भारत में निजी क्षेत्र के बैंकों की सूची

RBI के अनुसार भारत में प्राइवेट की सूचि निम्न प्रकार है |

  • 1 एक्सिस बैंक लिमिटेड
  • 2 बंधन बैंक लिमिटेड
  • 3 सीएसबी बैंक लिमिटेड
  • 4 सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड
  • 5 डीसीबी बैंक लिमिटेड
  • 6 धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड
  • 7 फेडरल बैंक लिमिटेड
  • 8 एचडीएफसी बैंक लिमिटेड
  • 9 आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड
  • 10 इंडसइंड बैंक लिमिटेड
  • 11 आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड
  • 12 जम्मू एवं कश्मीर बैंक लिमिटेड
  • 13 कर्नाटक बैंक लिमिटेड
  • 14 करूर वैश्य बैंक लिमिटेड
  • 15 कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड
  • 16 नैनीताल बैंक लिमिटेड
  • 17 आरबीएल बैंक लिमिटेड
  • 18 साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड
  • 19 तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड
  • 20 यस बैंक लिमिटेड
  • 21 आईडीबीआई बैंक लिमिटेड

लघु वित्त बैंकों (एसएफबी) की सूची

लघु वित्त बैंक एसे बैंक जो छोटे व्यवसायियों, घु उद्योगों, किसानो व असंगठित क्षेत्र में बैंकिंग सुविधाए प्रदान करती है इनकी सूचि इस प्रकार है |

  • 1 एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
  • 2 कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
  • 3 फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
  • 4 इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
  • 5 ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
  • 6 सूर्योदय लघु वित्त बैंक लिमिटेड
  • 7 उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
  • 8 उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
  • 9 नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
  • 10 जना स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
  • 11 शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
  • 12 यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड

भुगतान बैंकों (Payments Banks) की सूची

एसे बैंक जो लोगो कुछ पेमेंट सम्बन्धित आवश्यकताओ को पूरा करते है लेकिन कुछ सुविधाए जैसे क्रेडिट कार्ड आदि सुविधाए प्रदान नहीं कर सकते है payments Banks की सूचि निम्न प्रकार है |

  • 1 एयरटेल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड
  • 2 इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड
  • 3 फिनो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड
  • 4 पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड
  • 5 जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड
  • 6 एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड

भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की सूची

एसे बैंक जिनका प्रतिनिधित्व सरकार द्वारा किया जाता है यानी केंद्र सरकार व राज्य के नियमो अनुरूप कार्य करने वाली बैंक जो नागरिको के अधिकारों के अनुरूप कार्य करती हो इन सार्वजनिक बैंक की सूचि निम्न प्रकार है |

  • 1 बैंक ऑफ बड़ौदा
  • 2 बैंक ऑफ इंडिया
  • 3 बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • 4 केनरा बैंक
  • 5 सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • 6 इंडियन बैंक
  • 7 इंडियन ओवरसीज बैंक
  • 8 पंजाब एंड सिंध बैंक
  • 9 पंजाब नेशनल बैंक
  • 10 भारतीय स्टेट बैंक
  • 11 यूको बैंक
  • 12 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

भारत में वित्तीय संस्थानों की सूची

  • 1 राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक
  • 2 भारतीय निर्यात-आयात बैंक
  • 3 राष्ट्रीय आवास बैंक
  • 4 भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक

भारत में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की सूची

  • 1 असम ग्रामीण विकास बैंक
  • 2 आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक
  • 3 आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक
  • 4 अरुणाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक
  • 5 आर्यावर्त बैंक
  • 6 बंगीय ग्रामीण विकास बैंक
  • 7 बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक
  • 8 बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • 9 बड़ौदा यूपी बैंक
  • 10 चैतन्य गोदावरी जीबी
  • 11 छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक
  • 12 दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक
  • 13 एलाक्वाई देहाती बैंक
  • 14 हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक
  • 15 जम्मू-कश्मीर ग्रामीण बैंक
  • 16 झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक
  • 17 कर्नाटक ग्रामीण बैंक
  • 18 कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक
  • 19 केरल ग्रामीण बैंक
  • 20 मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक
  • 21 मध्यांचल ग्रामीण बैंक
  • 22 महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक
  • 23 मणिपुर ग्रामीण बैंक
  • 24 मेघालय ग्रामीण बैंक
  • 25 मिजोरम ग्रामीण बैंक
  • 26 नागालैंड ग्रामीण बैंक
  • 27 ओडिशा ग्राम्य बैंक
  • 28 पश्चिम बंगा ग्रामीण बैंक
  • 29 प्रथमा उ.प्र. ग्रामीण बैंक
  • 30 पुदुवई भारथिअर ग्राम बैंक
  • 31 पंजाब ग्रामीण बैंक
  • 32 राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक
  • 33 सप्तगिरि ग्रामीण बैंक
  • 34 सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक
  • 35 सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक
  • 36 तमिलनाडु ग्राम बैंक
  • 37 तेलंगाना ग्रामीण बैंक
  • 38 त्रिपुरा ग्रामीण बैंक
  • 39 उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक
  • 40 उत्कल ग्रामीण बैंक
  • 41 उत्तरबंगा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • 42 विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक
  • 43 उत्तराखंड ग्रामीण बैंक

