Maharashtra Nari Shakti App Download: माझी लाडकी बहिण योजना एप्प से करें ऑनलाइन आवेदन

Category: schemes » by: Monika » Update: 2024-07-02

Nari Shakti App Download Maharashtra : हल्लो नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी महाराष्ट्र मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना का लाभ लेने के लिए online apply करना चाहते है तो आपको अब आपके लिए सरकार द्वारा Nari Shakti App लांच कर दिया गया है. अब आप घर बैठे Nari Shakti App Download करके माझी लाडकी बहिण योजना के लिए apply online कर सकते है. आप गूगल प्लये स्टोर पर जाकर के नारी शक्ति एप्प डाउनलोड कर सकते है. माझी लाडकी बहिण योजना की online apply की प्रिकिर्या को अब Maharashtra Nari Shakti App के माध्यम से पूरा किया जायेगा.

nari shakti app download maharashtraअगर आपके स्मार्टफोन है तो आप अपने मोबाइल फोन में गूगल प्लये स्टोर आप खोलें और Nari Shakti App Maharashtra सर्च करें, इसके बाद आप यहाँ से Narishakti Doot app download कर सकते है. इसके बाद आप माझी लाडकी बहिण योजना के लिए नारी शक्ति एप्प महाराष्ट्र से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. इसके आलावा अगर online form में दिक्कत आ रही है तो आप आंगनवाड़ी केंद्रों, बाल विकास परियोजना अधिकारियों के कार्यालयों (नागरिक/ग्रामीण/जनजातीय), ग्राम पंचायत, वार्ड, सेतु सुविधा केंद्र पर जाकर के आवेदन करवाना होगा.

Table of Contents

Maharashtra Nari Shakti App Download: नारी शक्ति एप्प डाउनलोड महाराष्ट्र

nari shakti app download maharashtra करने के लिए आपको निचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

  • सबसे पहले आपके स्मार्टफोन में गूगल प्लये स्टोर एप्प खोलना है.
  • इसके बाद सर्च बार में "Nari Shakti App" टाइप करके सर्च करना है.
  • अब आपकी स्क्रीन पर नारी शक्ति एप्प महाराष्ट्र दिखाई देगा, एप्प पर क्लिक करें.
  • अब इंस्टोल के बटन पर क्लिक करके Nari Shakti App Download करें.
  • अब आपके स्मार्टफोन में Nari Shakti App Download हो जायेगा.

Nari Shakti App Download Link - Download Now

Maharashtra Nari Shakti App से करें माझी लाडकी बहिण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन

महाराष्ट्र सरकार माझी लाडकी बहिण योजना के लिए online apply की प्रिकिर्या को Maharashtra Nari Shakti App के माध्यम से शुरू की जा रही है. अब महिलाएं अपने घर बैठी online स्वय माझी लाडकी बहिण योजना के लिए नारी शक्ती ॲप महाराष्ट्र से कर सकती है. एक जुलाई से माझी लाडकी बहिण योजना के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए है और महिलाएं 15 जुलाई तक माझी लाडकी बहिण योजना के लिए Maharashtra Nari Shakti App Download कर सकते है.

माझी लाडकी बहिण योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं की आयु 21 से 60 वर्ष के बिच और वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से कम होनी चाहिए. महिलाओं को हर महीने योजना के तहत 1500 रुपए सीधे उनके बैंक खातो में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए जायेंगे. इसी लिए महिला का बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है जो उनके आधार व मोबाइल नंबर दोनों से link होना चाहिए. योजना के तहत 10 अगस्त को बैंक में लाभुकों का ई-केवाईसी किया जायेगा.

यह भी पढ़ें : -

माझी लाडकी बहीण योजना कागदपत्रे यहाँ देखें

महाराष्ट्र पिंक ई-रिक्शा योजना 2024: ऑनलाइन अप्लाई, कागदपत्रे, फॉर्म PDF

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू - ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना फॉर्म PDF : हर साल 3 एलपीजी गैंस सिलेंडर फ्री मिलेगें

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana Form PDF Download In Marathi

Maharashtra Nari Shakti App Login / नारी शक्ती ॲप महाराष्ट्र

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से नारी शक्ति एप्प डाउनलोड कर लेना है.
  • इसके बाद एप्प खोलें, और Login के link पर क्लिक करें.
  • अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर के Login बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार से nari shakti doot app login करने की प्रिकिर्या पूरी हो जाएगी.

Maharashtra Nari Shakti Doot App Ae Form Kaise Bharen / नारी शक्ती ॲप महाराष्ट्र से फॉर्म कैसे भरें

  • सबसे पहले नारी शक्ति एप्प महाराष्ट्र डाउनलोड कर लेना है.
  • इसके बाद अपनी आईडी पासवर्ड डालकर के login करें.
  • इसके बाद Apply Now के link पर क्लिक करें.
  • न्यू पेज में माझी लाडकी बहिण योजना फॉर्म खुलेगा.
  • form में मांगी गई डिटेल्स भरके डाक्यूमेंट्स अपलोड कर देने है.
  • इसके बाद form को Submit कर देना है.
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर मिलेगा.
  • इससे आप भविष्य में अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकेगें.

