PM Surya Ghar Yojana Apply Guideline Hindi

Category: pm-surya-ghar-yojana » by: Lalchand » Update: 2024-04-28

पीएम सूर्य घर योजना का ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करने के लिए आपको किन किन प्रोसेस से गुजरना है इसके लिए आप यहा दी गई इस Hindi Guideline को पढ़कर Pm Surya Ghar Yojana के लिए अप्लाई कर सकते है | Pradhanmantri Surya Ghar Muft Bijli Yojana (PM-SGMBY) के तहत सोलर पैनल अपनी छत पर लगवाने व योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आपको आवेदन करना होगा जो 4 Step के माध्यम से पूरा होगा जिसमे पहला स्टेप PM Surya Ghar Yojana Registration, Login, Application Process and Filing, Add Bank account इन चार स्टेप के माध्यम से आप सफलता पूर्वक पीएम सूर्य घर योजना का आवेदन कर सकते है |

Apply करने से आपको योजना के बारे में पात्रता व दस्तावेज आदि के बारे में पता होना चाहिए अगर आपको नहीं पता है की इस योजना की पात्रता क्या है तो आप Pm Surya Ghar Yojana पर जाकर इनके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है और अगर आपको पीएम सूर्य घर योजना के बारे में जानकारी है तो आप निचे दी गई गाइडलाइन को फूलो करके Surya Ghar Yojana का ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते है |

PM Surya Ghar Yojana Apply Guideline Hindi

PM Surya Ghar Yojana Apply Guideline Hindi

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का आवेदन करने के लिए हमें 4 स्टेप के माध्यम से आवेदन करना होता है जिसमे सबसे पहले हम रजिस्ट्रेशन करेंगे , उसके बाद हम लॉग इन प्रोसेस करेंगे , फिर फॉर्म Proceed और एप्लीकेशन फॉर्म में जानकारी भरेंगे और लास्ट में बैंक अकाउंट ऐड करेंगे जिसमे सोलर पैनल की सब्सिडी प्राप्त होगी जो निम्न प्रकार से अप्लाई किया जायगा |

Step 1: Registration Pm Surya Ghar Yojana

  • सर्वप्रथम Pm Surya Ghar Yojana पोर्टल pmsuryaghar.gov.in पर जाए 
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन के लिए "Register" पेज पर जाना है 
  • रजिस्टर पेज में अपना राज्य सेलेक्ट करे और जिला सेलेक्ट करे 
  • इसके बाद आपको अपना बिधुत विभूत विभाग सेलेक्ट करना है और अपने बिजली कनेक्शन कस्टमर अकाउंट नंबर टाइप करना है 
  • इसके बाद आपको Next पर क्लिक करना है 
  • अब नए पेज में आपको अपने मोबाइल नंबर Email ID टाइप करना है और Generate OTP पर क्लिक करके OTP Verify करना है 
  • अब सबसे लास्ट में कैप्चा कोड टाइप करके Registration पर क्लिक करना है 
  • आपके सामने अब Susccessfully Register का मेसेज शो होगा उसमे OK पर क्लिक कर दे 
  • इस तरह से आपका पहला स्टेप रजिस्टर पूरा हो जायगा जिसके बाद लॉग इन कर सकते है |

Step 2: PM-SGMBY Portle Login

स्टेप एक के माध्यम से जब आप रजिस्टर पूरा कर लेते है उसके बाद आपके सामने "Login" होता है आपको उस पर क्लिक करना है जिसके बाद लॉग इन फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको वही मोबाइल नंबर टाइप करना है जिसके माध्यम से आपने रजिस्टर किया था और वेरीफाई OTP पर क्लिक करके OTP Verify करना है और कैप्चा टाइप करके Login बटन पर क्लिक कर दे आप पोर्टल में लॉग इन हो जायंगे और आपके सामने Proceed Button जा जायगा | इस तरह से आप दूसरा स्टेप पूरा कर पायंगे |

Step 3: Proceed to the application and fill the details

स्टेप 2 में जब आप लॉग इन करते है तो उसके बाद आपके सामने Proceed बटन दिखाई देता है उस पर क्लिक करना हिया जिसके बाद Application Form open हो जाता है इस एप्लीकेशन में आपको आवेदक की जानकारी जैसे नाम पता , केटेगरी व सोलर पैनल सम्बन्धित जानकारी भरनी होती है जो यह निचे दी गई है वह जानकारी भरे |

  • एप्लीकेशन में आपको सबसे पहले आवेदक नाम भरे जो बिजली बिल में दर्ज है 
  • इसके बाद आवेदक की श्रेणी जैसे OBC, SC,ST, आदि 
  • जिसके बाद आवेदक का पता भरे जैसे घर नंबर , वार्ड नंबर तहसील जिला राज्य पिन कोड आदि 
  • इसके बाद सोलर से सम्बन्धित जानकारी जैसे कितनी KW के सोलर पैनल के लगवाना है 
  • आपका कुल बजट कितना है आपके घर की छत का एरिया कितना आदि जानकरी 
  • अब लास्ट में आपको Next पर क्लिक करना है और उसके बाद डाक्यूमेंट्स अपलोड करना है 
  • डाक्यूमेंट्स में आपको आवेदक के नाम का बिजली का बिल अपलोड करना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है 
  • इसके बाद आवेदक के सामने Save और Final Submision बटन होंगे जिसमे पीला सेव बटन पर क्लिक करके सेव करे इसके बाद फाइनल बटन पर क्लिक करे 
  • अब एप्लीकेशन Successfully Submit पॉपअप आयगा इसमें OK पर क्लिक कर दे इसके बाद आपका एप्लीकेशन सबमिट हो जायगा 
  • एप्लीकेशन सबमिट होने के बाद आपको एप्लीकेशन के साथ बैंक पासबुक ऐड करना होता है जिसमे आप सब्सिडी प्राप्त करना चाहते है जो स्टेप 4 में देखे 

