मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना अर्ज करा पात्रता / Mukhyamantri Mazi Ladki Bahin Yojana Eligibility Required

Category: schemes » by: Monika » Update: 2024-07-01

Mukhyamantri Mazi Ladki Bahin Yojana Eligibility Required : महाराष्ट्र सरकार द्वारा 1 जुलाई से मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के लिए online form की प्रकिर्या को शुरू कर दी गई है राज्य में 21 वर्ष से 60 वर्ष तक के बिच की आयु सीमा वाली सभी महिलाएं आज से online form भरके सबमिट कर सकती है लेकीन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक महिलाओं को अपनी पात्रता चेक करना जरुरी है क्योंकि योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक महिला की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए या इससे कम होनी चाहिए, अधिक आय सीमा वाली महिलाओं को योजना की पात्र नही माना जायेगा.

mukhyamantri mazi ladki bahin yojana eligibility requiredमुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना अर्ज करा के लिए राज्य की विवाहित, विधवा, तलाक शुदा, परित्यक्ता एवं निराश्रित महिलाएं पात्र होगी. मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना महाराष्ट्र अर्ज करने के लिए 1 जुलाई से form start कर दिए गए है महिलाओं को Mukhyamantri Mazi Ladki Bahin Yojana Form last date 15 जुलाई से पहले कर सकती है 10 जुलाई को सभी महिलाओं को बैंक में जाकर के खाते की ईकेवाईसी करवाना अनिवार्य होगा.

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना अर्ज करा आवश्यक पात्रता

  • लाभार्थी महिला महाराष्ट्र राज्य की निवासी होनी चाहिए.
  • राज्य में विवाहित, तलाकशुदा, परित्यक्ता एवं निराश्रित महिलाएं
  • न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 60 वर्ष पूर्ण होने तक.
  • योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने वाले लाभार्थियों के पास बैंक खाता होना चाहिए.
  • लाभार्थी परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना अर्ज करा पात्रता मराठी

  • लाभार्थी महिला महाराष्ट्र राज्याची रहिवासी असावी.
  • किमान वय 21 वर्षे आणि कमाल वय 60 वर्षे होईपर्यंत.
  • लाभार्थी कुटुंबाचे वार्षिक उत्पन्न 2.50 लाखांपेक्षा जास्त नसावे.
  • राज्यातील विवाहित, घटस्फोटित, परित्यक्ता आणि निराधार महिला.
  • योजनेअंतर्गत लाभासाठी अर्ज करणाऱ्या लाभार्थ्यांचे बँक खाते असणे आवश्यक आहे.

यह भी पढ़ें : -

महाराष्ट्र पिंक ई-रिक्शा योजना 2024: ऑनलाइन अप्लाई, कागदपत्रे, फॉर्म PDF

माझी लाडकी बहीण योजना 2024 ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें - ऑनलाइन आवेदन यहाँ देखें 

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू - ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना फॉर्म PDF : हर साल 3 एलपीजी गैंस सिलेंडर फ्री मिलेगें

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना अपात्रता

  • जिनकी संयुक्त वार्षिक पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक हो.
  • जिनके परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता हो.
  • जिनके परिवार के सदस्य किसी सरकारी विभाग/उपक्रम/बोर्ड/भारत सरकार या राज्य सरकार के स्थानीय निकाय में नियमित/स्थायी कर्मचारी/संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं या सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन प्राप्त कर रहे हैं. लेकिन आउटसोर्स और स्वैच्छिक श्रमिकों और कर्मचारियों को अयोग्य नहीं ठहराया जाएगा.
  • जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान या पूर्व सांसद/विधायक हो.
  • उक्त हितग्राही महिला को अन्य शासकीय विभागों के माध्यम से क्रियान्वित वित्तीय योजना से 1500/- रूपये से अधिक का लाभ हुआ है.
  • जिसके परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्ड/निगम/बोर्ड/उपक्रम का अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/निदेशक/सदस्य हो.
  • जिनके परिवार के सदस्यों के पास संयुक्त रूप से पांच एकड़ से अधिक कृषि भूमि है.
  • जिनके पास अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर पंजीकृत चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर को छोड़कर) हैं.
  • यदि उक्त योजना की "पात्रता" एवं "अपात्रता" मापदण्ड में संशोधन की आवश्यकता होगी तो योजना एवं वित्त विभाग का फीडबैक लेकर शासन के अनुमोदन से कार्यवाही की जायेगी.
  • उक्त हितग्राही महिला को अन्य शासकीय विभागों के माध्यम से क्रियान्वित वित्तीय योजना से 1500/- रूपये से अधिक का लाभ हुआ है.
  • जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान या पूर्व सांसद/विधायक हो.
  • जिसके परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्ड/निगम/बोर्ड/उपक्रम का अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/निदेशक/सदस्य हो.
  • जिनके परिवार के सदस्यों के पास संयुक्त रूप से पांच एकड़ से अधिक कृषि भूमि है.
  • जिनके पास अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर पंजीकृत चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर को छोड़कर) हैं.
  • यदि उक्त योजना की "पात्रता" एवं "अपात्रता" मापदण्ड में संशोधन की आवश्यकता होगी तो योजना एवं वित्त विभाग का फीडबैक लेकर शासन के अनुमोदन से कार्यवाही की जायेगी.

