SBI PM Aadhar Card Loan Yojana 2024: एसबीआई पीएम आधार कार्ड लोन योजना में पाए 50,000 रूपए तक का लोन
SBI PM Aadhar Card Loan Yojana 2024 :- अगर आपको लोन की आवश्यकता है और कम लोन जैसे 50000 रूपए तक के लोन की आवश्यकता है तो आप SBI bank के माध्यम से Pm Aadhar Card Loan के लिए अप्लाई करके लोन प्राप्त कर सकते है | आज के समय में पैसे की आवश्यकता समय समय पर होती है रहती है एसे में लोन एक अच्छा विकल्प होता है जिसमे कम ब्याज में लोन मिल जाता है और क़िस्त में लोन को चुकता किया जा सकता है |
कई बार हमें अचानक पैसे की आवश्यकता होती है एसे में अधिक ब्याज दर पर उधार लेना पड़ता है लेकिन आपको बता दे PM Aadhar Card Loan जिसे पर्सनल लोन भी कहते है या लोन ले सकते है जिसमे बहुत कम ब्याज दर जैसे 8% से 12% ब्याज दर के साथ लोन मिल जाता है अगर लेनदेन वाले ब्याज दर 2 रूपए सेंकड़ा पड़ता है जो बहुत अधिक ब्याज होता है | इस लेख में हमने "एसबीआई पीएम आधार कार्ड लोन योजना" के बारे में विस्तार से बताया है की किस तरह से आप SBI Loan के आधार कार्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकते है व पात्रता ,दस्तावेज , आदि के लिए लास्ट तक पढ़े |
एसबीआई पीएम आधार कार्ड लोन योजना में पाए 50,000 रूपए तक का लोन
SBI Pm Aadhar Card Loan Yojana सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है जिसमे जरूरत मंद लोगो को लोन उपलब्ध कराया जाता है जो लोग अपना स्वय का व्यवसाय आदि शुरू करना चाहते है उन्हें इस योजना के तहत कम ब्याज पर लोन दिया जाता है साथ में पीएम आधार कार्ड लोन योजना में लोन पर सब्सिडी भी प्रदान की जाती है यह सब्सिडी प्राप्त करने के लिए समय पर लोन चुकता करना होता है वैसे इसमें व्यवसायिक लोन , पर्सनल लोन जो आप SBI bank से भी अप्लाई करके यह लोन प्राप्त कर सकते है |
Pm Aadhar Card Loan एक तरह का पर्सनल लोन है जिसे हम जानेगे की SBI बैंक से अप्लाई कैसे करे और 50000 रूपए तक लोन कैसे लिया जा सकता है साथ में अगर आप पीएम आधार कार्ड लोन लेना चाहते है सब्सिडी के साथ तो इसके लिए व्यवसायिक लोन के लिए अप्लाई करना होगा यह लोन भी SBI Bank से अप्लाई कर सकते है |
PM Aadhar Card Prasonal Loan SBI
एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आप आधार कार्ड के माध्यम से भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है SBI Aadhar Card Loan के लिए sbi.co.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है इसमें आपको 10% तक ब्याज दर के साथ आधार लोन मिल जाता है और अगर आप पहली बार आधार लोन ले रहे है तो आपको 50000 रूपए तक के पर्सनल लोन आसानी से मिल जायगा |
1 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत और सब्सिडी कितनी मिलती हैप्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना के लाभ
पीएम आधार कार्ड लोन योजना एक व्यवसायिक लोन योजना जो तिन तरह की है इसमें छोटे लोन , मीडियम लोन और बड़े व्यवसाय के लिए लोन श्रेणी बनाई गई है जिसमे पहला शिशु लोन , किशोर लोन , तरुण लोन यह तिन तरह के प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन के तहत आते है जिनमे इस प्रकार लाभ मिलता है निचे पढ़े |
- Shishu Yojana – इस योजना के तहत लोन आवेदक 10,000 रुपए से 50,000 रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते है।
- Kishor Yojana – किशोर योजना के तहत आवेदक 50,000 रुपए से 1 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते है।
- Tarun Yojana – तरुण योजना के तहत आवेदक 1 लाख रुपए से 2 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते है।
पीएम आधार कार्ड लोन पर ब्याज व सब्सिडी
प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना में 7% से लेकर 12% ब्याज दर के साथ लोन मिलता है यह ब्याज दर अलग अलग बैंक के अनुसार ले जाती है जिसमे अगर बात करे SBI Bank की तो यह लोन 8% ब्याज दर के साथ व्यवसायिक लोन राशी के अनुसार उपलब्ध हो जाता है और इसमें सरकार द्वारा मिलने वाली सब्सिडी 25% से 35% सब्सिडी दी जाती है |
PM Aadhar Loan Yojana Eligibility
- भारतीय नागरिक जो व्यवसायिक लोन या पर्सनल लोन के इन्छुक है |
- आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
- लोन के लिए अप्लाई करने वाला आवेदक पहले किसी लोन में दिफोल्टर नहीं होना चाहिए |
- आधार कार्ड पर्सनल लोन के लिए आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए
- SBI Prasonal Loan के लिए आवेदक की आय 15000 रूपए होनी चाहिए |
PM Aadhar Card Loan Yojana आवश्यक डाक्यूमेंट्स
- PM Aadhar Card Loan के लिए आधार कार्ड आवश्यक है |
- आवेदक का पेन कार्ड भी लोन आवेदन के लिए आवश्यक है |
- Bank में अकाउंट होना भी जरुरी है |
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक स्टेटमेंट
- मोबाइल नंबर /email ID
एसबीआई पीएम आधार कार्ड लोन योजना ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस
SBI Bank से पीएम आधार कार्ड लोन के लिए आवेदन करने के लिए हमने निचे लिस्ट में आवेदन प्रोसेस बताई है इसे फॉलो करके आप लोन के लिए ऑनलाइन आपली कर सकते है |
- सबसे पहले आपको SBI Official वेबसाइट पर जाना है |
- इसके बाद आपके सामने Loan का ऑप्शन होगा इस पर क्लिक करे |
- अब आपको इसमें पीएम व्यवसायिक लोन या पर्सनल लोन सेलेक्ट करना है |
- फिर आपको "Apply Now" पर क्लिक कर देना है |
- अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको अपनी डिटेल टाइप करनी है |
- इसमें आपको आधार कार्ड व बैंक वेरीफाई करना होगा |
- वेरिफिकेशन होने के बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे |
- इस तरह से आपका SBI PM Aadhar Card Loan Online Apply हो जायगा |
PM Aadhar Loan Offline Apply process
अगर आप पीएम आधार कार्ड लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है SBI bank के माध्यम से तो इसके लिए सबसे पहले आपको SBI Bank में जाना होगा जो आप अपने नजदीकी बैंक में जा सकते है इसके बाद पहले आपको बैंक में अकाउंट ओपन करवाना होगा और उसके बाद लोन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा करवाना होगा जिसके बाद बैंक एप्लीकेशन फॉर्म प्रोसेस करके आपको लोन प्रदान करेगी |
Comments Shared by People