नारी शक्ती ॲप कसे डाउनलोड करावे / How To Download Nari Shakti Doot App Maharashtra

नारी शक्ति ऐप महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी किया गया है यह ऐप अभी गूगल प्ले स्टोर पर ऑनलाइन उपलब्ध है. इस ऐप को आप अपने मोबाइल में गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्लये स्टोर एप्प खोलें, और Nari Shakti Doot App टाइप करके सर्च करें. इसके बाद एप्प के link पर क्लिक करें और इंस्टोल करें. इस प्रकार से आप Nari Shakti Doot App Download कर सकते है. इसके बाद आप Nari Shakti Doot App login करके माझी लाडकी बहिण योजना के लिए online apply कर सकते है.

सारांश / नारी शक्ती ॲप महाराष्ट्र download

महाराष्ट्र राज्य में महिलाओं के लिए सरकार द्वारा माझी लाडकी बहिण योजना को शुरू किया गया है, योजना के लिए सरकार द्वारा एक जुलाई से online और offline दोनो तरीकों से आवेदन प्रिकिर्या को लागु कर दिया है. लेकिन सरकार द्वारा माझी लाडकी बहिण योजना के लिए online apply की प्रिकिर्या को Maharashtra Nari Shakti App के माध्यम से शुरू की गई है. हमने आपको इस लेख में Maharashtra Nari Shakti App download, Maharashtra Nari Shakti App login और Maharashtra Nari Shakti App Se Form kaise bharen के बारे में जानकारी उपलब्ध करवा दी है. अगर आपको इस लेख में नारी शक्ती ॲप कसे डाउनलोड करावे से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.

नारी शक्ती ॲप कसे डाउनलोड करावे?

schemes

अपने मोबाइल फोन में गूगल प्लये स्टोर आप खोलें और Nari Shakti App Maharashtra सर्च करें, इसके बाद आप यहाँ से Narishakti Doot app download कर सकते है.

Nari Shakti Doot App महाराष्ट्र Download कैसे करें?

schemes

सबसे पहले आपके स्मार्टफोन में गूगल प्लये स्टोर एप्प खोल कर के सर्च बार में "Nari Shakti App" टाइप करके सर्च करना है. अब आपकी स्क्रीन पर नारी शक्ति एप्प महाराष्ट्र दिखाई देगा, एप्प पर क्लिक करें. अब इंस्टोल के बटन पर क्लिक करके Nari Shakti App Download करें. अब आपके स्मार्टफोन में Nari Shakti App Download हो जायेगा.

Nari Shakti Doot App से माझी लाडकी बहिण योजना का फॉर्म कैसे भरें?

schemes

सबसे पहले नारी शक्ति एप्प महाराष्ट्र डाउनलोड कर लेना है. इसके बाद अपनी आईडी पासवर्ड डालकर के login करें. इसके बाद Apply Now के link पर क्लिक करें. न्यू पेज में माझी लाडकी बहिण योजना फॉर्म खुलेगा. form में मांगी गई डिटेल्स भरके डाक्यूमेंट्स अपलोड कर देने है. इसके बाद form को Submit कर देना है. इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर मिलेगा. इससे आप भविष्य में अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकेगें.

Nari Shakti Doot App Login कैसे करें?

schemes

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से नारी शक्ति एप्प डाउनलोड कर लेना है. इसके बाद एप्प खोलें, और Login के link पर क्लिक करें. अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर के Login बटन पर क्लिक करें. इस प्रकार से nari shakti doot app login करने की प्रिकिर्या पूरी हो जाएगी.

माझी लाडकी बहिन योजनेसाठी ऑनलाइन अर्ज कसा करावा?

schemes

महाराष्ट्र सरकार माझी लाडकी बहिण योजना के लिए online apply की प्रिकिर्या को Maharashtra Nari Shakti App के माध्यम से शुरू की जा रही है. अब महिलाएं अपने घर बैठी online स्वय माझी लाडकी बहिण योजना के लिए नारी शक्ती ॲप महाराष्ट्र से कर सकती है.

माझी लाडकी बहिन योजनेसाठी ऑनलाइन अर्ज कुठे करायचा?

schemes

आपके लिए सरकार द्वारा Nari Shakti App लांच कर दिया गया है. अब आप घर बैठे Nari Shakti App Download करके माझी लाडकी बहिण योजना के लिए apply online कर सकते है.

Comments Shared by People

👤

Dipak

2024/07/03App not log in by mobile number