Subhadra Yojana Online Apply 2024 Official Website || CSC Login || Last Date - subhadra.odisha.gov.in सुभद्रा योजना Online Apply 2024 Last Date
Subhadra Yojana Online Apply 2024 - ओडिशा सरकार के द्वारा राज्य की महिलाओं के लिए नई योजना शुरू की गई है जिसका नाम सुभद्रा योजना रखा गया है इस योजना को शुरू करने का मुख्य उदेश्य राज्य के सभी गरीब परिवारों की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है इसके लिए ओडिशा सरकार महिलाओं को 50000 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी, जो अलग अलग 10 किस्तों में 5 वर्ष तक मिलेगी.
सुभद्रा योजना के लिए राज्य की सभी विवाहित महिलाएं पात्र होगी, लेकिन महिलाओं की आयु 21 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए. ओडिशा सरकार ने हाल ही में 2 सितम्बर को Subhadra Yojana Online Apply के लिए subhadra.odisha.gov.in पोर्टल लांच किया है. अब महिलाएं ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से सुभद्रा योजना में आवेदन कर सकेगी.
Subhadra Yojana Online Apply 2024 - subhadra.odisha.gov.in Application
सुभद्रा योजना को ओडिशा सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिन 17 सितम्बर 2024 को लांच किया जाएगा. इसी के साथ Subhadra Yojana Online Apply और Offline Apply की शुरुआत की जाएगी. जो महिलाएं Subhadra Yojana Online Apply 2024 करने में सक्षम है वो सभी सीधे ओडिशा सुभद्रा योजना के पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट Subhadra odisha .gov in पर जाकर के Online Apply कर सकती है.
लेकिन जो महिलाएं Subhadra odisha .gov in Application Online के लिए सक्षम नही है उन महिलाओं को अपने नजदीकी सीएससी सेंटर, जन सेवा केंद्र, मो सेवा केंद, क्लॉक ऑफिस कार्यालय या आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर के ऑफलाइन आवेदन करना होगा. सरकार ने in सभी स्थानों पर सुभद्रा योजना आवेदन फॉर्म को निशुल्क उपलब्ध करवा दिया है.
सुभद्रा योजना Online Apply 2024 Last Date - subhadra.odisha.gov.in Login To Apply
ओड़िसा की मुख्यमंत्री जितन चरण माझी जी द्वारा महिलाओं को सशक्त और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लक्ष्य से बजट 2024-25 में राज्य की 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को पांच वर्ष की अवधि में प्रति महिला को 50000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करने के उदेश्य से सुभद्रा योजना को लांच करने की घोषणा की गई थी और अभी 17 सितम्बर से सुभद्रा योजना के लिए आवेदन पत्र मांगे जायेगें.
राज्य में ऐसे अभी गरीब परिवार जिन की वार्षिक 2.50 लाख रुपए से कम है उन परिवारों की महिलाओं को सुभद्रा योजना Online Apply 2024 करने के लिए पात्र श्रेणी में रखा गया है. लेकिन जिन महिलाओं को किसी अन्य सरकारी योजना के तहत प्रति माह 1,500 रुपये या उससे अधिक या प्रति वर्ष 18,000 रुपये या उससे अधिक की सहायता प्राप्त कर रही हैं, वे भी सुभद्रा में शामिल होने के लिए अपात्र होंगी.
Subhadra Yojana Online Apply 2024 Last Date - Key Points
योजना का नाम | सुभद्रा योजना |
Apply Start Date | 17 सितम्बर 2024 से |
Apply Last Date | जल्द ही घोषित की जाएगी |
Portal Official Website | Subhadra.odisha.gov.in |
Online Apply Link | Subhadra yojana gov in application |
CSC Login Link | subhadra yojana gov in csc login |
Form PDF Link | subhadra yojana gov in form pdf |
सुभद्रा योजना Online Apply 2024 Last Date - subhadra.odisha.gov.in
ओडिशा राज्य में विधानसभा के चुनाव से पहले महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के उदेश्य से 50000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की गई थी इसके बाद विधानसभा के चुनाव जितने के बाद भारतीय जनता पार्टी की माझी सरकार ने पीएम मोदी के जन्म दिन 17 सितम्बर को सुभद्रा योजना शुरू करने की घोषणा की गई है.
