Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana DBT Status Check Online - माझी लाडकी बहीण योजना DBT स्टेटस चेक कैसे करें
Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana DBT Status Check - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के तहत लाभार्थी यादी में शामिल है और आपका एप्लीकेशन स्टेटस में Approved दिखा रहा है तो आपको आज यानि 17 अगस्त को Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana की पहली और दूसरी क़िस्त का पैसा एक साथ बैंक अकाउंट में DBT किया जाने वाला है, इसकी घोषण स्वय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी द्वारा की गई है.
अभी मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के तहत राज्य की 80 लाख महिलाओं के बैंक खाते में 3000 रुपए की धनराशी डीबीटी के माध्यम से जमा की जाएगी. अगर आपने भी Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply कर दिया है तो अब आप Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana DBT Status Check Online कर सकती है.
Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana DBT Status Check Online
राज्य की जिन महिलाओं ने लाडकी बहिण योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर दिया है वो महिलाएं अभी 17 अगस्त को योजना की पहली और दूसरी क़िस्त प्राप्त करने के लिए पात्र होगी. आपको पहली क़िस्त का पैसा मिला है या नही, इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana DBT Status Check कर सकते है.
- Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana DBT Status Check करने के लिए सबसे पहले आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएँ.
- अभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको वहां बैंक सीडिंग स्टेटस का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करना है.
- इस पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. उस पर अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें अब कैप्चा कोड भरें और सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक करें.
- आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा इसे दर्ज करें और सत्यापित करें ओटीपी सत्यापन के बाद डीबीटी स्थिति खुल जाएगी.
- यहाँ जांचें कि क्या आपका डीबीटी है स्थिति सक्रिय है सुनिश्चित करें. यह योजना हर महीने आपके खाते में जमा की जाएगी.
- अगर आपकी डीबीटी स्थिति सक्रिय नहीं है, तो अपने बैंक से संपर्क करें और इसे जल्द से जल्द सक्रिय करें.
- इस प्रकार से आप घर बैठे Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana DBT Status Check Online कर सकते है.
महाराष्ट्र की सभी महिलाएं जिन्होंने सीएम माझी लड़की बहिन योजना के लिए आवेदन किया है, वे केवल 2 मिनट में अपनी डीबीटी स्थिति की जांच कर सकती हैं. इस स्टेटस को आप अपने मोबाइल, लैपटॉप, टैब, कंप्यूटर या किसी अन्य माध्यम से तुरंत चेक कर सकते हैं. इसके लिए हमारे द्वारा बताए गए उपर प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें.
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना अर्ज PDF Download कैसे करें
Mukhyamantri Mazi Ladki Bahin Yojana Online Apply 2024
17 August - Majhi Ladki Bahin Yojana 1st Installment Date 2024 - Status Check
Majhi Ladki Bahin Yojana Payment Status Check कैसे देखें?
यदि आपने माझी लाडकी बहिण योजना में आवेदन किया है और अपने भुगतान की स्थिति (DBT Status) चेक करना चाहती हैं, तो निचे दिए गए चरणों का पालन करें.
- सबसे पहले, पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम की माझी लाडकी बहिण वेबसाइट पर जाएं .
- वेबसाइट का होम पेज खुलने के बाद, आपको “Payment Status” सेक्शन में जाना होगा.
- इस सेक्शन में, आपको “DBT Status Tracker” के लिंक पर क्लिक करना है.
- नया पेज खुलने पर, अपनी “Category,” “DBT Status,” और “Bank का नाम” दर्ज करें.
- अब आपको तीन में से किसी एक विकल्प में जानकारी दर्ज करनी होगी:
- Application ID
- Beneficiary Code
- Account Number
- दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें और “Search” पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने आपका Majhi Ladki Bahin Yojana DBT Status खुल जाएगा, जहां आप अपने भुगतान की स्थिति देख सकते हैं.
इस प्रकार से आप उपर दिए गए आसान से चरणों का पालन करने के बाद Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana DBT Status Check Online कर सकते है.
Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana Payment Date
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना की पहली क़िस्त 17 अगस्त 2024 को जारी की जाएगी. 17 अगस्त को महिलाओं के बैंक खातों में जुलाई और अगस्त दोनों महीनों की किस्तें वितरित की जाएंगी. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण मेले में महिलाओं-बहनों को आश्वासन दिया कि उन्हें तीन महीने तक 4,500 रुपये दिये जायेंगे.
सारांश - Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana DBT Status Check Online
दोस्तों आपको हमने उपर आर्टिकल में Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana DBT Status Check Online के बारे में पूरा प्रोसेस बताया है अगर अभी भी आपके अकाउंट में पैसा नही आया है तो आप लाडली बहना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के अपना आवेदन स्थिति की जाँच करें. अगर अपृल दिखा रहा है तो बैंक का DBT Status चेक करें. इसके आलावा आप अपने मोबाइल में https://loanplan.org/ साईट को सेव कर सकते है. जिससे आपको मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना की सभी नई अपडेट और लाभार्थी यादी की जानकारी जिल्हावार मिल जाएगी.
Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana DBT Status Check Online कैसे करें?
सबसे पहले, पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम की माझी लाडकी बहिण वेबसाइट पर जाकर के होम पेज में “Payment Status” सेक्शन में जाना होगा. इस सेक्शन में, आपको “DBT Status Tracker” के लिंक पर क्लिक करना है. नया पेज खुलने पर, अपनी “Category,” “DBT Status,” और “Bank का नाम” दर्ज करें. अब आपको तीन में से किसी एक विकल्प में Application ID, Beneficiary Code, Account Number जानकारी दर्ज करनी होगी, दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें और “Search” पर क्लिक करें. अब आपके सामने आपका Majhi Ladki Bahin Yojana DBT Status खुल जाएगा, जहां आप अपने भुगतान की स्थिति देख सकते हैं.
Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana Payment Date क्या है?
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना की पहली क़िस्त 17 अगस्त 2024 को जारी की जाएगी. 17 अगस्त को महिलाओं के बैंक खातों में जुलाई और अगस्त दोनों महीनों की किस्तें वितरित की जाएंगी.
Comments Shared by People