Rajasthan Girl Students Agriculture Subject Yojana : राजस्थान एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना 2024

Category: Default » by: Lalchand » Update: 2024-07-12

राजस्थान गवर्मेंट द्वारा हाल में एग्रीकल्चर स्टूडेंट से जुडी योजना शुरू की है जिसमे एसी स्टूडेंट जिनके पास एग्रीकल्चर से सम्बन्धित कोर्स या सब्जेक्ट है उन स्टूडेंट को सरकार द्वारा अनुदान सहायता राशी दी जायगी जिसके लिए 40000 रूपए तक लाभ प्रदान किया जायगा अगर आप भी राजस्थान से है तो इस योजना के बारे में जानना जैसे Rajasthan Girl Students Agriculture Subject Yojana क्या है , योजना में कितना लाभ मिलता है किस तरह से Rajasthan Girl Students Agriculture Subject Yojana के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जाता है पात्रता दस्तावेज आदि सपूर्ण जानकारी इस लेख में पढ़े लास्ट तक |

कृषि विभाग राजस्थान व गवर्मेंट द्वारा एग्रीकल्चर सब्जेक्ट में रूचि बढ़ाने के उद्देश्य से राजस्थान एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना 2024को शुरू किया गया है ताकि राजस्थान गर्ल स्टूडेंट एग्रीकल्चर सब्जेक्ट में रुचि ले इसके लिए सरकार कई तरह के लाभ प्रदान करती है जिसमे अनुदान राशी प्रदान करना महत्वपूर्ण है जो बालिकाए एग्रीकल्चर सब्जेक्ट या एग्रीकल्चर से सम्बन्धित कोर्स करती है उन्हें सरकार द्वारा लाभ प्रदान किया जायगा |

Rajasthan Girl Students Agriculture Subject Yojana : राजस्थान एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना 2024

Rajasthan Students Agriculture Subject Yojana 2024

राजस्थान सरकार द्वारा जो यह गर्ल स्टूडेंट एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना शुरू की गई है इस योजना में बालिकाओ को एग्रीकल्चर सब्जेक्ट में इंटरेस्ट लाने के लिए पढाई के लिए सहायता प्रदान करने के लिए इस योजना की सुरु किया गया है इस योजना बालिकाओ को अलग अलग कोर्स व अलग अलग श्रेणी के क्लास के अनुसार लाभ प्रदान किया जाता है "राजस्थान गर्ल स्टूडेंट एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना" में अगर गर्ल स्टूडेंट 12th class में कृषि सब्जेक्ट के साथ उतीर्ण करती है तो 15000 रु छात्रव्रत्ति के रूप ने प्रदान किया जायगा इसके साथ अगर स्टूडेंट स्नातक या स्नात्कोर में पढ़ रही है तो 25000 रूपए छात्रव्रत्ति के रूप में लाभ दिया जायगा अगर गर्ल स्टूडेंट PHD कर रही है कृषि सब्जेक्ट में तो 40000 रूपए का लाभ दिया जायगा |

राजस्थान री सरकार ने इस योजना को जुलाई 2023 से पूर्ण रूप से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए थे जिसके बाद इन्छुक छात्राए Rajasthan Girl Students Agriculture Subject Yojana के इए ऑनलाइन आवेदन कर सकती है आवेदन करने के इए ऑनलाइन प्रोसेस , पात्रता , दस्तावेज , अधिकारिक वेबसाइट लिंक आदि निचे उपलब्ध है |

1 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत और सब्सिडी कितनी मिलती है

राजस्थान गर्ल स्टूडेंट एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना के मुख्य बिंदु 

योजना का नाम राजस्थान गर्ल स्टूडेंट एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना
लाभ40000 रु छात्र व्रत्ति अनुदान के रूप में 
योजना शुरू जुलाई 2023
आवेदन ऑनलाइन SSO portel व e-mitra के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सके है 
योजना का उद्देश्य कृषि से सम्बन्धित एजुकेशन को बढ़ावा देना है व कृषि सब्जेक्ट को बढ़ाना 
विभाग राजस्थान कृषि विभाग 
ऑफिसियल वेबसाइट rajkisan.rajasthan.gov.in

राजस्थान रोडवेज में 1650 कर्मचारियों के पदों पर भर्ती शुरू

योजना twitte राजस्थान गवर्मेंट 

Rajasthan Girl Students Agriculture Subject Yojana जब राज्य में शुरू की गई थी तब इसके लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा इसके लिए twitte करके इसकी जानकारी राज्य के निवासियों को गई थी इस योजना की घोषणा व लाभ के लिए आप राज्य के मुख्यमंत्री का twitte देख सकते है 

