Union Budget 2024-25 PDF Download In Hindi || केन्द्रीय बजट 2024-25 pdf hindi डाउनलोड
Union Budget 2024-25 PDF Download In Hindi, केन्द्रीय बजट 2024-25 pdf hindi डाउनलोड, 7वां केंद्रीय बजट केंद्रीय बजट 2024, केंद्रीय बजट 2024 25, बजट PDF, बजट का सारांश, बजट 2024-25 pdf, बजट in Hindi, बजट 2024-25 pdf hindi, बजट 2024 PDF,
Union Budget 2024-25 PDF Download In Hindi - भारत में आज केन्द्रीय बजट 2024-25 जारी किया गया है इस बजट में कई अहम् घोषणा हुई है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार का यह 7वां बजट पेश किया है जिसमे महिलाए , टेक्स छूट, नौकरी , शिक्षा आदि के लिए कई घोषणा हुई है और करोड़ो रूपए के इस बजट में हर क्षेत्र में लाभ दिया जायगा आज के इस बजट में क्या क्या घोषणा हुई है व बजट में देश के नागरिको को क्या क्या सुविधाए दी गई सरकारी योजनाए शुरू की गई है वह सब हम इस लेख में आपको विस्तार से बतायंगे |
आज केन्द्रीय बजट 2024-25 जारी हुआ है और इस बजट को देश के केन्द्रीय वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने जारी किया है इस बजट में किसानो से लेकर महिलाओ को 1000 रूपए हर महीने और युवाओ के लिए नौकरी के अवसर और व्यवसायों के लिए Text छुट जैसे फैसले लिए गए है वित्त मंत्री से किसी बड़े राहत के एलान की उम्मीद है. बजट को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि आम बजट अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट होगा. यह पांच साल के लिए हमारी दिशा कय करने के साथ ही 2047 तक विकसित भारत की आधारशिला रखेगा |
केन्द्रीय बजट 2024-25 hindi
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सुबह 11 बजे संसद में बजट 2024 पेश किया। यह अंतरिम बजट 2024 में निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 में उधार के अलावा 30,80,274 करोड़ रुपये की आय का अनुमान लगाया था, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 12 फीसदी ज्यादा है। सरकार ने 2024-25 में 10.5% की वृद्धि का अनुमान लगाया था। वित्त वर्ष 2024-25 में राजस्व घाटा जीडीपी के 2% पर लक्षित था। नए टैक्स स्लैब में नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ा ऐलान हो सकता है। पुरानी व्यवस्था के लिए, कुल आय 5,00,000 रुपये से अधिक नहीं होने पर 12,500 रुपये तक की कर छूट लागू है (एनआरआई के लिए लागू नहीं)। हमने आपको इस लेख में नीचे Union Budget 2024-25 PDF Download In Hindi और Union Budget 2024-25 PDF का सीधा लिंक उपलब्ध कराया है।
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जारी किया जाने वाला यह 7वां बजट होगा जिसमे ग्रामीण अर्थव्यवस्था, एग्रीकल्चर, MSMEs के रिवाइवल और कंजंप्शन को बढ़ावा , किसानो की आय को बढ़ाने के लिए व किसान सम्मान निधि योजना में भी बढोतरी करने के लिए बजट में फसले लिए गए है | देश में गरीबी को कम करने के लिए बजट में कई अहम् फैसले लिए है और साथ में प्रगति के क्षेत्रों में कई कदम उठाए गए है
Union Budget 2024-25 PDF Download In Hindi
केन्द्रीय बजट में क्या क्या घोषणा की गई है व देश भर के नागरिको को क्या क्या लाभ दिए है गए है यह आप बजट PDF को डाउनलोड करके पढ़ सकते है इसके लिए हमने यहा बजट PDF Hindi Download करने तरीका बताया और आप यहा से बजट पीडीऍफ़ डाउनलोड हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ में कर सकते है और बजट को पढ़ सकते है |
- Union Budget PDF Download करने के लिए सबसे पहले www.indiabudget.gov.in वेबसाइट पर जाए
- इस अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको "Previous Union Budgets" पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपके सामने Union Budgets लिस्ट आयगी जो डेट वाइज होगी |
- इसमें सबसे पहला बजट 2024-2025(I) पर क्लिक करे |
- इसके बाद आपके सामने Union Budget 2024-25 PDF का लिंक आ जायगा |
- इस लिंक पर क्लिक करके आप पीडीऍफ़ डाउनलोड कर पायंगे |
केन्द्रीय बजट 2024-25 में मिलने वाले फायदे |
वित मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जो बजट जारी किया गया है इस बजट से देश के किन किन क्षेत्र में लाभ दिया गया है यह यहा जाने |