और अब सरकार ने Subhadra Yojana Portal की Official Website का लिंक https subhadra.odisha.gov.in एक्टिवेट कर दिया है और महिलाएं अब सीधे https Subhadra Odisha gov in पोर्टल पर जाकर के सुभद्रा योजना की पात्रता मापदंड, डाक्यूमेंट्स आवश्यकता, गाइडलाइन, एसओपि आदि को ऑनलाइन चेक कर सकते है.
सुभद्रा योजना Online Apply 2024 Documents
जो महिलाएँ पात्र हैं और जिन्होंने सुभद्रा के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है, उन्हें निम्नलिखित सुनिश्चित करना होगा:
- उनके पास अपने नाम से आधार कार्ड/आधार संख्या होनी चाहिए.
- उन्हें अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक करना होगा.
- उनके पास एकल-धारक बैंक खाता होना चाहिए जो आधार-सक्षम और डीबीटी-सक्षम हो.
- यदि आवेदक के पास आधार संख्या नहीं है या उसके आधार कार्ड में डेटा मेल नहीं खाता है, तो उसे आधार के तहत खुद को नामांकित करना होगा या आवश्यकतानुसार जानकारी को सही करना होगा.
- यदि आवेदक के पास एकल-धारक आधार-सक्षम और डीबीटी-सक्षम बैंक खाता नहीं है, तो उसे निम्नलिखित के लिए अवसर प्रदान किया जाएगा: (ए). एकल-धारक बैंक खाता खोलना, (बी). बैंक खाते को आधार-सक्षम बनाना, (सी). बैंक खाते को डीबीटी-सक्षम बनाना, और (डी). ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करना.
- 2024-25 में, सभी लाभार्थियों को रु. 1,00,000 का पूरा लाभ मिलेगा. योजना के प्रारंभ की तिथि से, अनुमोदन की तिथि की परवाह किए बिना, सुभद्रा के अंतर्गत 10,000 रुपये तक की सहायता दी जाएगी.
Subhadra Yojana Online Apply Eligibility Criteria - सुभद्रा योजना की पात्रता
सुभद्रा योजना ओडिशा पात्रता ओडिया में - इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिला लाभार्थी को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा:
- आवेदक ओडिशा का निवासी होना चाहिए.
- आवेदक को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) / राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (SFSS) के अंतर्गत आना चाहिए. NFSA या SFSS कार्ड के बिना किसी परिवार की कोई भी महिला सुभद्रा के तहत आवेदन कर सकती है, अगर उसकी पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपये (केवल दो लाख और पचास हजार रुपये) से अधिक नहीं है.
- योजना के तहत पात्र होने के लिए, आवेदक की आयु योग्यता तिथि के अनुसार 21 वर्ष या उससे अधिक और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए. आधार कार्ड में दर्ज जन्म तिथि को उसकी आयु की गणना के लिए अंतिम तिथि के रूप में लिया जाएगा.
- वित्त वर्ष 2024-25 के लिए, महिला की आयु 01.07.2024 तक 21 वर्ष या उससे अधिक और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए. इसलिए, आवेदक का जन्म 02.07.1964 या उसके बाद और 01.07.2003 या उससे पहले होना चाहिए. आधार कार्ड में दर्ज जन्म तिथि को उसकी आयु की गणना के लिए अंतिम तिथि माना जाएगा.