भारत में बैंकिंग उपस्थिति वाले विदेशी बैंकों की सूची

  • 1. एबी बैंक लिमिटेड
  • 2. अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्पोरेशन
  • 3. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड बैंकिंग ग्रुप लिमिटेड
  • 4. बार्कलेज बैंक पीएलसी।
  • 5. बैंक ऑफ अमेरिका
  • 6. बैंक ऑफ बहरीन और कुवैत बी.एस.सी.
  • 7. बैंक ऑफ सीलोन
  • 8. बैंक ऑफ चाइना
  • 9. बैंक ऑफ नोवा स्कोटिया
  • 10. बीएनपी परिबास
  • 11. सिटीबैंक एन.ए.
  • 12. कूपरेटिव रबोबैंक यू.ए./ कूपरेटिव सेंट्रल रायफिसेन-बोएरेनलीनबैंक बी.ए.
  • 13. क्रेडिट एग्रीकोल कॉर्पोरेट एंड इन्वेस्टमेंट बैंक
  • 14. क्रेडिट सुइस एजी
  • 15. सीटीबीसी बैंक कंपनी लिमिटेड
  • 16. डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड
  • 17. डॉयचे बैंक ए.जी.
  • 18. दोहा बैंक क्यू.पी.एस.सी
  • 19. अमीरात एनबीडी बैंक पीजेएससी
  • 20. पहला अबू धाबी बैंक पीजेएससी
  • 21. फर्स्टरैंड बैंक लिमिटेड
  • 22. हांगकांग और शंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड
  • 23. इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड
  • 24. कोरिया का औद्योगिक बैंक
  • 25. जे.पी. मॉर्गन चेस बैंक एन.ए.
  • 26. जेएससी वीटीबी बैंक
  • 27. केईबी हाना बैंक
  • 28. कूकमिन बैंक
  • 29. क्रुंग थाई बैंक पब्लिक कंपनी लिमिटेड $
  • 30. मशरेक बैंक पीएससी
  • 31. मिज़ुहो बैंक लिमिटेड
  • 32. एमयूएफजी बैंक, लिमिटेड
  • 33. नेटवेस्ट मार्केट्स पीएलसी
  • 34. पीटी बैंक मेबैंक इंडोनेशिया टीबीके
  • 35. कतर नेशनल बैंक (Q.P.S.C.)
  • 36. सर्बैंक
  • 37. एसबीएम बैंक (इंडिया) लिमिटेड
  • 38. शिनहान बैंक
  • 39. सोसाइटी जेनरल इंडिया
  • 40. सोनाली बैंक लिमिटेड %
  • 41. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
  • 42. सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन
  • 43. यूनाइटेड ओवरसीज बैंक लिमिटेड
  • 44. वूरी बैंक

भारत में कुल बैंको संख्या कितनी है ?

सार्वजनिक व निजी बैंक पेमेंट्स बैंक आदि सभी को मिलाकर भारत में 150 बैंक है जो अपने क्षेत्र व कार्य अधिकार के अनुरूप कार्य करते है इसके अलावा एनी विदेशी बैंक सखाए भी है जो भारत में कार्यरत है | भारत में बैंकिंग सेवाओ के लिए RBI control करती है जहा आप सभी तरह के बैंक लिस्ट भी चेक कर सकते है आपको RBI Website पर जाकर चेक कर सकते है 

क्या भारत की ये सभी बैंक लोन प्रदान करती है ?

हां ये सभी तरह के बैंक अपने कार्य व क्षेत्र के आधार पर लोन प्रदान करती है जो बैंक टाइप व सेवाओ के अनुरूप कार्य करते है हुए यह बैंक सेवा देती है |

बैंक कितने प्रकार के होते है ?

भारत में कई प्रकार के बैंक होते है जिसमे 8 प्रकार के बैंक मुखत होते है जैसे केंद्रीय अधिकोष, सहकारी बैंक, वाणिज्यिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी), स्थानीय क्षेत्र बैंक (एलएबी), विशिष्ट बैंक, लघु वित्त बैंक, भुगतान बैंक, 

Note : यहा हमने जाना की भारत में लोन प्रदान करने वाले व भारत के सभी बैंक के बारे में और कार्य व क्षेत्र के श्रेणी वाइज बैंकों के बारे में हमने आपको पूरी जानकारी प्रदान की है जिससे आपको समझ में आया होगा की कोन कोनसे बैंक भारत है कार्यरत है इसके साथ लोन से जुड़ी कुछ जनकारी हमने आपको प्रदान की है | "लोन कितने प्रकार के होते है"

FAQ

भारत में कुल कितने बैंक है ?

lona-plans

भारत में कुल बैंको की संख्या 150 के लगभग है जिसमे विदेशी बैंक 44 है और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक 43 है और निजी क्षेत्र के 21 बैंक है अन्य राज्य बैंक पेमेंट बैंक आदि सामिल है 

भारत में लघु वित्त बैंकों (SFB) की संख्या कितनी है ?

lona-plans

भारत में लघु वित्त बैंकों की संख्या 12 है जो इस प्रकार है - एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड, कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड, फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड, ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड, सूर्योदय लघु वित्त बैंक लिमिटेड, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड, नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड, जना स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड, शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड, यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड.

भारत में पेमेंट बैंक कितने है ?

lona-plans

आरबीआई ने अभी तक भारत में 6 बैंकों के बारे में जानकारी दी है जो इस प्रकार हैं - एयरटेल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड, FINO पेमेंट्स बैंक लिमिटेड, पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड, जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड, एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड

भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के कुल कितने बैंक है ?

lona-plans

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको संख्या भारत में 12 है  - इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक

भारत में वित्तीय संस्थानों की संख्या कितनी है ?

lona-plans

भारत में कुल 4 वित्तीय संस्थानों वाली बैंक है जो इस तरह से है - राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक, भारतीय निर्यात-आयात बैंक, राष्ट्रीय आवास बैंक, भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक

Comments Shared by People