लाडकी बहीण योजना कागदपत्रे / Mukhyamantri Mazi Ladki Bahin Yojana Documents Required

आपको महाराष्ट्र मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना का फॉर्म भरने के लिए निचे दिए गए आवश्यक कागदपत्रे को तैयार कर लेना है.

  • लाभार्थी का आधार कार्ड
  • महाराष्ट्र राज्य का अधिवास प्रमाण पत्र/महाराष्ट्र राज्य का जन्म प्रमाण पत्र
  • सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी परिवार के मुखिया का आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • परिवार का राशन कार्ड
  • उक्त योजना के नियमों एवं शर्तों का अनुपालन करने का वचन देना
  • माझी लाडकी बहीण योजना फॉर्म पीडीऍफ़

लाडकी बहीण योजना कागदपत्रे Marathi / माझी लाडकी बहीण योजना Documents

  • लाभार्थीचे आधार कार्ड
  • महाराष्ट्र राज्याचे अधिवास प्रमाणपत्र/महाराष्ट्र राज्याचे जन्म प्रमाणपत्र
  • सक्षम अधिकाऱ्याने जारी केलेले कुटुंब प्रमुखाचे उत्पन्न प्रमाणपत्र
  • बँक खाते पासबुकच्या पहिल्या पानाची छायाप्रत
  • पासपोर्ट आकाराचा फोटो
  • कुटुंब शिधापत्रिका
  • उक्त योजनेच्या अटी व शर्तींचे पालन करण्याचे वचन
  • माझी लाडकी बहिन योजना फॉर्म PDF

सारांश

दोस्तों माझी लाडकी बहीण योजना के लिए 1 जुलाई से आवेदन शुरू हो जायेंगे, इसी लिए आपको योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करते समय जो जो कागदपत्रे और पात्रता चाहिए, उन सभी शर्तो को उपर लेख में हिंदी व मराठी भाषा में उपलब्ध करवा दी है. यहाँ से आप माझी लाडकी बहीण योजना आवश्यक पात्रता चेक करें और सभी दस्तावेज को अर्ज करने से पहले तैयार रखें. इस लेख में दी है मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण लाभसाठी पात्रता से जुडी जानकारी अगर आपको पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना की पात्रता क्या है?

schemes

लाभार्थी महिला महाराष्ट्र राज्य की निवासी होनी चाहिए, राज्य में विवाहित, तलाकशुदा, परित्यक्ता एवं निराश्रित महिलाएं, न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 60 वर्ष पूर्ण होने तक. योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने वाले लाभार्थियों के पास बैंक खाता होना चाहिए, लाभार्थी परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना आयु सीमा कितनी है?

schemes

आवेदक महिला की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 60 वर्ष पूर्ण होने तक पात्र होगी.

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना की अंतिम तिथि क्या है?

schemes

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के लिए आवेदन की तारीख 1 जुलाई 2024 से है और आवेदन की आखिरी तारीख 15 जुलाई है. 10 अगस्त को बैंक में लाभुकों का ई-केवाईसी किया जायेगा.

Comments Shared by People