- 2024-25 के लिए, यदि कोई महिला 01.07.2024 के बाद 21 वर्ष की आयु प्राप्त करती है, तो उसे योजना अवधि के शेष वर्षों के लिए 10,000 रुपये प्रति वर्ष मिलेंगे. 2024-25 में, 01.07.2024 के बाद 60 वर्ष की आयु पूरी करने वाली महिलाओं को योजना अवधि के शेष वर्षों के लिए लाभ नहीं मिलेगा.
सुभद्रा योजना ओडिशा के लिए अपात्रता - Subhadra Yojana Odisha Ineligibility
निम्नलिखित में से किसी भी श्रेणी में आने वाली महिलाएँ इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए अपात्र होंगी:
- किसी भी राज्य या केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत 1500 रुपये प्रति माह या उससे अधिक या 18,000 रुपये प्रति वर्ष या उससे अधिक पेंशन, छात्रवृत्ति आदि जैसी वित्तीय सहायता प्राप्त करने वाली कोई भी महिला अपात्र होगी.
- कोई भी महिला जो स्वयं या उसके परिवार का कोई सदस्य:
- वर्तमान या पूर्व सांसद (एमपी) या विधान सभा का सदस्य (एमएलए) है.
- आयकरदाता है.
- किसी शहरी स्थानीय निकाय या पंचायती राज संस्था (वार्ड सदस्य/पार्षद को छोड़कर) में निर्वाचित जन प्रतिनिधि है.
- राज्य सरकार या भारत सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या बोर्ड या स्थानीय निकाय या सरकारी संगठन में नियमित या संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत है या सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन प्राप्त कर रहा है. हालांकि, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सामुदायिक संसाधन व्यक्ति, मास्टर बुक कीपर आदि जैसे मानदेय प्राप्त करने वाले सभी कर्मचारी और आउटसोर्सिंग एजेंसियों के माध्यम से लगे सभी लोग, यदि अन्यथा इस योजना के अंतर्गत पात्र हैं, तो उन पर विचार किया जाएगा.
- भारत सरकार या राज्य सरकार के किसी सरकारी विभाग या उपक्रम या बोर्ड या संगठन में निर्वाचित / मनोनीत / नियुक्त प्रतिनिधि. ट्रैक्टर, मिनी ट्रक, छोटे वाणिज्यिक वाहन और अन्य समान हल्के माल वाहनों को छोड़कर 4-पहिया मोटर वाहन का मालिक. आवेदक का परिवार 5 एकड़ से अधिक सिंचित भूमि या 10 एकड़ से अधिक असिंचित भूमि का मालिक है.
Note:- इस योजना के प्रयोजन के लिए, परिवार की परिभाषा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) / राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (एसएफएसएस) में परिभाषित की जाएगी.
odisha subhadra yojana beneficial district – उड़ीसा सुभद्रा योजना के लाभार्थी जिले
- अनुगुल (Angul)
- बालासोर (Baleswar or Balasore)
- बारगढ़ (Bargarh)
- भद्रक (Bhadrak)
- बोलांगीर (Bolangir)
- बौध (Boudh)
- कटक (Cuttack)
- देबगढ़ (Debagarh or Deogarh)
- ढेंकनाल (Dhenkanal)
- गजपति (Gajapati)
- गंजाम (Ganjam)
- जगतसिंहपुर (Jagatsinghpur)
- जाजपुर (Jajpur)
- झारसुगुड़ा (Jharsuguda)
- कालाहांडी (Kalahandi)
- कंधमाल (Kandhamal)
- केंद्रापाड़ा (Kendrapara)
- केंदुझर (Keonjhar or Kendujhar)
- खुर्दा (Khurda or Khordha)
- कोरापुट (Koraput)
- मालकानगिरी (Malkangiri)
- मयूरभंज (Mayurbhanj)
- नबरंगपुर (Nabarangpur)
- नयागढ़ (Nayagarh)
- नुआपाड़ा (Nuapada)
- पूरी (Puri)
- रायगड़ा (Rayagada)
- सम्बलपुर (Sambalpur)
- सोनपुर (Sonepur or Subarnapur)
- सुंदरगढ़ (Sundargarh)
Subhadra Yojana Online Apply 2024 - सुभद्रा योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- सभी पात्र महिलाओं को योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होगा.
