[सच/झूठ] शराब पाइप लाइन योजना : सरकार घर तक बिछाएगी पाइप लाइन - ऐसे होगा आवेदन

Category: schemes » by: Monika » Update: 2024-06-28

नमस्कार दोस्तों, आज के समय में लोगो के साथ हो रहें ऑनलाइन ठगी के कैश बढ़ते ही जा रहें है क्योंकि पहले लोगो को पैसो का लालच देकर के फर्जीवाड़ा किया जा रहा है ठीक ऐसा ही काम एक सरकारी योजना के नाम पर चलाया जा रहा है और इस योजना का नाम शराब पाइप लाइन योजना रखा गया है. अब आप ही जरा सोचिए, क्या केंद्र सरकार घरों में शराब की पाइपलाइन बिछवाने जा रही है? आपको भी पढ़कर हंसी ही आ रही होगी मगर इसके लिए पीआईबी को फैक्ट चैक करना पड़ गया है.

sharab wine pipe line yojanaएक तो पूरे देश में पानी की पाइपलाइन तो सही ढंग से है नहीं, लेकिन इसके लिए सरकार हर घर नल योजना चला रही है. वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर शराब की पाइप लाइन की बात हो रही है दरअसल, अभी सोशल मिडिया पर (फर्जी) शराब पाइप लाइन योजना का एक फॉर्म वायरल किया जा रहा है. इसमें लिखा है कि भारत सरकार, शराब की पाइप लाइन कनेक्शन हेतु आवेदन... इसके नीचे बाकायदा नियम और कानून भी बताए गए हैं. इसमें लिखा है कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने रोज शराब पीने वालों के लिए शराब की पाइप लाइन कनेक्शन देने का आवेदन किया है.

[सच/झूठ] शराब पाइप लाइन योजना 2024

दोस्तों अभी हाल में मनगढ़त योजनाओं के नाम पर लोगो को लुटा जा रहा है और अभी ट्वीटर, फेसबुक और व्हाट्सएप आदि सोशल मिडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमे बताया जा रहा है की भारत सरकार अब देश के शराब प्रेमियों के लिए नई शराब पाइप लाइन योजना को शुरू किया है. शराब पाइप लाइन योजना के माध्यम से सरकार घर घर शराब की पाइप लाइन बिछाएगी. ताकि शराब पिने के लिए कहीं जाना न पड़े. जो भी इच्छुक हो वो 11 हजार रूपये का डिमांड ड्राफ्ट के साथ इस आवेदन पत्र को भरकर प्रधानमंत्री कार्यालय में जमा कराएं. 

जिस भी खलिहर इंसान ने ये काम किया है, उसको सही से हिंदी भी लिखनी नहीं आती है वो आगे लिखता है कि आवेदन पत्र प्राप्त होने के एक महीने बाद निरीक्षण करके आपके घर पर मीटर के साथ शराब की पाइप लाइन बिछा दी जाएगी, बाद में खपत के हिसाब से बिल आएगा. इसके बाद आवेदक का नाम, पता और फोटो भी मांगी गई है. इसके बाद यूजर्स ने खूब मजे लिए हैं। लोग पंचायत वेब सीरीज पार्ट 2 के खूब मीम्स शेयर कर रहे हैं. इस मामले में पीआईबी ने भी मजे लिए हैं.