Step 4: Add Bank Account

योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन के साथ बैंक अकाउंट को ऐड करना होगा इसके लिए जब आप स्टेप 3 के माध्यम से एप्लीकेशन सबमिट करेंगे तो उसके बाद आपके सामने Go to Bank Details का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे आपके सामने बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए फॉर्म खुलेगा जिसमे निम्न जानकरी भरनी है |

  • add bank account form में अकाउंट होल्डर का नाम भरे उसके बाद बैंक खाता संख्या और IFSC Code Type करे 
  • इसके बाद आपके सामने अपलोड बैंक अकाउंट पास बुक / केंसल चेक का ऑप्शन होगा जिसके माध्यम से आप अपने बैंक पास बुक को स्कैन करके अपलोड करे याफिर आप चेक बुक अपलोड कर सकते है |
  • बैंक पास बुक या केंसल चेक अपलोड करने के बाद आपको submit पर क्लिक कर देना है 
  • अब आपके सामने फिर से एक पॉपअप आयगी इसमें Successfully Add bank Account लिखा होगा और OK बटन होगा उस पर क्लिक कर दे 
  • अब आपके सामने आपके एप्लीकेशन नंबर दिखाई देंगे जिन्हें आप सेव कर ले या प्रिंट कर सकते है 

इस तरह से आपका एप्लीकेशन सफलता पूर्वक ऑनलाइन अप्लाई हो जायगा और आवेदन अप्प्रूवल होने के बाद आपसे सम्पर्क कर आपके घर पर सोलर पैनल लगाया जायगा जिसके बाद आपको बैंक खाते में सब्सिडी प्रदान की जायगी 

पीएम सूर्य घर योजना अप्लाई के लिए आवश्यक दस्तावेज

आवेदन करते समय आपके पास यह निम्न प्रकार के दस्तावेज आपके पास होने चाहिए जिससे आप आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर पायंगे |

  • बिजली कनेक्शन बिल 
  • बैंक पास बुक या केंसल किया हुआ चेक 
  • मोबाइल नंबर 
  • ईमेल ID

Pm Surya Ghar Yojana का आवेदन करते समय सिर्फ इन्ही दस्तावेज की आवश्यकता होगी जिनके माध्यम से आप ऑनलाइन आवेदन कर पायंगे |

PM Surya Ghar Yojana से सम्बन्धित लिंक

Yojana BenefitsPm Surya Ghar Yojana Benefits
Aboutपीएम सूर्य घर योजना की जानकारी
स्कीम डाक्यूमेंट्सPM Surya Ghar Yojana Documents
Yojana की पात्रताप्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की पात्रता

पीएम सूर्य घर योजना का आवेदन कैसे करे ?

pm-surya-ghar-yojana

वैसे तो हमने यहा उपर सूर्य घर योजना एप्लीकेशन के लिए फुल गाइड प्रदान की है जिसके माध्यम से आप रजिस्ट्रेशन लॉग इन , करके एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है व योजना के लिए अप्लाई कर सकते है |

Pm surya ghar Yojana Apply Process Hindi?

pm-surya-ghar-yojana

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप https://registration.pmsuryaghar.gov.in/ website पर जाए आपके सामने डायरेक्ट अप्लाई फॉर्म ओपन होगा इसमें आपको "Start Registration" पर क्लिक करना है इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा जिसमे अपनी डिटेल भरकर सबमिट कर सकते है यह एक आसान अप्लाई प्रोसेस है |

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का आवेदन करने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स ?

pm-surya-ghar-yojana

Pm Surya Ghar Yojana का आवेदन करने के लिए आपको बिजली का बिल , बैंक खाता पास बुक , मोबाइल नंबर , ईमेल ID सिर्फ इन्ही चार दस्तावेज के साथ आप पीएम सूर्य घर योजना का आवेदन स्वय ऑनलाइन भर सकते है |

pm surya ghar yojana official website?

pm-surya-ghar-yojana

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की अधिकारिक वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in और योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए https://registration.pmsuryaghar.gov.in/ पर जाकर भी आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

क्या में अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए ऑनलाइन स्वय आवेदन कर सकता हु ?

pm-surya-ghar-yojana

हां आप स्वय प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत अपनी घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए आवेदन कर सकते है इसके लिए https://registration.pmsuryaghar.gov.in/ पर जाए Apply पर क्लिक करके फॉर्म भरकर सबमिट करे 

योजना के लिए किस किस माध्यम से अप्लाई कर सकते है ?

pm-surya-ghar-yojana

Pm Sury Ghar Yojana के लिए आप स्वय ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है https://registration.pmsuryaghar.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर इसके अलावा आप CSC Center के माध्यम से भी योजना के लिए अप्लाई कर सकते है 

Comments Shared by People