- आवेदन मुद्रित फॉर्म के माध्यम से ऑफ़लाइन किए जा सकते हैं, साथ ही सुभद्रा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भी किए जा सकते हैं.
- आंगनवाड़ी केंद्रों, ब्लॉक कार्यालयों, शहरी स्थानीय निकाय कार्यालयों, मो सेवा केंद्रों, कॉमन सर्विस सेंटर आदि जैसे विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में पूर्व-मुद्रित आवेदन पत्र निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे.
- आवेदक को फॉर्म भरकर निकटतम मो सेवा केंद्र/कॉमन सर्विस सेंटर में जमा करना होगा.
- आवेदक द्वारा जमा किए गए फॉर्म और आधार में किसी भी विसंगति के मामले में, आधार में मौजूद जानकारी को अंतिम माना जाएगा.
- एकत्र किए गए सभी आवेदनों को सरकार के पास उपलब्ध डेटाबेस और आवश्यकतानुसार फील्ड जांच के माध्यम से सत्यापित किया जाएगा.
- सभी आवेदकों को सुभद्रा के तहत अपनी पात्रता पर स्वयं को प्रमाणित करना होगा, संबंधित वचनबद्धता प्रस्तुत करनी होगी और ई-केवाईसी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी.
- ई-केवाईसी का पसंदीदा तरीका चेहरा-प्रमाणीकरण होगा, जिसके माध्यम से लाभार्थी अपना आधार नंबर प्रदान करके सुभद्रा मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.
- लाभार्थी सुभद्रा से बाहर निकलने का विकल्प चुन सकता है, जिससे वह सुभद्रा पोर्टल के माध्यम से ओडिशा में अपनी साथी बहनों के सशक्तिकरण और कल्याण का समर्थन करने के लिए लाभ प्राप्त कर सके.
Subhadra Yojana 2024 Online Application Form Download
सुभद्रा योजना ओडिशा सरकार द्वारा महिलाओं के लिए शुरू की गई एक कल्याणकारी योजना है जिसका सुभद्रा योजना फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए अब ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध है. जिससे अब कोई भी निशुल्क अपने मोबाईल फोन से सुभद्रा योजना फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड करके 17 सितम्बर के बाद ऑफलाइन आवेदन कर सकती है.
सुभद्रा योजना फॉर्म भरने वाली महिलाओं की सरकार द्वारा लाभार्थी सूचि जारी की जाएगी. जिन महिलाओं का नाम सुभद्रा योजना लाभार्थी सूचि में शामिल होगा, उन महिलाओं को पांच वर्ष की अवधि में 50000 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. महिलाओं को पांच साल तक प्रतिवर्ष 5000-5000 हजार रुपए की दो किस्तों में 50000 रुपए डीबीटी किया जाएगा.
Subhadra Yojana Toll Free Helpline Number जारी हुआ - सुभद्रा योजना टोल फ्री नंबर
ओडिशा सरकार ने सुभद्रा योजना से जुड़ी किसी भी सहायता या जानकारी के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 14678 जारी किया है. यह हेल्पलाइन सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी. महिलाएं इस नंबर पर कॉल करके योजना से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान करवा सकती हैं या अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती हैं. हेल्पलाइन सुविधा से महिलाएं बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आसानी से सहायता प्राप्त कर सकती हैं, जिससे योजना की पारदर्शिता और पहुंच और भी बढ़ जाती है.
Subhadra Yojana Online Apply कैसे करें - सुभद्रा योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
- सबसे पहले Subhadra Yojana Portal की Official Website पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज में "ऑनलाइन अप्लाई" के लिंक पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने सुभद्रा योजना ऑनलाइन फॉर्म खुलकर के आएगा.