यह भी पढ़ें.-

फ्री सोलर चूल्हा योजना के लिए आवेदन करें

गरीब आदमी को लोन कैसे मिलेगा

फोन पे लोन कैसे ले, 500000 तक का पर्सनल लोन

शराब पाइप लाइन योजना सच या झूठ

शराब पाइप लाइन योजना सोशल मिडिया पर वायरल हो रही झूठी योजना है, अगर आपके पास ऐसा कोई मेसेज आ रहा है तो सतर्क हो जाएँ और अपना कोई भी डाक्यूमेंट्स उनके साथ में शेयर नही करना है. इसके लिए पीआईबी ने लिखा है कि चिल गाइज. अपनी आशाओं को अब इतनी भी ऊंचाइयों पर मत ले जाइये. लोग इस ट्वीट पर काफी मजे ले रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि जिसने 11000 रूपये डीडी बनाकर दे दिये होंगे वो क्या करेंगे. और भी लोग इसमें मीम्स वायरल कर रहे हैं.

https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1549005160642486273

भारत सरकार के नाम से सोशल मिडिया पर चलाई जा रही है फर्जी शराब पाइप लाइन योजना

अभी हाल ही में, सोशल मीडिया पर एक फॉर्म तेजी से वायरल हो रहा है. इस फॉर्म को खुराफातियों ने ठीक वैसे ही तैयार किया जैसे अन्य सरकारी फॉर्म होते हैं. फॉर्म के ऊपर सबसे पहले बाकायदा भारत सरकार लिखा गया है. इसके बाद लिखा है शराब की पाइप लाइन कनेक्शन हेतु आवेदन… इसके नीचे बड़े सरल शब्दों में लिखने की कोशिश की गई है, जैसा की हर चोर कोई न कोई गलती करता है, ये वाला भी हिंदी लिखने में गलती कर गया. फिर भी ऐसे लिखा गया है कि पीने वाले भी आसानी से समझ जाएं कि उनके लिए सरकार ने सच में कोई योजना चलाई है. शराब की पाइप लाइन कनेक्शन हेतु आवेदन एक फर्जी है आपको ऐसा कोई भी फॉर्म ऑनलाइन नही भरना है वरना आपके बैंक खाते के पैसा जाने के साथ साथ मोबाइल से जरुरी जानकारी भी निकाल सकते है.

सारांश

दोस्तों अभी सोशल मिडिया के माध्यम से देश के भोले भाले लोगों के साथ में स्केम्म किया जा रहा है लोगो को योजनाओं का लाभ देने के नाम पर पैसे लेकर के लुटा जा रहा है अगर आप ने भी सोशल मिडिया पर वायरल हो रही " शराब की पाइप लाइन कनेक्शन हेतु आवेदन " योजना के बारे में देखा है तो आपको बता दे, यह एक फर्जी और भारत सरकार के नाम पर चलाई जा रही झूठी योजना है भारत सरकार एसी किसी भी प्रकार की योजना शुरू नही करी है. इस लेख के माध्यम से "शराब पाइप लाइन योजना" के बारे में लिखने का हमारा उदेश्य आम लोगो को जागरूक करना है. ताकि वो किसी भी प्रकार की फर्जी योजना के लाभ में आकार के किसी भी टगी का शिकार ना हो, अगर आपको इस लेख में दी गई फर्जी शराब पाइप लाइन योजना से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.

शराब पाइप लाइन योजना क्या है?

schemes

शराब पाइप लाइन योजना सोशल मिडिया पर वायरल हो रही झूठी योजना है, अगर आपके पास ऐसा कोई मेसेज आ रहा है तो सतर्क हो जाएँ और अपना कोई भी डाक्यूमेंट्स उनके साथ में शेयर नही करना है.

शराब पाइप लाइन योजना क्या सच है?

schemes

जी नही, शराब पाइप लाइन योजना एक झूठी और सरकार के नाम पर चलाई जा फर्जी स्कीम है भारत सरकार ने ऐसी किसी भी प्रकार की योजना शुरू नही करी है.

शराब पाइप लाइन योजना फॉर्म कैसे भरें?

schemes

शराब की पाइप लाइन कनेक्शन हेतु आवेदन एक फर्जी है आपको ऐसा कोई भी फॉर्म ऑनलाइन नही भरना है वरना आपके बैंक खाते के पैसा जाने के साथ साथ मोबाइल से जरुरी जानकारी भी निकाल सकते है.

Comments Shared by People