Shrmik Basera Yojana 2024: श्रमिक बसेरा योजना में 5 रूपए में मिलेगा आवास

Category: Default » by: Lalchand » Update: 2024-07-19

Gujarat CM Launched Shramik Basera Scheme :- श्रमिको को फ्री में अस्थाई आवास उपलब्ध कराने के लिए गुजरात सरकार द्वारा Shrmik Basera Yojana शुरू की गई है इस योजना में श्रमिको को सिर्फ 5 रूपए में आवास उपलब्ध कराए जायंगे इस योजना में एसे श्रमिक जो कंस्ट्रक्शन वर्कर्स है उन्हें इस योजना का फायदा दिया जायगा | गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा श्रमिक बसेरा योजना की शुरू आत 18 जुलाई 2024 को की है और राज्य में इस योजना से 15000 श्रमिको को लाभ मिलने वाला है |

अगर अप भी गुजरात राज्य के निवासी है और श्रमिक है तो इस योजना के बारे में आपको जानना चाहिए हमने इस लेख में श्रमिक बसेरा योजना गुजरात के बारे में विस्तार से सही जानकारी गाइडलाइन आदि उपलब्ध कराई है जिसमे श्रमिक बसेरा योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे , श्रमिक बसेरा योजना पात्रता, दस्तावेज, एप्लीकेशन स्टेटस चेक , और श्रमिक बसेरा योजना लिस्ट कैसे देखे , ऑफिसियल वेबसाइट क्या है आदि सभी जानकारी ऐड की है इनके लिए इस लेख को लास्ट तक पढ़े |

Shrmik Basera Yojana 2024: श्रमिक बसेरा योजना में 5 रूपए में मिलेगा आवास

श्रमिक बसेरा योजना में मिलेगा 5 रूपए में आवास

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल द्वारा 18 जुलाई को श्रमिको के लिए श्रमिक बसेरा योजना शुरू की इस योजना में श्रमिको को 5 रूपए में अस्थाई आवास दिए जायंगे जिनमे श्रमिक रह सकते है इसके लिए श्रमिक जो इन्छुक है जिसे रहने के लिए आवास की आवश्यकता है वह श्रमिक आवेदन कर योजना के तहत अस्थाई आवास प्राप्त कर सकते है असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और कंस्ट्रक्शन वर्कर्स इस योजना के लिए पात्र होंगे राज्य में आने वाले कुछ ही समय में 3 लाख श्रमिको को यह सुविधा उपलब्ध करा दी जायगी |

राज्य सरकार CMO द्वारा जारी विज्ञप्ति में राज्य में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को प्रतिदिन 5 रूपए किराए पर आवास उपलब्ध कराने को लेकर जानकारी दी गई है जिसमे मुख्यमंत्री द्वारा 15000 श्रमिको को शुरू में इस योजना का लाभ दिया जायगा जिसके बाद आने वाले 3 वर्षो में 3 लाख श्रमिको को इसका लाभ दिया जायगा जिसमे के लिए सरकार 1500 करोड़ रु खर्च करेगी |

श्रमिक बसेरा योजना का उद्देश्य 

कंस्ट्रक्शन का कार्य करने वाले श्रमिको को कई साईट पर जाना पड़ता है एसे में उन्हें रहने में भी समस्या का सामना करना पड़ता है  इसी लिए सरकार ने कंस्ट्रक्शन का कार्य करने वाले श्रमिको को रहने के लिए अस्थाई आवास उपलब्ध कराने का फैसला लिया है इसमें श्रमिको को सिर्फ 5 रु प्रतिदिन के हिसाब से किराए पर आवास दिए जायंगे जिससे श्रमिक व श्रमिक को अपने परिवार के साथ काम करते है उन्हें रहने में आसानी हो |

श्रमिको की आमदनी वैसे भी कम होती है इसी लिए अगर इतना सस्ता आवास मिलेगा तो श्रमिको के बहुत पैसे की बचत भी होगी और साथ में सुविधाओ के साथ आवास भी मिल जायगा जिससे श्रमिक अपना गुजरा कर सकेंगे |