- इसमें आपको मांगी गई सभी जानकरी को सही सही से भरना होगा.
- इसके बाद आवश्यक डाक्यूमेंट्स की पीडीऍफ़ अपलोड करें.
- लास्ट में फॉर्म की जाँच करके फाइनल सबमिट कर देना है.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन नंबर आ जाएगा.
- इसका आपको स्क्रीनशॉट लेकर के सुरक्षित रखना है.
- इस प्रकार से आप सुभद्रा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
Subhadra Yojana Online Form Download कैसे करें - सुभद्रा योजना फॉर्म PDF Download
- सबसे पहले सुभद्रा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- वेबसाइट के होम पेज में "application Form" के लिंक पर क्लिक करना है.
- अब आपकी स्क्रीन पर Subhadra Yojana Online Form PDF प्रारूप में खुलेगा.
- यहाँ से आप Download पर क्लिक करके Subhadra Yojana Form PDF Download कर सकते है.
- इसके अलावा आप सीधे यहाँ से सुभद्रा योजना आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ का प्रिंट आउट निकाल सकते है.
How to Fill Subhadra Yojana Form PDF - सुभद्रा योजना का फॉर्म कैसे भरें
ओडिशा सुभद्रा योजना का फॉर्म सभी महिलाएं अपने निकटतम आंगनवाड़ी केंद्रों, ब्लॉक कार्यालयों, मो सेवा केंद्रों और जन सेवा केंद्रों पर जाकर के भर सकती है. ऑफलाइन आवेदन प्रिकिर्या के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फोल्लो करें.
- सबसे पहले महिलाओं को अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्रों, ब्लॉक कार्यालयों, मो सेवा केंद्रों और जन सेवा केंद्रों पर जाना है.
- यहाँ से महिला को निशुल्क सुभद्रा योजना आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा.
- अब आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही से भरना होगा.
- इसके बाद आवश्यक डाक्यूमेंट्स की कॉपी को फॉर्म के साथ में अटेच कर लेना है.
- इसके बाद आपको यहाँ पर ही फॉर्म को जमा करवाना होगा.
- इसके बाद आपको फॉर्म जमा करवाने की रसीद / पावती दी जाएगी, जिसे सुरक्षित रखना होगा.
- इस प्रकार से आप ऑफलाइन सुभद्रा योजना फॉर्म भरके आवेदन कर सकती है.
सुभद्रा योजना का फॉर्म कहाँ से प्राप्त करें - Where to get the Subhadra Yojana form
ओडिशा सरकार द्वारा राज्य के सभी जिलो में आंगनवाड़ी केंद्रों, ब्लॉक कार्यालयों, मो सेवा केंद्रों और जन सेवा केंद्रों पर सुभद्रा योजना आवेदन फॉर्म निशुल्क उपलब्ध करवा दिया गया है. अब अगर आप Subhadra Yojana Online Form PDF Download करने में सक्षम नही है तो आप आंगनबाड़ी केंद्र या ब्लॉक कार्यालयों में जाकर के सुभद्रा योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकती है.
Subhadra Yojana Form PDF जमा कहाँ करवाना होगा
आपको सुभद्रा योजना का भरा हुआ आवेदन फॉर्म 17 सितम्बर के बाद अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र, ब्लॉक कार्यालय, मो सेवा केंद्र और जन सेवा केंद्र पर जाकर के जमा करवाना होगा. इसके बाद आपको फॉर्म जमा करवाने की रसीद दी जाएगी, जिसमे आपको आवेदन सख्या, आवेदन की दिनाक आदि विवरण लिखा हुआ होगा, और इसे भविष्य में आवेदन की स्थिति जांचने के लिए सुरक्षित रखना है.
Subhadra Yojana SOP PDF Odia Download कैसे करें - Subhadra Yojana SOP Odia
- सबसे पहले सुभद्रा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- वेबसाइट के होम पेज में "SOP" के लिंक पर क्लिक करना है.