- कृषि क्षेत्र में किसानो व अनाज मंडियों आदि के लिए कई तरह के फायदे बजट में दिए गए है |
- शिक्षा क्षेत्र में इस बार बजट में बड़ी घोषणा की गई है |
- किसान योजना के लिए किसानो को मिलने वाले लाभ को बढ़ाने की घोषणा हुई है |
- टेक्स में छुट बड़ी घोषणा की गई है |
- युवाओ को नौकरी देने के लिए बड़ी घोषणा की गई है |
- महिलाओ को हर महीने 1000 रूपए देने के लिए भी घोषणा हुई है |
- देश के उद्योग क्षेत्र , व्यवसाय आदि को बढ़ावा देने के लिए भी घोषणा हुई है |
Union Budget 2024 25 PDF In Hindi : केंद्रीय बजट पर 20 घंटे चर्चा की संभावना
आज बजट पेश होने के साथ लोकसभा और राज्यसभा में केंद्रीय बजट पर 20 घंटे की चर्चा की जायगी है. निचले सदन में रेलवे, शिक्षा, स्वास्थ्य, MSME और फूड प्रोसेसिंग मंत्रालयों को शामिल करते हुए अलग-अलग बहस होने की जायगी है. दोनों सदनों की बिजनेस एडवायजरी कमेटी (BAC), जिसमें कई दलों के प्रतिनिधि शामिल हैं, ने सत्र के एजेंडे को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को बैठक की | इन चर्चाओ से आने वाले अगले बजट में सुधार किए जा सकेंगे
Union Budget 2024-25 APP Download
केन्द्रीय बजट 2024-25 के लाइव अपडेट प्राप्त करने के लिए आप मोबाइल अप्प भी डाउनलोड कर सकते है जिसमे आपको बजट की पल पल की लाइव अपडेट देखने को मिलेगी Budget App Download करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करे |
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Play Store ओपन करे |
- इसके बाद आपको सर्च करना है Budget App |
- अब आपके सामने "Union Budget" नाम का App आयगा जो National Informatics Centre. द्वारा किया गया होगा |
- इस अप्प को Install पर क्लिक करके इनस्टॉल करे |
- इनस्टॉल होने के बाद Open पर क्लिक कर यूज़ कर सकते है |
- लाइव सेक्शन परर जाकर आप Live Budget Update प्राप्त कर सकते है |
पीएम सूर्य घर योजना एप्लीकेशन स्टेटस देखे
फ्री आटा चक्की योजना में महिलाओ को 15000 रु
Date Wise Union Budget Download Link / वर्ष के अनुसार केंद्रीय बजट PDF Download कैसे करें
बजट के लिए भी सरकार द्वारा एक Official website बनाई गई है www.indiabudget.gov.in इस वेबसाइट पर सरकार द्वारा जारी होने वाले सभी बजट अपलोड पीडीऍफ़ की जाती है आज तक जितने भी बजट जारी किए गए है इन सभी बजट की पीडीऍफ़ आप डाउनलोड कर सकते है इसके लिए यहा इस टेबल में डेट वाइज बजट पीडीऍफ़ डाउनलोड करे |
Union Budget 2024 25: बजट का नियम
भारत में केन्द्रीय बजट जारी होने के कुछ नियम बनाए गए है उसके अनुसार केन्द्रीय Budget जारी किए जाते है वर्ष 1999 तक देश का बजट शाम 5 बजे संसद में पेश किया जाता था. यह समय ब्रिटिश सरकार के लिए इसे और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए तय किया गया था. इससे वह लंदन और भारत दोनों जगहों पर एक साथ अनाउंस कर पाते थे. इसके पीछे की वजह ब्रिटेन का समय भारत से 5 घंटे 30 मिनट पीछे होना था. इस शेड्यूल के अनुसार, भारत में शाम 5 बजे का समय GMT सुबह 11:30 बजे के बराबर है. भारत में ब्रिटिश सरकार की ओर से बनाए गए इस नियम को स्वतंत्रता मिलने के 50 सालों से भी अधिक समय तक नहीं बदला गया. लगभग 52 साल तक सरकारें इसी नियम का पालन करती रही थी.
FAQ
केन्द्रीय बजट 2024-25 pdf hindi डाउनलोड कैसे करे ?
केन्द्रीय बजट 2024-25 pdf Download करने के लिए सबसे पहले आप https://www.indiabudget.gov.in/वेबसाइट पर जाए जिसके बाद आपको Previous Union Budgets पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने पीडीऍफ़ लिस्ट होगी जिसमे आपको PDF 2024-25 पर क्लिक करके डाउनलोड करना है |
Union Budget 024-25 App Download कैसे करे ?
Union Budget Mobile App Download करने के लिए आप https://www.indiabudget.gov.in/downloadapp.php इस लिंक पर जाए जहा आपके सामने दो ऑप्शन होंगे पहला Android और दूसरा Apple के लिए आप अपने सिस्टम के अनुसार अप्प लिंक पर क्लिक करके अप्प इनस्टॉल व डाउनलोड कर सकते है |
केन्द्रीय बजट 2024-25 मी क्या क्या घोषणा की गई ?
आज जारी हुए केन्द्रीय बजट में वित मंत्री द्वारा टेक्स छुटम किसानो के आय बढ़ाने के लिए , महिलाओ को हर महीने 1000 रूपए देने सही कई बड़ी बड़ी घोषणा की गई है
Comments Shared by People