आधार कार्ड से ले ऑनलाइन लोन

Shrmik Basera Yojana 2024 Keypoint

योजना का नाम श्रमिक बसेरा योजना 
राज्यगुजरात
योजना शुरू हुई18 जुलाई 2024
योजना शुरू कीमुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल द्वारा योजना शुरू की गई 
योजना का लाभ श्रमिको को 5 रूपए में अस्थाई आवास
योजना बजट 1500 करोड़ 
आवेदन ऑनलाइन 
ऑफिसियल वेबसाइट cmogujarat.gov.in

श्रमिक बसेरा योजना के बारे में विस्तार से जाने 

 PTI की रिपोर्ट के अनुसार एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 'श्रमिक बसेरा' योजना के लिए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने अहमदाबाद, गांधीनगर, वडोदरा और राजकोट शहरों में मजदूरों के रहने के लिए 17 आवास संरचनाओं का भूमि-पूजन किया। सीएम भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद के जगतपुर इलाके में एक ऐसे स्थल पर इसकी आधारशिला रखने के लिए मौजूद थे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्होंने ऐसी अन्य सुविधाओं का वर्चुअली शुभारंभ किया। विज्ञप्ति में कहा गया है कि सीएम ने श्रमिक बसेरा योजना के लिए एक पोर्टल भी लॉन्च किया। कार्यक्रम में अपने संबोधन में सीएम ने कहा, "सुविधाएं तैयार होने के बाद लगभग 15,000 निर्माण श्रमिकों को इस योजना का लाभ मिलेगा। 

निर्माण कार्य में लगे इन मजदूरों को प्रति व्यक्ति 5 रुपये के दैनिक किराए पर आवास उपलब्ध कराया जाएगा।" और भी आवास केंद्र बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस परियोजना पर 1,500 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने आगे कहा, "अगले तीन वर्षों में, लगभग 3 लाख निर्माण श्रमिकों के लाभ के लिए गुजरात भर में ऐसी और योजनाएं शुरू की जाएंगी। इस कदम का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और निर्माण श्रमिकों को भोजन, स्वास्थ्य, आवास और वित्तीय सहायता प्रदान करके उनके जीवन स्तर में गुणात्मक परिवर्तन लाना है।"

आधार कार्ड से ले ऑनलाइन लोन

Eligibility for Shrmik Basera Yojana

  • आवेदक श्रमिक गुजरात राज्य का निवासी होना चाहिए |
  • श्रमिक असंगठित क्षेत्र में कार्य रत हो |
  • कंस्ट्रक्शन वर्कर्स श्रमिक भी इस योजना के लिए पात्र होंगे |
  • प्रोजेक्ट में काम कर रहे श्रमिको को इसका लाभ दिया जायगा |

श्रमिक बसेरा योजना आवेदन के लिए दस्तावेज 

  • आधार कार्ड 
  • श्रमिक कार्ड 
  • कार्य का विवरण और स्थान 
  • बैंक खाता पास बुक 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 

श्रमिक बसेरा योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 

Shrmik Basera Yojana 2024 की हाल में घोषणा हुई है और जल्द इसके लिए पोर्टल लोंच किया जायगा जिसके माध्यम से श्रमिक आवेदन आदि कर पायंगे आवेदन करने की प्रोसेस अगर शुरू होगी तो निम्न प्रकार से होगी |

  • सबसे पहले श्रमिक अधिकारिक वेबसाइट पर जाए |
  • इसके बाद योजना लिंक पर क्लिक करके श्रमिक बसेरा पेज पर जाए |
  • फिर श्रमिक अप्लाई लिंक पर क्लिक करे |
  • अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर जमा करे |
  • फॉर्म में पूरी जानकारी भरकर फाइनल सबमिट करे |
  • इसी तरह से ऑनलाइन अप्लाई प्रोसेस होगी |

Related link

Comments Shared by People