राजस्थान गर्ल स्टूडेंट एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना सब्जेक्ट लिस्ट 

राजस्थान की इस योजना में जो छात्र व्रत्ति मिलती है वह कृषि क्षेत्र के की किन सब्जेक्ट पर मिलती है वह आप यहा चेक कर सकते है इन्ही सब्जेक्ट में पढाई करने वाले छात्राओं को इस योजना का लाभ दिया जायगा |

  • उधानिकी
  • डिग्री एग्रीकल्चर
  • कृषि अभियांत्रिकी
  • डेयरी
  • बीएससी कृषि
  • एमएससी कृषि
  • खाद्य प्रसंस्करण आदि।

राजस्थान गर्ल स्टूडेंट्स एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • राजस्थान गर्ल स्टूडेंट्स एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना को राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की बालिकाओं को लाभ प्रदान करने हेतु शुरू किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से कृषि विषय से संबंधित छात्राओं को सरकार द्वारा प्रतिवर्ष प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
  • राजस्थान सरकार द्वारा कृषि विषय को लेकर सीनियर सेकेंडरी में अध्ययनरत छात्राओं को 15000 रुपए प्रति वर्ष के हिसाब से कक्षा 11वीं और 12वीं में 2 वर्ष तक दिए जाएंगे।
  • कृषि स्नातक शिक्षा जैसे उद्योगों की डेयरी कृषि अभियांत्रिकी, खाद्य प्रसंस्करण और कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को 25,000 रुपए की राशि प्रतिवर्ष की दर से 4 से 5 वर्षीय पाठ्यक्रम हेतु प्रदान की जाएगी।
  • वहीं कृषि स्नातकोत्तर शिक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को सरकार द्वारा 25,000 रुपए प्रतिवर्ष के हिसाब से 2 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए प्रदान किए जाएंगे।
  • एग्रीकल्चर सब्जेक्ट से पीएचडी कर रही छात्राओं को सरकार द्वारा 40,000 रुपए प्रति वर्ष अधिकतम 3 वर्ष तक दिए जाएंगे।
  • यह आर्थिक सहायता राशि सीधे लाभार्थी छात्राओं के बैंक खाते में भेजी जाएगी।
  • इच्छुक छात्राएं घर बैठे ही इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन राज किसान पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
  • यदि कोई बालिका ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ है तो वह ईमित्र के माध्यम से राजस्थान गर्ल स्टूडेंट एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन कर सकती है।
  • राज्य की अधिक से अधिक बालिकाएं एग्रीकल्चर विषय को चुनने के लिए प्रोत्साहित होगी जिससे एग्रीकल्चर सेक्टर में बदलाव होगा। 

Documents list Rajasthan Girl Students Yojana

  • आवेदक स्टूडेंट का आधार कार्ड 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • एजुकेशन सर्टिफिकेट 
  • जन आधार कार्ड 
  • SSO ID
  • आधार कार्ड से जुदा बैंक खाता 
  • ईमेल ID / Mobile Number

Eligibility / पात्रता 

  •  राजस्थान गर्ल स्टूडेंट एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • इस योजना के लिए केवल राजस्थान की छात्राएं ही पात्र होगी।
  • राजस्थान की राज्य एवं राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाएं आवेदन करने हेतु पात्र होगी।
  • बालिका गत वर्ष में अनुत्तीर्ण नहीं होनी चाहिए।
  • सभी जाति, वर्ग की छात्राएं इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र होगी।
  • श्रेणी सुधार या सत्र के बीच यदि कोई छात्रा विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय छोड़ कर जाती है तो ऐसी छात्राएं लाभ लेने हेतु पात्र नहीं होगी।

How to Apply Rajasthan Girl Students Yojana 2024

  • सबसे पहले आप राजस्थान के किसान पोर्टल https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ को ओपन करे।
  • यहां राजस्थान एग्रीकल्चर स्कॉलरशिप के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र ओपन होगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी को सही सही भरे।
  • जानकारी भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज फोटो, सिग्नेचर आदि अपलोड करें।
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन जमा करे।
  • इस योजना के लिए छात्राएं राज किसान साथी पोर्टल पर जनाधार के माध्यम से स्वयं या नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकती हैं।
  • छात्राओं को अपनी पिछली कक्षा की मार्कशीट एवं राजस्थान के मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।

Related Link

Comments Shared by People