- अब आपकी स्क्रीन पर Subhadra Yojana SOP PDF प्रारूप में खुलेगा.
- यहाँ से आप Download पर क्लिक करके Subhadra Yojana SOP PDF Download कर सकते है.
Subhadra Yojana Guidelines PDF Download कैसे करें - Subhadra Yojana Guidelines Odia PDF
- सबसे पहले सुभद्रा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- वेबसाइट के होम पेज में "Guidelines" के लिंक पर क्लिक करना है.
- अब आपकी स्क्रीन पर Subhadra Yojana Guidelines PDF प्रारूप में खुलेगा.
- यहाँ से आप Download पर क्लिक करके Subhadra Yojana Guidelines PDF Download कर सकते है.
Subhadra Yojana CSC Login कैसे करें - सीएससी लॉग इन सुभद्रा योजना पोर्टल
- सबसे पहले सुभद्रा ओडिशा पोर्टल की अधिकार्रिक वेबसाइट subhadra.odisha.gov.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज में आपको "Official Login" के सेक्शन में "CSC Login" के लिंक पर क्लिक करना है.
- न्यू पेज में आपको सबसे पहले सीएससी लॉग इन आईडी / ईमेल आईडी और पासवर्ड को दर्ज करना है.
- इसके बाद आपको निचे दिया गया केप्चा कोड डालकर के लॉग इन के बटन पर क्लिक करना है.
- इस प्रकार से आप सुभद्रा पोर्टल पर आसानी से CSC Login कर सकते है.
Subhadra Yojana Online Apply CSC से कैसे करें? - CSC Login Subhadra Yojana To Apply
- सबसे पहले सुभद्रा ओडिशा पोर्टल की अधिकार्रिक वेबसाइट subhadra.odisha.gov.in पर जाएँ.
- वेबसाइट के होम पेज में आपको "Official Login" के सेक्शन में CSC Login के लिंक पर क्लिक करना है.
- न्यू पेज में आपको सबसे पहले सीएससी लॉग इन आईडी / ईमेल आईडी और पासवर्ड को दर्ज करना है.
- इसके बाद आपको निचे दिया गया केप्चा कोड डालकर के Login के बटन पर क्लिक करना है.
- यहाँ पर आपको डैशबोर्ड में "Online Application" का लिंक दिखाई देगा, इस लिंक पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने Subhadra Yojana Online Apply Form खुलकर के आएगा.
- यहाँ पर आपको Subhadra Yojana Online Form में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही से भरना होगा.
- इसके बाद आपको लास्ट में आवेदन फॉर्म में आवश्यक डाक्यूमेंट्स की पीडीऍफ़ फाइल को Upload कर देना है.
- इसके बाद आपको फॉर्म की पुन जाँच करने के बाद फॉर्म को Submit कर देना है.
- अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन का विवरण और एप्लीकेशन नंबर आ जाएगा, इसका प्रिंट आउट निकाल लेना है.
- इस प्रकार से आप CSC Login करने के बाद Subhadra Yojana Online Apply कर सकते है.
Subhadra Yojana Online Apply csc, Subhadra Odisha gov in, Csc, subhadra portal, Csc login subhadra yojana, Subhadra yojana online apply csc login, Subhadra Yojana Online Apply 2024, Subhadra Yojana Online Apply 2024 Last Date, Subhadra Yojana Online apply date 2024, Mukhyamantri subhadra yojana online apply, Subhadra odisha gov in apply online, Subhadra yojana online form download, Subhadra odisha .gov in, Subhadra yojana odisha gov in apply, Subhadra odisha gov in application, Subhadra odisha .gov in, Subhadra Yojana Online Apply csc, Subhadra yojana odisha gov in login, Subhadra portal website, Subhadra Yojana form, Subhadraodisha gov in
Comments Shared by People